Dancer Kaise Bane?

एक Dancer अपने Dance Movements का इस्तेमाल करता है स्टोरी को, अपनी फीलिंग्स को एक्सप्रेस करने के लिए । कई तरह के डांस होते हैं, जिन्हे आप अपनी रूचि के अनुसार सीखकर मास्टर बन सकते हैं। एक Dancer के तौर पर आमतौर पर आप कोरियोग्राफ रूटीन के साथ डांस करते हैं यानि आपको एक पर्टिक्युलर म्यूजिक के लिए डांस स्टेप सिखाये जाते हैं, लेकिन एक डांसर को फ्री फॉर्म डांसिंग भी आनी चाहिए और उसके लिए डांस सीखना पड़ता है।

डांस एक स्पोर्ट्स है। एक डांसर बनने के लिए बहुत हार्ड वर्क और प्रैक्टिस की जरुरत पड़ती है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन है और किस तरह के बैक ग्राउंड से आये हैं? अगर आप में टैलेंट, कॉन्फिडेंस और पेशेंस है तो आप कुछ भी सीख सकते हैं। हो सकता है कि अभी आप इसमें परफेक्ट ना हो, लेकिन अगर आप इसे समय देते हैं तो ये मुश्किल नहीं है।

आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि अगर आप एक Dancer बनना चाहते हैं तो उसके लिए किन-किन बातों का ध्यान रखना पड़ता है? तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कि डांसर बनने की तैयारी करते हैं।

Dancer बनने के लिए आपको किन-किन बातों का धयान रखना होगा?

1. पहले ये पक्का करें कि Dance ही वो चीज है जो आप सच में करना चाहते हैं?

डांस के लिए बहुत ही जूनून और डेडिकेशन की जरुरत होती है। चाहे आ सिर्फ अपने शौक के रूप में डांस करे या आप एक Professional Dancer बनना चाहे, दोनों के लिए डेडिकेशन चाहिए। अगर आप इसे एक करियर ऑप्शन के रूप में देखते हैं तो आपको बाकी कामों के समय में से इसके लिए ज्यादा समय निकालना होगा। याद रखें कि डांस अपने-आप में एक खेल है और इसे हर दिन करने से ही आप इसमें परफेक्ट हो पाएंगे।

2. Dance Style चूज करे,

डांस सीखने के लिए जो चीज सबसे जरुरी है, वो है कि आप डांस का एक स्टाइल चूज करे। आपको सोचना होगा कि आप कौन सा डांस स्टाइल सीखना चाहते हैं? क्योंकि हजारों डांस स्टाइल में से आपको अपनी पसंद को पहचानना है। सभी डांस स्टाइल्स को देखें और फिर उनमे से जो आप कर सकते हैं, वैसे एक या दो डांस स्टाइल्स को चूज करे।

वो कोई सा भी स्टाइल हो सकता है जैसे – Ballet, Tap, Jazz, Swing, Lyrical, Contemporary, Acro, Hip Hop, Break Dance, Pointe, Modern या Belly Dancing और इंडियन क्लासिक्स में कत्थक, भरतनाट्यम आदि। आप उसी डांस स्टाइल को चुने, जिसे करने में आपको मजा आये।

3. गाइडेंस देखें,

उस डांस से जुड़े म्यूजिक विडिओ देखें और उस विडिओ में Dancer’s की चाल देखें। उस डांस फॉर्म से रिलेटेड बुक्स और इंटरनेट पर डांस गाइडेंस पढ़े। YouTube ट्यूटोरियल देखें और एक ट्युटर ढूंढें। दोस्तों या पेशेवरों से सुझाव मांगे। ये वो सारे काम हैं, जो आपको डांस सीखना शुरू करने से पहले करना है। आपको हर तरीके से देख लेना है कि आपको-अपना पूरा टाइम, इसी डांस फॉर्म को देना है या नहीं?

4. एक्सपेरिमेंट करे,

एक फुल लेंथ मिरर के सामने खड़े हो जाएं, म्यूजिक चलाएं और अपने शरीर को हिलाना शुरू करे। अगर आपके पास फुल लेंथ मिरर की व्यवस्था नहीं है तो आप एक किराये के Dance Studio का इस्तेमाल कर सकते हैं। शरीर के विभिन्न हिस्सों पर अलग-अलग मूव की प्रैक्टिस करे। ये भी देखें कि डांस करते टाइम आपकी मासपेशियां खिची हुई और ठंडी ना हों।

5. एक Dance School चुने,

अगर आप Professional Dancing के हाई स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपको एक अच्छा स्कूल ढूंढना होगा, जहाँ डांस के लिए अलग से क्लास होती है। अपने आस पास के बाकी Dancer’s और अपने टीचर से इस बारे में बात करे और अच्छे Dance School का पता करे।

6. जितने ज्यादा Dance Class ज्वाइन कर सकें, कीजिये,

आप जितना ज्यादा प्रैक्टिस करेंगे, उतना ज्यादा अपने Dance Style में परफेक्ट होते जायेंगे। आप अपने Dance Teacher से बात करें और उनसे ज्यादा क्लास की सिफारिस करे। अगर आपके पास ज्यादा क्लास लेने लायक पैसे नहीं हैं या आप किसी भी वजह से ज्यादा क्लास नहीं ले सकते, तो आप ऑनलाइन विडिओ से भी सीख सकते हैं। हालाँकि अगर आप एक Professional Dancer बनने की सोच रहे हैं तो एक प्रतिष्ठित डांस स्कूल में रजिस्टर होना बहुत जरुरी है। इससे आप जल्दी ही अपने करियर में सफलता पा सकेंगे।

7. Stretch and warm-up

डांस की दुनिया में स्ट्रैचिंग और वार्मअप बहुत ही ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है। जितना ज्यादा आप स्ट्रैचिंग करेंगे, उतना ज्यादा आपका शरीर लचीला होगा। आप जब भी Dance Class लेने जाएं, तब हर दिन स्ट्रैच करे। इसके साथ ही जब आप सोने जाएं या सो कर उठें, तब भी स्ट्रैचिंग जरूर करें। इससे आपकी बॉडी के लचीलेपन में ज्यादा सुधार होगा, लेकिन आप जब भी ट्रैचिंग करे तो इस बात का ध्यान रखें कि उस वक्त आपका शरीर गर्म हो, वर्ना आपको चोट पहुँच सकती है। इसके लिए स्ट्रैचिंग से पहले, हल्का वार्मअप जरूर करें।

8. शीशे के सामने प्रैक्टिस करे,

जब भी आप डांस करे, तो अपने पॉस्चर पर ध्यान दे। इसके लिए आप मिरर का सहारा ले सकते हैं। हर डांस स्कूल या इंस्टिट्यूट में मिरर लगा होता है, ताकि स्टूडेंट्स अपने Dance Moves को देख पाएं और अपनी गलतियों की पहचान करके, उसमे सुधार कर सके।

शीशे में देख कर डांस करने से आपको अपनी गलतियां पता चलेंगी। अपने गलत मूव्स को देखें और उन्हें सुधारें। जब तक आप एक डांस मूव में परफेक्ट ना हो जाएं और आपको कॉन्फिडेंस ना हो जाए कि आप सही कर रहे हैं, तब-तक अगले डांस मूव की तरफ ना बढ़े। आप अपने मिरर मूव्स को रिकॉर्ड भी कर सकते हैं। उन्हें रिकॉर्ड करके आप अपने डांस का एक कलेक्शन भी बना सकते हैं।

9. प्रैक्टिस करे,

अब जब आपके पास आपका-अपना Dancing Style और Moves हैं, जिसके लिए आप पूरी तरह से डेडिकेटेड हो, तो आपको उसकी खूब सारी प्रैक्टिस करने की जरुरत है। जब-तक आप कॉन्फिडेंट नहीं हो जाते, तब-तक अपने डांस मूव्स को अपने बेडरूम में प्रैक्टिस करे और फिर जब आप एवरेज लेवल का डांस करने लगे, तो अपने-आप एडवांस लेवल का डांस स्कूल ज्वाइन कर लें।

10. हेल्थी रहें,

डांस बहुत ही डिमांडिंग स्पोर्ट्स है। डांस के लिए स्वस्थ रहना, अच्छा खाना और हाइड्रेटेड रहना बहुत जरुरी है। डांस के लिए मेन्टल पीस भी बहुत जरुरी है। मैडिटेशन आपको मेन्टल पीस देता है।

11. Dancing Competition में हिस्सा जरूर लें,

अब जब आपने Dance सीख लिया है और अपनी नई स्किल्स को अपने साथियों के सामने रख दिया है, तो अब समय आ गया है एक स्टेप और आगे बढ़ने का। अब आपको अलग-अलग कम्पीटीशन्स में हिस्सा लेना चाहिए। कम्पटीशन में आप चाहे फर्स्ट आये या लास्ट आये, आपको हमेशा अपने सपनो को पूरा करने के लिए कोशिश करते रहना है।

12. एक शेड्यूल बनाए,

आप दिन में 4 घंटे तक डांस कर सकते हैं, लेकिन आपको-अपना एक शेड्यूल बनाना बहुत जरुरी है। चाहे आप Professional Dancer बनना चाहें या फिर सिर्फ अपनी स्किल्स डेवलपमेंट के लिए डांस सीखना चाहें, आपको-अपने हर काम के लिए समय निकालना होगा। एक बैलेंस्ड लाइफ वही होती है, जिसमे आप हर काम को सही ढंग से मैनेज कर सकें और सब को टाइम दे सकें।

2. Dance Course के लिए क्या करना चाहिए?

Dancer बनने के लिए कोई एक खास तरीका नहीं है, जिस पर चल कर ये कहा जाये कि आप Dancer बन ही जायेंगे। इसमें आप जितनी प्रैक्टिस करेंगे और जितना समय देंगे, उतना बेहतर बनते जायेंगे।

अगर इस लाइन में आप जॉब पाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ऑडिशन भी देना होगा। Professional Dancer, एक वोकेशनल डांस स्कूल में डांस सिखा सकता है, जिसके लिए आपको 3 साल की डिग्री या डिप्लोमा या प्रोफेशनल डांस या म्यूजिक थिएटर में 1 साल का पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स करना पड़ेगा।

एक डिग्री या डिप्लोमा कोर्स के लिए आपको मैथ्स, इंग्लिश और साइंस में मिलाकर 5 GCSEs A to C तक चाहिए होता है और कम से कम 2 सब्जेक्ट में आपको A लेवल चाहिए होगा। इसके लिए कोई खास सब्जेक्ट की जरुरत नहीं होती, लेकिन आपके पास कोई डांस या ड्रामा से रिलेटेड सब्जेक्ट होना चाहिए। डांस के लिए वोकेशनल कोर्स करना सबसे बढ़िया होता है। परफॉर्मिन्ग्स आर्ट्स में BTCE Diploma Course सबसे बढ़िया है।

3. Dance सीखने के बाद आप कहाँ और क्या काम कर सकते हैं?

आप सेल्फ एम्पलॉईड और फ्रीलान्स दोनों तरह से काम कर सकते हैं और अपना करियर बना सकते हैं या फिर आप एक अच्छी Dance Company से जुड़ सकते हैं। इसके अलावा आप एक स्टूडियो में म्यूजिक विडिओ पर या एक कंपनी के साथ मिलकर थिएटर में काम कर सकते हैं।

आप अलग-अलग कंपनीज के साथ म्यूजिक टूर पर भी जा सकते हैं, जिससे लोगों के बीच आपकी पहचान बढ़ेगी और आपको डांस परफॉरमेंस के लिए बुलाया जायेगा। इसके अलावा आप फिल्म इंडस्ट्री से भी किसी तरह से जुड़ सकते हैं।

महत्त्वपूर्ण लिंक इन्हे भी पढ़े।

Conclusion

अलीबाबा को उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल के जरिये Dancer बनने से जुड़ी खास जानकारियां मिल गई हैं। मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है कि हमारे आर्टिकल्स के जरिए आपको दिए गए विषय पर पूरी जानकारी प्राप्त हो सके, ताकि आपको कहीं और जाना ना पड़े।

इस आर्टिकल के बारे में आपकी क्या राय है? यह जानकारी आपको कैसी लगी? कमेंट सेक्शन में लिखकर अपनी राय का इजहार जरूर करें। जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, शुक्रिया। Google

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *