B. Sc. Computer Applications Course in Hindi

अगर आप बीएससी की डिग्री लेना चाहते है, लेकिन कंप्यूटर में आपका इंटरेस्ट बहुत ज्यादा है और आपको Programming Language सीखना बहुत पसंद है तो आपके लिए BSc Computer Applications Course एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है क्योंकि ये कोर्स ऐसे स्टूडेंट्स के लिए फायदेमंद है जो आईटी के बेसिक्स सीखना चाहते हैं और प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज की नॉलेज चाहते हैं। तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको B.Sc. Computer Applications Course के बारे में जानकारी देने वाले हैं। जिसमे आपको इस कोर्स की ड्यूरेशन, क्राइटेरिया और बेस्ट कॉलेजेस जैसे बहुत सारे सवालों के जवाब मिल जायेंगे। इसीलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें, तो चलिए शुरू करते हैं।

1. BSc Computer Applications Course क्या है?

बीएससी कंप्यूटर ऍप्लिकेशन्स 3 साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है। इसकी फुलफॉर्म Bachelor of Science In Computer Applications है। ये कोर्स एक करियर ओरिएंटेड कोर्स है जो कंप्यूटर रिलेटेड टेक्नोलॉजी के सारे ऑस्पेक्ट्स को कबर करता है। इस कोर्स में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर मॉड्यूल्स, नेटवर्क्स, वेब डिजाइन, प्रोग्रामिंग, इनफार्मेशन सिस्टम्स, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स एंड प्रोग्रामिंग, वेबसाइट डेवलपमेंट और ऑपरेटिंग सिस्टम्स की स्टडी शामिल होती है।

2. BSc Computer Applications Course का क्राइटेरिया क्या है?

इस अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स में एडमिशन के लिए 10+2 क्लास साइंस स्ट्रीम से क्लियर होना जरुरी है और मिनिमम अग्रीगेट स्कोर 50% होना चाहिए। इसके अलावा DOEAC यानि Department of Electronics & Accreditation of Computer Courses के लेवल 3 क्लियर कर चुके कैंडिडेट्स भी इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

3. BSc Computer Applications Course का एडमिशन प्रोसेस क्या है?

ज्यादातर इंस्टीट्यूट्स में एंट्रेंस टेस्ट के बेस पर ही BSc Computer Applications Course में एडमिशन दिया जाता है। जबकि कुछ कॉलेजेस डायरेक्ट एडमिशन का ऑप्शन भी देते हैं। इस कोर्स की एनुएल फीस कॉलेज के अकॉर्डिंग 5 हजार से 1 लाख रूपये तक हो सकती है।

4. बीएससी कंप्यूटर ऍप्लिकेशन्स कोर्स में एडमिशन कहाँ लें?

नीचे हम आपको इंडिया के कुछ बेहतरीन कॉलेजेज के नाम बता रहे हैं, जहाँ आप BSc Computer Applications Course करने के लिए एडमिशन ले सकते हैं।

  • Lucknow Christain Degree College, Lucknow
  • Ethiraj College for Women, Chennai
  • Suresh Gyan Vihar University, Jaipur
  • St. Teresa’s College, Kerala
  • Nirmala College, Ranchi
  • Shanti Devi Arya Mahila College, Punjab
  • Magadh Mahila College, Patna
  • PSG College of Arts & Science, Coimbatore
  • AVK Institute of Higher Learning, Bangalore
  • Yashwant Rao Mohite College, Pune
  • Government Maharani Laxmi Bai Girls PG College, Indore
  • Shree H.N. Shukla College of IT & Management, Rajkot

बीएससी कंप्यूटर ऍप्लिकेशन्स डिग्री लेने के बाद अगर आप आगे पढ़ाई जारी रखना चाहें तो आप आईटी में एमबीए, एमसीए या कंप्यूटर एप्लीकेशन में एमएससी कर सकते हैं, और ऐसा करके आप-अपने लिए करियर अपॉर्च्युनिटीज काफी ज्यादा बढ़ा सकते हैं। आप चाहें तो PG डिग्री लेने के बाद कंप्यूटर ऍप्लिकेशन्स में एमफिल भी कर सकते हैं।

5. बीएससी कंप्यूटर ऍप्लिकेशन्स कोर्स करने के बाद किन एरियाज में अप्लाई कर सकते हैं?

BSc Computer Applications Degree कम्पलीट करने के बाद सुटेबल एम्पलॉयमेंट एरियाज के बारे में जानें तो आप नीचे बताये गए एरियाज में अप्लाई कर सकते हैं।

  • IT Companies
  • Colleges & Universities
  • Websites
  • Software Companies
  • Internet Marketing Companies

6. बीएससी कंप्यूटर ऍप्लिकेशन्स कोर्स करने के बाद जॉब अपॉर्च्युनिटीज क्या हैं?

जहाँ तक जॉब अपॉर्च्युनिटीज की बात है तो एक बीएससी कंप्यूटर ऍप्लिकेशन्स ग्रेजुएट के तौर पर आप इन पोज़िशन्स पर वर्क कर सकते हैं।

  • Junior Programmers
  • Technical Administrators
  • System Analyst
  • Project Leaders
  • Mobile Application Developers
  • Computer Operator
  • Computer Programmer
  • Operations Manager
  • Senior Test Engineer & Researcher

और आप ऐसी टेक कम्पनीज में रिक्रूट हो सकते हैं।

  • Tech Mahindra Limited
  • TCS Ltd.
  • Infosys Limited
  • Atos origin
  • IBM India Private Limited
  • HCL Technologies Limited
  • Wipro Technologies Limited
  • Mindtree Consulting

7. एक बीएससी कंप्यूटर ऍप्लिकेशन्स ग्रेजुएट को सैलरी कितनी मिलती है?

जहाँ तक सैलरी की बात है तो एक मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपर के तौर पर आप 1 लाख 40,000 रूपये पर एनम सैलरी से शुरुआत कर सकते हैं और इतनी ही सैलरी एक कंप्यूटर ऑपरेटर के तौर पर करियर शुरू करने पर पा सकते हैं। वहीं एक कंप्यूटर प्रोग्रामर की पोजीशन पर आप 5 लाख रूपये सैलरी पर एनम तक अर्न कर सकते हैं। आपकी जॉब पोजीशन और आपकी कंपनी के अकॉर्डिंग सैलरी पैकेज वैरी करेगा और ये सैलरी पैकेज आगे बढ़ भी सकता है।

वैसे, आपकी जॉब पोजीशन कोई भी हो स्टार्टिंग में आपको-अपने सैलरी पैकेज में थोड़ा एडजस्ट करना पड़ सकता है, लेकिन आपकी एक्सपेरिएंस, स्किल्स और कंपनी के अकॉर्डिंग आपकी सैलरी इनक्रीज होती जाएगी। इसीलिए सबसे पहले एक अच्छे कॉलेज से एक अच्छे स्कोर के साथ अपनी डिग्री कम्पलीट करिये और फिर सही कंपनी के साथ जुड़कर अपने टारगेट को अचीव करते जाइये, बेस्ट ऑफ लक

महत्त्वपूर्ण लिंक इन्हें भी पढ़ें।

Conclusion

अलीबाबा को उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल के जरिये BSc Computer Applications Course से जुड़ी सारी जानकारी मिल गई है, और आप कंप्यूटर एंड टेक्नोलॉजी फील्ड में एक बेहतरीन करियर बनाने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में आपकी क्या राय है? ये जानकारी आपको कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में लिखकर अपनी राय का इजहार जरूर करें। जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, शुक्रिया। Google

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *