ITI COPA Trade Kya Hai?

ITI COPA नाम सुनने में थोड़ा अलग लगता है। नार्मल कोर्सेज से थोड़ा अलग, लेकिन ये ITI Course में ऑफर किये जाने वाले बेस्ट ट्रेड्स में से एक है। आईटी ट्रेड से रिलेटेड ये कोर्स कंप्यूटर ऑपरेशन और प्रोग्रामिंग पर बेस्ड है और सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर और प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज सीखकर जॉब पाने के लिए ये बेस्ट आईटीआई कोर्स है। इसीलिए अगर आप भी कोई ऐसा कोर्स करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए बहुत ही यूजफुल साबित होगा। इसीलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िये, ताकि आपको इस ITI COPA Trade के बारे में सभी जरुरी जानकारियां मिल सकें। तो चलिए शुरू करते हैं।

#1. Copa की फुलफॉर्म और ITI Copa Course की ड्यूरेशन क्या है?

COPA की फुलफॉर्म “Computer Operating & Programming Assistant है और इस कोर्स की ड्यूरेशन सिर्फ 1 साल की है। ये एक नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड है, जो National Council Vocational Trading (NCVT) के अंडर एक ITI Trade है। इस कोर्स को कर लेने के बाद आपको किसी प्रोग्राम डेवलपमेंट फर्म में जॉब तो नहीं मिलेगी, लेकिन ये कोर्स ऐसी जॉब्स के लिए बिलकुल परफेक्ट है, जिनमे कंप्यूटर और इंटरनेट फंक्शनिंग की बेसिक नॉलेज की जरुरत पड़ती है। इस तरह ITI COPA Course करने से आपको कंप्यूटर के बेसिक फंक्शन और प्रोग्रामिंग की मैक्सिमम नॉलेज मिल जाएगी। ये ट्रेड बहुत ही इनोवेटिव और करियर ओरिएंटेड है और हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर इंडस्ट्रीज की मांग को ध्यान में रखते हुए बहुत से IIT’s में ऑफर किया जाता है।

ITI COPA Course से आपको Computer Hardware, Software, Computer Programming, Data Entry, Programming Languages, Database Management, Microsoft Office, Internet Uploading-Downloading और Surfing की गुड नॉलेज मिलेगी, जो आपको Job दिला सकेगी। ये कोर्स गवर्नमेंट और प्राइवेट दोनों ही तरह की जॉब के लिए सूटेबल है।

#2. ITI COPA Course करने के लिए क्राइटेरिया क्या है?

किसी रिकॉग्नाइज्ड बोर्ड से 10th क्लास पास करने के बाद आप इस कोर्स को कर सकते हैं। क्लास 10th में मैथमेटिक्स और साइंस पेपर्स का होना भी जरुरी है। इसके अलावा कैंडिडेट की उम्र मिनिमम 14 साल और मैक्सिमम 40 साल हो सकती है। इस कोर्स को इनरोल करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना जरुरी होता है। 1 साल का ये कोर्स 2 सेमेस्टर्स में पूरा होता है। ये एक रेगुलर कोर्स है और इसका सिलेबस गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के द्वारा अप्रूव्ड है।

#3. ITI COPA Course के ऑब्जेक्टिव्स क्या हैं?

इस कोर्स के ऑब्जेक्टिव्स जानने के बाद आप इस कोर्स को ज्यादा अच्छे से समझ पाएंगे। इसीलिए नीचे हम आपको इस कोर्स के ऑब्जेक्टिव्स बता रहे हैं।

  • Learning Fundamentals of Computer
  • Computer Hardware Basics & Software Installation
  • Providing Hand On-experience On PC / Micro Computer
  • To Attain The Data Entry Speed
  • Learning Java Script & VBA
  • Database Management
  • Networking Concepts
  • Internet Concepts
  • Web Design Concepts
  • Smart Accounting
  • E-Commerce & Cyber Security
  • Developing Soft-Skill Viz Work Culture Housekeeping Communication Skill Etc.
  • Learning Various Packages Supported By PC Such As office Automation (MS-Office: Word, Excel, Power Point Etc).

इस कोर्स को करने के बाद आप चाहें तो प्रशिक्षु के तौर पर TATA MOTORS, GAIL, HPCL, IOCL & RAILWAYS में काम की बारी और प्रैक्टिकल वर्ल्ड में काम करने के तरीके को करीब से देख सकते हैं और सीख सकते हैं और इसके लिए आपको 5 से 10 हजार रूपये तक स्टिपेन्ड भी मिलेगा जोकि उस कंपनी पर डिपेंड करेगा, जहाँ पर आप अपरेंटिस के तौर पर अप्लाई करेंगे।

#4. ITI COPA Course कहाँ से करें?

नीचे हम आपको इंडिया के कुछ बेहतरीन कॉलेजेस के नाम बता रहे हैं, जहाँ से आईटीआई कोपा कोर्स कर सकते हैं।

  • Government Industrial Training Institute (ITI), Chandigarh
  • Bicholim Government Industrial Training Institute, Goa
  • Industrial Training Institute (ITI), Goalpara Assam
  • Government Industrial Training Institute, Vishakhapatnam
  • Mohyal Educational Research Institute of Technology (MERIT), Delhi
  • Mata Kitab Kaur Industrial Training Center, Hanumangarh
  • Kautilya Private Industrial Training Institute, Panchkula
  • Raj CSE Industrial Training Center, Kanpur
  • Rao Private Industrial Training Center, Alwar & Shree Bhawani Niketan Private Industrial Training Institute Jaipur.

#5. आईटीआई कोपा कोर्स की फीस कितनी है?

कोपा कोर्स की फीस गवर्नमेंट कॉलेज में लगभग 6 हजार रूपये होती है। जबकि प्राइवेट इंस्टीटूशन्स में ये फीस 15 हजार रूपये से लेकर 50 हजार रूपये तक हो सकती है। फीस में कॉलेज, यूनिवर्सिटी और इंस्टीटूशन्स के अनुसार अंतर मिल सकता है। आप चाहें तो कंप्यूटर ऑपरेटर इन प्रोग्रामिंग अस्सिटेंट ट्रेड में ये एडवांस कोर्स भी कर सकते हैं।

  • Diploma in Computer Programming (PCD)
  • Post Graduation Diploma in Computer Programming (PGDCP).

इस कोर्स को करने के बाद आप हायर स्टडी भी कर सकते हैं, जिसमे आपके पास Tally Excel, Java PHP MYSQL, B. Tech, B.CA & Polytechnic Diploma जैसे ऑप्शंस रहेंगे। इस कोर्स को करने के बाद आप बहुत से एरियाज में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं जैसे – Government Block office, Welfare office, Data Entry Centers, Small Scale Accounting Firms, Police Department, College & University.

#6. आईटीआई कोपा कोर्स करने के बाद मिलने वाले जॉब ऑप्शंस क्या हैं?

आईटीआई कोपा कोर्स करने के बाद आपको मिलने वाले जॉब ऑप्शंस ये होंगे…

  • Assistant Programmer
  • Internet Operator
  • Computer Operator
  • Inbound Call Operator
  • Control Operator
  • Data Entry / Capture Operator
  • Contact Center Assistant
  • Customer Service Operative
  • Trainee Service Desk Operator
  • DTP Operator
  • Operations Analyst & Workshop Assistant.

अगर आप सेल्फ इम्प्लॉयमेंट ऑप्शन चाहें तो आप-अपना कंप्यूटर इंस्टिट्यूट, साइबर कैफे या डीटीपी सेंटर शुरू कर सकते हैं।

#7. आईटीआई कोपा कोर्स करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है?

जहाँ तक Salary की बात है तो ITI Copa Course कम्पलीट करने के बाद एक फ्रेशर के तौर पर आपको लगभग 10 हजार रूपये पर मंथ सैलरी मिल सकती है और अगर आपको इस फील्ड की डीप नॉलेज हो और थोड़ा अनुभव हो तो ये सैलरी 20 हजार रूपये पर मंथ तक भी हो सकती है।

इसे भी पढ़ें:

आईटीआई के बाद क्या करें?

रूरल डेवलपमेंट कोर्स क्या है?

वोकेशनल कोर्स क्या होता है?

बीई एंड बीटेक कोर्स इन टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग?

#8. निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों, ITI Copa Trade/Course क्या है? इससे जुड़ी सभी महत्त्वपूर्ण जानकारियां अब आपको मिल गई हैं। यह जानकारी आपको कैसी लगी? कमेंट सेक्शन में लिखकर अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें, धन्यवाद। Google

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *