Deprecated: Constant FILTER_SANITIZE_STRING is deprecated in /home2/alibavx8/public_html/wp-content/plugins/wordpress-seo/src/conditionals/third-party/elementor-edit-conditional.php on line 22

Deprecated: Constant FILTER_SANITIZE_STRING is deprecated in /home2/alibavx8/public_html/wp-content/plugins/wordpress-seo/src/conditionals/third-party/elementor-edit-conditional.php on line 28
Wi-Fi (Wireless Fidelity) क्या है? पूरी जानकारी- 2023 - Alibaba Blogs
Deprecated: strtolower(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home2/alibavx8/public_html/wp-content/plugins/wordpress-seo/src/generators/schema-generator.php on line 186
Wi-Fi Kya Hai?

जैसा कि हम सब जानते हैं कि इंटरनेट का आविष्कार कई सालों पहले ही हो गया था, लेकिन उस वक्त हर व्यक्ति इसका इस्तेमाल नहीं कर पाता था क्योंकि इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए बहुत सारी केबल्स की जरूरत पड़ती थी। केबल्स के जरिए ही इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सकता था, लेकिन जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाने की स्पीड बढ़ती गयी। वैसे-वैसे जटिल चीजों को सरल बनाने की प्रक्रिया भी बदलती गई। टेक्नोलॉजी में प्रतिदिन बदलाव की वजह से आखिरकार कंप्यूटर साइंटिस्ट ने वायर केबल की जगह एक ऐसा Wireless Network बनाया, जिसे Wi-Fi कहते हैं और इसका इस्तेमाल आज हम और आप सभी जगह पर करते है।

आज से कुछ 10 साल पहले इंटरनेट का इस्तेमाल करना सबके लिए मुमकिन नहीं था। इसके लिए लोगों को इंटरनेट कैफे जाना पड़ता था, लेकिन आज इंटरनेट सबके हाथों तक पहुंच चुका है और इसके लिए किसी केबल की जरुरत भी नहीं पड़ती है। वर्तमान समय में सभी लोग इंटरनेट का उपयोग करने में सक्षम हो गए हैं। इसका सबसे ज्यादा क्रेडिट Wi-Fi Technology को जाता है। चाहे हम इंटरनेट का इस्तेमाल मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर, जिसमें भी करना चाहे। उसके लिए अब हम केबल की जगह वाईफाई का उपयोग करते हैं। आज इस आर्टिकल से हम आपको इसी लोकप्रिय टेक्नोलॉजी के बारे में पूरी जानकारी देंगे जैसे कि Wi-Fi क्या होता है? ये कैसे काम करता है और इसके क्या-क्या फायदे है? तो चलिए शुरू करते हैं।

#1. Wi-Fi क्या होता है?

Wi-Fi का पूरा नाम Wireless Fidelity है। वाईफाई एक लोकप्रिय वायरलेस नेटवर्किंग टेक्नोलॉजी का नाम है, जो हाई स्पीड इंटरनेट और नेटवर्क कनेक्शन देने के लिए रेडियो सिग्नल का उपयोग करता है। इसका आविष्कार John O’Sullivan और John Deane ने सन 1991 में किया था।

असल में वाईफाई एक वायरलेस नेटवर्किंग सुविधा है, जिसे Wireless Local Area Network (WLAN) के नाम से भी जानते है। ये एक ऐसे टेक्नोलॉजी है, जिसके द्वारा आज हम इंटरनेट और नेटवर्क कनेक्शन का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसकी सहायता से आप बड़ी आसानी से मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर और प्रिंटर जैसी डिवाइसेस को इंटरनेट और नेटवर्क से जोड़ सकते हैं। ये टेक्नोलॉजी लोकल एरिया नेटवर्क के अंतर्गत आती है। इसका मतलब है कि इसकी रेंज कम एरिया तक ही होती है। इसके जरिये हम एक सीमित स्थान तक इंटरनेट से जुड़ सकते है। सिर्फ इंटरनेट ही नहीं, आजकल लोग इसके जरिए वायरलेस्ली डेटा भी ट्रांसफर करते हैं जैसे कि Share it और Xender.

कहते हैं कि Wireless Fidelity का असल में कोई मतलब नहीं है। असल में Wi-Fi Alliance Company ‘Wi-Fi Device’ को बनाती है। इसका नाम Hi-Fi यानि High Fidelity से लिया गया है। वाईफाई एक स्टैंडर्ड है, जिसका पालन करके कंप्यूटर को वायरलेस नेटवर्क से जोड़ा जाता है। अभी के समय में जितने भी स्मार्टफोन, लैपटॉप, प्रिंटर और कंप्यूटर है। इन सभी में एक Wi-Fi Chip रहती है। जिसके जरिए हम और आप Wireless Router से कनेक्ट होते है और Internet का इस्तेमाल करते हैं।

Wireless Router के द्वारा ही Wi-Fi से डिवाइस को कनेक्ट करके इंटरनेट को एक्सेस कर सकते है, लेकिन राऊटर को भी इंटरनेट से जुड़े रहने के लिए DSL और Cable Modem का इस्तेमाल करना पड़ता है जोकि ISP (Internet Service Provider) से जुड़ा हुआ होता है। वर्ना इंटरनेट एक्सेस नही हो पाता है। आजकल कई तरह के Hotspot Device भी आते हैं जैसे – 4G Hotspot Device, जिसमे Wireless Signal के माध्यम से एक साथ कई Devices में Wi-Fi से इंटरनेट कनेक्ट हो जाता है।

#2. Wi-Fi कैसे काम करता है?

Wi-Fi Technology में एक ऐसी डिवाइस लगी होती है, जो वायरलेस सिग्नल को ट्रांसमिट करती है जोकि आमतौर पर वाईफाई राऊटर या हॉटस्पॉट होता है। इसमें वायरलेस राऊटर किसी इंटरनेट से जुड़कर सूचना को रेडियो तरंगों में बदल देता है और वाईफाई डिवाइस वातावरण में मौजूद वाईफाई संकेतों से कनेक्ट होकर अपने आस-पास एक छोटा सा वायरलेस सिग्नल का एरिया बनाता है। जिसे Wi-Fi Zone कहते हैं। ये छोटा सा एरिया एक Wireless Local Area Network यानि WLAN का रूप लेता है। इस छोटे से एरिया में जितनी भी डिवाइसेस होती है जैसे – स्मार्टफोन, लैपटॉप और प्रिंटर। इन डिवाइसेस में In-Built Wireless Adopter लगे होते हैं जिनकी मदद से बड़ी आसानी से ये डिवाइसेस Wi-Fi Signal को प्राप्त कर सकती हैं, लेकिन डेस्कटॉप कंप्यूटर में In-Built Wi-Fi Adopter नहीं होता है। इसीलिए हम उससे USB Port के माध्यम से Adopter लगाकर Wi-Fi का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आप कभी भी एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन या कॉफी शॉप जाते होंगे, तो पक्का आप उस वक्त Wi-Fi Zone में होते हैं। कई ऐसे शहर भी है, जहां पर सरकार ने Wi-Fi Zone बना रखा है, जहां लोग जाकर इंटरनेट फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। जब भी Wireless Communication होता है, ये हमेशा To way Radio Communication होता है।

#3. To way Communication कैसे होता है?

मान लीजिए कि एक लैपटॉप Wi-Fi से कनेक्ट होकर इंटरनेट का उपयोग Data Transmit करने के लिए कर रहा है तो आपके लैपटॉप का वायरलेस अडॉप्टर जो होता है, वो Data को Radio Waves में बदल देता है और इसके एंटीना के प्रयोग से ट्रांसमिट करता है। अब वायरलेस राऊटर इस सिग्नल को रिसीव करता है और इसे Decode कर देता है।राऊटर सूचना को Physical Wired Ethernet Connection के माध्यम से इंटरनेट में भेजता है और इस तरह से Wi-Fi Network में एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस में Data भेजा जा सकता है। यही प्रक्रिया ठीक इसके विपरीत भी काम करती है, जिसमें राऊटर इंटरनेट से सूचना रिसीव करता है। फिर इसे रेडियो सिग्नल में बदल देता है और लैपटॉप के वायरलेस अडॉप्टर को भेज देता है।

Wi-Fi Router से निकलने वाली रेडियो तरंगे दीवार के पार हो जाती हैं, जिसमे एक बिल्डिंग के अन्य कमरों में भी Wi-Fi का उपयोग कर सकते हैं। हालांकि एक घर के लिए वायरलेस रूटर काफी होता है। वाईफाई नेटवर्क की स्पीड ‘राऊटर’ के पास अधिक एवं दूरी बढ़ने के साथ कम होती जाती है। आजकल के स्मार्टफोन में Wi-Fi सेवा के साथ हॉटस्पॉट का ऑप्शन भी आता है। यानी कि आप ना केवल किसी दूसरे Wi-Fi Network का इस्तेमाल कर सकते हैं, बल्कि अपने फोन को राऊटर की तरह इस्तेमाल करके हॉटस्पॉट से कई अन्य डिवाइसेस को भी इंटरनेट कनेक्शन प्रदान कर सकते हैं। अचानक से आपके मोबाइल का Data खत्म हो जाए, तो आप Wi-Fi का इस्तेमाल कर सकते हैं। किसी भी दोस्त के मोबाइल का हॉटस्पॉट ऑन करके वाईफाई का उपयोग किया जा सकता है।

#4. Wi-Fi के क्या-क्या फायदे हैं?

1. ये टेक्नोलॉजी काफी यूजर फ्रेंडली है। आप बड़ी आसानी से कोई भी स्मार्टफोन, टैबलेट या लैपटॉप को वाईफाई के साथ कनेक्ट कर सकते हैं, लेकिन आपकी वह डिवाइस वाईफाई की रेंज में होनी चाहिए।

2. इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। बस आपको वाईफाई को ऑन करना है। अगर कोई पासवर्ड है, तो उसे डालकर वाईफाई से कनेक्ट करके इंटरनेट का मजा ले सकते हैं।

3. पहले हर जगह वाईफाई मिलना मुश्किल था, लेकिन आज के समय में ये हर जगह उपलब्ध होता है। वाईफाई की मदद से चलते-फिरते आप कहीं से भी इंटरनेट को एक्सेस कर सकते हैं जैसे – बस, ट्रेन, कॉफी शॉप, सुपर मार्केट। बस इन जगहों पर Wi-Fi Network होना जरूरी है।

4. एक ही वाईफाई डिवाइस के साथ आप बहुत सारे दूसरे मोबाइल डिवाइसेस को कनेक्ट कर सकते है जैसे – एक राऊटर के साथ 5 से 6 मोबाइल डिवाइस कनेक्ट कर सकते हैं। ये कनेक्शन बहुत ही जल्दी हो जाता है।

5. Cellular Network की तुलना में Wi-Fi Router नेटवर्क की स्पीड काफी ज्यादा होती है। आप 1 MBPS से लेकर 100 MBPS तक का लाभ ले सकते है। Wi-Fi से इंटरनेट एक्सेस करने पर डेटा ट्रांसफर की गति तेज होती है, जिससे हम ऑडियो, वीडियो और टेक्स्ट को आसानी से भेज और रिसीव कर सकते हैं।

6. मोबाइल डेटा की एक सीमा होती है, लेकिन Broadband Connection से लिए गये Wi-Fi Network में आपको हर रोज लगभग 50 GB से ज्यादा Data मिलता है। मतलब आप जितना चाहे इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं।

7. वाईफाई की सबसे खास बात ये है कि आप अपने Wi-Fi Router को दुनिया के किसी भी देश में चला सकते हैं। मतलब आप वाईफाई राऊटर का इस्तेमाल कहीं पर भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:

ब्लूटूथ क्या है?

ISP क्या है?

VPN क्या है?

Data क्या है?

हॉटस्पॉट क्या है?

वेब ब्राउजर क्या है?

#5. निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों, इस आर्टिकल से आपने जाना कि Wi-Fi एक Wireless Technology है, जिससे इसे कहीं पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। वाईफाई से एक से ज्यादा डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है और इसकी मदद से Internet Share किया जा सकता है। आजकल सभी स्मार्टफोन Wi-Fi की सुविधा को सपोर्ट भी करते हैं। हमे उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Wi-Fi क्या है और ये कैसे काम करता है? इससे जुड़ी सारी जानकारी मिल गई होगी। ये जानकारी आपको कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में लिखकर अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें। जानकारी अच्छी लगी हो, तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, धन्यवाद। Google

3 thoughts on “Wi-Fi (Wireless Fidelity) क्या है? पूरी जानकारी- 2023”
  1. मुझे आप का यह जानकारी पढ़कर बहुत अच्छा लगा है में आप से यह आशा करता हूँ की आप हमेशा यह नई से नई जानकारी लाते रहे गए। मैंने भी इसे रिलेटेड कुछ जानकारी आपने ब्लॉग साइट पर लिखा है आप सभी उसे भी पढ़ा सकते है धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published.