Job Full Form in Hindi : के बारे में कौन नहीं जानता? सभी लोग जानते हैं कि जॉब हमारे जीवन में कितना जरुरी है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि Job Full Form क्या होता है? अगर आपको नहीं पता तो हम इस पोस्ट के जरिये जॉब से जुड़ी जानकारी के बारे में जानेंगे।

आप सभी जानते हैं कि जॉब की जरुरत सबको होती है ताकि वह उससे पैसे कमा सकें और अपनी जिंदगी को अच्छे तरीके से जी सकें। जॉब हर व्यक्ति करना चाहता है, लेकिन उनमे से बहुत कम ही हैं जो इस शब्द का हिंदी में मीनिंग और फुल फॉर्म जानते होंगे। अक्सर कई बार लोग सवाल कर देते हैं कि जॉब का फुल फॉर्म क्या होता है? ऐसा भी देखा गया है कि इंटरव्यू में गए लोगों को जॉब के फुल फॉर्म के बारे में सवाल कर दिया जाता है। अब जिसको नहीं मालूम होता, वो इस सवाल का जवाब नहीं दे पाते हैं। इसलिए आपके साथ कभी ऐसा न हो, उसके लिए आपको इसके फुल फॉर्म के जानना जरुरी हो जाता है।

#1. Job Full Form in Hindi

वैसे तो इस शब्द के कई सारे फुल फॉर्म होते हैं, जिसका हर एक क्षेत्र में अलग-अलग अर्थ या मतलब हो सकता है। नौकरी या काम वाले पेशे में Job का Full Form “Just Pbey Boss” होता है। अब आपसे कोई जॉब के फुल फॉर्म के बारे में सवाल करता है, तो आप उसे Just Obey Boss बोल सकते हैं। Just Obey Boss का हिंदी में अर्थ मालिक की आज्ञा का पालन करना होता है।

दोस्तों, अगर हम काम या नौकरी वाले जॉब की बात करें, तो आपको यह बात जान कर हैरानी होगी कि इसका कोई भी फुल फॉर्म नहीं होता है। हमे अच्छे से पता है कि फुल फॉर्म या पूर्ण रूप केवल उसी शब्द का होता है, जिसका शार्ट फॉर्म या संक्षिप्त रूप होता है।

जॉब का कोई भी फुल फॉर्म नहीं होता है। ये पहले से ही अपने मुख्य रूप (फुल फॉर्म) में आता है। अब आप बोलेंगे कि जब इसका कोई फुल फॉर्म होता ही नहीं है, तो ऊपर जो बताया, वो क्या था? देखिये भले ही इसका कोई फुल फॉर्म नहीं है, लेकिन जानकारों के द्वारा इसका अर्थ पूर्ण पूरा नाम बना दिया गया है जो इस जॉब शब्द का मतलब बताता है।

अब आप ज्यादा सोचिये मत जब भी आपसे कोई जॉब का फुल फॉर्म पूछे तो आप Just Obey Boss बता सकते हैं या फिर उन्हें ये बोल सकते हैं कि इसका कोई फुल फॉर्म होता ही नहीं है। दोनों जवाब आपके सही होंगे।

#2. Job क्या होता है?

सैलरी लेकर जब हम किसी कंपनी, सरकारी दफ्तर और किसी आदमी के काम करते हैं, उसे जॉब करना कहते हैं। जॉब में प्रत्येक इंसान की सैलरी पहले से तय होती है और उसे हर काम को समय में पूरा करके देना होता है।

विकिपीडिआ के हिसाब से एक नौकरी, रोजगार, व्यवसाय या काम व्यक्ति की समाज में भूमिका तय करता है। यानी अगर आप कोई अच्छी नौकरी करते हैं, तो समाज में लोगों का नजरिया आपके प्रति अच्छा होगा। नौकरी या काम एक गतिविधि है जो अक्सर नियमित रूप से और भुगतान के बदले दर्शाया जाता है।

जॉब भी बहुत प्रकार के होते हैं जैसे सरकारी नौकरी, प्राइवेट नौकरी, अर्ध-सरकारी नौकरी और अलग-अलग प्रकार की जॉब होती हैं। जिसे अलग-अलग क्षेत्र के हिसाब से बांटा गया है।

#3. Other Full Form of Job

दोस्तों, मैंने आपको ऊपर में नौकरी या काम वाले पेशे का फुल फॉर्म बताया है। पर इसके अलावा भी इसके बहुत सारे फुल फॉर्म होते हैं। अलग-अलग क्षेत्र में जॉब का फुल फॉर्म और इसका अर्थ अलग होता है। चलिए हम उसे भी जान लेते हैं –

  • Job – Jack of Blades
  • Job – Just on Board
  • Job – Jump on Board
  • Job – Journey of Business
  • Job – Just Over Book
  • Job – Jump Out of Bed
  • Job – Just Ordinary Business
  • Job – Jesus Own Blood
  • Job – Journey of the Broke
  • Job – Join Other Business.

#4. जॉब करने के फायदे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *