Freelancer Kaise Bane?

दोस्तों, आजका यह आर्टिकल Freelancer बनने के ऊपर आधारित है। हमारे देश भारत में बेरोजगारी की समस्या बहुत बड़ी है। आज लगभग 60 से 70 प्रतिशत लोग बेरोजगार हैं और इस बेरोजगारी का कारण है भारत में नौकरियों की कमी। हजारों युवा हर साल डिग्री की पढ़ाई करके घर पर बैठे हैं क्योंकि उनकी पढ़ाई के अनुसार उन्हें जॉब नहीं मिल पाती है। और पढ़े-लिखे लोग कभी भी कोई छोटा काम करना पसंद नही करते, जिसमे कि सैलरी 10 हजार रुपये से भी कम हो। इसी कारण आज हमारे देश में बेरोजगारों की संख्या बहुत ज्यादा है, लेकिन इंटरनेट के आने से बहुत सारे काम आसान हो गये हैं। यहां तक कि इंटरनेट से पैसे कमाने के भी बहुत सारे तरीके भी ढूंढे जा चुके हैं।

इंटरनेट का इस्तेमाल करते समय आपने कई जगहों पर ऐसे विज्ञापन जरूर देखे होंगे, जिसमे लिखा होता है कि घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाए। आपके दिमाग में यह सवाल जरूर आया होगा कि आखिर घर बैठे पैसे कैसे कमाये जा सकते हैं? असल में इंटरनेट पर पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं जैसे – Blogging, YouTube, Online marketing, Web designing आदि। यह सभी काम घर बैठे ऑनलाइन किये जाते हैं। लेकिन ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए हमे काफी मेहनत और धैर्य रखना पड़ता है जैसे कि ब्लॉगिंग और यूट्यूब के केस में पैसे कमाना इतना आसान नहीं होता। इसमें समय और मेहनत दोनों ही लगते है और काफी समय के बाद जाकर हम इससे अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

वैसे, मजे की बात तो यह है कि इन ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों में एक और ऐसा तरीका है, जो सबसे बिलकुल अलग है और जिससे कम समय में ही ज्यादा पैसे कमाए जा सकते हैं। वो तरीका है Freelancing. इसके बारे में आपने कहीं ना कहीं तो जरूर सुना या पढ़ा होगा। जिसके जरिये आज बहुत सारे लोग पैसा कमा रहे हैं। इसीलिए आजके इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि Freelancing क्या है?, इसमें काम कैसे होता है और Freelancer कैसे बने? तो चलिए शुरू करते है।

#1. Freelancing क्या है?

अगर किसी व्यक्ति में कोई टैलेंट या फिर कला है, तो वह उस कला को किसी दूसरे व्यक्ति के लिए उपयोग करे और वो व्यक्ति उसके बदले उसे पैसे दे। इसे ही Freelancing का नाम दिया गया है। इसका मतलब है कि मान लीजिए आपका किसी चीज में काफी टैलेंट है जैसे – Photoshop, Writing, Painting, Music, Design. Image editing, voice over आदि। अगर किसी दूसरे व्यक्ति को इनमे से कुछ काम करवाना है। उसे चाहे फोटो बनवानी हो या फिर डिजाइन करवानी हो और आपके पास वो काम करने टैलेंट है, तो आप उस व्यक्ति का काम कर सकते हैं। आपको काम के बदले वो आपको इसकी कीमत देगा और इसे ही Freelancing कहते हैं। जो वयक्ति पैसे लेकर ऑनलाइन सर्विस देता है या जो व्यक्ति Freelancing करता है, उसे Freelancer कहा जाता है।

Freelancing बहुत तरह से हो सकती है। मतलब ऑनलाइन चाहे कैसा भी काम हो जैसे – Content Writing, Blogging, SEO, Link Building, Designing, Video Making, Digital Marketing, Graphic Designing, Animation. यह सभी काम फ्रीलांसिंग में शामिल है। अगर इनमे से किसी भी काम में आप Expert हैं, तो आप फ्रीलांसिंग में काम कर सकते हैं।

फ्रीलांसिंग में आप किसी विशेष कंपनी या फर्म के लिए काम नहीं करते हैं, बल्कि इसके लिए आपको खुद एक क्लाइंट ढूंढना होता है और उनके लिए काम करना होता है। एक क्लाइंट का काम पूरा होने पर दूसरे क्लाइंट का काम पूरा करना होता है और इसी तरह से यह सिलसिला चलता ही रहता है। तो Freelancing एक Skills based job होती है, जिसमे व्यक्ति अपनी स्किल्स और टैलेंट से पैसे कमाता है।

#2. Freelancing का काम कहां होता है?

हमने आपको Freelancing और Freelancer के बारे में बताया कि वो क्या है और उनका काम क्या है? लेकिन यहां पर सवाल यह है कि Freelancer और उसके क्लाइंट एक दूसरे के साथ कॉन्टेक्ट कैसे करते हैं? क्योंकि Freelancing Business में सारा काम Online होता है, तो क्लाइंट और Freelancer एक दूसरे को फिजकली देख नहीं सकते। तो उनके बीच में बात-चीत और प्रोजेक्ट की Deal कैसे होती है?

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि Online Freelancer और क्लाइंट को ढूंढने के बहुत सारे तरीके हैं। जैसे कोई व्यक्ति Internet पर Social Networking Site के जरिये Freelancer या क्लाइंट से मिल जाता है या फिर दूसरे किसी व्यक्ति या आर्गेनाइजेशन के जरिये क्लाइंट और फ्रीलांसर के बीच में प्रोजेक्ट की डील हो जाती है। लेकिन जो सबसे बेहतरीन तरीका है, वो है Freelancer websites. इसके द्वारा Freelancer को काम मिलता है क्योंकि यह पूरी तरह से भरोसेमंद होती है। Freelancing website एक ऐसा प्लेटफार्म प्रदान करती है, जहां बायर और Freelancer एक दूसरे को ढूंढ सकें और एक दूसरे के साथ बात-चीत भी कर सकें। आज के समय में इंटरनेट पर कई सारी Freelancer websites मौजूद हैं, जिनमे से कुछ प्रमुख फ्रीलांसिंग वेबसाइट्स के नाम हम आपको नीचे बता बता रहे हैं।

घर बैठे फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने के लिए यह सभी बेहतरीन वेबसाइट्स है। लेकिन यहां पर सफल होने के लिए कुछ समय भी लग सकता है। इन वेबसाइट्स के जरिये आप-अपनी पहचान बना सकते हैं। एक बार आप फ्रीलांसिंग बिजनेस में कामयाब हो गये, तो आप यहां पर 50$ प्रति घंटे के हिसाब से भी काम कर सकते हैं। फ्रीलांसिंग में काम करने की सबसे खास बात यह है कि यहां पर समय की कोई भी पाबन्दी नहीं है। इसलिए आप जब चाहें, तब इसमें काम कर सकते हैं।

फ्रीलान्सिंग वेबसाइट्स काम करने और काम करवाने वाले के बीच एक प्रकार का ब्रिज जैसा होता है। इन वेबसाइट्स पर क्लाइंट और फ्रीलांसर दोनों ही रजिस्टर्ड होते हैं। जब किसी व्यक्ति या कंपनी को कुछ काम करवाना होता है, तो वह Fiverr और Upwork जैसी Websites पर जाता है और अपना काम Post कर देता है। उसके बाद Freelancer अपनी स्किल और अनुभव के हिसाब से उस काम को करने के लिए Apply करते हैं। जिस Freelancer की पहचान, काम और दाम क्लाइंट को पसंद आता है, उसे हायर कर लिया जाता है। फ्रीलांसर क्लाइंट का काम निर्धारित समय पर पूरा करके दे देता है। जिसके बदले उसे पैसे मिलते हैं। जिस वेबसाइट के जरिये फ्रीलांसिंग का काम होता है, उसे भी Bayer’s और Freelancer’s दोनों से Commission मिलता है।

#3. Freelancer की जॉब करें कैसे?

जैसा कि हमने आपको पहले ही बता दिया है कि Freelancing skills based job है, जिसमे व्यक्ति अपने टैलेंट से पैसे कमाता है। इसलिए अगर आप Freelancer बनना चाहते हैं, तो पहले अपने टैलेंट को पहचानिए कि आप क्या कर सकते है?, ऐसा कौन सा काम है? जिसे आपको करना बहुत पसंद है।
अपने टैलेंट को पहचानने के बाद उस पर निरंतर काम कीजिए और अपने हुनर को और बेहतर बनाइये।

फ्रीलांसर बनने के लिए आपको किसी भी एक काम में प्रोफेशनल होना बहुत जरुरी है। जैसे कि मान लीजिए कि आप एक कंटेंट राइटर हैं और आपको लिखना पसंद है और आप चीजों को अच्छी तरह से एक्सप्लेन कर सकते हैं, तो फ्रीलांसिंग में आप-अपनी पहचान बना सकते हैं। लेकिन अगर आपको लिखना पसंद है, पर ये समझ नहीं आता कि किसी चीज को बेहतर तरीके से एक्सप्लेन करने में आपको किन-किन चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए? तो आप ये काम अच्छी तरह से कर पाएंगे। कहने का मतलब यही है कि आप जिस भी प्रोफेशन को चुने, उसमे आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए और साथ ही वो काम आपकी आदत में शामिल होना चाहिए। जिससे आप उस काम को तय समय में पूरा कर सकेंगे।

#4. Freelancer की Job करने के लिए किन-किन चीजों की जरुरत पड़ती है?

अपने हुनर को निखारने और किसी भी काम में प्रोफेशनल बनने के बाद Freelancing में Job करने के लिए आपको कुछ खास चीजों की जरुरत होती है जैसे – कंप्यूटर या लैपटॉप, इंटरनेट कनेक्शन, स्मार्टफोन, ईमेल अकाउंट और एक बैंक अकाउंट क्योंकि फ्रीलान्सिंग का काम ऑनलाइन होता है। इसलिए इन सभी चीजों की जरुरत आपको पड़ेगीही। यह सारी चीजें पूरी करने के बाद आपको किसी भी Freelancer website पर Account create करना होगा, जिससे आप एक Registered freelancer बन जायेंगे और आपको तुरंत काम मिलने लगेगा।

फ्रीलान्सिंग वेबसाइट पर अकाउंट बनाते समय आप अपने बारे में और अपने काम के बारे में अच्छी तरह से एक्सप्लेन करें जैसे कि आप कहां से हैं?, आप वो काम कब से कर रहे हैं और आपने वो काम कैसे सीखा? इत्यादि सभी चीजें लिखें। उसके बाद अपनी सही पहचान बनाने के लिए अपना खुदका फोटो अपलोड करें क्योंकि फोटो आपकी आइडेंटिटी की तरह काम करता है। जिससे सामने वाले को यह पता हो कि उसका काम कौन कर रहा है? आप जिस काम में एक्सपर्ट हैं, उस काम के लिए सही कीमत निर्धारित करें। जिससे काम देने वाले को यह आईडिया रहे कि वह जो भी काम आपसे करवाना चाहता है। उसके लिए उसे कितने पैसे देने होंगे? यह कुछ ऐसी जरुरी चीजें थीं, जिसे अकाउंट बनाने के समय ध्यान में रखते हुए डिटेल्स भरनी है।

इसे भी पढ़ें:

एनिमेटर कैसे बने?

यूटूबर कैसे बने?

SEO एक्सपर्ट कैसे बने?

कंप्यूटर एक्सपर्ट कैसे बने?

ट्रांसलेटर कैसे बने?

ब्लॉगर कैसे बने?

राइटर कैसे बने?

ग्राफिक डिजाइनर कैसे बने?

#5. निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों, जब आप एक Freelancer के रूप में काम करना शुरू करेंगे, तो आपके सामने बहुत से प्रोजेक्ट्स आएंगे। जिसमे से आप-अपनी योग्यता और अपनी सुविधा के अनुसार कोई सा भी प्रोजेक्ट चूज कर सकते हैं और उसे पूरा करके पैसे कमा सकते हैं। अगर आप घर बैठे ही पार्ट टाइम जॉब या फिर ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं, तो Freelancing आपके लिए सबसे बेहतरीन तरीका है और साथ ही आप आसानी से छोटे-छोटे कामों को करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

एक और खास बात कि जो भी काम करें, पूरी ईमानदारी के साथ करें और अच्छे से करें क्योंकि जब लास्ट में क्लाइंट रिव्यु लिखता है और बाकी जो दूसरा क्लाइंट आता है, तो वो रिव्यु जरूर देखता है कि आपने पास्ट में कैसा काम किया है?, क्या रेटिंग्स हैं और कैसे रिव्युज हैं? इसीलिए ये नियम याद रखिये कि यहाँ पर जो काम आपको करना है, वो पूरी शिद्दत के साथ बहुत अच्छे से करना है क्योंकि रिव्युज बहुत इम्पोर्टेन्ट हैं आपके अगले काम के लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *