Vocational Course Kya Hai?

दोस्तों, इस आर्टिकल में हम आपको Vocational Course के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। इसीलिए हमारे हर आर्टिकल की तरह इस आर्टिकल को भी पूरा पढ़ें और जाने कि वोकेशनल कोर्स करने के क्या-क्या फायदे हैं? तो देर किस बात की चलिए शुरू करते हैं। लेकिन उससे पहले एक बार फिर से अलीबाबा ब्लॉग पर आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है।

#1. Vocational Course क्या है?

वोकेशनल एजुकेशन और ट्रेनिंग एक जॉब ओरिएंटेड टेक्निकल ट्रेनिंग कोर्स है। जिसके जरिये स्टूडेंट्स स्पेसिफिक करियर अपॉर्च्युनिटी को चूज करते हैं। इसका मतलब यह हुआ कि आप किसी पर्टिकुलर फील्ड में इंटरेस्टेड हो आपकी दिलचस्पी है और उससे जुड़ी स्किल्स सीख कर आप उस फील्ड में अपना करियर बनाना चाहें, तो आप उस फील्ड से रिलेटेड Vocational Course कर सकते हैं। इस तरह के कोर्स में ट्रेनिंग, इंस्ट्रक्शन और क्लासेज शामिल होती हैं। इस कोर्स को करने के बाद आपको सर्टिफिकेट और डिप्लोमा मिलता है। वोकेशनल कोर्से को ऑक्यूपेशनल और टेक्निकल कोर्स भी कहते हैं।

#2. वोकेशनल कोर्स और ट्रेडिशनल कोर्स में क्या अंतर है?

बीए, बी.कॉम, बीएससी और इंजीनियरिंग जैसे कोर्सेज ट्रेडिशनल कोर्सेज की श्रेणी में आते हैं। ऐसे कोर्सेज में ज्यादातर में क्लास रूम टीचिंग मॉडल को फॉलो करते हैं। इस तरह के कोर्सेज में स्टूडेंट्स को सब्जेक्ट नॉलेज थ्योरीज और केस स्टडीज के फॉर्म में दी जाती है और प्रैक्टिकल नॉलेज उन्हें सिर्फ इंटर्नशिप के दौरान ही मिल पाती है। इंटर्नशिप में मिली प्रैक्टिकल नॉलेज कई बार स्टूडेंट्स को कन्फ्यूज कर देती है क्योंकि वो उनके थ्योरेटिकल नॉलेज से मैच नहीं करती।

इसके अपोजिट Vocational Course में स्टूडेंट्स को स्पेसिफिक फील्ड की ट्रेनिंग दी जाती है, ताकि उसमे प्रैक्टिकल स्किल्स को डेवेलोप कर सके। इस तरह के कोर्सेज में स्टूडेंट्स को ऑन साइट एक्सपेरिएंस मिलता है और क्लास रूम लेक्चर्स काफी कम होते हैं। ये कोर्स कुछ इस तरह से डिजाईन किये गए हैं कि जब स्टूडेंट्स ग्रेजुएट हो जाए तो, वो जॉब के लिए पूरी तरह से तैयार हो, जो जॉब मिलने की संभावनाओं को बहुत अच्छे से बढ़ा सके।

ट्रेडिशनल कोर्सेज की टाइम ड्यूरेशन ज्यादा होती है, जबकि वोकेशनल कोर्सेज की टाइम ड्यूरेशन कम होती है। इस तरह के ज्यादातर कोर्सेज में हाई स्कूल पास होना जरुरी होता है और इंग्लिश और मैथ्स की बेसिक नॉलेज जरुरी समझी जाती है। कुछ कोर्सेज ऐसे भी होते है, जिन्हे 10th क्लास से कम पढ़े लिखे लोग भी कर सकते हैं।

इतने अंतर के बाद भी ज्यादातर स्टूडेंट्स ट्रेडिशनल कोर्सेज को ही महत्त्व देते हैं क्योंकि ये एक कॉमन बिलीव है कि इन ट्रेडिशनल कोर्सेज को करने से अच्छी जॉब मिलेगी क्योंकि यह कोर्स डिग्री प्रोवाइड करता हैं,जबकि वोकेशनल कोर्से डिप्लोमा ऑफर करता है। इसी अंतर की वजह से वोकेशनल कोर्से का बहुत अच्छा स्कोप होने के बावजूद भी उन्हें इतनी इम्पोर्टेंस नहीं मिल पाई है।

#3. Vocational Course करने के क्या-क्या फायदे है?

1. इस कोर्स को कम्पलीट करने के साथ ही स्टूडेंट जॉब के लिए तैयार हो जाता है।

2. यह कोर्स आपको ट्रेडिशनल नॉलेज के साथ, वोकेशनल स्किल्स भी प्रोवाइड कराता है।

3. इस कोर्स का मेन फोकस स्पेशलाइज़्ड नॉलेज पर ही होता है।

4. इस कोर्स में दी जाने वाली ट्रेनिंग, उस इंडस्ट्री की रियलिटी से मैच करती है।

5. यह कोर्स स्टूडेंट्स को ग्लोबल मार्केट में चलने वाले ट्रेंड्स के प्रति जागरूक बनाता है।

6. इन कोर्सेज की ड्यूरेशन कम होने के साथ-साथ फीस भी कम होती है।

7. यह कोर्सेज उस इंडस्ट्री की डिमांड के अनुसार डिजाइन होते हैं।

8. इन कोर्सेज को ऑनलाइन भी किया जा सकता है।

9. हेल्थ केयर, वेब डिजाइनिंग, ग्राफिक, फूड टेक्नोलॉजी, कॉस्मेटोलॉजी में आप ये कोर्स कर सकते हैं।

10. Vocational Course में आपको टेक्निकल काम जैसे – ऑटोमोटिव रिपेयर, प्लंबिंग और एयर कंडीशनिंग जैसे ऑप्शंस भी मिल जायेंगे।

#4. वोकेशनल डिप्लोमा कोर्स की जानकारी,

इन वोकेशनल कोर्सेज में डिप्लोमा लिया जा सकता है।

  • Telecommunication
  • Computer Science
  • Electrical Engineering
  • Event Management
  • Catering Management
  • Food Preservation.

#5. वोकेशनल सर्टिफिकेट कोर्से की जानकारी,

इस तरह के वोकेशनल कोर्सेज में सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते है।

  • House Keeping
  • Hair Design
  • Beauty Culture
  • Office Management
  • Clinical Nutrition
  • Corporate Communication.

#6. मोस्ट डिमांडिंग वोकेशनल कोर्से की जानकारी,

कुछ ऐसे वोकेशनल कोर्सेज के नाम भी जान लेते हैं जो सबसे ज्यादा डिमांड में रहते हैं।

  • Forensic Science
  • Telecommunication
  • Audio Engineering
  • Photography
  • Foreign language
  • Game Designer
  • Event Management.

#7. Vocational Course करने के बाद मिलने वाले जॉब ऑप्शंस क्या हैं?

1. फॉरेंसिक साइंटिस्ट मेनली क्रिमिनल डिस्प्यूट्स को सॉल्व करती है। इस कोर्स को करने के बाद आपको गवर्नमेंट और प्राइवेट सेक्टर फॉरेंसिक लैब्स में जॉब मिल जाएगी।

2. आज-कल क्वालिफाइड और स्किल्ड टेक्निशियन की बहुत ज्यादा डिमांड रहती है। इस कोर्स को करने के बाद आप टेस्टिंग इंजीनियर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, डिजाईन डेवलपमेंट, मार्केटिंग और रिसर्च जैसे बहुत सारे एरियाज में जॉब पा सकते हैं क्योंकि टेली कम्युनिकेशन बहुत से मेजर सेक्टर्स में अपनी पहुँच रखता है।

3. ऑडियो इंजीनियरिंग की बात करें तो इस कोर्स में आप इक्विपमेंट को ऑपरेट करना, म्यूजिक और ऑडियो ट्रैक को रिकॉर्ड करना सीख जायेंगे। जिसके बाद आपको रिकॉडिंग स्टूडियोज और मीडिया हाउसेस में जॉब मिल सकती है।

4. फोटोग्राफी एक बहुत ही पॉपुलर कोर्स है। जिसके बहुत सारे ऑप्शंस आपको मिल सकते हैं जैसे – Wildlife Photography, Product Photography, Event, Portrait और भी बहुत सारे फॉर्म्स। अपनी रूचि के अनुसार स्पेशलाइज्ड कोर्स करने के बाद आप प्रोफेशनल फोटोग्राफर के तौर पर मीडिया इंडस्ट्री में भी जॉब पा सकते हैं और फ्रीलान्स प्रोजेक्ट पर भी काम कर सकते हैं।

5. विदेशी क्लाइंट के साथ संवाद करने और कारोबार को सुगमता से चलाने के लिए आजकल लैंग्वेज एक्सपर्ट की डिमांड काफी बढ़ गई है। ऐसे में आप ये कोर्स करके, लैंग्वेज ट्रांसलेटर इंटरप्रेटर जैसी फॉरेन लैंग्वेजेज रिलेटेड जॉब पा सकते हैं।

6. वीडियो गेम कोर्स की बात की जाए तो ये कोर्स करके आप वीडियो गेम डिजाइन कर सकते हैं और इस एरिया में आसानी से Job पा सकते हैं।

7. इस कोर्स की बात करें तो ये प्रजेंट टाइम की मोस्ट प्रॉमिसिंग इंडस्ट्रीज में से एक है। इस कोर्स को करने के बाद आपको इस फील्ड में बहुत सारे जॉब ऑप्शंस आसानी से मिल जायेंगे।

इसे भी पढ़ें:

रूरल डेवलपमेंट कोर्स क्या है?

इग्नू क्या है?

बीयूएमएस कोर्स क्या है?

बीएससी जूलॉजी क्या है?

सीसीएनपी कोर्स क्या है?

सीसीएनए कोर्स क्या है?

बीएससी कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स क्या है?

#8. निष्कर्ष (Conclusion)

भले ही Vocational Course जॉब ओरिएंटेड होते हैं, लेकिन ट्रेडिशनल कोर्सेज से पीछे ही रहते हैं। हालाँकि बीते कुछ टाइम में इन कोर्सेज को थोड़ा-बहुत महत्त्व मिलने लगा है। अगर इस कोर्स को करने के साथ-साथ आपमें उस एरिया की एक्स्ट्रा ऑर्डरनारि स्किल्स भी हो, तो आपको यह कोर्स बहुत अच्छी पोजिशन्स तक पहुंचा सकता है। इसलिए Vocational Course करते टाइम आप उसी फील्ड को चूज करें, जिसमे आपकी रूचि हो और आप कुछ नया सीखना चाहते हों और बहुत ही क्यूरियस रहते हो। Google

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *