Translator Kaise Bane?

हम सब लैंग्वेज के जरिये ही एक-दूरसे से कनेक्टेड रहते हैं, लेकिन अगर हम एक-दूसरे की लैंग्वेज ही समझ न पाएं तो क्या करें? दोस्तों, हम बहुत सारी लैंग्वेजेज तो नहीं सीख सकते। ऐसे में 2 अलग-अलग लैंग्वेज जानने वाले लोग आपस में कैसे बात करें? कैसे इम्पोर्टेन्ट इनफार्मेशन को शेयर करें? इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन Translator के पास होता है क्योंकि ट्रांसलेटर या इंटरप्रेटर ही वो पर्सन है, जो एक लैंग्वेज को इनफार्मेशन में कन्वर्ट करके दूसरे पर्सन तक पहुंचाता है।

आज के टाइम में इंडिया में बहुत सारी मल्टीनेशनल कम्पनीज आई है और बहुत सी इंडियन कम्पनीज भी जॉइंट वेंचर के लिए विदेश जा रही हैं। ऐसे में इंडिया में Translator के लिए जॉब अपॉर्च्युनिटीज काफी तेजी से बढ़ रही है। इसीलिए आपको ट्रांसलेटर बनने से जुड़ा प्रोसेस जरूर जानना चाहिए। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Translator बनने के प्रोसेस के बारे में बताने वाले हैं। इसलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें..तो चलिए शुरू करते हैं।

#1. एक Translator में कौन-कौन सी स्किल्स का होना जरुरी है?

दोस्तों, Translator का मेन वर्क ये होता है कि वो एक लैंग्वेज के टेक्स्ट को बिना किसी बदलाव के डिजायर लैंग्वेज में Translate करते हैं।

1. ट्रांसलेटर को लैंग्वेज की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए क्योंकि उसका रोल बहुत इम्पोर्टेन्ट होता है और इसमें मिस्टेक करने की गुंजाईश नही होती।

2. नॉलेज के साथ-साथ गुड रिसर्च और गुड कम्युनिकेशन स्किल्स भी बहुत जरुरी होती है। ट्रांसलेटर के लिए सिर्फ लैंग्वेज की नॉलेज ही काफी नही होती, बल्कि एक Translator को इकोनॉमिक्स, हिस्ट्री, लॉ, इंटरनेशनल पॉलिटिक्स और साइंटिफिक कॉन्सेप्ट्स की जानकारी भी होनी चाहिए।

3. कंप्यूटर फ्रेंडली होना, एनालिटिकल स्किल्स रखना और पब्लिक स्पीकिंग स्किल्स का होना भी बेहद जरुरी है।

#2. Translator बनने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है?

अगर आप Translator का प्रोफेशन अपनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको क्लास 12th के बाद डिजायर लैंग्वेज में डिप्लोमा या डिग्री कोर्स करना होगा। ट्रांसलेटर बनने के लिए क्लास 12th में आपके पास कोई स्पेसिफिक सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन होना जरुरी नहीं है, लेकिन आपको लैंग्वेज की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए। आपको ये भी पता होना चाहिए कि आज मोस्ट पॉपुलर फॉरेन लैंग्वेजेज में शामिल लैंग्वेजेज हैं English, French, German, Italian, Japanese, Spanish, Russian, Arabic, Persian, Chinese. इनके अलावा Uzbek, Hebrew और Portuguese जैसी स्मॉलर लैंग्वेज की भी डिमांड बढ़ने लगी है।

#3.  ट्रांसलेटर बनने के लिए उपलब्ध कोर्स की जानकारी,

Translator बनने के लिए आपके पास 3 कोर्सेज के ऑप्शंस होते हैं।

1. सर्टिफिकेट कोर्स
2. डिप्लोमा कोर्स
3. डिग्री कोर्स

सर्टिफिकेट कोर्स करने के लिए आपका 12th क्लास पास होना मिनिमम रिक्वायरमेंट होती है, जबकि डिप्लोमा कोर्स करने के लिए उस लैंग्वेज में सर्टिफिकेट कोर्स कम्पलीट होना जरुरी है।

#1. एडमिशन प्रोसेस

BA, MA और M. Phil जैसे डिग्री कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए कई यूनिवर्सिटी में एंट्रेंस टेस्ट क्लियर करना होता है। दोस्तों, लैंग्वेज कोर्स में एडमिशन के लिए कुछ पॉपुलर एंट्रेंस टेस्ट हैं जैसे कि Alliance Française के द्वारा ऑर्गनाइज TEF यानी Test of Evaluation of French और Japanese Language के लिए Mombusho Scholars Association of India द्वारा कंडक्ट किया जाने वाला JLPT यानी Japanese-Language Proficiency Test.

#2. टॉप कॉलेजेस

Translator बनने के लिए आपको ऐसे कॉलेजेस और इंस्टिट्यूट के नाम भी पता होने चाहिए जहाँ से आप ये नॉलेज गेन कर सकें, तो आइये जानते हैं।

  • Amity University, Lucknow
  • Amity University, Mumbai
  • College of Vocational Studies, Delhi
  • Sharda University, SU-Noida
  • Amity University, Jaipur
  • Amity University, Gurgaon
  • Shri Ram Swaroop Memorial University, Lucknow
  • Symbiosis School of Liberal Arts, Pune
  • REVA University, Bangalore
  • Maharshi Dayanand University, Bangalore
  • The Maharaja Sayajirao University of Baroda, Vadodra
  • The American College (TAC, Madurai), Madurai
  • University of Mumbai, Kalina Campus, Mumbai
  • Manipal University, Manipal
  • RIMT University, Panjab.

#4. Translator के तौर पर आप कौन-कौन सी पोज़िशन्स पर वर्क कर सकते हैं?

ट्रांसलेटर बनने के लिए नेसेसरी स्किल्स और ट्रेनिंग लेने के बाद आप बहुत सी पोज़िशन्स पर वर्क कर सकते हैं जैसे कि Health or Medical Translators Interpreters, Literary Translators, Legal or Judicial Translators Interpreters, Sign Language Translators Interpreters, Conference Interpreters Translators.

#5. एक ट्रांसलेटर के तौर पर आपको मिलने वाली जॉब अपॉर्च्युनिटीज क्या हैं?

ट्रांसलेटर बनने से रिलेटेड स्टडी कम्पलीट करने के बाद आपके पास बहुत सारी जॉब अपॉर्च्युनिटीज के रास्ते खुल जायेंगे, जिनमे से आप बड़ी आसानी से अपनी स्किल्स और इंट्रेस्ट से मैच करने वाली फील्ड में ट्रांसलेटर के तौर पर अपने करियर की बेहतरीन शुरुआत कर पाएंगे। नीचे हम उन सभी कम्पनीज के नाम बता रहे हैं, जहाँ आपको एक ट्रांसलेटर तौर पर जॉब मिल सकती है।

  • Software Developing Companies
  • Technical Scientific Literary or Business
  • Newspapers and Magazines
  • Travel and Tourism Sector,
  • Hotel Industry
  • Hospitals, Airline Offices, Export Agencies
  • Trade Organizations
  • Radio Stations
  • Research Organizations
  • International Organizations
  • Publishing Houses
  • Courtrooms
  • Embassies
  • Teaching
  • Educational Services (State, Local and Private).

#6. ट्रांसलेटर को हायर करने वाली टॉप कम्पनीज कौन-कौन सी हैं?

नीचे हम आपको उन सभी कम्पनीज के नाम बता रहे हैं, जो ट्रांसलेटर को हायर करने के जानी जानी जाती है।

  • LG
  • Oracle
  • Samsung
  • Hyundai
  • HP
  • Aventis
  • Thomson
  • Moulinex
  • Reserve Bank of India
  • United Nation Organization (UNO)
  • Food and Agricultural Organization (FAO)

#7. ट्रांसलेटर की सैलरी कितनी होती है?

ट्रांसलेटर के रूप में अपने करियर की शुरुआत में भले ही आप 10 से 15 हजार पर मंथ की सैलरी एक्सपेक्ट कर सकते हैं, लेकिन जॉब एक्सपेरिएंस और आपकी एक्स्ट्रा आर्डिनरी स्किल्स के बढ़ने के साथ-साथ ये सैलरी अमाउंट बहुत तेजी से बढ़ता जायेगा और अगर आप अपना बिजनेस स्टार्ट करते हैं तो एक ट्रांसलेटर के तौर पर आप हर असाइनमेंट के 50 हजार रूपये तक एक्सपेक्ट कर सकते हैं। असाइनमेंट और आपकी जॉब पोजीशन के अनुसार आपकी सैलरी में डिफरेंस देखने को मिलेगा। इसलिए बेहतर यही होगा कि आप अपने आपको एक परफेक्ट और स्किल्ड ट्रांसलेटर के रूप में ट्रेंड करें, ताकि आपको मन चाही सैलरी बहुत जल्द मिलनी शुरू हो जाए और आप बड़े अस्तर पर अपनी पहचान भी बना सकें।

इसे भी पढ़ें:

राइटर कैसे बने?

सांग राइटर कैसे बने?

फ्रीलांसर कैसे बने?

ब्लॉगर कैसे बने?

ट्रेवल व्लॉगर कैसे बने?

#8. निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने आपको Translator बनने के प्रोसेस के बारे में बताया है। अलीबाबा को उम्मीद है कि ये जानकारी आपको काफी इनोवेटिव लगी होगी और साथ में एक अच्छा करियर ऑप्शन चुनने में आपके लिए मददगार भी साबित होगी। ये जानकारी आपको कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में लिखकर अपनी राय का इजहार जरूर करें। जानकारी अच्छी लगी हो, तो इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें, शुक्रिया। Google

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *