Deprecated: Constant FILTER_SANITIZE_STRING is deprecated in /home2/alibavx8/public_html/wp-content/plugins/wordpress-seo/src/conditionals/third-party/elementor-edit-conditional.php on line 22

Deprecated: Constant FILTER_SANITIZE_STRING is deprecated in /home2/alibavx8/public_html/wp-content/plugins/wordpress-seo/src/conditionals/third-party/elementor-edit-conditional.php on line 28
ATS Full Form in Hindi : ATS क्या है? पूरी जानकारी - Alibaba Blogs
Deprecated: strtolower(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home2/alibavx8/public_html/wp-content/plugins/wordpress-seo/src/generators/schema-generator.php on line 186

ATS Full Form in Hindi: इस पोस्ट में हम ATS का फुल फॉर्म जानेंगे। आतंकवाद किसी भी देश के लिए बहुत ही गंभीर समस्याओं में से एक है। जिसे खत्म करने के लिए देश हर संभव प्रयास करते हैं। वर्तमान समय में कई सारे देशों ने आतंकवाद से निपटने के लिए अपनी जड़ें मजबूत कर ली है। भारत सरकार ने भी आतंकवादी गतिविधियों को रोकने और उसे खत्म करने के लिए ATS का गठन किया है। ये एक विशेष पुलिस बल होता है जो देश में होने वाली आतंकवादी गतिविधियों को रोकता है। इस पोस्ट में ATS क्या होता है?, एटीएस का कार्य क्या है?, एटीएस कैसे ज्वाइन करें? आदि के बारे में हम आपको विस्तार से जानकारी देंगे। इसलिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें। तो चलिए शुरू करते हैं।

#1. ATS Full Form in Hindi

ATS का फुल फॉर्म “Anti-Terrorism Squad” होता है। हिंदी में इसे आतंकवाद निरोधी दस्ता भी कहा जाता है। ये एक विशेष प्रकार का पुलिस बल होता है जो देश में होने वाली किसी भी प्रकार की आतंकवादी गतिविधि से निपटने और उसे समाप्त करने के लिए हमेशा तैयार रहता है। एटीएस में शामिल हर जवान आतंकवादी से निपटने के लिए पूरी तरह से प्रशिक्षित होता है। ये विशेष टीम भारत सरकार की ख़ुफ़िया एजेंसी रॉ तथा आईबी के साथ समन्वय में कार्य करती है।

आतंकवादी निरोधी दस्ता (एटीएस) का मुख्य कार्य देश के किसी भी कोने में होने वाली आतंकवादी गतिविधियों की जानकारी हासिल करना, माफिया गतिविधियों और अन्य संगठित अपराध सिंडिकेट पर नजर रखना और उसे ख़त्म करना, मादक पदार्थों की तस्करी का पता लगाने जैसे कार्य करते हैं। ATS अब तक देश के कई सारे हिस्सों में आतंकवादी कार्यवाही को विफल कर चुका है।

#2. History of ATS

आतंकवादी निरोधी दस्ता (ATS) का गठन मुंबई पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त आफताब अहमद खान के द्वारा 1990 में किया गया था। आफताब अहमद खान को अमेरिकी पुलिस बल की एक शाखा विशेष हथियार और रणनीति (SWAT) के द्वारा प्रोत्साहित भी किया गया था।

#3. एटीएस के कार्य और जिम्मेदारियां

1. एटीएस इंटेलिजेंस ब्यूरो और रिसर्च एंड एनालिसिस विंग जैसी खुफिया एजेंसी के साथ मिलकर कार्य करती है।

2. आतंकवादी गतिविधियों और देश विरोधी घटनाओं से सम्बंधित जानकारी इकठ्ठा करना तथा आतंकवादी संगठनों के मंसूबे पर निगरानी रखना एटीएस का कार्य है।

3. माफिया गतिविधियों पर नजर रखना और नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की सहायता से रैकेट को ख़त्म करना।

4. सुरक्षा की दृष्टिकोण से ऐसे संवेदनशील इलाकों और लोगों की पहचान करना है जो देश विरोधी साजिश रचते हैं।

5. संदिग्ध लोगों को पकड़कर उनसे जानकारी हासिल करना तथा राज्य और केंद्रीय एजेंसियों के समन्वय बनाये रखना।

6. देश में किसी भी आतंकवादी समूह की उपस्तिथि से जुड़ी जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ कार्यवाही करना तथा उनको पनाह देने वाले लोगों की पहचान करना और उनके खिलाफ उचित कार्यवाही करना।

7. विदेशी ख़ुफ़िया एजेंसी से जुड़े संगठित आतंकवादी गतिविधियों की जाँच करना।

8. देश में होने वाले अपराध जैसे हथियारों की तस्करी, नकली मुद्रा, मादक पदार्थों की तस्करी आदि करने वाले लोगों, एजेंट और माफियाओं के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करना।

#4. ATS का कार्य क्षेत्र

ATS को मुख्य रूप से राष्ट्र में राष्ट्र विरोधी गतिविधियों से निपटने के लिए बनाया गया है। एटीएस नागरिकों को आतंकवादी हमले से बचाता है, बारूदी सुरंग को ट्रैक करता है, साथ ही बमों को निष्क्रिय भी करता है। एटीएस विनाशकारी योजना और सम्बंधित घटना के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए गुप्त रूप से भेष बदलकर विदेशी यात्रा भी करता है। किसी भी तरह के आतंकवादी संगठन की पहचान होने की स्तिथ में यह रॉ और आईबी के साथ मिलकर कार्यवाही भी करता है।

#5.

Leave a Reply

Your email address will not be published.