Java Me Coding Kaise Shuru Kare?

क्या आप Coding में इंट्रेस्टेड हैं? क्या आप Programming Language पर अपनी कमांड बनाना चाहते हैं? अगर..हाँ, तो आप बिलकुल सही सोच रहे हैं क्योंकि Java Programming Language, Most Popular Programming Languages में से एक है, और रीसेंट टाइम में इस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज मिलने वाली Job Opportunities भी काफी ज्यादा बढ़ गई है। जिसके चलते, इंडिया में एक Java Programmer को अच्छा सैलरी पैकेज मिलने लगा है।

अब ऐसे में अगर आप भी Java में Coding सीखकर इस लैंग्वेज के एक्सपर्ट बनना चाहते हैं तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए ही है क्योंकि आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप कैसे जावा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में कोडिंग करना स्टार्ट कर सकते हैं? इसीलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें, तो चलिए शुरू करते हैं।

#1. Java Language की कुछ बेसिक जानकारी,

जावा, Widely Used Programming Languages में से एक है और इसकी खास बात ये है कि ये लैंग्वेज फास्ट, सिक्योर और रिलायबल है। पाइथन और जावा स्क्रिप्ट की तरह ये भी एक जनरल पर्पज प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है,और Object Oriented Programming Language होने की वजह से Java, C++ और C# लैंग्वेजेज से सिमिलरिटी रखती है।

जावा एक प्लेटफार्म भी है। अब इसका क्या मतलब हुआ? इसका मतलब ये हुआ कि Java Code ऐसी किसी भी मशीन पर Run कर सकते हैं, जिसमे JVM यानी Java Virtual Machine हो। इसका यूज हर जगह किया जाता है, चाहे Desktop हो या Web Applications, Scientific Super Computer हो या फिर Cell Phones या Internet.

इस लैंग्वेज को सीखने से आपको अच्छी सैलरी पैकेज वाली जॉब्स तो मिल ही जाएगी। साथ ही साथ इस लैंग्वेज को सीखने के बाद आपके लिए Java Script, C++ और C# जैसे लैंग्वेजेज सीखना भी काफी आसान हो जायेगा। और क्योंकि ये एक Object Oriented Language है। इसीलिए इसके बहुत से फॉउंडेशनल कॉन्सेप्ट्स दूसरी लैंग्वेजेज में भी आसानी से ट्रांसफर हो सकेंगे।

GeeksForGeeks.org ऐसा बिगिनर लेवल कोर्स ऑफर करता है, जिसके जरिये आप खुद को जावा की दुनिया से इंट्रोडूस कर सकते हैं और इस कोर्स Core Java and Collections में खुद को फ्री में एनरोल भी कर सकते हैं।

#2. Java Programming Language में Coding शुरू करने के इफेक्टिव स्टेप्स,

स्टेप: 1. अपना एक Schedule बनाइए,

इस लैंग्वेज में कोडिंग स्टार्ट करने के लिए आपको एक शेड्यूल बनाना होगा, जिसमे मिनिमम डिस्ट्रक्शंस हों। आपको सेल्फ डिसिप्लीन में रहते हुए, इस शेड्यूल को स्ट्रिकटली फॉलो करना होगा। ऐसा इसलिए नहीं क्योंकि Java में Coding करना टफ होता है, बल्कि इसीलिए क्योंकि कोई भी नई स्किल्स सीखने में आप जितनी सिंसियरिटी दिखाएंगे। उतना जल्दी ही और अच्छा ही आप लर्न कर पाएंगे।

स्टेप: 2. Explore करने के लिए तैयार रहिये,

हो सकता है कि इस Coding World में आप एकदम नए हों या फिर अपनी ऐज को बैरियर समझते हों, लेकिन याद रखें कि इस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सीखने के लिए आपको कोई प्रीवियस एक्सपीरियंस या ऐज फैक्टर के बारे में सोचने की बिलकुल भी जरुरत नहीं है। आप कभी भी आसानी से इसे सीख सकते हैं। और इसमें आपकी हेल्प GeeksForGeeks.org Website कर सकती है। जहाँ आपको Java में Coding सीखने के लिए इजी और सिंपल स्टेप्स और एन्वॉयरन्मेंट आसानी से मिल जाएंगे।

स्टेप: 3. शुरुआत Basic से करें,

हर नई स्किल की शुरुआत जैसे बेसिक से ही होती है, बिलकुल वैसे ही Java Language की शुरुआत भी बेसिक्स से ही कीजिए। बेसिक्स के कॉन्सेप्ट्स पर कमांड बनाइये, ताकि इसमें आगे बढ़ने पर आपको प्रॉब्लम्स ना आएं।

और जावा के फंडामेंटल्स को सीखने के लिए आप GeeksForGeeks के इस कोर्स Fundamentals of Java and Collections से शुरू कर सकते हैं। ये कोर्स जावा के बेसिक्स तो कवर करता ही है और साथ में आपको इसमें Java Collection Framework की इन्डेफथ एक्सप्लेनेशन भी मिलेगी। और जावा फ़्रेमवर्क्स से रिलेटेड कुछ प्रॉब्लम्स की वीडियो एक्सप्लेनेशन भी प्रोवाइड की जाएगी।

स्टेप: 4. जावा के बारे में ज्यादा से ज्यादा नॉलेज लीजिए,

बेसिक्स को समझ लेने के बाद आप Java के डिफरेंट्स टॉपिक्स के बारे ज्यादा से ज्यादा और रेगुलर बेस पर रीडिंग करनी चाहिए, ताकि इस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को आसानी से एक्स्प्लोर कर सकें। ऐसा करने से आपकी नॉलेज और एक्सपर्टीज तो बढ़ेगी ही, आपका इंट्रेस्ट भी इस लैंग्वेज में बना रहेगा। जो कोई भी नई स्किल्स सीखने के लिए बहुत जरुरी होता है।

स्टेप: 5. कोडिंग की प्रैक्टिस करें,

प्रोग्रामिंग ऐसी स्किल है, जिसे बहुत प्रैक्टिस के बाद सीखा जा सकता है। और इसके लिए आपके पास थ्योरी का स्ट्रांग बैकग्राउंड तो होना ही चाहिए, लेकिन सिर्फ लेक्चर पढ़ने और देखने भर से आप Coding नहीं कर पाएंगे। इसीलिए आपको कोडिंग की रेगुलर प्रैक्टिस करनी होगी, क्योंकि प्रैक्टिकल सब्जेक्ट की केवल नॉलेज ही काफी नहीं होती। उसमे परफेक्ट होने के लिए रेगुलर प्रैक्टिस भी रिक्वायर्ड होती है। और आप जितनी प्रैक्टिस करेंगे, उतना परफेक्ट होते जायेंगे।

यहाँ पर आपको ध्यान रखना होगा कि थ्योरी और प्रैक्टिस में बैलेंस बना रहे। इसके लिए आपको 80/20 रूल अप्लाई करना चाहिए, यानी 80% टाइम प्रैक्टिस को देना चाहिए और 20% टाइम थ्योरी को।

स्टेप: 6. स्माल प्रोग्राम्स क्रिएट करें,

जब आप कॉन्फिडेंट हो जाए कि आप जावा के बेसिक्स से फैमिलियर हो गए हैं तो छोटे-छोटे जावा बेसिक्स प्रोग्राम्स को लिखना शुरू कीजिए जैसे – Hello, Simple Addition and subtraction जैसे प्रोग्राम्स। ऐसा करते टाइम याद रखें कि स्टार्टिंग के कुछ प्रोग्राम्स लिखना आपको टफ लग सकता है, लेकिन लगातार ऐसा करते रहने से आपका डिफिकल्टी लेवल लौ होता जाएगा और आपको ‘Coding Skills’ इम्प्रूव होती जाएगी।

ऐसे में अगर आप जावा में गुड फाउंडेशन तैयार करना चाहते हैं तो GeeksForGeeks के इस कोर्स Java Foundation में अभी एनरोल कर लीजिए क्योंकि ये कोर्स Absolute Beginners के लिए तैयार किया गया है। जो Java Coding Language के जरिये अपनी प्रोग्रामिंग फाउंडेशन बिल्ट करना चाहते हैं।

अच्छी बात ये है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की आप हाई स्कूल में हैं या कॉलेज के फर्स्ट ईयर में, क्योंकि आप में कोडिंग सीखने की जिज्ञासा है तो ये कोर्स आप के लिए ही है।

स्टेप: 7. ग्रुप में स्टडी करें,

Programming Language सीखते टाइम बहुत सी कोडिंग प्रॉब्लम्स आती रहती हैं। जो आपको अपसेट कर सकती है और आपका कॉन्फिडेंस भी लूज कर सकता है। इसीलिए बेहतर यही होगा कि Java में Coding Practice करने के लिए आप ग्रुप स्टडी करें ताकि कोई भी प्रॉब्लम आने पर आप उसे डिस्कस कर सकें और कोडिंग सीखने का आपका एक्साइटमेंट भी बना रहे, लेकिन इसके साथ आपको ये लैंग्वेज सीखते टाइम पूरा पर्सनल अटेंशन और फोकस देना होगा। ये हमेशा याद रखें।

स्टेप: 8. धैर्य बनाये रखें,

Java Programming Language सीखने में आसान है और इसमें अवेलेबल मटेरियल भी बहुत सारा है। ऐसे में आप ओवर कॉन्फिडेंस में आकर इस लर्निंग प्रोसेस को जल्दी कम्पलीट करने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन ऐसा बिलकुल भी ना करें। हर कांसेप्ट को अच्छे से समझिये, उस पर कमांड बनाइये और फिर अगले स्टेप पर बढ़िये क्योंकि ऐसा करके ही आप एक्सपर्ट बन पाएंगे और ये तो आप भी जानते हैं कि हर इंडस्ट्री को एक्सपर्ट एम्प्लॉई की ही जरुरत होती है।

अन्य जानकारी

जावा क्या है?

कोडिंग एक्सपर्ट कैसे बने?

प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कैसे सीखें?

PHP Language कैसे सीखें?

पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कैसे सीखें?

#3. निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों, इस आर्टिकल में बताये गए आठों स्टेप्स को ध्यान में रखकर आप आसानी से Java Programming Language में Coding Start कर सकते हैं और अपने लिए Java Programmer के रूप में एक ब्राइट करियर ऑप्शन भी तैयार कर सकते हैं।

तो देर किस बात की? आप अभी GeeksForGeeks.org वेबसाइट पर जाकर Java Programming से रिलेटेड टुटोरिअल्स और कोर्सेज की हेल्प ले सकते हैं। इसके साथ-साथ आप GeeksForGeeks School YouTube Channel को भी जरूर सब्सक्राइब करें क्योंकि यहाँ पर आपको कोडिंग शुरू करने के लिए टुटोरिअल्स और बहुत से रेफेरेंस मटेरियल भी मिलेंगे और यहाँ पर टॉप मेंटोर रेगुलरली क्लासेज भी लेते हैं।

आप GeeksForGeeks के Job Portal पर जाकर Java से जुड़ी जॉब्स को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। तो I hope कि Java में Coding शुरू करने से जुड़ा ये आर्टिकल आपकी काफी हेल्प कर पाया होगा। तो प्लीज कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर शेयर करें और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ खासकर के स्टूडेंट के साथ या फिर जो लोग इस बारे में जानना चाहते हैं, तो प्लीज ये आर्टिकल उनके साथ जरूर शेयर कीजिए, शुक्रिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *