How to Get Citizenship of U.S.A?

दोस्तों, आज का यह आर्टिकल U.S.A की नागरिकता प्राप्त करने के ऊपर आधारित है। How to Get Citizenship of U.S.A? United States of America एक ऐसा देश है, जहां पर हर कोई जानना चाहता है, सैर करना चाहता है और वहीं पर बसना चाहता है। यह देश हर क्षेत्र में आगे हैं और इस देश की अर्थ व्यवस्था दुनिया की सबसे बड़ी अर्थ व्यवस्था में शामिल है। इस देश की अपनी इतनी सारी अनोखी बातें है कि प्रोग्रेस करने और अपनी लाइफ को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए बहुत से लोग U.S जाकर नौकरी करते हैं और बहुत से लोग वहीं पर रहना चाहते हैं। ऐसे में किसी भी देश में परमानेंटली रहने के लिए उस देश की नागरिकता मिलना जरूरी होता है।

इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि U.S Citizenship कैसे ली जा सकती है? How to Get Citizenship of U.S.A? इसलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें, तो चलिए शुरू करते हैं।

How to Get Citizenship of U.S.A With Full Information? – [Hindi]

यूएसए की नागरिकता पाने के लिए सबसे पहले Naturalization Citizen बनना होगा। इसके लिए आपके पास U.S में Legal Permanent Resident Card होना चाहिए। इसे ही Green Card कहा जाता है। ग्रीन कार्ड पाने के लिए आपके पास कई सारे विकल्प हो सकते हैं, जैसे – फैमली मेंबर्स जो U.S Citizen हो। वह अपने Spouse, 21 साल तक के अविवाहित बच्चे और अपने माता पिता को Sponsor कर सकता है। इसके अलावा U.S Citizen अपने Siblings Married Children और 21 साल से ज्यादा उम्र के Unmarried Children को भी Sponsor कर सकता है।

आपको जॉब के थ्रू भी ग्रीन कार्ड मिल सकता है यानि अगर आपको U.S में Permanent employment offer होते हैं, तो आप ग्रीन कार्ड पा सकते हैं। U.S में 1 साल से रह रहे Refugee and asylum seekers भी ग्रीन कार्ड के लिए पिटीशन दायर कर सकते हैं।

Naturalization के लिए आपको Residency requirement को संतुष्ट भी करना होगा। इसके लिए आपको Naturalization के Apply करने से पहले U.S में कम से कम 5 साल लगातार रहना होगा और इन 5 सालों में आपका कम से कम 30 महीने U.S में शारीरिक रूप से उपस्थित रहना भी जरूरी होगा। इसके अलावा आपको यह भी साबित करना होगा कि जिस डिस्ट्रिक्ट में आप Naturalization के लिए Apply कर रहे हैं, उस डिस्ट्रिक्ट मे आप कम से कम 3 महीने तक रहे चुके हैं।

इतना ही नहीं, आपको Personal requirements भी फुल-फिल करनी होगी, जैसे आपकी उम्र Naturalization के लिए Application भरते वक्त कम से कम 18 साल होनी चाहिए। आप English Language में Speaking, Reading, Writing कर सकते हो। इस लैंग्वेज में आपकी Proficiency चेक करने के लिए आपका एग्जाम भी लिया जायेगा।

आपका Morel character अच्छा होना चाहिए यानि आप कानून का पालन करने वाले, टैक्स को पे करने वाले और सोसाइटी में अच्छा वर्ताव करने वाले व्यक्ति साबित होने चाहिए। इसके बाद आप-अपना Application form submit कर सकते हैं, जिसके साथ आपको जरूरी दस्तावेज भी संलग्न करने होंगे।

आवेदक को Biometrics Authentication भी देने होते हैं, जिसमे Fingerprints, Photographs and Signature शामिल होते हैं। इनकी मदद से आवेदक का क्रिमिनल रिकॉर्ड, ड्रग टेस्ट, ड्राइविंग रिकॉर्ड, सोशल सिक्योरिटी, क्रेडिट रिपोर्ट रिकॉर्ड का Background चेक किया जाता है और फिर सूटेबल कैंडिडेट्स को अपॉइंटमेंट डिटेल सेंड की जाती है।

अब अगर बात करें टेस्ट की तो उसके लिए आपको तैयारी करनी होगी। पर्सनल रिक्वायरमेंट्स के प्रोसेस के बाद, आपको टेस्ट के लिए तैयार रहना होगा क्योंकि जब आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा। तब U.S.C.I.S (United States Citizenship and Immigration Services) ऑफिसर आपके एप्लीकेशन और बैकग्राउंड से जुड़े सवाल आपसे पूछेंगे और इसी Interview में English and siblings test भी देना होगा। Naturalization की पूरा प्रोसेस क्लियर कर लेने के बाद आपको सपथ लेनी होगी, जिसके बाद आपको आपका Naturalization Certificate मिल जायेगा।

किसी U.S Citizen से शादी करने पर भी ग्रीन कार्ड मिलता है, लेकिन इसके लिए एक प्रोसेस फॉलो करना जरुरी होता है, जिसमे Marriage Certificate जैसे जरूरी कागजात आपको प्रस्तुत करना होता है और इंटरव्यू फेज करना शामिल होता है, जिसमे शादी से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं और ग्रीन कार्ड पाने के लिए आपको-अपने VISA के अप्रूव होने तक का इंतिजार करना होगा। ग्रीन कार्ड मिलते ही आप Naturalization के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं, बल्कि इसके लिए आपको यह सारी रिक्वायरमेंट्स फूल-फिल करनी होगी।

1. Residency requirement

अगर बात करें रेजीडेंसी रिक्वायरमेंट्स की तो Naturalization के लिए अप्लाई करने से ठीक पहले के 3 साल तक, आपके पास ग्रीन कार्ड होना चाहिए। अप्लाई करने से पहले ठीक 3 साल तक आप U.S Resident रहे हों और United States में कम से कम 18 महीनों तक Physically present भी रहें हों। U.S Citizen से आपकी शादी को 3 साल हो चुके हों और इन सालों में आपका Spouse, U.S Citizen रहा हो। एप्लीकेशन फाइल करने से पहले कम से कम 3 महीनों तक आप उस स्टेट के अंदर रहें हो।

2. Personal requirements

अब अगर बात करें पर्सनल रिक्वायरमेंट्स फुल-फिल करने की तो आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। आप English Language में पढ़ना, लिखना और बोलना जानते हों। आपका नैतिक चरित्र अच्छा होना चाहिए और आपने यूनाइटेड स्टेट में कानूनी रूप से प्रवेश किया हो। इन रिक्वायरमेंट्स को पूरा करने के बाद आप Naturalization form fill कर सकते हैं। इसके बाद आप इंटरव्यू और टेस्ट को पास करके Naturalization Certificate पा सकते हैं।

यदि आपके जन्म के समय आपके माता-पिता दोनों U.S Citizen रहे हों और उन्होंने एक दूसरे से शादी की हो, तो आपको अपने-आप U.S Citizen मिल जाएगी। भले ही आपका जन्म U.S के बाहर हुआ हो।

अगर दोनों पेरेंट्स बच्चे के जन्म के समय U.S Citizen ना हो, तो बच्चे के जन्म के समय कम से कम माता-पिता दोनों में से किसी एक का U.S Citizen होना बहुत जरूरी है और अगर बात की जाये अविवाहित माता-पिता होने पर, तो यहाँ पर अगर बच्चे के जन्म के समय माँ U.S Citizen हो और कम से कम 1 साल तक U.S में Physically Present रही हो, तो बच्चे को U.S Citizenship मिल जाएगी। बच्चे के जन्म के समय उस बच्चे के Biological father के U.S Citizenship होने पर भी बच्चे को U.S Citizenship मिल जाएगी।

अगर अब बात की जाये जन्म के बाद नागरिकता हासिल करने की तो अगर कोई बच्चा 27th February 2001 के बाद जन्मा हो और इन रिक्वायरमेंट्स को फुल-फिल करता हो, तो उसे U.S Citizenship अपने-आप मिल जाएगी।

1. बच्चे के माता-पिता दोनों में से किसी एक का U.S Citizen होना जरुरी है।
2. बच्चा 18 साल से कम उम्र का होना चाहिए।
3. बच्चा United States में स्थाई घर में रहता हो।
4. बच्चे के U.S Citizen माता-पिता के द्वारा बच्चे की Legal and physical custody ली गयी हो।
5. 27th February 2001 से पहले जन्में बच्चों के लिए Citizenship Requirements इससे अलग होगी।

ऐसे बच्चे, जिन्हे 16 साल के होने से पहले U.S Citizen के द्वारा कानूनी रूप से गोद लिया गया हो और वह पिछले 2 साल से United States of America में रह रहें हों, तो उन्हें भी U.S Citizenship मिल जाती है। इसके अलावा कुछ और कंडीशन भी पूरी करके Adoption के द्वारा U.S Citizenship पायी जा सकती है।

U.S Military Service का हिस्सा होकर भी आप U.S Citizenship के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपका चरित्र अच्छा होना चाहिए। आपको नागरिक शास्त्र की जानकारी होनी चाहिए। आपकी उम्र कम से कम 18 साल हो। आप English Language पर अच्छी पकड़ रखते हों और आपने शांतिमय समय या युद्ध के समय अपनी सेवा दी हो। इन दोनों ही परिस्थितियों में अलग-अलग रिक्वायरमेंट्स को पूरा करके आप U.S Citizenship के लिए आवेदन कर सकते हैं और U.S Citizen बन सकते हैं, बेस्ट ऑफ लक

अन्य जानकारी

जापान की नागरिकता कैसे प्राप्त करें?

कनाडा की नागरिकता कैसे पाएं?

MIT में एडमिशन कैसे पाएं?

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन कैसे पाए?

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों, U.S Citizenship कैसे ली जा सकती है? How to Get Citizenship of U.S.A? और किस तरह से आप इस Amazing County का हिस्सा बन सकते हैं? इससे जुड़ी सारी इम्पोर्टेन्ट इनफार्मेशन हमने इस आर्टिकल में आपके साथ शेयर की है, लेकिन कम्प्लीट डिटेल्स के लिए Official websitehttps://www.usa.gov/immigration-and-citizenship को जरूर चेक करें।

अलीबाबा को उम्मीद है कि यह आर्टिकल और इसमें शेयर की गयी इनफार्मेशन आपको काफी पसंद आयी होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपका क्या कहना है? यह जानकारी आपको कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में लिखकर हमे जरूर बताएं और अगर किसी को इस इनफार्मेशन की जरुरत है, तो कृपया इस आर्टिकल को उनके साथ जरूर शेयर करें, शुक्रिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *