Song Writer Kaise Bane?

कभी-कभी मेरे दिल में ख्याल आता है। दिल कर रहा है कुछ गा लें। हम जो कुछ भी कहना चाहते हैं, बस ज्यों का त्यों बयां कर देते हैं। कहने का मतलब अगर रूठने का मन हो, तो भी गानें हैं। हंसने का मन हो, तो भी गानें हैं और कुछ कर दिखाने का जज्बा हो, तो भी गानें हैं। I think ऐसी कोई भी सिचुएशन नहीं है, जिस पर गानें ना बने हों। ये गानें और ये म्यूजिक बड़ी ही कमाल की चीज है। और इन गानों में जो शब्द होते हैं, वो एक Song Writer के होते हैं जोकि गानें लिख्नने का काम करते हैं। गानों के बारे में आपका क्या ख्याल है? I know आपके भी मन में बहुत सारी बातें होंगी, प्लीज् कमेंट बॉक्स में लिखकर हमे जरूर बताइएगा।

क्योंकि, गानें सुनना बहुत से लोगों को पसंद होता है और ऐसे लोग अपने पसंदीदा गाने को सुनकर अपने स्ट्रेस को दूर भी कर लेते हैं। वैसे, आपको किस तरह के गाने पसंद हैं Classical, Pop या फिर Hip-Hop Song? हो सकता है कि आपको रोमांटिक सांग्स पसंद हो या फिर रॉक या क्लासिकल सांग्स। आपकी पसंद कुछ भी हो सकती है।

अपना मूड फ्रेश करने के लिए आप भी अपनी पसंद के गानें सुनते होंगे। लेकिन क्या गानें सुनते टाइम आप गाने की लिरिक्स पर ज्यादा गौर करते हैं?, क्या आपको भी लगता है कि आप भी एक बेहतरीन सॉन्ग लिख सकते हैं? हो सकता है कि आप में भी सॉन्ग लिखने की स्किल्स हो। लेकिन एक Famous Song Writer बनने का रास्ता आपको ना दिखाई दे रहा हो। इसीलिए हमने आपके लिए ये आर्टिकल लिखा है। जिसे पढ़ने के बाद आप समझ जायँगे कि एक बेहतरीन Song Writer बनने के लिए आपको कौन-कौन से स्टेप्स को फॉलो करना है? तो चलिए शुरू करते हैं।

Contents show

#1. Song Writer कौन होता है?

Famous Bollywood Song Writer's

सॉन्ग राइटर एक ऐसा प्रोफेशनल पर्सन होता है, जो सांग्स लिखता है और उसके लिखे सांग्स का इस्तेमाल Advertisements, TV, Movies और Plays में किया जाता है। ये Song Writer पर डिपेंड करता है कि वो किस तरह की कंपनी या एजेंसी से जुड़कर के काम करना चाहता है? कुछ सॉन्ग राइटर सॉन्ग के साथ-साथ म्यूजिक भी क्रिएट कर लेते हैं और कुछ सॉन्ग राइटर अपने पर्सनल इंस्टूमेंट्स के साथ परफॉर्म करने में भी पीछे नहीं रहते हैं। इस तरह सॉन्ग राइटर का प्रोफेशन आपकी क्रिएटिविटी और डेडिकेशन पर डिपेंडेंट होता है। बॉलीवुड के कुछ फेमस सॉन्ग राइटर्स के नाम हम आपको नीचे बता रहे हैं।

  • Javed Akhtar Sahib,
  • Gulzar Sahib,
  • A. R. Rahman
  • Prasoon Joshi.

#2. Song Writer बनने के लिए आपको क्या-क्या करना होगा?

क्योंकि, कोई भी कोर्स करने से पहले ये जानना बहुत जरुरी है कि आप किस तरह के गानें लिखते हैं? और इस फील्ड में आगे बढ़ने के लिए आप तैयार भी हैं या नहीं? ये जानने के लिए आपको खुद को आजमाकर देखना होगा। कुछ इस तरह से…

स्टेप: 1. अपनी पसंद का सॉन्ग लिखने की कोशिश करें,

आप जिस तरह के सांग्स पसंद करते हैं जैसे – Pop, Hip-hop, Romantic Classical. उस तरह का एक सॉन्ग लिखने की कोशिश कीजिए। सॉन्ग को लिखते टाइम अगर आप उसे पार्ट्स में डिवाइड कर लेंगे जैसे – Intro Words Class और Bridge और इन्हे पपेर पर नोट-डाउन कर लेंगे, तो आपके लिए आसानी होगी। इसके साथ-साथ आप इस सॉन्ग से रिलेटेड म्यूजिक बनाने की कोशिश भी कर सकते हैं।

स्टेप: 2. अपने पसंदीदा सिंगर्स के गाने सुने,

अगर आप एक अच्छा सॉन्ग और म्यूजिक तैयार कर लेते हैं, तो आपके Song Writer बनने के चान्सेस बनने लगते हैं। लेकिन इतना करना ही काफी नहीं है। क्रिएटिविटी की फील्ड में हर-दिन कुछ नया करना जरुरी होता है। इसीलिए अपने पसंदीदा सिंगर्स के सांग्स सुनिए, जो आपको कुछ बेहतर करने के लिए गुड आईडियाज दे सकते हैं।

स्टेप: 3. अपने सांग्स का एक डेमो रिकॉर्ड करें और उसे सुने,

सॉन्ग और म्यूजिक तैयार होने के बाद आप एक डेमो रिकॉर्ड कीजिए और उसे सुनिए। ऐसा करके आप उस सॉन्ग के + और – पॉइंट्स को अच्छी तरह से समझ जायेंगे और उसमे सुधार कर पाएंगे। हर तरह के सांग्स और म्यूजिक सुनने की आदत डालिए। ऐसा करने से आप में बेटर स्किल्स डेवेलप होने लगेगी। आप चाहें, तो अपने सॉन्ग में कोई स्टोरी भी शमिल कर सकते हैं क्योंकि स्टोरी बेस्ड सांग्स बहुत पसंद किये जाते हैं।

स्टेप: 4. अपने सांग्स में इमोशंस का खास ख्याल रखें,

सॉन्ग लिखते टाइम आप म्यूजिक इंडस्ट्री की डिमांड और श्रोताओं (Listeners) का ध्यान जरूर रखें। तभी आपको अर्ली अपोर्च्युनिटीज मिल पाएगी। और..हाँ, लिखते टाइम अपने माइंड और बॉडी को बिलकुल रिलैक्स रखिए और पूरे दिल से लिखिए क्योंकि सांग्स में रियल इमोशंस होना जरुरी है। आपका सॉन्ग लोगों के दिल को छूना चाहिए। मतलब Sad, Happy, Genre या किसी भी तरह का सॉन्ग हो, अगर उसने लोगों के दिलों को नहीं छुआ, तो फिर आगे काम कैसे चलेगा? इसलिए इमोशंस का खास ख्याल रखें।

स्टेप: 5. अपने सॉन्ग का टाइटल कैची रखें,

सॉन्ग लिख लेने के बाद और उसमे करेक्शंस करने के बाद सॉन्ग को एक कैची टाइटल दीजिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा श्रोताओं (Listeners) तक आपका सॉन्ग बहुत ही कम टाइम में पहुँच सके।

स्टेप: 6. अपने लिखे सांग्स के बारे में दोस्तों से फीडबैक लें,

सॉन्ग तैयार हो जाने के बाद अपने क्लोज फ्रेंड्स के साथ इसे शेयर कीजिए, ताकि उनका फीडबैक आपको मिल सके। फीडबैक अगर पॉजिटिव आये, तो आप आगे बढ़ने की तैयारी में जुट जाइये और एक ही सॉन्ग को अलग-अलग स्टाइल में गा कर डेमो तैयार कीजिए और उसे अपने पोर्टफोलियो में शामिल कीजिए।

स्टेप: 7. अब अपना पोर्टफोलियो म्यूजिक इंडस्ट्री तक पहुंचाने की कोशिशें तेज कर दें,

इसके लिए आप ऐसी एजेंसीज की हेल्प ले सकते हैं, जो आपको म्यूजिक इंडस्ट्री तक पहुँचने में हेल्प करती हैं। या फिर आजकल आप सोशल मीडिया का सहारा भी ले सकते हैं। सॉन्ग लिखने के साथ अगर आप किसी इंस्ट्रूमेंट को प्ले करना भी जानते हैं और आपकी आवाज में सुर भी शामिल हो, तो आप अपने लिखे सांग्स को खुद भी गा सकते हैं और म्यूजिक भी दे सकते हैं। या फिरआप किसी से गवा भी सकते हैं। ऐसा करने से आपके पास आने वाले करियर ऑप्शंस और अपोर्च्युनिटीज और भी ज्यादा बढ़ जाएगी और आप लाइव कॉन्सर्ट में शानदार परफॉरमेंस भी दे पाएंगे। ऐसा करने से म्यूजिक लवर्स आप तक बहुत ही तेज स्पीड से पहुँच पाएंगे और आपका कॉन्फिडेंस भी बढ़ता जायेगा। जब आपको लगे कि लोग आपके काम की तारीफ कर रहे हैं, तो आपको आगे बढ़ने में काफी मोटिवेशन मिलेगा।

अगर आपका लिखा सॉन्ग म्यूजिक इंडस्ट्री की डिमांड से मैच करेगा, तो बहुत जल्द आपको अच्छे ऑफर्स भी मिलने लगेंगे। लेकिन बहुत बार ऐसा भी हो सकता है कि एक अच्छा ऑफर मिलने में ज्यादा टाइम भी लग जाए। तो ऐसे में आपको निराश होने की जरुरत बिलकुल भी नहीं है, बल्कि पूरे पैशन और पेशेंस के साथ अपने सॉन्ग को इम्प्रूव करने और अपनी राइटिंग स्किल्स को और बेहतर बनाने की जरुरत है। क्योंकि, जितना ज्यादा आप प्रैक्टिस करेंगे, उतना ही ज्यादा आपकी स्किल्स बेटर होती जाएगी। आप चाहें, तो सोशल मीडिया पर भी अपना सॉन्ग अपलोड कर सकते हैं और अगर आपका सॉन्ग पब्लिक डिमांड के अकॉर्डिंग होगा, तो आप बहुत जल्द Hit भी हो सकते हैं।

#3. सांग राइटर बनने के लिए आप कौन-कौन से कोर्सेज कर सकते हैं?

सॉन्ग राइटिंग से जुड़े एफ्फोर्ट्स पूरे कर लेने के बाद जब आप श्योर हो जाएं कि आप एक अच्छे Song Writer बन सकते हैं, तो तब आप इस फील्ड से जुड़े कोर्सेज कर सकते हैं, ताकि टैलेंट के साथ आपको नई स्किल्स और डिग्री भी मिल जाये और एक Super Hit Song Writer बंनने की राह आसान हो जाए।एक Song Writer बनने के लिए वैसे तो किसी कॉमन डिग्री की जरुरत नहीं होती है। लेकिन सबसे पहले आपको अपना स्कूल कम्पलीट करना चाहिए और उसके बाद अगर जर्नलिज्म, कम्युनिकेशन या म्यूजिक रिलेटेड कोई भी कोर्स कर लेते हैं, तो ये आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।

सॉन्ग राइटिंग के लिए आपको इफेक्टिव तरीके से गिटार या कीबोर्ड जैसे किसी इंस्ट्रूमेंट्स को चलाना भी सीख लेना चाहिए। ऐसा करने से आपके लिए सॉन्ग लिखना काफी आसान हो जायेगा। इंस्ट्रूमेंट प्ले करना सीखने के लिए आप चाहे, तो क्रैश कोर्स कर सकते हैं। डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं और ये बहुत ही आसानी से आप कर सकते हैं। नीचे हम आपको सॉन्ग राइटिंग फील्ड से जुड़े कुछ कोर्सेज के नाम बता रहे हैं, जिन्हे आप कर सकते हैं।

#1. Degree Courses,

  • B.A. Musicology,
  • B.A. Music Vocal,
  • B.A. Hons. Instrumental Music,
  • B.A. Hons. Music.

#2. Masters Degree,

सॉन्ग राइटिंग के लिए ग्रेजुएशन करने के बाद मास्टर्स डिग्री भी ले सकते हैं और ये डिग्री बहुत ही फायदेमंद साबित होती है क्योंकि सॉन्ग राइटिंग की बारीकियां सीख लेने के बाद आपके पास बहुत से अच्छे जॉब ऑप्शंस आने को पॉसिबिलिटीज बढ़ जाती हैं। इन कोर्सेज में आपको Melody Composition, Harmony Composition और Lyrics Writing की बारीकियां और स्किल्स सिखाई जाती है।

#4. सांग राइटर बनने के लिए इस फील्ड से जुड़े कोर्सेज कहाँ से करें?

नीचे हम आपको इंडिया के कुछ बेहतरीन कॉलेजेस के नाम बता रहे हैं, जहाँ पर आप Song Writing से रिलेटेड कोर्सेज करने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

  • University of Delhi ((DU), Delhi
  • University of Mumbai (MU), Mumbai
  • Goa University (GU), Goa
  • Visva-Bharati University (VBH) Birbhum, West Bengal.

#5. Song Writer बनने में करियर स्कोप क्या है?

अगर बात करें करियर स्कोप की तो एक Song Writer की जॉब में सांग्स की लिरिक्स लिखने के अलावा उससे रिलेटेड म्यूजिक कंपोज़ करना होता है। आप कमर्शियल के छोटे-छोटे जिंगल्स भी क्रिएट कर सकते हैं और लिख सकते हैं। एक बार Song Writer का कोर्स करने के बाद बहुत से ऑप्शंस खुल जाते हैं जैसे – Music Industry की बहुत से कम्पनीज के लिए फ्रीलान्स वर्क करना, किसी फिल्म के लिए सांग्स लिखना और म्यूजिक देना। ये पूरी तरह से Song Writer की स्किल्स, टैलेंट और क्रिएटिविटी पर डिपेंड करता है कि उसके लिखे सांग्स और म्यूजिक फिल्म इंडस्ट्री में चलेंगे या किसी म्यूजिक कॉन्सर्ट या टीवी शोज में चलेंगे।

#6. Song Writer की सैलरी कितनी होती है?

जहाँ तक Salary की बात है तो क्रिएटिविटी के फील्ड में सैलरी फिक्स नहीं होती है। जितना अच्छा और लेटेस्ट आपका काम होगा, उतना ही आपका नाम और फेम और आपकी कमाई भी होगी। भले ही एक फ्रेशर के तौर पर आपको कुछ कम पेमेंट मिले। लेकिन जैसे-जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़ता जायेगा या फिर आपका काम लोगों के सामने आता जायेगा। वैसे-वैसे आपके लिए लाखों रूपये कामना बहुत ही आसान होता जायेगा।

इसे भी पढ़ें:

राइटर कैसे बने?

म्यूजिशियन कैसे बने?

डबिंग आर्टिस्ट कैसे बने?

वीएफएस आर्टिस्ट कैसे बने?

एनिमेटर कैसे बने?

डांसर कैसे बने?

फैशन डिजाइनर कैसे बने?

फ्रीलांसर कैसे बने?

वॉइस ओवर आर्टिस्ट कैसे बने?

#7. निष्कर्ष (Conclusion)

सॉन्ग राइटिंग की फील्ड से जुड़ी हुई और ज्यादा जानकारी पाने के लिए आप इस फील्ड से जुड़े लोगों के साथ मिलें और उनसे बातें करें क्योंकि दूसरे सांग राइटर्स और प्रोफेशनल्स भी कभी आप ही की सिचुएशन से गुजर चुके हैं और उनके पास में आपको कुछ ऐसी इम्पोर्टेन्ट सलाह और मशवरे भी मिल सकते हैं, जो वो आपके साथ शेयर कर सकते हैं। एक Song Writer बनने का रास्ता इतना आसान भी नहीं है, जितना लग रहा है। इस राह में आपको बहुत सारी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ सकता है। लाइफ में आपको बहुत सारे उतार-चढ़ाव भी देखने को मिल सकते हैं। लेकिन याद रखें कि आपको कभी अपने कदम पीछे नहीं हटाने है।

अगर आप कड़ी मेहनत करते हैं। खुद पर यकीन रखते हैं और कभी भी हार नहीं मानते हैं, तो आप बहुत जल्द सफलता पा सकते हैं। फिर आपकी जिंदगी में एक दिन ऐसा भी आएगा जब आप एक ऐसे सितारे की तरह चमकेंगे। जिसे कोई भी अँधेरा चमकने से रोक नहीं सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *