B.E & B.Tech Courses in Telecommunication Engineering

टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग कोर्स, टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग का ऐसा डिसिप्लीन हैं जो कंप्यूटर और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग पर केंद्रित होता है, ताकि टेलीकम्युनिकेशन सपोर्ट को और बढ़ाया जा सके। इसमें बेसिक सर्किट डिजाईन करने से लेकर स्ट्रेटेजी मास डेवलपमेंट तक सिखाया जाता है। एक टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियर की जिम्मेदारी होती है कि वो काम्प्लेक्स इलेक्ट्रॉनिक स्वीचिंग सिस्टम, ऑप्टिकल फाइबर केबलिंग, IP नेटवर्क्स जैसे टेलीकम्युनिकेशन इक्विपमेंट, फैसिलिटीज के डिजाइन और इंस्टालेशन को सुपर वाइज करे।

बी.ई टेलीकम्युनिकेशन कोर्स में इलेक्ट्रॉनिक्स, सिविल, स्ट्रक्चरल, इलेक्ट्रिकल, पॉलिटिकल और सोशल अम्बेस्डर्स शामिल होते हैं। इसके अलावा एकाउंटिंग और प्रोजेक्ट्स मैनेजमेंट भी इस कोर्स के पार्ट्स होते हैं। वही बी.टेक टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में स्टूडेंट्स को इस इंडस्ट्री के नए टेलीकॉम ट्रेंड्स के बारे में बताया जाता है और नेटवर्किंग बेसिक्स, टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर, मोबाइल कम्युनिकेशन स्टैंडर्ड्स और नेटवर्क डिजाइनिंग की नॉलेज दी जाती है।

ऐसे में अगर आप भी टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की फील्ड में इंटरेस्ट रखते हैं तो इन कोर्सेज के जरिये आप-अपने लिए एक बेटर फ्यूचर प्लान कर सकते हैं। इसीलिए अलीबाबा ब्लॉग्स के इस आर्टिकल में आज हम आपको बी.ई एंड बी.टेक टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग कोर्स के बारे में सारी जानकारियां देने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।

Contents show

1. बी.ई टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग कोर्स के बारे में,

बी.ई टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग एक अंडर ग्रेजुएट कोर्स है जिसकी ड्यूरेशन 4 साल होती है। ये कोर्स ब्रॉडकॉस्ट इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग से काफी क्लोजली कनेक्टेड है, क्योंकि ये दोनों ही सिग्नल ट्रांसमिशन और प्रोसेसिंग को समझने के लिए बहुत जरुरी होते हैं। इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट्स मल्टीनेशनल ऑर्गनाइजेशन्स और नेटवर्क फील्ड्स में सक्सेसफुल करियर बना सकते हैं। इसलिए आइये इस कोर्स में एडमिशन लेने से जुड़ी सारी जरुरी जानकारियां लेते हैं।

2. कोर्स का क्राइटेरिया क्या है?

ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने बारहवीं क्लास साइंस स्ट्रीम से पास की हो और उसमे मिनिमम एग्रीगेट मार्क्स प्रात किये हों, वो इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। स्टूडेंट को फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स के अलावा कंप्यूटर साइंस की बेसिक नॉलेज होना भी जरुरी है।

3. एडमिशन प्रोसेस के बारे में,

बी.ई टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन बारहवीं क्लास के मार्क्स के आधार पर भी मिल सकता है और कई इंस्टिट्यूट एंट्रेंस टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू के बाद ही इस कोर्स में एडमिशन देते हैं।

4. इस कोर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट्स कवर किये जाते हैं?

अगर बात की जाये कि इस कोर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट्स कवर किये जाते हैं? तो उनके नाम ये हैं।

  • Digital Systems
  • Digital Signal Processing
  • Fuzzy Logic & Neural Networks
  • VHDL & VLSI
  • Digital Communication
  • Embedded Systems
  • Micro Processors & Micro Controllers & Micro Waves.

5. इस कोर्स में एडमिशन के लिए इंडिया के कुछ बेहतरीन कॉलेजेस के नाम,

  • SRM University, Chennai
  • Dhole Patil College of Engineering, Pune
  • K.J Somaiya College of Engineering, Mumbai
  • BMS College of Engineering, Bangalore
  • Veermata Jijabai Technological Institute, Mumbai
  • MIT School of Engineering MIT Art Design & Technology University, Pune
  • Ramrao Adik Institute of Technology, Navi Mumbai
  • C.V Raman College of Engineering, Bhubaneshwar
  • Rajiv Gandhi Institute of Technology, Mumbai
  • College of Engineering Bharti Vidhyapeeth University, Pune
  • Bangalore Institute of Technology, Bangalore
  • Sinhgad College of Engineering, Pune
  • Lokmanya Tilak Jankalyan Shikshan Sanstha’s Priyadarshini College of Engineering, Nagpur.

6. इस कोर्स को करने बाद मिलने वाली जॉब अपॉर्च्युनिटीज,

बी.ई टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग कोर्स को कम्पलीट करने के बाद, आप प्राइवेट और गवर्नमेंट दोनों ही टेलीकम्युनिकेशन सेक्टर्स में वर्क करने के लिए तैयार हो जायेंगे और आप इलेक्ट्रॉनिक टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियर, टेलीकॉम इंजीनियर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, एकाउंट्स एग्जीक्यूटिव, टेलीकॉम सिक्योरिटी इंजीनियर में किसी भी जॉब पोजीशन पर वर्क कर सकेंगे। अगर आप इस डिग्री कोर्स के बाद आगे पढ़ना चाहते हैं, तो टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में एमटेक और एमफिल भी कर सकते हैं।

7. बी.ई टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग कोर्स करने के बाद मिलने वाली सैलरी,

जहाँ तक सैलरी की बात है, तो ये आपकी जॉब पोजीशन और उस ऑर्गनाइज़ेशन पर डिपेंड करेगा जहाँ पर आप अप्लाई करेंगे। फिर भी ये कहा जा सकता है कि टेलीकॉम एम्पॉवर इंजीनियर की पोस्ट के लिए आपको 4 से 5 लाख रूपये एनुअल सैलरी मिल सकती हैं। नेटवर्क इंजीनियर की पोस्ट के लिए आप 7 से 8 लाख रूपये एनुअल सैलरी पा सकते हैं और एकाउंट्स एग्जीक्यूटिव के तौर पर आपको 4 से 5 लाख रूपये एनुअल सैलरी का ऑफर मिल सकता है।

8. टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बी.टेक कोर्स की जानकारी

ये भी BE की तरह एक 4 साल का अंडर ग्रेजुएट कोर्स है। इस कोर्स में एडमिशन के लिए क्राइटेरिया है 12th क्लास विथ साइंस स्ट्रीम जिसमे आपके पास पीसीएम सब्जेक्ट्स रहे हों, साथ ही इस क्लास में आपके मिनिमम 50 % मार्क्स होने भी जरुरी होते हैं। इस कोर्स में एंट्रेंस एग्जाम के जरिये बेस्ट कॉलेजेस में एडमिशन मिलता है। जबकि कुछ कॉलेजेस में मेरिट बेस पर भी एडमिशन होता है।

9. बी.टेक टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन के लिए होने वाले कुछ एंट्रेंस एग्जाम ये हैं,

  • JEE Main
  • MHT CET
  • KCET
  • AP EAMCET
  • TS EAMCET
  • KEAM
  • Goa CET & UPSEE.

10. बी.टेक टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन के लिए कुछ बेस्ट कॉलेजेस के नाम,

  • National Institute of Technology, Warangal
  • IT IIITD, Delhi
  • SRM University, Kanchipuram
  • NMIET, Bhubaneshwar
  • Amity University, Noida
  • KL University, Guntur
  • BMS College of Engineering, Bangalore & Chandigarh Group of Colleges, Mohali.

11. बी.टेक टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग कोर्स करने के बाद मिलने वाले जॉबऑप्शंस,

बी.टेक टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग कोर्स करने के बाद आप इनमे से कोई भी जॉब ऑप्शन चूज कर सकते है..

  • Telecom Sales Engineer
  • Telecom Network Engineer
  • Electronics & Telecommunication Engineer
  • Software Engineer
  • Telecom Specialist
  • Telecom Test Engineer
  • Design Engineer
  • Telecom Security Engineer & Datacom Engineer.

बी.टेक टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग कोर्स करने के बाद आप ऐसी टॉप आर्गेनाइजेशंस और कम्पनीज में भी वर्क्स कर सकते हैं…

  • DRDO (Defense Research & Development Organization)
  • BSNL (Bharat Sanchaar Nigam Limited)
  • BHEL (Bharat Heavy Electricals Limited)
  • BEL (Bharat Electronics Limited)
  • Indian Arms Forces
  • ISRO (Indian Space Research Organization)
  • Government Airlines
  • Reliance Communications
  • Wipro
  • IBM
  • All India Radio
  • Airport Authority of India.

12. बी.टेक टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग कोर्स करने के बाद मिलने वाली सैलरी,

इस अंडरग्रेजुएट कोर्स को कम्पलीट करने के बाद आप एमटेक, एमफिल और पीएचडी भी कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आप लगभग 3 लाख रूपये एनुअल सैलरी से अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े:

13. निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपके साथ बी. ई एंड बी. टेक टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग कोर्स से जुड़ी सारी जानकारियां शेयर की है। अलीबाबा को उम्मीद है कि इस आर्टिकल में बताई गई टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग कोर्स की जानकारी आपको पसंद आई होगी और आपके लिए हेल्पफुल भी साबित होगी। दोस्तों अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स के साथ जरूर शेयर करें, ताकि उन तक भी ये जानकारी पहुंच सके, धन्यवाद। Google

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *