Deprecated: Constant FILTER_SANITIZE_STRING is deprecated in /home2/alibavx8/public_html/wp-content/plugins/wordpress-seo/src/conditionals/third-party/elementor-edit-conditional.php on line 22

Deprecated: Constant FILTER_SANITIZE_STRING is deprecated in /home2/alibavx8/public_html/wp-content/plugins/wordpress-seo/src/conditionals/third-party/elementor-edit-conditional.php on line 28

Deprecated: Return type of Requests_Cookie_Jar::offsetExists($key) should either be compatible with ArrayAccess::offsetExists(mixed $offset): bool, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home2/alibavx8/public_html/wp-includes/Requests/Cookie/Jar.php on line 63

Deprecated: Return type of Requests_Cookie_Jar::offsetGet($key) should either be compatible with ArrayAccess::offsetGet(mixed $offset): mixed, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home2/alibavx8/public_html/wp-includes/Requests/Cookie/Jar.php on line 73

Deprecated: Return type of Requests_Cookie_Jar::offsetSet($key, $value) should either be compatible with ArrayAccess::offsetSet(mixed $offset, mixed $value): void, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home2/alibavx8/public_html/wp-includes/Requests/Cookie/Jar.php on line 89

Deprecated: Return type of Requests_Cookie_Jar::offsetUnset($key) should either be compatible with ArrayAccess::offsetUnset(mixed $offset): void, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home2/alibavx8/public_html/wp-includes/Requests/Cookie/Jar.php on line 102

Deprecated: Return type of Requests_Cookie_Jar::getIterator() should either be compatible with IteratorAggregate::getIterator(): Traversable, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home2/alibavx8/public_html/wp-includes/Requests/Cookie/Jar.php on line 111

Deprecated: Return type of Requests_Utility_CaseInsensitiveDictionary::offsetExists($key) should either be compatible with ArrayAccess::offsetExists(mixed $offset): bool, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home2/alibavx8/public_html/wp-includes/Requests/Utility/CaseInsensitiveDictionary.php on line 40

Deprecated: Return type of Requests_Utility_CaseInsensitiveDictionary::offsetGet($key) should either be compatible with ArrayAccess::offsetGet(mixed $offset): mixed, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home2/alibavx8/public_html/wp-includes/Requests/Utility/CaseInsensitiveDictionary.php on line 51

Deprecated: Return type of Requests_Utility_CaseInsensitiveDictionary::offsetSet($key, $value) should either be compatible with ArrayAccess::offsetSet(mixed $offset, mixed $value): void, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home2/alibavx8/public_html/wp-includes/Requests/Utility/CaseInsensitiveDictionary.php on line 68

Deprecated: Return type of Requests_Utility_CaseInsensitiveDictionary::offsetUnset($key) should either be compatible with ArrayAccess::offsetUnset(mixed $offset): void, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home2/alibavx8/public_html/wp-includes/Requests/Utility/CaseInsensitiveDictionary.php on line 82

Deprecated: Return type of Requests_Utility_CaseInsensitiveDictionary::getIterator() should either be compatible with IteratorAggregate::getIterator(): Traversable, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home2/alibavx8/public_html/wp-includes/Requests/Utility/CaseInsensitiveDictionary.php on line 91
एमपी मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजन 2023, पूरी जानकारी - Alibaba Blogs
Deprecated: strtolower(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home2/alibavx8/public_html/wp-content/plugins/wordpress-seo/src/generators/schema-generator.php on line 186
Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana

मध्य प्रदेश की सरकार राज्य के सभी वर्गों के लोगों को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर कई प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं लाती रहती है, जिसमे से एक योजना Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana है। हालाँकि ये कोई नई योजना नहीं है। सरकार ने मध्य प्रदेश युवा कौशल कमाई योजना का नाम बदलकर मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना रख दिया है। इस योजना के द्वारा सरकार राज्य के शिक्षित युवाओं को रोजगार देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है ताकि वे अपने पैर पर खड़े हो सकें। इस पोस्ट में हम मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना क्या है?, इसमें आवेदन कैसे करें? के बारे में विस्तार से जानेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं।

#1. MP Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana 2023

योजना का नाम – मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना

शुरू किया गया – मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा

साल – 2023

लाभार्थी – राज्य के बेरोजगार युवा

धनराशि – 8 से 10 हजार रूपये

हेल्पलाइन नंबर – 1800-599-0019

आधिकारिक वेबसाइट – https://yuvaportal.mp.gov.in/

#2. Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana क्या है?

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana की शुरुआत राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान हेतु शुरू किया है। इस योजना के अंतर्गत सरकार राज्य के युवाओं को निःशुल्क ट्रेनिंग प्रदान करेगी। साथ ही ट्रेनिंग के दौरान युवाओं को हर महीने पैसे भी देगी। इस योजना के द्वारा सरकार राज्य के युवाओं को 1 साल तक विभिन्न क्षेत्रों में ट्रेनिंग प्रदान करेगी। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद युवा चाहें तो जिस कंपनी में ट्रेनिंग ले रहे हैं, उसी में जॉब पाने के आवेदन भी कर सकते हैं।

#3. Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana उदेश्य क्या है?

मध्य प्रदेश की सरकार राज्य के शिक्षित युवाओं को अलग-अलग क्षेत्र में ट्रेनिंग दे सकें, साथ ही ट्रेनिंग के दौरान युवा कुछ पैसे भी कमा सके इस उदेश्य से मध्य प्रदेश सरकार ने Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana की शुरुआत की है। सरकार इस योजना के द्वारा राज्य के युवाओं को कौशलयुक्त बनाना चाहती है ताकि भविष्य में उनको जॉब पाने में आसानी हो। इसके अलावा इस योजना के आ जाने से राज्य के बेरोजगारी स्तर में कमी भी देखने को मिलेगी।

#4. मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के द्वारा दी जाने वाली धनराशि

  • बारहवीं पास – 8,000 रूपये
  • आईटीआई – 8,500 रूपये
  • डिप्लोमा – 9,000 रूपये
  • ग्रेजुएशन – 10,000 रूपये

योजना के द्वारा दी जा रही धनराशि का लाभ उठाने के लिए युवाओं के पास खुदका बैंक अकाउंट होना जरुरी है क्योंकि सरकार धनराशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में भेजेगी।

#5. MP Sikho Kamao Yojana के लाभ और विशेषताएं

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि सरकार ने युवा कौशल कमाई योजना का नाम बदलकर सीखो कमाओ योजना रख दिया है।

1. इस योजना के लिए पात्रता रखने वाले युवाओं को सरकार 8,000 रूपये से लेकर 10,000 रूपये आर्थिक सहायता राशि हर महीने प्रदान करेगी।

2. इस योजना के द्वारा प्रदान की जा रही धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी।

3. सीखो कमाओ योजना द्वारा प्रदान की जा रही धनराशि युवाओं को 1 एक साल तक मिलेगी।

4. सरकार इस योजना के द्वारा अलग-अलग क्षेत्र में ट्रेनिंग प्रदान करेगी। साथ ही ट्रेनिंग पूरी हो जाने के बाद युवाओं को उसी कंपनी में जॉब मिल सके, इसके लिए प्रयास करेगी।

5. इस योजना के लिए सरकार ने 1 लाख युवाओं को चयन करने का लक्ष्य रखा है।

6. सीखो कमाओ योजना के द्वारा राज्य के बेरोजगारी स्तर में भी कमी देखने को मिलेगी।

#6. किन किन क्षेत्रों में ट्रेनिंग दी जाएगी?

  • इंजीनियरिंग
  • होटल मैनेजमेंट
  • मीडिया मार्केटिंग
  • बैंकिंग क्षेत्र
  • इलेक्ट्रिकल
  • सीए आदि।

#7. Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana के लिए पात्रता

  • आवेदक का मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • इस योजना के लिए सिर्फ वही युवा पात्र हैं, जो वर्तमान समय में बेरोजगार हैं।
  • इस योजना में 18 से 29 वर्ष के युवा ही आवेदन कर सकते हैं।
  • योजना का लाभ उठाने के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं रखा गया है।
  • युवा के पास खुदका बैंक अकाउंट भी होना चाहिए।

#8. सीखो कमाओ योजना के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • समग्र आईडी
  • 12वीं कक्षा का रिजल्ट
  • बैंक अकाउंट
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र

#9. मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना महत्त्वपूर्ण तारीख

  • प्रतिष्ठानों का पंजीयन शुरू – 07 जून
  • युवाओं का पंजीयन शुरू – 25 जून
  • प्लेसमेंट की शुरुआत – 15 जुलाई
  • प्रतिष्ठानों एवं राज्य सरकार के बीच अनुबंध शुरू – 31 जुलाई
  • युवाओं को कार्य मिलेगा – 01 अगस्त
  • युवाओं को पैसे मिलेंगे – 01 सितम्बर

#10. 25 जून से कर सकेंगे सीखो कमाओ योजना में आवेदन

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana की आवेदन प्रक्रिया 25 जून से युवाओं के लिए शुरू हो रही है। यानी इस योजना के लिए युवा 25 जून से आवेदन कर सकेंगे।

#11. मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में ऑनलाइन आवेदन

सीखो कमाओ योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर पहुँचने के बाद ऊपर पंजीयन करने का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें। इसके पश्चात् आपसे समग्र आईडी मांगी जाएगी। अगर आईडी है, तो हाँ का विकल्प चुने और समग्र आईडी दर्ज करें और नहीं है, तो ना का विकल्प चुने। इसके बाद आपसे कुछ जरुरी जानकारी मांगी जाएगी, जिसे भरने के बाद पंजीयन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

पंजीयन पूरा हो जाने के बाद आपको लॉग इन करना होगा, इसके बाद आप आवेदन कर पाएंगे। इसके बाद आपको बेरोजगार युवा के विकल्प पर क्लिक करना है। अब आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा, जिसमे आपको सभी जानकारी को भरना है। साथ ही साथ जो भी जरुरी दस्तावेज है, उसे भी एक-एक करके अपलोड करना है। फिर लास्ट में सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है। ऐसा करने से आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके बाद योजना से जुड़ी जानकारी आपको अपने मोबाइल नंबर और ईमेल के द्वारा समय-समय पर मिलती रहेगी।

#12. Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana में आवेदन की स्थित कैसे चेक करें?

सबसे पहले आपको इसकी अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपको मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के विकल्प को चुनना होगा। इसके बाद जो भी जानकारी मांगी जा रही है, उसे भरकर आप अपने आवेदन की स्थित का पता लगा सकते हैं।

अन्य जानकारी

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ कैसे लें?

एमपी लाडली बहना योजना 2023, आवेदन कैसे करे?

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना 2023, ऑनलाइन आवेदन

#13. निष्कर्ष (Conclusion)

इस पोस्ट में हमने Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana के बारे में सभी तरह की महत्त्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है। इसके बाद भी यदि आप इस योजना के बारे में ज्यादा जानकारी चाहते हैं या किसी प्रकार की शिकायत दर्ज करवाना चाहते हैं, तो इस 1800-599-0019 टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं। यह जानकारी आपको कैसी लगी? कमेंट सेक्शन में लिखकर अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें, धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published.