PHP Language Kaise Sikhe?

जब भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखने की या एक प्रोग्रामर बनने की बात होती है, तो सबसे पहले मन में यह सवाल आता है कि कौन सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखनी चाहिए? आज टेक्नोलॉजी की दुनिया में बहुत सारी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज हैं, जिसे सीखकर आप एक डेवलपर बन सकते हैं। अगर बात वेब डेवलपर की करें, तो वेब डेवलपर बनने के लिए जो सबसे जरुरी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है, वह PHP Language है।

बिना PHP Language सीखे आप वेब डेवलपमेंट की फील्ड में आधा-अधूरा ज्ञान लेकर घूमेंगे और ज्यादा सफलता प्राप्त नहीं कर पाएंगे। इसीलिए आज के इस आर्टिकल हम आपको बताने वाले हैं कि PHP क्या है? इसके लिए क्या-क्या सीखना चाहिए? और कहाँ से आप PHP Language सीखकर एक वेब डेवलपर बन सकते हैं? आखिरी में हम आपको कुछ जरुरी टिप्स भी देंगे, जिससे आप एक Best PHP Developer बन सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।

#1. PHP क्या है?

PHP एक जनरल पर्पज प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है, जिसका उपयोग वेब डेवलपमेंट या वेबसाइट डिजाइन के लिए किया जाता है। इसके अलावा PHP Language का इस्तेमाल कमांडेंट स्क्रिप्टिंग और डेस्कटॉप ऐप्प बनाने के लिए भी किया जाता है। PHP का इन्वेंशन वेब डेवलपमेंट के लिए किया गया था।

प्रजेंट टाइम में अगर कोई यह कहे कि PHP Language तो पुरानी हो गई है क्योंकि आज Python जैसी लैंग्वेज आ गई हैं, जिसमे हर तरह के एडवांस्ड फीचर्स मौजूद हैं, तो हम यही कहना चाहेंगे कि आज भी वेब डेवलपमेंट के लिए अगर कोई लैंग्वेज बेस्ट है, तो वह PHP ही है। PHP का अविष्कार साल 1994 में “Rasmus Lerdorf” ने किया था, जोकि एक Danish Canadian Programmer हैं। 1 अक्टूबर 2020 को PHP का लेटेस्ट वर्जन 7.4.11 लॉन्च किया गया है।

#2. PHP Language के साथ और किस-किस लैंग्वेज की नॉलेज होना जरुरी है?

जैसा कि हमने आपको पहले ही बता दिया है कि PHP एक वेब डेवलपमेंट प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है। इसे सीखने से पहले आपको CSS, HTML और Java Script की नॉलेज होनी चाहिए। जावा स्क्रिप्ट में आपको बेसिक्स क्लियर होने चाहिए, तभी आप PHP लैंग्वेज सीख पाएंगे।

#3. PHP Language को कब और क्यों सीखना चाहिए?

जो भी व्यक्ति वेब डेवलपर बनना चाहता है, उसे PHP Language सीखनी चाहिए, लेकिन PHP में बस इतना ही नहीं है और भी कई वजह है, जिसके लिए PHP Language की जानकारी होनी चाहिए।

1. सितम्बर 2009 तक 9% वेबसाइट वर्डप्रेस का इस्तेमाल कर रही थीं। वर्डप्रेस PHP के द्वारा संचालित किया जाता है। इस हिसाब से अगर आप अपनी वर्डप्रेस स्किल्स को नेक्स्ट लेवल पर ले जाना चाहते हैं, तो PHP Language सीखना आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन है। इसके अलावा आप Joomla और Drupal जैसे कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम पर काम करना चाहते हैं। इसमें भी PHP Skills की काफी जरुरत पड़ती है।

2. दूसरी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की तुलना में PHP Language सीखना ज्यादा आसान माना जाता है।

3. अगर आपको PHP Language की अच्छी जानकारी है, तो आप आसान प्रोजेक्ट को ऑनलाइन बिना किसी रुकावट के और बहुत जल्दी अपलोड कर सकते हैं, जबकि ऐसा दूसरी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के साथ नहीं होता है। दूसरी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की तुलना में PHP Language में आपको रिजल्ट्स जल्दी देखने को मिलता है।

4. बाकी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की ही तरह PHP Language की भी मुफ्त रिसोर्स और ह्यूज कम्युनिटी है। इसका अर्थ यह है कि जब कभी भी आप किसी कोडिंग में फस जाएं, तो आप किसी एक्सपर्ट की मदद ले सकते हैं।

#4. Free PHP Course कहाँ से कर सकते हैं?

अगर आप बिग्गिनर्स है और PHP Language सीखना चाहते हैं? तो फ्री कोर्स से शुरुआत कर सकते हैं। फ्री कोर्स का अर्थ यह बिलकुल भी नहीं है कि वह कोर्स लौ क्वालिटी का होगा। ऑनलाइन बहुत सारे प्लेटफार्म हैं, जो कि फ्री में कोर्स कराते हैं और बहुत अच्छा कोर्स कराते हैं। यहाँ हम आपको कुछ फ्री ऑनलाइन कोर्स के बारे में बता रहे हैं, जहाँ से आप PHP का पूरा कोर्स कर सकते हैं और अगर बाद में आपको लगता है कि आपको और गाइडेंस की जरुरत है, तो आप पेड कोर्स भी कर सकते हैं।

1. Official PHP Manual

अगर आपको वेब डेवलपमेंट सीखना है, तो स्टार्टिंग PHP के ऑफिसियल पेड से कर सकते हैं। यहाँ पर आपको हर प्रकार की गाइडेंस मिल जाएगी, जैसे PHP क्या है? इसे कैसे इंस्टॉल किया जाता है? बेसिक सिंटेक्स की जानकारी, इसमें पॉइंट टू पॉइंट सब कुछ समझाया जाता है। आप इससे PHP का बेसिक कोर्स कर सकते हैं।

2. W3Schools PHP Tutorials

यह वेबसाइट किसी भी ऐज के बिग्गिनर्स के लिए सही है। यहाँ पर आपको बहुत ही सरल तरीके से और बहुत सारे रिफ्रेंसेज और उदाहरण के द्वारा वेब डेवलपिंग सिखाया जाता है। इसके साथ ही यहाँ बहुत सारी एक्सरसाइज और PHP Quiz के द्वारा आपको PHP मेमोराइज करने में हेल्प मिलती है। आपको यहाँ से PHP का कोर्स पूरा करने पर सर्टिफिकेट भी दिया जाता है। अगर आप बहुत आसानी और मजे-मजे में PHP कोर्स करना चाहते हैं, तो एक बार www.w3schools.com पर विजिट जरूर करें।

3. PHP The Right Way

बाकी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की तरह PHP में भी आपको बहुत सारी प्रैक्टिस करने की जरुरत है। अगर आप प्रैक्टिस नहीं करेंगे, तो आप PHP एक्सपर्ट नहीं बन पाएंगे और फटा-फट कोड नहीं बना पाएंगे, जिससे आप दूसरे डेवलपर से पिछड़ जायेंगे। जब आप बेसिक सीख लें, तो यहाँ www.phptherightway.com से कोर्स कर सकते हैं। यहाँ आपको प्रोग्रामिंग स्टैंडर्ड के बारे में सीखने को मिलेगा, जो कि नए डेवलपर के लिए समझना जरुरी है।

4. Free Code Camp’s Free PHP Tutorials

अगर आपको वीडियो देखना पसंद है और वीडियो देख कर जल्दी सीखते हैं, तो www.freecodecamp.org से PHP कोर्स करना आपके लिए एकदम सही रहेगा। यहाँ पर 5 घंटे का सेशन होता है, जिसमे वीडियो के द्वारा PHP बहुत अच्छे से समझाई जाती है। अगर आपने PHP का बिगिनर कोर्स कर लिया है, तो स्किप करके नेक्स्ट वीडियो पर जा सकते हैं और आगे सीख सकते हैं।

5. Learn PHP with Code Academy

आप यहाँ पर अपना अकाउंट बना कर कोर्स कर सकते हैं। यह एक सेल्फ गाइडेड कॉलेज कोर्स की ही तरह है, जहाँ आपको Articles, Quiz and Projects मिलता है, जिससे आपकी प्रैक्टिस होती है और आपका डॉउट भी क्लियर होता है। यहाँ वीडियो और टेक्स्ट दोनों तरह के क्लासेज होते हैं।

6. Geeks for Geeks PHP Tutorials

अभी तक हमने जिस भी ऑनलाइन प्लेटफार्म की बात है, उन सभी में बेसिक्स की बात की गई है और उसके आगे के लिए आपको दूसरे प्लेटफॉर्म या कोर्स का सहारा लेना पड़ता है, लेकिन यहाँ सभी कांसेप्ट, फंक्शन और PHP लाइब्रेरी सीखने को मिल जाता है। अगर आपको बेसिक्स से आगे एडवांस्ड सीखना है, तो आप यहाँ से सीख सकते हैं।

7. Learn PHP in Y Minutes

अगर आप PHP Language को ज्यादा तेजी के साथ सीखना चाहते हैं, तो आप यहाँ www.learnxinyminutes.com से सीख सकते हैं। इसमे सभी कांसेप्ट की ब्रीफ जानकारी आपको कोर्स के द्वारा मिल जाएगी। यहाँ पर ज्यादा लम्बे एक्सप्लेनेशन का इस्तेमाल नहीं किया गया है। बस पॉइंट में आपको PHP सिखाया जाता है।

8. Solo Learn PHP Tutorial

अगर आप PHP Language को बहुत मजे-मजे में सीखना चाहते हैं, तो आप यहाँ www.sololearn.com से सीख सकते हैं। यहाँ पर आपको Quiz दिए जाते हैं, जिससे आपने क्या-क्या सीख लिया है? उसे याद करने में हेल्प मिलती है और प्रैक्टिस भी हो जाता है। इसके लिए बस आपको वेबसाइट पर जा कर अकाउंट बनाना होता है और आप इसे अपने स्मार्टफोन से भी सीख सकते हैं। इनके अलावा कुछ YouTube Channel भी हैं, जहाँ से आप PHP लैंग्वेज बहुत आसानी से सीख सकते हैं, जैसे कि Traversy Media’s PHP Front To Back, The Net Ninja’s PHP Tutorial for Beginners, PHP Basics इत्यादि।

#5. Paid PHP Course कहाँ से कर सकते हैं?

PHP बेसिक्स के बाद इसमें जब तक आप एडवांस्ड लेवल का कोर्स नहीं करेंगे, तब-तक आपको एक डेवलपर के तौर पर काम नहीं मिलेगा। एडवांस फीचर की जानकारी के लिए कुछ बहुत ही अच्छे ऑनलाइन कोर्स हैं, जहाँ आपका कोर्स ख़त्म होने के बाद सर्टिफिकेट भी मिल जाता है, जिसे दिखा कर आप अच्छी कंपनी में काम पा सकते हैं। यहाँ पर हम आपको कुछ ऑनलाइन पेड कोर्सेज के नाम बता रहे हैं, जहाँ से आप PHP एडवांस्ड लेवल का कोर्स कर सकते हैं।

1. Udemy PHP Tutorials

यहाँ पर आपको सभी तरह के कोर्स मिल जायेंगे। इसकी आजकल काफी डिमांड है। यहाँ आपको PHP के बहुत सारे कोर्स अलग-अलग लैंग्वेज में मिल जायेंगे। यहाँ पर कोर्स थोड़े महंगे जरूर हैं, लेकिन अगर लॉन्ग इन्वेस्टमेंट के तौर पर देखें तो आप यहाँ से बहुत अच्छे ट्वीटर से कोर्स सीख कर अच्छी जगह पर लग सकते हैं।

2. Lynda PHP Tutorials

Lynda पर आपको 55 के आस-पास PHP कोर्स मिल जायेंगे, जिसमे लगभग 2100 वीडियोज होंगे। Udemy की ही तरह इसमें भी बहुत सारे एक्सपर्ट ने वीडियो बनाये हैं और PHP के लगभग सारे टॉपिक्स कवर किये हैं। इसमें ट्रायल के लिए आप कुछ वीडियो फ्री में भी देख सकते हैं, ताकि आपको समझ में आ सके कि आपको कौन सा कोर्स करना है?

3. Coursera PHP Courses

अगर आप बिना कॉलेज गए, दुनिया की किसी भी यूनिवर्सिटी से पढ़ना चाहते हैं और वहां का सर्टिफिकेट लेना चाहते हैं, तो Coursera इसके लिए सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म है। यहाँ भी PHP के बहुत सारे कोर्स मौजूद हैं, जहाँ से आप कोर्स कम्पलीट करके सर्टिफिकेट पा सकते हैं। यहाँ से आप स्कॉलर्शिप के द्वारा फ्री में भी कोई पेड कोर्स कर सकते हैं। Coursera किसी भी कोर्स को करने के लिए सबसे बेस्ट प्लेस है।

4. Learn Object-Oriented PHP By Building a Complete Website

अगर आप बिना कुछ भी लगये अपनी खुद की वेबसाइट बनाना चाहते हैं, तो यह प्लेटफार्म आपके लिए सबसे अच्छा है। यह कोर्स आपको Object-Oriented Programming के बारे में सब कुछ समझाता है और कैसे आप PHP के साथ इसमें एक्सपर्ट बन सकते हैं? इसके बारे में सिखाता है। इसमें आप बेसिक्स के बारे में सीखते हैं और सीखने के साथ ही अपनी वेबसाइट बना सकते हैं।

5. Tree House PHP Courses

ट्री हाउस पर आपको बहुत सारे कोर्स मिल जायेंगे, इस पर आप 1 महीने फ्री में कोर्स कर सकते हैं। यहाँ पर PHP के बहुत सारे कोर्स मिल जाते हैं, जिसमे वीडियो, क्विज और ऑब्जेक्टिव की हेल्प से आप जो सीख रहे हैं, उसका अभ्यास कर सकते हैं।

अन्य जानकारी

पाइथन लैंग्वेज कैसे सीखें?

कोडिंग एक्सपर्ट कैसे बने?

प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कैसे सीखें?

जावा में कोडिंग कैसे सीखें?

बेसिक से पाइथन कैसे सीखे?

#6. निष्कर्ष (Conclusion)

डेवलपर बनने के लिए कहीं ना कहीं से शुरुआत तो करनी ही पड़ती है। आप इसमें या इसके अलावा खुद भी गूगल पर सर्च कर सकते हैं और जहाँ भी आपकी लर्निंग स्टाइल को शूट करे, वहां से PHP Developer बनकर आप-अपना एक ब्राइट फ्यूचर बना सकते हैं। अगर आप वर्डप्रेस पर काम करना चाहते हैं तो आपको कुछ और चीजें सीखनी होगी, जिसमे Java Script भी शामिल है।

दोस्तों, आपको एक बात का विशेष ध्यान रखना है कि कोर्स कम्पलीट होने के बाद भी आपको प्रैक्टिस करना चालू रखना है क्योंकि अगर अपने प्रैक्टिस बंद किया तो आप दूसरे डेवलपर से 10 स्टेप पीछे रह जाओगे। आपको इस बात का भी ख्याल रखना है कि PHP सिर्फ एक स्टार्टिंग है, इसके अलावा भी आपको बहुत कुछ सीखना होगा, जो आपको एक बेस्ट डेवलपर बनने में मदद करेगा। आप खुद को जितना ज्यादा अपडेट रखेंगे, उतना ही आपको नया-नया काम मिलेगा।

अलीबाबा को उम्मीद हैं कि आपको इस आर्टिकल के जरिये PHP क्या है? इसके लिए क्या-क्या सीखना चाहिए? और कहाँ से आप PHP Language सीखकर वेब डेवलपर बन सकते हैं? इससे जुड़ी सभी महत्त्वपूर्ण जानकारियां अब आपने प्राप्त कर ली है। इस आर्टिकल के बारे में आपका क्या कहना है? यह जानकारी आपको कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में लिखकर हमे जरूर बताएं। जानकारी अच्छी लगी हो, तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, शुक्रिया। Google

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *