Animator Kaise Bane?

दोस्तों, आजका यह आर्टिकल Animator बनने के ऊपर आधारित है। बचपन से ही हम टीवी पर आने वाले कार्टून्स और शक्तिमान जैसे सीरयल्स देखते हुए बड़े हुए हैं। जिसके लिए हमे अपने पेरेंट्स से डांट भी बहुत मिलती थी क्योंकि उस वक्त ना तो हमारे पास स्मार्टफोन्स थे और ना ही कम्प्यूटर। हमारे एंटरटेमेन्ट का जरिया सिर्फ कार्टून्स ही था। जिसे देखने के लिए हम पागलों की तरह जिद करते थे और बदले में माता-पिता से खूब डांट भी मिलती थी।

जितने भी तरह के कार्टून्स और इंडियन टीवी सीरियल्स जो बच्चों के लिए बनाये जाते आ रहे हैं, वो सभी Animations की मदद से बनाये जाते हैं। आज भी बहुत से कार्टून्स जैसे – छोटा भीम, लिटिल कृष्णा, बाल गणेश इत्यादि सभी में Animation Technology का प्रयोग किया जाता है। इन एनिमेशन्स को बच्चों से लेकर बड़े भी बहुत पसंद करते हैं। बाहुबली, रोबोट और औतार जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मे भी मजेदार एनीमेशन द्वारा बनाई गई हैं, जो दर्शकों को काफी पसंद आई हैं।

एनीमेशन के प्रति लोगों की इतनी उतसुक्ता देखने के कारण एनीमेशन के कामों की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई है। इसीलिए एनीमेशन का क्षेत्र उन सभी छात्रों के लिए एक बड़ा प्लेटफार्म प्रदान कर रहा है, जो इसमें अपना करियर बनाना चाहते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Animation क्या है और इसमें अपना करियर कैसे बनाना है? इन चीजों के बारे में बताने वाले हैं। इसलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें। तो चलिए शुरू करते हैं।

#1. Animation क्या है?

एनीमेशन एक ऐसी टेक्नोलॉजी है, जिससे कोई भी ऐसा करैक्टर या इमेज ऑब्जेक्ट जो हकीकत में हिल नहीं सकता हो, उसे बोलता हुआ या मूवमेंट करता हुआ दिखाया जाता है। इसमें बहुत सारी इमेज ऑब्जेक्ट्स को एनर्जी और इमोशन दे कर उसमे मूवमेंट करवाई जाती है। जिससे वो स्क्रीन पर मूव करता हुआ दिखाई देता है।

Animation को बनाने के लिए बहुत सी इमेज का उपयोग किया जाता है, जिनमे अलग-अलग प्रतिक्रिया वाली इमेज होती है और इन्हें तेज गति से चलाया जाता है, जिससे ये मूव करती हुई दिखाई देती है। इसमें रुकी हुई इमेज को इस प्रकार से उपयोग और संचालित किया जाता है, जिससे इसके मूवमेंट होने का भ्रम देखने वाले के दिमाग में पैदा होता है। यहाँ ऑब्जेक्ट्स में मोशन का भ्रम पैदा करने के लिए उन इमेजेज को जल्दी-जल्दी डिस्प्ले किया जाता है और ये इमेजेज लगभग एक जैसे ही दिखते हैं और उनमे कम अंतर होता है। इसीलिए जब उनमे मूमेंट होता है, तो हमे पता ही नहीं चलता कि उसमे उपयोग किये गए इमेजेज एक नहीं, बल्कि अलग-अलग हैं। जब लगातार हम इन रुकी हुई इमेजेज को एक कतार में देखेंगे, तब हमे वो एक वीडियो एनीमेशन की तरह लगता है, जिसमे कैरेक्टर्स या ऑब्जेक्ट मूव कर रहे होते हैं।

अब एनीमेशन केवल टीवी की दुनिया तक ही सीमित नहीं है, बल्कि अन्य कई क्षेत्रों में भी इसका उपयोग किया जाता है जैसे – गेम्स, मूवीज, विज्ञापन, न्यूज़, प्रिंटिंग, वेब डिजाइनिंग आदि क्षेत्रों में एनीमेशन का प्रयोग किया जा रहा है। ऐसी ही बहुत सी फिल्में हैं, जो या तो पूरी की पूरी एनीमेशन से बनाई गई हैं या तो उनमे कुछ सीन में एनीमेशन का उपयोग किया गया है जैसे – Kung Fu Panda, Angry Birds, Toy Story, Krrish, Spider-Man, Avengers इत्यादि। इन सभी एनीमेशन वाली मूवी को सिर्फ बच्चे ही नहीं, बल्कि बड़े भी बहुत पसंद करते हैं। जिससे मूवी इंडस्ट्री में एनिमेटेड मूवीज और कार्टून्स की मांग बढ़ी हुई है। एनीमेशन भी बहुत से अलग-अलग प्रकार के होते हैं। उनमे से कुछ के नाम हम आपको नीचे बता रहे हैं।

  • Traditional Animation
  • Stop Motion Animation
  • Motion Graphics
  • Computer Animation.

पुराने समय में एनीमेशन तैयार करने के लिए इमेजेज और कैरेक्टर्स को ट्रांसपेरेंट शीट में हैंड ड्राइंग्स द्वारा बनाया जाता था। इस प्रोसेस में बहुत सारी पिक्चर्स को बनाया जाता था। आज के समय में ट्रेडिशनल एनीमेशन का इस्तेमाल सिर्फ कार्टून्स बनाने के लिए किया जाता है। आधुनिक युग में कंप्यूटर एनीमेशन का इस्तेमाल किया जा रहा है। ये एक बहुत ही लेटेस्ट टेक्निक है, जिसमे मुख्य रूप से 3 चीजें शामिल हैं।

  • 2D Animation
  • 3D Animation
  • VFX (Virtual Effects).

आजकल कंप्यूटर एनीमेशन का ही इस्तेमाल सारी एनिमेटेड मूवीज और गेम्स में किया जाता है।

#2. Animator कौन होता है?

जो व्यक्ति Animation को क्रिएट करता है, उसे Animator कहते हैं। एक Animator बहुत सारी इमेजेज को कैप्चर करता है और उसके बाद अपनी इच्छानुसार एक क्रम में इन इमेजेज को एनिमेट कर वीडियो या जिप फाइल बनाता है। एनिमेटर का काम क्रिएटिविटी से भरा हुआ होता है, जहाँ पर एक व्यक्ति में विजुअलाइज करने की काबिलियत होनी चाहिए, जो प्लेन इमेजेज को भी ड्रामेटिक पोरशन में तब्दील कर सकता है। एनीमेशन को तैयार करने के लिए कंप्यूटर टूल्स की जरुरत होती है। इसीलिए कंप्यूटर से जुड़ी सारी चीजों और सॉफ्टवेयर के बारे में जानना बहुत जरुरी होता है। इसकी मदद से फिल्म, टेलीविज़न कार्टून्स, विज्ञापन, कंप्यूटर गेम्स, वेबसाइट एनीमेशन और म्यूजिक वीडियोज भी बनाये जाते हैं।

#3. Animator कैसे बने?

Animator बनने के लिए या Animation के बारे में सब कुछ जानने के लिए एनीमेशन का कोर्स करना होता है। एनीमेशन कोर्सेज उन कोर्सेज को कहा जाता है, जिसमे छात्रों को एनीमेशन से सम्बंधित सभी जानकारियां प्रदान की जाती हैं। इसके साथ उन्हें Animation Software के साथ परिचित कराया जाता है, जिससे उन्हें एनीमेशन के डिजाइन बनाने में सुविधा हो।

वैसे, तो एनीमेशन सीखने के लिए 2 प्रकार के कोर्सेज उपलब्ध हैं। एक है डिग्री कोर्स और दूसरा है डिप्लोमा कोर्स। ये दोनों ही कोर्सेज गवर्नमेंट और प्राइवेट इंस्टीटूशन द्वारा प्रदान कराये जाते हैं। डिप्लोमा कोर्स 1 साल का होता है और डिग्री कोर्स 3 साल का होता है।

डिप्लोमा कोर्स करके आप एनीमेशन की बेसिक बातें सीख पाएंगे, लेकिन डिग्री कोर्स में आप एनीमेशन की एडवांस टेक्नोलॉजी के बारे में जान पाएंगे। जिससे आप अलग-अलग फील्ड में जॉब पाने के काबिल बन पाएंगे। इसके अलावा कुछ छोटे शॉर्ट टर्म के सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स भी बहुत सारे प्राइवेट इंस्टीटूशन्स द्वारा कराये जाते हैं। ताकि आप-अपनी स्किल्स को और भी बेहतर बना सकें। इन प्रोग्राम्स में Visual Effects, Specialization, Digital Composting, Video Editing और भी बहुत कुछ सिखाया जाता है।

#4. एनीमेशन कोर्स की फीस कितनी होती है?

जहाँ तक फीस की बात है, तो एनीमेशन कोर्स की फीस सभी कॉलेजों में अलग-अलग होती है, लेकिन इसमें पैसे ज्यादा लगते हैं। एनीमेशन का कोर्स करने में करीब 1.5 से 2 लाख रूपये तक का खर्चा लग जाता है।

#5. एनीमेशन के क्षेत्र में अपना करियर कैसे बनायें?

अगर किसी व्यक्ति को Animation के फील्ड में अपना करियर बनाना है, तो उसके अंदर क्रिएटिविटी होनी चाहिए क्योंकि इस फील्ड में सारा काम क्रिएटिविटी का होता है। एक Perfect Animator बनने के लिए Hard Work, Visualizing Ability, Imagination, Creativity, Logical Understanding की खूबियां होनी चाहिए।

एनीमेशन आज के समय में एक बहुत बड़ी इंडस्ट्री बन चुकी है जिसमे नाम, पैसा, करियर वो सब कुछ है जो आज का युवा चाहता है। यूं तो इस फील्ड में करियर बनाने के लिए किसी खास योग्यता की जरुरत नहीं है, लेकिन फिर भी बेहतर जॉब के लिए आपको एनीमेशन में डिग्री या डिप्लोमा का कोर्स करना जरुरी है। इसके साथ-साथ आपको पेंटिंग और ड्राइंग में भी इंटरेस्ट होना चाहिए। साथ ही इसमें कई तरह की तकनिकी जानकारियों की जरुरत भी होती है जैसे Scripting, Live Drawing, Model Animation आदि।

जैसे-जैसे Animation की डिमांड बढ़ रही है, वैसे-वैसे Animator’s के लिए वर्क अपॉर्च्यूनिटीज भी बढ़ रही हैं और उन्हें कई तरह के प्रोफेशन में काम भी मिल रहा है जैसे – Graphic Designer, Multimedia Developer, Game Developer, Character Designer, Keyframe Animator इत्यादि।

#6. एनीमेशन का कोर्स करने के लिए क्या क्वालिफिकेशन चाहिए?

जैसा कि मैंने पहले ही बताया है कि Animation का कोर्स 2 प्रकार से किया जाता है। एक है डिग्री और दूसरा है डिप्लोमा। डिग्री कोर्स करने के लिए एक छात्र को बारहवीं की पढ़ाई पूरी करनी आवश्यक है और उसमे 45% से ज्यादा स्कोर रखना भी जरुरी है। भारत के कुछ कॉलेज में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा होती है।

डिग्री के कोर्सेज में बहुत सारे कोर्स चुनने के लिए ऑप्शन मिलेंगे जैसे – B.Sc. Animation, M.Sc. Multimedia, M. Sc. Animation, BA Animation आदि। जिन्हे आप-अपनी इच्छानुसार चुन सकते हैं।

डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट का दसवीं क्लास पास होना जरुरी है और इसमें भी 45% से ज्यादा स्कोर रखने होते हैं। आगे अगर और पढाई करनी है, तो आप इसमें पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी की डिग्री भी हांसिल कर सकते हैं। इन दोनों ही डिग्री के लिए एक स्टूडेंट के पास ग्रेजुएट डिग्री या डिप्लोमा डिग्री का सर्टिफिकेट होना चाहिए।

भारत में पीएचडी की डिग्री के लिए IIT Mumbai द्वारा All India Common Entrance Examination for Design (CEED) Exam Conduct कराया जाता है, ताकि इंडिया में स्तिथ IITs और IISs में Animation की पढ़ाई के लिए दाखिला मिल सके।

#7. एनीमेशन का कोर्स कहाँ से करें?

वैसे, तो भारत में बहुत से इंस्टिट्यूट हैं, जो एनीमेशन में कई तरह के कोर्सेज ऑफर करते है। उनके नाम हम आपको नीचे बता रहे हैं।

  • Arena Multimedia, Delhi
  • Arena Multimedia, Mumbai
  • Arena Multimedia, Bengaluru
  • Arena Multimedia, Noida
  • Global School of Animation, Delhi
  • Global School of Animation, Chennai
  • Maya Academy of Advance Cinematics, Mumbai
  • Industrial Design Center, IIT Mumbai
  • Birla Institute of Technology, Noida.

#8. एनीमेशन की फील्ड में करियर प्रॉस्पेक्ट्स क्या-क्या है?

क्रिएटिव लोगों के लिए इस फील्ड में बहुत से अवसर हैं। एनीमेशन में ग्रेजुएट, डिप्लोमा या पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री लेने के बाद आपको बहुत सारी जगहों पर क्रिएटिव टीम का हिस्सा बन कर काम करने का मौका मिलेगा जैसे – Television Channels, Production Houses, Multimedia Agencies, Advertising Agencies, Web Design & Graphic Design Firms, Mobile Application Firms & Gaming Companies. इन जगहों पर अच्छी सैलरी पैकेज के साथ आपको काम करने का मौका मिलता है। एक अनुमान के मुताबिक फिलहाल देश में 300 से ज्यादा Animation Studios हैं, जिनके पास हर समय विदेशी प्रोजेक्ट्स रहते हैं।

एनीमेशन अब फिल्मों में ही नहीं, बल्कि बिजनेस, सेल्स, इंजीनियरिंग, शिक्षा और विज्ञापन के क्षेत्र का अहम हिस्सा बन गया है। फैशन डिजाइनिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग, मेडिकल और इन्स्योरेन्स कम्पनीज भी अपने प्रोडक्ट को प्रेजेंटेशन के लिए एनीमेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस फील्ड में जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता जायेगा, वैसे-वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ती जाएगी।

इसे भी पढ़ें:

VFX आर्टिस्ट कैसे बने?

ग्राफिक डिजाइनर कैसे बने?

वेब डिजाइनर कैसे बने?

कार डिजाइनर कैसे बने?

इंटीरियर डिजाइनर कैसे बने?

फैशन डिजाइनर कैसे बने?

#9. निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों, Animation क्या है? और Animator Kaise Bane? इसके बारे में सभी महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ अब आपको मिल गई है। यह जानकारी आपको कैसी लगी? कमेंट सेक्शन में लिखकर अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें। जानकारी अच्छी लगी हो, तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। धन्यवाद। Google

2 thoughts on “Animator कैसे बने? पूरी जानकारी – 2023”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *