Writer Kaise Bane?

अरे वाह क्या लिखा है? बहुत खूब, बहुत ही सुन्दर। एक-एक शब्द में जादू है। ऐसा लग रहा है जैसे आँखों के सामने कोई फिल्म चल रही है। एक दम लाइव, सही है। वैसे, आपको पता है ये जो शब्दों का जादू है। इसे क्रिएट करने वाले Writer (लेखक) होते हैं। गुलजार साहब, अरुंधति रॉय, जावेद अख्तर, चेतन भगत, रस्किन बॉण्ड जैसे फेमस राइटर्स के नाम तो आप सब जानते ही हैं। लेकिन लोगों की राय अक्सर रहती है कि राइटर मतलब क्या है?, करियर ऑप्शन? यहाँ कुछ मिलता भी है या यहाँ कुछ होता भी है? मतलब तारीफ तो करेंगे, लेकिन जब बात करियर ऑप्शन की आती है तो बहुत सारे लोग हमें मिस गाइड करते हैं।

वैसे, अगर मै बात करू फेमस राइटर्स की, तो इनकी सक्सेस इनकी राइटिंग में छिपी है और इनकी स्ट्रगल और सक्सेस हमे भी कुछ क्रिएटिव और इनोवेटिव करने के लिए इंस्पायर करती है। अगर आप भी एक ग्रेट और सक्सेसफुल राइटर की तरह राइटिंग में अपना नाम बनाना चाहते हैं। यानी अगर आप भी एक राइटर बनना चाहते हैं और अपनी राइटिंग स्किल्स और राइटिंग के प्रति पैशन को दुनिया के सामने लाना चाहते हैं, तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए बहुत ही मददगार साबित होने वाला है क्योंकि आज हम आपके लिए Writer बनने से जुड़ी पूरी जानकारी लेकर आएं है।

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप समझ जायेंगे कि Writer बनने के लिए आपको इग्जैक्टली किस डायरेक्शन में आगे बढ़ना चाहिए? और जो लोग आपको इस फील्ड के बारे में, इस करियर ऑप्शन के बारे में डिमोटिवेट कर रहे हैं। तो मै आपसे यही कहूँगा कि आप उनसे बहंस ना करें, बल्कि इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें और अपना अगला एक्शन लेने के लिए तैयार हो जाइए। तो चलिए शुरू करते है।

#1. Writer बनाने के लिए आपको क्या-क्या करना होगा?

राइटर बनने के लिए वैसे कोई उम्र या डिग्री की बाध्यता नहीं होती है क्योकि लिखना असल में एक कला है। जिसे आप किसी भी उम्र में कभी भी अभिव्यक्त (Expressed) कर सकते हैं। लेकिन अगर आप राइटिंग को अपने करियर के रूप में चुनना चाहते हैं, तो आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

स्टेप: 1. सबसे पहले आप स्कूल की पढ़ाई पूरी कीजिए,

अगर आपको लगता है कि Writer बनने के लिए आपको सिर्फ किताबों के बीच पेपर और पेन या लैपटॉप लेकर के बैठना होगा और स्कूल जाने और पढ़ाई पूरी करने की कोई जरुरत नहीं पड़ेगी, तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है। राइटर बनने के लिए सबसे पहले आपको स्कूल की पढ़ाई अच्छे मार्क्स से पूरी करनी होगी। और खास करके जिस भी भाषा में आप लिखना चाहते हैं, उस भाषा की पकड़ होना बहुत जरुरी है। इसीलिए यहाँ पर स्कूली पढ़ाई की बात आती है, ताकि शब्दों को कैसे घुमाना है?, कैसे वाक्य बनाना है? और सबसे महत्त्वपूर्ण बात ग्रामर। तो इन सभी चीजों के लिए स्कूली पढ़ाई आपकी बहुत मदद करेगी।

स्टेप: 2. आप अपने इंट्रेस्ट को पहचानिए,

बारहवीं पास करने के बाद अब ये जानना बहुत जरुरी है कि राइटर बनने के लिए आपको किस डायरेक्शन में आगे बढ़ना होगा? क्योंकि राइटिंग फील्ड बहुत बड़ा है। ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि आपकी रूचि क्या लिखने में है? ऐसे में खुद से सवाल कीजिए कि क्या आप एक उपंन्यासकार (Novelist) बनना चाहते हैं या फिर एक कवि (Poet) बनना चाहते हैं? आप Screen writer बनना चाहते है या Web writer? अपने इंट्रेस्ट को समझने के बाद आप ये तय कर पाएंगे कि आप किस तरीके के राइटर बनना चाहते हैं? ये जान लेने के बाद ही आप इससे जुड़ी सही एजुकेशन, ट्रेनिंग और करियर ऑप्शंस की तरफ बढ़ सकेंगे।

जहाँ तक बात है करियर ऑप्शंस की तो आज के टाइम में आज बहुत सारे करियर ऑप्शंस मौजूद हैं जैसे – आप एड्स के लिए राइटिंग कर सकते हैं, आप आर्टिकल्स को री-राइट कर सकते हैं। और अब रेडियो-टीवी के अलावा इंटरनेट पर और भी बहुत सारे मीडियम्स हैं, जिनके लिए आप राइटिंग कर सकते हैं। ये जान लेने के बाद ही आप इससे जुड़ी सही एजुकेशन, ट्रेनिंग और करियर ऑप्शंस की तरफ बढ़ सकेंगे।

स्टेप: 3. राइटिंग की एजुकेशन लें,

अपने इंट्रेस्ट को पहचान लेने के बाद अब बारी आती है राइटिंग एजुकेशन लेने की। इसके लिए आप जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन यानि Bachelor of Journalism and Mass Communication (BJMC) कर सकते हैं। ग्रेजुएशन के बाद अगर आप चाहें, तो जर्नलिज्म में मास्टर्स डिग्री भी ले सकते हैं यानि Master of Journalism and Mass Communication (MJMC) कर सकते हैं। जर्नलिज्म से जुड़ी पढ़ाई करने से आप अपनी रइटिंग स्किल्स को इम्प्रूव कर पाएंगे और मीडिया से जुड़ी जरुरी जानकारियां भी आपको मिल जाएगी। BJMC और MJMC की डिग्री भले ही अच्छी जॉब दिलाने में मददगार रहेगी, लेकिन इस बात को हमेशा याद रखिए कि रइटिंग फील्ड में अच्छी जॉब आपको अपनी अच्छी राइटिंग स्किल्स के दम पर ही मिलेगी।

जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करने के अलावा आप M.A भी कर सकते हैं। M.A के लिए क्रिएटिव राइटिंग या प्रोफेशनल राइटिंग सब्जेक्ट चुन सकते है। इसके अलावा अगर आप लिटरेचर में M.A करेंगे, तो भी आपकी राइटिंग स्किल्स बेहतर होगी। अगर आप चाहें, तो पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद पीएचडी भी कर सकते हैं। जिसे पूरा होने में 4 से 6 साल का वक्त लग सकता है। जिसके बाद आप एक टीचर के तौर पर कॉलेज में राइटिंग से जुड़े सब्जेक्ट को पढ़ा सकेंगे।

टिप्स: 4. जर्नलिज्म से जुड़ा कोर्स करें,

नीचे हम आपको इंडिया कुछ Best Institute के नाम बता रहे हैं, जहाँ से आप जर्नलिज्म से जुड़े कोर्सेज कर सकते हैं।

  • Indian Institute of Journalism and New Media, Bangalore
  • Symbiosis Institute of Media and Communication, Pune
  • Lady Shri Ram College for Women, New Delhi
  • School of Communication, Manipal
  • College of Arts and Commerce, New Delhi.

इन कॉलेजेज के अलावा भी इंडिया में बहुत सी यूनिवर्सिटीज हैं, जो जर्नलिज्म से जुड़े कोर्सेज करवाती हैं। इसलिए आप आसानी से अपने नजदीकी कॉलेज में इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

आप क्रिएटिव राइटिंग में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं, जिसमे आप Non Fiction, Fiction, Children’s Literature, Young Adult Literature, Poetry और Script Writing Skills की बारीकियों को सीख सकेंगे। इसके अलावा अपने इंट्रेस्ट के बेस पर आप Content Writing से जुड़े कोर्सेज भी कर सकते हैं। ये कोर्सेज आप डिस्टेंस लर्निंग से भी पूरा कर सकते हैं, लेकिन राइटिंग से जुड़े कोर्सेज को ज्यादा अच्छे से सीखने और समझने के लिए बेहतर तो यही होगा कि आप कॉलेज या इंस्टिट्यूट में रेगुलर जाकर के सब्जेक्ट एक्सपर्ट से राइटिंग स्किल्स की बारीकियां सीखें।

स्टेप: 5. इंटरशिप करें,

इसके लिए आप किसी मीडिया हाउस में इंटर्न के रूप में काम सीख सकते हैं। आप चाहें तो किसी न्यूज़ पेपर, मैगजीन के ऑफिस में जा सकते हैं या फिर किसी कॉर्पोरेट कंपनी से भी आप जुड़ सकते हैं। और बात हो इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की तो आप किसी भी Private FM Channel या फिर किसी भी News Channel के साथ भी जाकर आप Internship कर सकते हैं। इंटर्नशिप करने से आप-अपनी किताबी दुनिया की नॉलेज को रियल दुनिया से मिलते हुए देख पाएंगे। इंटर्नशिप के दौरान आपको किसी कंपनी के काम करने का तरीका समझ आएगा और कुछ रचनात्मक लिखने के बहुत से मौके भी आपको मिल जायेंगे। इस तरीके से इंटर्नशिप करने से आपकी राइटिंग स्किल्स तो बढ़ेगी ही, उसके साथ-साथ आपको जॉब के दौरान आने वाली मुश्किल परस्थितियों को सँभालना भी आ जायेगा। जो आगे चलकर आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा।

स्टेप: 6. सही जॉब ऑप्शंस चुने,

राइटिंग फील्ड का वर्क पैटर्न बाकी सभी फील्ड से थोड़ा अलग होता है। इस फील्ड में जॉब का कोई फिक्स क्राइटेरिया नहीं होता। सब कुछ आपके इंट्रेस्ट और क्रिएटिविटी पर डिपेंड होता है। यानी आपके फेवरेट फील्ड में जॉब मिलना बहुत हद तक आपकी राइटिंग पर बेस्ड होगा और आपकी एजुकेशनल डिग्रीज इसमें थोड़ी मददगार साबित हो सकती है। ये आपकी पसंद है कि आप किसी फैशन मैगज़ीन या हेल्थ मैगज़ीन में Full time writer की Job चाहते हैं या किसी न्यूज़ पेपर में न्यूज़ और स्टोरीज को लिखना चाहते हैं। लेकिन अगर आप किसी ऑफिस में बैठकर काम नहीं करना चाहते हैं, तो एक Freelance Content Writer के तौर पर Websites और Blogs के लिए Online Work भी कर सकते है। मतलब आपको ऑफिस जाने की जरुरत नहीं है। अपने हिसाब से अपना टाइम मैनेज करके आप घर बैठे काम कर सकते हैं।

इतना ही नहीं अपनी गुड राइटिंग स्किल्स के दम पर आप अपनी खुदकी वेबसाइट या ब्लॉग भी शुरू कर सकते हैं और अपनी कंटेंट राइटिंग कंपनी भी बना सकते हैं। लेकिन अगर आपका इरादा Novel या Poetry लिखने का है, तो इसके लिए आपको अपनी क्रिएटिव राइटिंग और मार्केट की डिमांड को ध्यान में रखते हुए अपने Novel या Poetry Collection को तैयार करना होगा और उसे पब्लिश करवाना होगा।

Famous Writer's
Famous Writer’s

सबसे अलग अगर आप कॉलेज में एक एजुकेटर की जॉब चाहते हैं, तो आपके पास मास्स कम्युनिकेशन में पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए। एजुकेशन और इंटर्नशिप जैसी प्रैक्टिकल नॉलेज लेने के बाद एक Successful Writer बनने के लिए आपको कुछ और बातों का भी ख्याल रखना होगा, ताकि आप बहुत ही जल्द एक Good और Successful Writer बन सकें।

स्टेप: 7. रीडिंग हैबिट्स को बनाए रखिए,

एक अच्छी बात लिखने के लिए बहुत जरुरी है कि आपने बहुत सी अच्छी बातें पढ़ी हों। यानी अगर आप एक अच्छे राइटर बनना चाहते हैं, तो आपको रीडिंग हैबिट्स तो डेवेलप करनी ही होगी। इसके लिए आप अच्छी-अच्छी बुक्स पढ़ने की आदत डाल लीजिए। ऐसा करने से आपकी थिंकिंग और राइटिंग स्किल्स अपने-आप बेटर बनती जाएगी।

स्टेप: 8. प्रैक्टिस कीजिए,

किसी भी आर्ट को तब-तक डिफाइन नहीं किया जा सकता, जब तक उसे तैयार करके सामने प्रस्तुत ना किया जाए। ऐसा ही राइटिंग के साथ भी होता है। इसलिए जिस पल आपको लगे कि आप एक Writer बनना चाहते हैं, उसी पल से लिखना शुरू कर दीजिए। अपनी डायरी में लिखिए, स्कूल-कॉलेज की ईयर बुक में लिखिए और हो सके तो राइटिंग से जुड़े कम्पीटीशन्स में भाग लेकर आप उनमे लिखिए क्योंकि राइटिंग स्किल्स को बढ़ाने और बेहतर बनाने के लिए आपका लिखते रहना और शब्दों के द्वारा खुद को एक्सप्रेस करते रहना बहुत जरुरी है। ऐसा करते हुए आप खुद के लिए सही राइटिंग ऑप्शन भी आसानी से चुन पाएंगे। इसके साथ-साथ आपको-अपनी लैंग्वेज पर भी कमांड बनाना चाहिए, जिनमे हिन्दी के साथ इंग्लिश लैंग्वेज को भी जरूर शामिल करना चाहिए।

स्टेप: 9. टेक्नोलॉजी फ्रेंडली बनिए,

आज के टाइम में सफल होने के लिए टेक्नोलॉजी फ्रेंडली होना बहुत जरुरी है और राइटिंग फील्ड के बदलते हुए परिदृश्य में ऑनलाइन वर्क का चलन काफी तेजी से बढ़ा है। इसीलिए राइटिंग स्किल्स को इम्प्रूव करने के साथ-साथ आप टेक्नो फ्रेंडली भी बनिए, ताकि आप आसानी से कंप्यूटर पर ऑनलाइन वर्क कर सकें और ज्यादा से ज्यादा वर्क्स ले सकें।

स्टेप: 10. धैर्य (पेशंस) बनाये रखें,

अगर करियर के तौर पर देखें तो राइटिंग की फील्ड भी बहुत चैलेंजिंग दिखाई देती है। इसमें आपको थोड़े-थोड़े टाइम में अपनी स्किल्स को चेक करते रहना होगा। उन्हें अपडेट करना होगा और हमेशा कुछ नया सीखते रहना होगा। कई बार ऐसा भी हो सकता है कि आपके पास परफेक्ट जॉब या अपॉर्च्युनिटीज ना हों। लेकिन आपको होपलेस होने से बचना होगा। ऐसा खास करके उस सिचुएशन में हो सकता है, जब आप किसी Novel या Poetry पर काम रहे हैं। लेकिन आपको कोई पब्लिशर नहीं मिल रहा है। ऐसे में आपका धैर्य ही आपको हिम्मत देगा और आप राइटिंग की इस फील्ड में अपनी पसंदीदा पोज़िशन पर पहुँच पाएंगे। इसीलिए स्ट्रगल से घबराएं नहीं और एक Successful Writer बनने की राह में अपने कदम लगातार आगे बढ़ाते रहें, बिना थके-बिना रुके।

#2. राइटर की सैलरी कितनी होती है?

यह पूरी तरह से आपकी राइटिंग पर निर्भर करता है और किस तरह की मीडिया हाउस या कंपनी के लिए काम करते हैं? उस पर भी निर्भर करता है। लेकिन फिर भी ये कह सकते हैं कि स्टार्टिंग में आप 20 से 25 हजार रूपये हर महीने कमा सकते हैं और इसके आगे आपका टैलेंट आपको लाखों तक पहुंचा सकता है। इसीलिए सही जॉब ऑप्शन चूज करना भी बहुत जरुरी है।

इसे भी पढ़ें:

सांग राइटर कैसे बने?

म्यूजिशियन कैसे बने?

डांसर कैसे बने?

फ्रीलांसर कैसे बने?

ब्लॉगर कैसे बने?

ट्रेवल ब्लॉगर कैसे बने?

यूटूबर कैसे बने?

ट्रांसलेटर कैसे बने?

एनिमेटर कैसे बने?

लाइब्रेरियन कैसे बने?

इंटीरियर डिजाइनर कैसे बने?

फैशन डिजाइनर कैसे बने?

ग्राफ़िक्स डिजाइनर कैसे बने?

#3. निष्कर्ष (Conclusion)

राइटिंग की फील्ड से जुड़ी हुई और अधिक जानकारी पाने के लिए आप इससे जुड़े लोगों के साथ मिलें और उनसे बातें करें। दूसरे राइटर्स और प्रोफेशनल्स भी कभी आपकी ही प्रस्तिथि से गुजर चुके हैं और उनके पास में आपको कुछ ऐसी सलाह और एक्सपीरियंस भी मिल सकते हैं, जो वो आपके साथ शेयर कर सकते हैं। एक Successful Writer बनने का रास्ता इतना आसान भी नहीं है। इसमें कई सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। आपको लाइफ में कई सारे उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। लेकिन इस बात को हमेशा याद रखिए कि आपको अपने कदम पीछे नहीं हटाना है। अगर आप कड़ी मेहनत करते हैं। खुद पर भरोसा करते हैं और कभी भी हार नहीं मानते हैं, तो आप बहुत ही जल्द सक्सेस पा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *