How to Develop Interest in Math?

Math यानि गणित यूँ तो एक बहुत ही इंटरेस्टिंग सब्जेक्ट है जिसमे आपको रीडिंग नहीं करती होती है, बल्कि प्रॉब्लम्स को सॉल्व करना होता है। प्रैक्टिस करनी होती है, लेकिन इस सब्जेक्ट के बारे में ये कहा जा सकता है कि कुछ स्टूडेंट्स को तो ये सब्जेक्ट बहुत ही ज्यादा पसंद होता है तो कुछ स्टूडेंट्स इसके नाम से ही घबरा जाते हैं। ऐसा क्यों? इसके बहुत सारे कारण हो सकते हैं, लेकिन अगर प्रॉब्लम है तो उसका सॉल्यूशन भी जरूर होगा।

अगर आपको भी Math Subject से डर लगता है या फिर आप इसमें अपना इंटरेस्ट नहीं डेवलप कर पाते है तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए है, क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको मैथ में इंटरेस्ट डेवलप करने के बहुत ही आसान तरीके बताने वाले हैं जो सिंपल तो है ही, साथ ही इनसे आपको फायदा भी जरूर होगा। इसलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें ताकि मैथ की ये प्रॉब्लम सॉल्व करने में हम आपकी हेल्प कर सकें, तो चलिए शुरू करते हैं।

#1. Math Subject में इंटरेस्ट डेवलप करने के लिए आपको क्या करना होगा?

मैथ में इंटरेस्ट डेवलप करने के लिए नीचे हम आपको 6 सिंपल, लेकिन इफेक्टिव टिप्स बता रहे हैं, जो मैथ्स को आसान बना सकते हैं। आप इन्हे फॉलो कर सकते हैं।

टिप्स: 1. मैथ के लिए पॉजिटिव ऐटिटूड रखिये,

कई बार Math में इंटरेस्ट ना होने की वजह हमारा माइंड सेट होता है, बचपन से सुनते आ रहे हैं कि मैथ बहुत ही टफ सब्जेक्ट है। इसमें बहुत मुश्किल से स्कोर कर पाते हैं, इसे तो रट भी नहीं सकते, हर क्लास के साथ ये और भी ज्यादा टफ हो जाती है और किसी ने अगर इसको पार कर लिया तो उसकी जिंदगी सफल है। ऐसी ना जाने कितनी सारी बातें हम अपने घर और स्कूल में सुना करते हैं और अनजाने में हमे भी मैथ से डर लगने लगता है जो इस सब्जेक्ट में कभी आगे नहीं बढ़ने देता।

इसीलिए सबसे पहले अपने माइंड सेट को सही कीजिए और यकीन मानिये कि मैथ एक बहुत ही इंटरेस्टिंग और प्रैक्टिकल सब्जेक्ट है। खुद से कहिये कि आप आसानी से मैथ प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकते हैं। अगर आप मैथ के लिए पॉजिटिव ऐटिटूड डेवलप कर लेंगे तो मैथ्स कोई हौवा नहीं रह जायेगा, बल्कि आपका पसंदीदा सब्जेक्ट बनने लगेगा।

टिप्स: 2. प्रैक्टिस करिये,

अब जब आपका माइंड सेट Math के प्रति ओपन और पॉजिटिव हो गया है तो फिर आप मैथ से बच कर भागने के बजाय इसे कुछ वक्त तो जरूर देना चाहेंगे, है..ना। इसीलिए शरू में मैथ की ऐसी प्रॉब्लम सॉल्व करने की कोशिश करें, जो ज्यादा टफ ना हों और थोड़ी प्रैक्टिस के बाद आप उसे सॉल्व कर सकते हों। ऐसा करने की वजह ये है कि अभी-अभी आपने मैथ में इंटरेस्ट लेने की शुरुआत की है और अगर शुरुआत में ही बहुत ज्यादा टफ प्रॉब्लम सॉल्व करना चाहेंगे, तो आपका कॉन्फिडेंस डगमगा सकता है और ऐसा तो आप बिलकुल भी नहीं चाहते। इसलिए धीरे-धीरे आगे बढ़ें।

टिप्स: 3. मैथ से जुड़े गेम खेलें,

मैथ में इंटरेस्ट डेवलप करने के लिए आप ऐसे एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं, जो मैथ का यूज करके पजल्स को सॉल्व करते हों। ऐसा करने से आप मैथ को एन्जॉय करना शुरू करेंगे और आपको याद हो, तो हम ये बात कर चुके हैं कि मैथ टफ सब्जेक्ट नहीं है, बल्कि हमारा माइंड सेट इसे टफ समझता है। इसलिए मैथ को फन से जोड़कर अपने ब्रेन को यकीन दिला सकते हैं कि हाँ, Math तो बहुत ही इंटरेस्टिंग सब्जेक्ट है, लेकिन इसका मतलब ये बिलकुल भी नहीं कि आप-अपने कोर्स की प्रॉब्लम सॉल्व करने की बजाय पूरा टाइम पजल सॉल्व करने में ही लगा दें। कुल मिलाकर आपको बैलेंस तो रखना ही है।

टिप्स: 4. मैथ की ट्रिक्स का यूज करें,

Math में बहुत सारी ट्रिक्स होती हैं जो ना सिर्फ इसे इंटरेस्टिंग बनाती हैं, बल्कि प्रॉब्लम को सॉल्व करने में लगने वाला टाइम भी काफी कम कर सकती हैं। ये ट्रिक्स, टेबल लर्न करने से लेकर कैलकुलेशन करने तक का काम बहुत आसान बना देती है। इसलिए मैथ ट्रिक्स का यूज जरूर करें।

टिप्स: 5. मैथ को डेली लाइफ का हिस्सा बनाइये,

हम ये भी कह सकते हैं कि Math तो आपकी डेली लाइफ में हमेशा से ही काम आती है। चाहे अलार्म क्लॉक सेट करनी हो, घड़ी में टाइम देखना हो या फिर सामान का हिसाब करना हो, लेकिन अब से इसे आप ऑब्जर्व करना शुरू कर दीजिये और नये-नये तरीके से मैथ का यूज डेली रूटीन में करने की कोशिश करें, जैसे – ट्रैवलिंग में लगने वाला टाइम कॉस्ट और डिस्टेंस का पता लगाइये, शॉपिंग के लिए बेस्ट प्राइस क्या होगा? ये कैलकुलेट करें और कुकिंग मेजरमेंट्स में भी इसका यूज कर सकते हैं।

टिप्स: 6. सवाल पूछें,

अपनी Math Problems को बढ़ाते जाने से बेहतर होगा कि आप-अपने टीचर से हेल्प लेंक्लास शुरू होने से पहले उसके बारे में थोड़ी स्टडी कर लेंफॉर्मूलाज और कांसेप्ट को समझने की कोशिश करें ताकि क्लास के दौरान मैथ सॉल्व करना आसान हो सकेक्लास में सबसे पीछे मत बैठियेऐसा करने से आप फोकस नहीं कर पाएंगेआगे बैठें और क्लास में पार्टिसिपेट करेंअभी तक आपने इरिटेट होकर, डर कर तो बहुत देख लिया अब पार्टिसिपेट करेंप्रॉब्लम्स के बारे में पूछेंफ्रेंड्स के साथ प्रॉब्लम को सॉल्व करें और लगातार प्रैक्टिस करते रहें।

अन्य जानकारी

मैथमेटिशन कैसे बने?

अपने करियर के लिए इंग्लिश कैसे सीखें?

स्टडी के लिए प्रॉपर टाइम टेबल कैसे बनाये?

हार्ड टॉपिक्स को इजी कैसे बनाये?

इंग्लिश राइटिंग स्किल्स को कैसे इम्प्रूव करें?

पढ़ाई के दौरान आलस्य को कैसे दूर करें?

ऑनलाइन स्टडी के दौरान डिस्ट्रैक्शन से कैसे बचें?

#2. Conclusion

दोस्तों जो Math (गणित) है, वो कोई फोबिया नहीं है। ये सिर्फ एक सब्जेक्ट है जो बहुत ही इंटरेस्टिंग, क्लियर और प्रैक्टिकल है। ये आपकी प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स, रीजनिंग, बिहैबिअर और सेल्फ रेगुलेशन एबिलिटी को इम्प्रूव करता है। इसलिए इसे अपना दोस्त बना लीजिए ताकि इसकी प्रॉब्लम्स सॉल्व करना आपके लिए आसान हो जाये। अलीबाबा की तरफ से बेस्ट ऑफ लक

अलीबाबा को उम्मीद है कि इस आर्टिकल ने आपकी हेल्प की होगी। मैथ के साथ फ्रेंडशिप करने के लिए। उसे निभाने के लिए और बहुत आगे जानें के लिए। इस आर्टिकल How to Develop Interest in Math? के बारे में आपका क्या कहना है? मैथ में इंटरेस्ट डेवलप करने की यह टिप्स आपको कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में लिखकर अलीबाबा को जरूर बताएं। दोस्तों, अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, शुक्रियाGoogle

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *