Deprecated: Constant FILTER_SANITIZE_STRING is deprecated in /home2/alibavx8/public_html/wp-content/plugins/wordpress-seo/src/conditionals/third-party/elementor-edit-conditional.php on line 22

Deprecated: Constant FILTER_SANITIZE_STRING is deprecated in /home2/alibavx8/public_html/wp-content/plugins/wordpress-seo/src/conditionals/third-party/elementor-edit-conditional.php on line 28

Deprecated: Return type of Requests_Cookie_Jar::offsetExists($key) should either be compatible with ArrayAccess::offsetExists(mixed $offset): bool, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home2/alibavx8/public_html/wp-includes/Requests/Cookie/Jar.php on line 63

Deprecated: Return type of Requests_Cookie_Jar::offsetGet($key) should either be compatible with ArrayAccess::offsetGet(mixed $offset): mixed, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home2/alibavx8/public_html/wp-includes/Requests/Cookie/Jar.php on line 73

Deprecated: Return type of Requests_Cookie_Jar::offsetSet($key, $value) should either be compatible with ArrayAccess::offsetSet(mixed $offset, mixed $value): void, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home2/alibavx8/public_html/wp-includes/Requests/Cookie/Jar.php on line 89

Deprecated: Return type of Requests_Cookie_Jar::offsetUnset($key) should either be compatible with ArrayAccess::offsetUnset(mixed $offset): void, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home2/alibavx8/public_html/wp-includes/Requests/Cookie/Jar.php on line 102

Deprecated: Return type of Requests_Cookie_Jar::getIterator() should either be compatible with IteratorAggregate::getIterator(): Traversable, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home2/alibavx8/public_html/wp-includes/Requests/Cookie/Jar.php on line 111

Deprecated: Return type of Requests_Utility_CaseInsensitiveDictionary::offsetExists($key) should either be compatible with ArrayAccess::offsetExists(mixed $offset): bool, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home2/alibavx8/public_html/wp-includes/Requests/Utility/CaseInsensitiveDictionary.php on line 40

Deprecated: Return type of Requests_Utility_CaseInsensitiveDictionary::offsetGet($key) should either be compatible with ArrayAccess::offsetGet(mixed $offset): mixed, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home2/alibavx8/public_html/wp-includes/Requests/Utility/CaseInsensitiveDictionary.php on line 51

Deprecated: Return type of Requests_Utility_CaseInsensitiveDictionary::offsetSet($key, $value) should either be compatible with ArrayAccess::offsetSet(mixed $offset, mixed $value): void, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home2/alibavx8/public_html/wp-includes/Requests/Utility/CaseInsensitiveDictionary.php on line 68

Deprecated: Return type of Requests_Utility_CaseInsensitiveDictionary::offsetUnset($key) should either be compatible with ArrayAccess::offsetUnset(mixed $offset): void, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home2/alibavx8/public_html/wp-includes/Requests/Utility/CaseInsensitiveDictionary.php on line 82

Deprecated: Return type of Requests_Utility_CaseInsensitiveDictionary::getIterator() should either be compatible with IteratorAggregate::getIterator(): Traversable, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home2/alibavx8/public_html/wp-includes/Requests/Utility/CaseInsensitiveDictionary.php on line 91
YouTuber कैसे बने? पूरी जानकारी - 2022 - Alibaba Blogs
Deprecated: strtolower(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home2/alibavx8/public_html/wp-content/plugins/wordpress-seo/src/generators/schema-generator.php on line 186
Youtuber Kaise Bane?

आजकल हर कोई अपना YouTube Channel बनाना चाहते हैं और जल्द से जल्द YouTube Super star बन जाना चाहता है। हालाँकि इसमें कोई बुराई नहीं है और ऐसा कर पाना मुमकिन भी है। पहले जहाँ टीनएजर्स को इसमें ज्यादा इंट्रेस्ट रहता था, वहीं आज यूट्यूब इतना पॉपुलर हो गया है कि आज हर ऐज ग्रुप्स के Youtuber’s आपको दिखाई देंगे, और जो यूटूबर सही स्ट्रेटेजी फॉलो कर रहे हैं, उनके यूट्यूब चैनल बहुत अच्छी तरह से ग्रो भी कर रहे हैं और उन्हें एक Successful Youtuber के तौर पर पहचान भी मिल रही है, लेकिन Youtuber बनने की Strategy क्या है? क्या Youtuber बनने के लिए सिर्फ YouTube Channel बना लेना ही काफी है या इसके लिए और भी बहुत कुछ करना होगा?

ऐसे बहुत सारे सवाल आपके मन में होंगे, जिनके जवाब आपको आज के इस आर्टिकल में मिल जाएंगे। इसीलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें, तो देर किस बात की चलिए शुरू करते हैं।

Contents show

एक Successful Youtuber बनने के लिए आपको कौन-कौन से स्टेप्स फॉलो करने होंगे?

स्टेप: 1. खुद से ये सवाल पूछिए कि आप Youtuber क्यों बनना चाहते हैं?

आपके पास इस सवाल बिलकुल स्पष्ट जवाब होना चाहिए कि आप एक यूटूबर क्यों बनना चाहते है? यानि इस फील्ड में उतरने का आपका रीज़न और विज़न क्या है? क्या आप केवल फेम पाने के लिए Youtuber बनना चाहते हैं या फिर आपके पास ऐसी कोई नॉलेज है? जिसे शेयर करने के लिए आपको YouTube Platform की जरुरत है।

वैसे, आपको यूट्यूब से Name, Fame और Money, ये सब मिल सकता है, लेकिन इसके लिए आपमें पैशन, पेशेंस और परफेक्ट स्किल्स होनी चाहिए और ये सब तभी हो पायेगा, जब आपका माइंड सेट अपना YouTube Channel शरू करने को लेकर बिलकुल क्लियर होगा।

स्टेप: 2. यह पता लगाइये कि Popular होने के लिए आप YouTube Platform का यूज क्यों करना चाहते हैं?

तो देखिये यहाँ पर जो YouTube है, वो Most Popular Platform में से एक है और इसके यूजर्स 2 बिलियन से भी ज्यादा हैं और पूरी दुनिया में फैले हैं। इसका मतलब यूट्यूब चैनल बनाने में स्कोप तो बहुत है क्योंकि इसे देखने वाले लोग बहुत ज्यादा है।

और एक खास बात ये है कि यूट्यूब सबके लिए है। बच्चों से लेकर बड़ों तक और किचेन से लेकर फैशन तक, यानी आपको एक बहुत ही बड़ा और Famous Platform मिलता है, जहाँ पर आप-अपना टैलेंट दिखा सकते हैं। अपनी बातें शेयर कर सकते हैं। पैसे कमा सकते हैं और प्रसिद्धि पा सकते हैं। अगर आप भी इन्ही सारे कारणों से YouTube Platform को चूज करना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही कर रहे हैं।

स्टेप: 3. सही Niche का चुनाव करें,

यूट्यूब चैनल शुरू करने का अपना कारण चूज कर लेने के बाद, आप-अपना Niche चुनिए। Niche चुनने का मतलब है कि उस एरिया ऑफ इंटरेस्ट को चूज करना, जिसमे आपको अच्छी नॉलेज हो, एक्सपीरियंस हो, जिसके बारे में बात करना आपको पसंद हो और जो ऑडियंस को अट्रैक्ट कर सकता हो। आपका Niche कुछ भी हो सकता है, जैसे – हेल्थ एंड फिटनेस, ब्यूटी, फैशन, टेक बॉक्सिंग वीडियो, कुकिंग, लाइफ हैक्स, एजुकेशन, मोटिवेशन, ऐसे बहुत से टॉपिक्स हो सकते हैं।

स्टेप: 4. अपनी ऑडियंस को जानिए,

अपने यूट्यूब चैनल के लिए Perfect Niche चूज करने के बाद आपको पता करना होगा कि टारगेट ऑडियंस कौन सी है? किस ऐज ग्रुप के लिए आप वीडियो बना रहे हैं और आपकी वीडियो का टॉपिक ऑडियंस के इंट्रेस्ट का कैसे है? ऑडियंस इस टॉपिक पर क्या जानना पसंद करेगी और आपको ये भी पता होना चाहिए कि इस टॉपिक पर ऑडियंस को क्या पसंद नहीं आता? इसका मतलब ये हुआ कि आपको-अपनी ऑडियंस को महत्त्व देना होगा क्योंकि दर्शक ही आपको एक Youtuber के तौर पर सफल बनाएंगे।

स्टेप: 5. कम्पटीशन का पता लगाइये,

दर्शकों को समझ लेने के बाद आपको इस Niche और टॉपिक पर मिलने वाले Competition का पता लगा होगा। अक्सर Youtuber इस पॉइंट को अनदेखा कर देते हैं और बिना कम्पटीशन में पार्ट लिए ही उन्हें मात मिल जाती है। इसीलिए अपनी फील्ड के कम्पटीशन का पता लगाइए कि कौन-कौन से चैनल्स आपके Niche पर वीडियोज पब्लिश करते हैं। उनके दर्शक कैसे हैं और वह इतने फेमस कैसे हुए हैं और आपका तरीका उनसे किस तरह अलग है? ये सब जान लेने से आप हेल्थी कम्पटीशन में पार्ट ले पाएंगे और अपने Videos को Unique बनाने पर जोर दे पाएंगे।

स्टेप: 6. अपना यूट्यूब चैनल क्रिएट करें,

अपनी Audience, Niche और Competition का पता लगा लेने के बाद में अब आप-अपना YouTube Channel क्रिएट कर लीजिए जोकि बहुत ही आसान सा प्रोसेस है। इस दौरान आप-अपने चैनल का डिस्क्रिप्शन भी जरूर ऐड करें और अगर आपके पास वेबसाइट है तो आप उसका लिंक भी ऐड करें। आपको-अपना Channel Name भी इंटेरिस्टिंग और कैची रखना होगा, जो आपकी वीडियो की थीम से मैच भी करता हो।

स्टेप: 7. रिलेवेंट इनफार्मेशन को शेयर करें,

अपना यूट्यूब चैनल बना लेने के बाद बारी आती है इन्फो शेयर करने की, जिसके लिए आप वीडियो बनाएंगे। इस समय आपको कंटेंट पर ध्यान देना होगा। किसी भी विषय पर वीडियो बनाते समय आपके पास उस विषय की रिलेवेंट इनफार्मेशन होनी चाहिए, जो दर्शकों के लिए यूजफुल हो और उनके बहुत से सवालों के जवाब दे सके। इसीलिए किसी भी टॉपिक पर बस ऐसे ही वीडियो बनाने से बचिए और ऑडियंस को ध्यान में रखते हुए अपनी हर वीडियो के द्वारा उनकी समस्या का समाधान करने का लक्ष्य रखे।

स्टेप: 8. क्वालिटी पर ध्यान दीजिए,

चाहे बात कंटेंट की हो या वीडियो बनाने की, क्वालिटी हर जगह मैटर करती है और एक अच्छा वीडियो वही कहलाता है, जिसका कंटेंट भी हाई क्वालिटी का हो और वीडियो क्वालिटी भी। इसीलिए सही कंटेंट, सही साउंड और सही इक्विपमेंट सब कुछ जरुरी है। इस बात का विशेष ध्यान रखें।

स्टेप: 9. क्रिएटिव अप्रोच बनाये रखे,

YouTube जैसे Popular और Creative Platform पर सफलता पाने के लिए आपको क्रिएटिव होना होगा। आपको अपने Videos इतने इंटरेस्टिंग, इंफॉर्मेटिव और क्रिएटिव बनाने होंगे, जैसे पहले किसी ने नहीं बनाये। आपके वीडियो का कंटेंट और वीडियो क़्वालिटी आपके दर्शकों को यूनिक लगनी चाहिए, तभी आप सही मायनों में एक Youtuber कहलायेंगे।

स्टेप: 10. कंसिस्टेंसी बनाये रखे,

आपके वीडियोज में कंसिस्टेंसी होनी बहुत जरुरी है। आपके वीडियोज जब फिक्स्ड टाइम और फिक्स डे पर ऑडियंस तक पहुंचेगे, तो आपके चैनल पर इंट्रेस्ट, फेथ और चैनल की अप्रोच बढ़ती जाएगी और एक Successful Youtuber बनने के लिए ये तो बहुत जरुरी है। इसीलिए सफ्ताह में कम से कम 1 वीडियो जरूर पब्लिश करें।

स्टेप: 11. सही इक्विपमेन्ट्स को यूज करें,

आपके पास Video बनाने के लिए सिर्फ Camera होना ही काफी नहीं है, बल्कि सही Lighting और अच्छा Background भी जरुरी है। आपकी Photography Skills अच्छी हो तो क्या कहना। Video Production के साथ-साथ Audio भी उतना ही जरुरी होता है। इस बात का ख्याल रखें और आपके आस-पास का वातावरण भी Video Shoot के फेवर में होना चाहिए। अगर आप Animated Video बनाना चाहते हैं तो ऐसे Software या Application का यूज करें, जो आपके कंटेंट को सपोर्ट भी करता हो और उसकी क़्वालिटी भी अच्छी हो।

स्टेप: 12. Attractive Thumbnail बनायें,

आपका थंबनेल, आकर्षक होना चाहिए और आपके Content से जुड़ा हुआ भी क्योंकि इसी से पता चलता है कि आपका वीडियो किस बारे में है और सर्च में कहाँ-कहाँ दिखाई देगा? इसीलिए Relevant Attractive Thumbnail जरूर बनाएं।

स्टेप: 13. YouTube SEO को समझें,

अपने YouTube Channel को Popular बनाने के लिए उसे Right Audience के बड़े ग्रुप तक पहुंचना होगा और ये काम सिर्फ Video Publish कर देने से नहीं होगा। इसके अलावा आपको YouTube SEO पर भी काम करना होगा। SEO यानी Search Engine Optimization से आपका Content ‘Search Engine’ पर आसानी से Search किया जा सकेगा और ज्यादा से ज्यादा Audience तक पहुँच सकेगा।

इसके लिए आपको सही Keywords यूज़ करना, Video Title और Tags को Optimize करना, Closed Caption Add करना और Discription को सही तरह से लिखने जैसे कई SEO Friendly Action लेने होंगे। इसीलिए YouTube SEO को आप अच्छी तरह समझिये।

स्टेप: 14. आप-अपने ऑडियंस से इंटरैक्ट करें,

अपने चैनल को पॉपुलर करने और खुद को एक Successful Youtuber के तौर पर देखने के लिए आपको-अपनी Audience से Interact भी करना होगा, जो आप भी जरूर चाहते ही होंगे क्योंकि आप उन्ही के लिए तो Video बना रहे हैं। इसीलिए ऑडियंस के कमेंट्स पर रिप्लाई करना, वीडियो लाइक और सब्स्क्राइब करने के लिए कहना, कुछ सुझाव मांगना और अपने ऑडियंस से जुड़े रहना भी आपके काम का हिस्सा होगा।

स्टेप: 15. वीडियो एनालिटिक्स को मॉनिटर जरूर करे,

आपको-अपने Video Analytics को Monitor करते रहना चाहिए, जो ये बताता है कि आपके वीडियो को रेस्पॉन्स कैसा मिल रहा है और फ्यूचर वीडियोज में आप किस तरह सुधार कर सकते हैं? इससे आपको हर बार पहले से बेहतर करने के लिए फीडबैक मिलता रहेगा, जिससे आप आसानी से और तेजी से ग्रो कर पाएंगे।

महत्त्वपूर्ण लिंक इन्हे भी पढ़ें।

Conclusion

दोस्तों, YouTube Channel बनाना और Youtuber बन जाना सुनने में जितना फैशनेबुल और एक्ससिटिंग लगता है, उससे कहीं ज्यादा हार्ड वर्क, पैशन और कन्सिस्टेन्स एफ्फोर्ट्स का मेल होता है Youtuber बनना। इसलिए इसे कोई जादू या चुटकियों में हो जाने वाला काम ना समझें। जब आप पूरे डेडिकेशन और इंट्रेस्ट के साथ अपने टारगेट ऑडियंस को को कुछ यूनिक देना चाहें, तभी आप-अपना यूट्यूब चैनल बनायें और तब ऊपर बताई गई सभी बातों का सही से पालन करें।

एक बार जब आपके प्रयास और रणनीति के दम पर आपका यूट्यूब चैनल फेमस हो जायेगा और उसका Monetization हो जायेगा, तब फिर आपका जूनून आपकी कमाई के रस्ते भी खोल देगा। इसके साथ में आपको जो ढेर सारा नेम और फेम मिलेगा वो आगे और भी बेहतर वीडियो बनांने के लिए आपको प्रेरित भी कर देगा। फिर क्या पता कि आपका नाम भी Famous Youtuber में गिना जाने लगे। इसीलिए सही दिशा में प्रयास करते रहिये और पैशन और पेशेंस में बैलेंस बनाकर आगे बढ़ते रहिये “बिना रुके-बिना झुके”, बेस्ट ऑफ़ लक

अलीबाबा को उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल के जरिए एक Successful Youtuber बनने की जानकारी मिल गई होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी क्या राय है? यह जानकारी आपको कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में लिखकर हमे जरूर बताएं। जानकारी इस आर्टिकल अपने फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर जरूर करें, शुक्रिया। Google

One thought on “YouTuber कैसे बने? पूरी जानकारी – 2022”

Leave a Reply

Your email address will not be published.