VFX ARTIST KAISE BANE?

आज का आर्टिकल उनके लिए बहुत ही खास होने वाला है, जो अपने करियर को लेकर परेशान रहते हैं। इसके पहले वाले आर्टिकल एनिमेटर कैसे बने? में मैंने आपको एनीमेशन के बारे में बताया था। आज का आर्टिकल भी उसी से रिलेटेड है, जिसमे हम आपको VFX के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। वीएफएक्स, एनीमेशन का ही एक प्रकार है, जिसका इस्तेमाल किसी वीडियो में स्पेशल इफेक्ट डालने के लिए किया जाता है। अगर आपने हमारा एनीमेशन वाला आर्टिकल नहीं पढ़ा है, तो उसे भी पढ़ लें, जिससे आपको ये वाला आर्टिकल भी अच्छे से समझ में आ जायेगा। एनीमेशन का इस्तेमाल एक पूरी एनिमेटेड मूवी या कार्टून्स बनाने में होता है, जबकि वीएफएक्स का इस्तेमाल मूवीज के कुछ सीन्स को अद्भुत बनाने के लिए किया जाता हैं।

आप फिल्में तो देखते ही होंगे, जहाँ पर सब कुछ मुमकिन होता है। जैसे कुछ-कुछ फिल्मों में आपने देखा होगा कि पृथ्वी पर डायनासोर घूम रहे हैं। दुनिया समाप्त होने वाली है। एक लड़का और एक शेर एक ही नाव में समुन्द्र में खो गए हैं। एक बहुत बड़ा बन्दर हमारे ग्रह पर राज कर रहा है। मनुष्य पृथ्वी को बचाने के लिए एलियंस से लड़ रहे हैं। यह सभी चीजें सिनेमा में ही देखने को मिलती हैं, जो VFX Technology की वजह से मुमकिन होता है और इस तरह के सीन्स को VFX Artist तैयार करते हैंआजके इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि VFX क्या है?, इसका इस्तेमाल कैसे और कहाँ होता है?, और आप एक VFX Artist कैसे बन सकते हैं? इसलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें। तो चलिए शुरू करते हैं।

#1. VFX क्या है?

Visual Effects का शार्ट फॉर्म होता है VFX. Visual Effects बनाने के लिए कंप्यूटर में बड़े वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है। इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके कम्प्यूटर में ऐसी काल्पनिक दुनिया या सीन्स को क्रिएट किया जाता है जोकि असल दुनिया से बिलकुल ही अलग होती है।

आजके समय में Visual Effects का इस्तेमाल ज्यादातर फिल्मों में किया जाता है, जहाँ पर असली शूटिंग की फुटेज के साथ VFX क्रिएट किये जाते हैं। क्रिएट किये गए स्पेशल इफेक्ट को एक साथ जोड़ा जाता है। जिसे बनाने के बाद एक विशेष सीन ऐसा प्रातीत होता है कि उसमे दिखाई गई चीजें पूरी तरह से रियलस्टिक लगती हैं। लेकिन इसके साथ ही वो भयानक और नामुमकिन भी लगती है। अगर आप कोई ऐसी मूवी देख रहे हों, जिसमे कोई ऐसा सीन है जो आपको लगता है कि यह हकीकत में मुमकिन नहीं है, तो समझ जाइये कि वहां वीएफएक्स की मदद से सीन को बनाया गया है।

अब वीएफएक्स का इस्तेमाल हर मूवी में किया जाने लगा है और इसे इस्तेमाल करने से बहुत फायदा भी मिलता है क्योंकि इसके उपयोग से किसी भी सीन को मनमोहक बनाया जा सकता है और इससे पैसा और समय दोनों की बचत भी होती है। साथ ही जिस सीन को शूट करने में ज्यादा खतरा होने का डर हों या ज्यादा खर्चीला हो, तो वो सीन VFX Software की मदद से आसानी से बनाया जा सकता है। VFX बनाने के लिए Nuke, 3D Studio Max, Blender, Maya, Adobe Creative Collection और Cinema 4D जैसे सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है।

#2. VFX का इस्तेमाल कहाँ किया जाता है?

जब किसी मूवी प्रोडक्शन या वीडियो प्रोडक्शन में कोई सीन शूट करने में मंहगा या खतरनाक हो, तो उस सीन को पूरा करने के लिए वीएफएक्स का इस्तेमाल किया जाता है। वीएफएक्स से जो भी स्पेशल इफेक्ट्स ऐड किये जाते हैं, वो बिलकुल असली लगते हैं और इससे फिल्म डायरेक्टर का बहुत सारा पैसा बच जाता है। ये इफेक्ट्स वीडियो बनाने के साथ भी किया जा सकता है या वीडियो एडिट करते टाइम किया जा सकता है। इसीलिए वीडियो एडिटिंग में आजके समय में बहुत ज्यादा VFX का इस्तेमाल हो रहा है।

हॉलीवुड फिल्मो में ज्यादातर सीन VFX Technology से ही बनाये जाते हैं जैसे- टाइटैनिक, एवेंजर्स और अवतार जैसी फिल्मो में किया गया है। आजकल हमारी बॉलीवुड इंडस्ट्री भी किसी से कम नहीं है क्योंकि अब बॉलीवुड में भी VFX का इस्तेमाल किया जाने लगा है जैसे- कृष, बाहुबली, रोबोट और रावन जैसी फिल्में VFX की वजह से ही ये इतनी वास्तविक और रोमांचक लगती हैं। विजुअल इफेक्ट्स सॉफ्टवेयर की मदद से जैसा हम चाहते हैं या सोचते हैं, वैसा ही वीडियो के अंदर सीन क्रिएट कर सकते हैं। इस समय कोई भी एक्शन की फिल्म बिना VFX की मदद के बनाना नामुमकिन है।

#3. VFX काम कैसे करता है?

फिल्मों के सीन में VFX विभिन्न कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की मदद से डाला जाता है। हकीकत में वीएफएक्स टाइमिंग और सॉफ्टवेयर का ही खेल है। जैसे किसी भी सीन में अगर वीएफएक्स का इस्तेमाल करना है, तो पहले डायरेक्टर और एक्टर द्वारा शूटिंग कर ली जाती है। जब एक्टर एक्टिंग करता है, तो उसके पीछे एक स्क्रीन का बैकग्राउंड लगाया जाता है।

शूटिंग करते वक्त 2 तरह की स्क्रीन का इस्तेमाल किया जाता है एक ग्रीन स्क्रीन और दूसरी ब्लू स्क्रीन। इन स्क्रीन की मदद से वीडियो के बैकग्राउंड को बड़ी ही आसानी से हटाया जा सकता है। एक्टर के द्वारा एक्टिंग करने के बाद उस सीन को कंप्यूटर में वीएफएक्स सॉफ्टवेयर से एडिट किया जाता है और उसके अंदर दूसरे एलिमेंट को ऐड किया जाता है जोकि प्राकृतिक तरीके से ऐड करना मुश्किल होता है।

बॉलीवुड या हॉलीवुड फिल्मों में आपने देखा होगा कि फिल्म में कुछ सीन की शूटिंग को ब्लू या ग्रीन कलर के बैकग्राउंड में शूट किया जाता है और इसके बाद इसके बैकग्राउंड में कुछ विशेष प्रभाव यानी कि स्पेशल इफेक्ट्स का उपयोग किया जाता है। अब इसके बाद वो सीन कुछ ऐसा नजर आता है, जिसे करना या तो नामुमकिन होता है या इसे करने से खतरा हो सकता है और यही VFX का काम होता है।

विजुअल इफेक्ट्स की मदद से वीडियो के अंदर ऐसा दृश्य बनाया जाता है जोकि सिर्फ काल्पनिक होता है और हकीकत में उसे बनाया नहीं जा सकता। इस तरह Visual Effects का इस्तेमाल करके किसी भी सीन को बेहतरीन बनाया जा सकता है।

#4. VFX Artist कैसे बने?

आने वाले समय में VFX का करियर बहुत ही उज्जवल है क्योंकि दिन-प्रतिदिन वीएफएक्स का इस्तेमाल फिल्मों में बढ़ता ही जा रहा है। अगर कोई भी इस फील्ड में आना चाहता है, तो उसे वीएफएक्स का कोर्स करना जरुरी है। किसी भी अच्छे इंस्टिट्यूट से वीएफएक्स का कोर्स करके फिल्मों में VFX Artist का काम कर सकते हैं। Visual Effects की अच्छी नॉलेज रखने वाले लोगों को इसके लिए काफी अच्छा पैसा भी दिया है। इसके साथ ही प्रतिदिन VFX करने वाले स्पेसलिस्ट की मांग भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में ये एक अच्छा करियर विकल्प है।

VFX Artist बनने के लिए सबसे पहले किसी अच्छे इंस्टिट्यूट से वीएफएक्स की डिग्री प्राप्त करनी होगी। बहुत सारे ऐसे कॉलेजेस हैं जो Basic classes in art history, Drawing, Sculpture & Animation जैसे प्रोग्राम्स करवाते हैं। इसके साथ ही 3D Modelling, Computer Animation & Graphics जैसे एडिशनल क्लासेज भी करवाते हैं जोकि VFX Course का ही हिस्सा होते हैं।

#5. वीएफएक्स फील्ड में एक्सपर्ट बनने के लिए रिक्वायर्ड स्किल्स क्या है?

Visual Effects फील्ड में एक्सपर्ट बनने के लिए आपको मुख्य रूप से 3 बातों को सीखने की जरुरत होती है।

1. विजुअल इफेक्ट्स सॉफ्टवेयर में इस्तेमाल होने वाले सभी तरह के टूल्स में आपको एक्सपर्ट बनना होगा।

2. खुद को इस तरह तैयार करना होगा कि किसी भी तरह के वीडियो को देखते ही नजर के सामने ऐसा दृश्य आए जोकि उस साधारण से वीडियो में Photorealistic effects को क्रिएट कर भव्य और शानदार बना सके।

3. VFX Artist बनने के लिए कम्पोजिंग टेक्निक को अच्छी तरह सीखना बहुत जरुरी है जिसमे Blues Screen keying, Motion Tracking जैसे टास्क शामिल होते हैं। बहुत सारी यूनिवर्सिटीज में भी एनीमेशन और विजुअल इफेक्ट्स से रिलेटेड कोर्सेज कराये जाते हैं और साथ ही यूनिवर्सिटीज द्वारा बहुत से टीवी और फिल्म स्टूडियो में इंटर्नशिप करने का भी बेहतरीन मौका मिलता है।

#6. वीएफएक्स कोर्सेज के नाम क्या है?

वीएफएक्स फील्ड से रिलेटेड कोर्सेज के नाम ये हैं…

  • Bachelor Of Fine Art
  • Bachelor Of Science in Animation and Filmmaking
  • Diploma in Animation Engineering
  • Bachelor in Animation and Visual
  • Visual Effects
  • Diploma in Animation in Filmmaking.

इन कोर्सेज को करने के बाद बहुत सारे क्षेत्रों में काम करने का मौका मिल सकता है जैसे – Film and television production, Advertising agencies, Game Development, Web content creation, Educational programming and Software creation.

#7. VFX का कोर्स कहाँ से करें?

नीचे हम आपको इंडिया के कुछ बेहतरीन कॉलेजेस के नाम बताते हैं, जहाँ से आप VFX का कोर्स कर सकते हैं।

  • Zee Institute of Creative Art (ZICA), Bangalore
  • St. Xavier’s College, Kolkata
  • Maya Institute of Advanced Cinematics (MAAC)
  • Toonz Academy, Thiruvananthapuram
  • Picasso Animation College, Chandigarh
  • Arena Multimedia, Mumbai
  • National Institute of Design, Ahmedabad
  • National Institute of Film and Fine Arts, Kolkata.

#8. वीएफएक्स फील्ड में करियर की संभावनाएं क्या हैं?

VFX का कोर्स कम्पलीट करने के बाद कोई भी व्यक्ति किसी भी फिल्म या टी.वी इंडस्ट्री में बतौर VFX Artist के पद पर कार्य कर सकता है और साथ ही इसमें सैलरी भी काफी ज्यादा मिलती है। अनुभव बढ़ने के साथ-साथ कमाई में भी बढ़ोत्तरी होती जाती है। इसलिए VFX फील्ड में करियर बनाना आज के युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है। बस इसे सीखने और इसमें एक्सपर्ट बनने के लिए क्रिएटिविटी और थोड़ा सा धैर्य चाहिए।

इसे भी पढ़ें:

एनिमेटर कैसे बने?

ग्राफिक डिजाइनर कैसे बने?

सांग राइटर कैसे बने?

डांसर कैसे बने?

म्यूजिशियन कैसे बने?

#9. निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों, VFX क्या है और VFX Artist Kaise Bane? इसके बारे में सभी महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ अब आपको मिल गई हैं। यह जानकारी आपको कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में लिखकर अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें। जानकारी अच्छी लगी हो, तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। धन्यवाद। Google

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *