Travel Blogger Kaise Bane?

क्या आपको Travel करना पसंद है?, क्या न्यू प्लेसेस और न्यू कल्चर आपको हमेशा अट्रैक्ट करते हैं और आपको कहा जाय कि जल्दी से बैग पैक कर लीजिए कहीं घूमने चलना है? तो आप शायद कहेंगे कि मै तो एकदम तैयार हुँ, बताइए चलना कहाँ है? इतना ही नही अगर आपको न्यू एक्सपेरिएंसेस के वीडियो शूट करना भी बहुत अच्छा लगता है, तो आप एक Travel Blogger बन सकते हैं और अपने फन के साथ कमाई भी कर सकते हैं और ऐसा करने के लिए आपको क्या करना होगा? ये आपको आज के इस आर्टिकल में पता चल जायेगा। इसीलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें, तो चलिए शुरू करते हैं।

Travel Blogger बनने के लिए 10 बेसिक, लेकिन इम्पोर्टेन्ट पॉइंट्स,

पॉइंट: 1. ब्लॉगिंग कंटेंट क्या होगा?

एक Travel Vlogger के तौर पर Content Find Out करने के लिए आपको Interesting Places पर Travel करना होगा और इस Entertaining Task को तभी आप पूरा कर पाएंगे, जब आप सैर-सपाटे के शौकीन होंगे।

Amazing और Interesting Blogging Content लाने के लिए ये जरुरी नही है कि आप Expensive Places तक अपनी पहुँच बनाये, बल्कि आप इसकी शुरुआत अपने शहर से कर सकते हैं और अपने शहर के ऐसे Monument (स्मारक) और Places अपने Blog में दिखा सकते हैं, जिनके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हों। इससे आप अपने Blog में Interest, Increase कर सकते हैं..इसलिए शुरुआत यहीं से कीजिए।

पॉइंट: 2. अपना इम्प्रेसिव प्रोफाइल शो करें,

अगर आप YouTube Platform के जरिये Blogging करना चाहते हैं तो इस Platform पर अपना Interesting और Engaging Profile कीजिए, जिसमे आपका Profile Picture, Description और Header, सब कुछ आपको एक Good Travel Blogger के रूप प्रजेंट करें।

पॉइंट: 3. अपने ब्लॉग का Niche Select करें,

आपके Travel Blog का एक Niche या Theme होना बहुत जरुरी है क्योंकि अगर ऐसा नहीं है तो आपका Content ‘Confusing’ लगेगा और ऐसे में आपको ज्यादा Subscriber और Followers मिलने के बजाय, उनमे तेजी से कमी आने लग जाएगी। इसीलिए बेहतर यही होगा कि आप Travel Niche का Suitable Sub Niche चूज कर लें, जैसे – Family Travel, Particular Country Travel, Hotel Reviews, Luxury Travel, Budget Travel और Street Food Blog इत्यादि।

पॉइंट: 4. स्टार्टिंग में एक्सपेंसिव टूल्स ना खरीदें,

अगर आप ये सोचते हैं कि मंहगा DSLR Video Camera लेने से आपका Blog ‘Successful’ हो जायेगा, तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है। अपने Blog की शुरुआत में आप एक अच्छे Smartphone का भी यूज कर सकते हैं क्योंकि, इम्पोर्टेन्ट ये है कि आप शुरुआत में ज्यादा खर्चा ना करें। आप Traveling को Enjoy करें और Viewers को नजर आये कि आप किस तरह नए-नए Places को Explore कर रहे हैं? और आपके Video की अच्छी Quality जो आपके Blog की बेसिक नीड है, वो तो Smartphone से भी पूरी की जा सकती है। बशर्ते आपको सही शॉट, सही एंगल और सही लोकेशन की समझ हो।

पॉइंट: 5. कैमरे के सामने कॉन्फिडेंट रहें,

एक Blogger के लिए Camera Friendly होना बहुत जरुरी होता है। तभी तो आपके Viewers को ऐसा लगेगा कि आप उनसे बातें कर रहे हैं और वो आपके साथ उस जगह को एक्स्प्लोर कर सरे हैं। इसलिए कैमरे को एक दोस्त की तरह ट्रीट करें और उसके साथ वही Information Share करें, जो बहुत ही Authentic हो। हाँ, उन्हें बताने का अंदाज न थोड़ा इंट्रेस्टिंग तो होना ही चाहिए।

पॉइंट: 6. कुछ डिफरेंट एलिमेंट का यूज करें,

एक Travel Blogger होने का मतलब सिर्फ घूमते रहना और सब कुछ रिकॉर्ड करके शेयर कर देना बिलकुल भी नहीं होता है, बल्कि आपको ये नॉलेज होनी चाहिए कि आप कोई प्लेस क्यों घूम रहे हैं?, उसका रीजन क्या है? उसमे ऐसा क्या खास है जो Viewers को नहीं पता?, उसमे ऐसा एंगेजिंग क्या है जो Viewers का Attention खीचें और उन्हें वो Place ‘Travel’ करने के लिए Excite भी करे और आपका Blog ‘Share’ करने और उस पर Comment करने के लिए भी तैयार कर सके?

इसलिए कोई भी Location ‘Chose’ करने से पहले ये सोचिये कि बाकी के Bloggers से क्या Different आप इस Blog में दे सकते हैं? यानी Something Different Element पर जरूर से ध्यान दें। इसके अलावा, अपने Content को भी Specific और Interesting बनाने की कोशिश करें।

पॉइंट: 7. बेसिक वीडियो एडिटिंग जरूर सीखिए,

जी..हाँ, भले ही आप Video Editing के Expert नहीं हैं, लेकिन Basic Video Editing तो आपको जरूर आनी चाहिए और अगर आप अपना Video किसी Expert से Edit करवाने वाले हैं, तब भी Basic Skills तो आनी ही चाहिए ताकि आपको पता चले सके कि Video किस तरीके से Shoot किया जाना है? जिससे बेहतर Footage मिल सके और Editing में ज्यादा टाइम भी खराब ना हो और ये तो आप जानते ही होंगे कि अगर एक अच्छा Video भी सही से Edit नहीं किया गया हो तो वो कुछ सेकंड्स में Interest खो देता है।

पॉइंट: 8. सोशल मीडिया का जमकर यूज करें,

अपने Travel Blog को Facebook, Instagram और Tweeter Links के जरिये खूब Share कीजिए ताकि ज्यादा से ज्यादा Viewers तक आपकी पहुँच हो सके और एक Travel Blogger के रूप में Successful होने का ‘आपका सपना’ जल्द से जल्द पूरा हो सके।

पॉइंट: 9. सहयोग (Collaborate) कीजिए,

अगर आप Same Destination पर जाने वाले दूसरे Travel Bloggers के साथ Collaborate करेंगे, तो आपके Viewers को तो आपके Blog में Interest आएगा ही, साथ ही उन Bloggers के Viewers भी आपके Blog पर आने लगेंगे, जिससे आपको ज्यादा Subscriber भी मिल सकेंगे।

पॉइंट: 10. अपनी ख़ुशी के लीजिए कीजिए,

Travelling अपने आप में Fun तो होती ही है, पर बहुत ही Tearing और Expensive भी साबित हो सकती है। प्लस इसमें टाइम भी बहुत जाता है। ऐसे में अगर आप सिर्फ Earning के लिए इसे शुरू करेंगे, तो आप ज्यादा दूर तक नहीं जा पाएंगे। इसीलिए अगर आप Travelling के लिए पैशनेट हों, घूमना, फिरना आपको खुशी देता हो और इस इस काम को आप बड़े आराम से लगातार कर सकते हों, तो आप इसे जरूर शुरू करें।

क्योंकि, शुरुआत में आप इससे Earning नहीं कर पाएंगे, बल्कि आपको इसमें खर्चा करना होगा। प्लस आपको अपना टाइम देना होगा। लेकिन अगर आप Dedicate होंगे, जूनून होगा, लगन के साथ काम करेंगे और Consistency Show करेंगे, तो बहुत जल्द आप एक Successful Travel Blogger बन सकते हैं।

अन्य जानकारी

ब्लॉगर कैसे बने?

यूटूबर कैसे बने?

ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखें?

राइटर कैसे बने?

ट्रांसलेटर कैसे बने?

वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर कैसे बने?

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों, इस आर्टिकल में बताये गए 10 Points को ध्यान में रखकर अपना Travel Blog शुरू कर सकते हैं और एक Successful Travel Blogger के रूप में अपनी पहचान भी बना सकते हैं। अलीबाबा की तरफ से बेस्ट ऑफ लक

अलीबाबा को उम्मीद है कि यह जानकारी आपको काफी पसंद आई होगी और आपके लिए मददगार भी साबित होगी। मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है कि हमारे आर्टिकल्स के जरिये आपको दिए गए विषय पर पूरी जानकारी प्राप्त हो सके, ताकि आपको कहीं और जाना ना पड़े।

इस आर्टिकल के बारे में आपकी क्या राय है? ये जानकारी आपको कैसी लगी? नीचे कमेंट सेक्शन में लिखकर अलीबाबा को को जरूर बताएं और हाँ, जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि बाकी लोगों तक भी यह Important Information पहुँच सके, शुक्रिया। Google

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *