MIT Kya Hai?

हर स्टूडेंट, Best College से Degree लेना चाहता है ताकि उसे मिलने वाली Career Opportunities भी Best ही हो। ऐसे में बात जब इंजीनियरिंग की आती है तो दुनिया के Top Colleges में शामिल MIT का नाम जरूर आता है। जिसे दुनिया में Engineering का Best College भी कहा जा सकता है क्योंकि अक्सर ये कालेज रैंकिंग में नंबर 1. पर ही रहता है। ऐसे में आपके लिए MIT के बारे में जानना काफी फायदेमंद रह सकता है।

क्योंकि, इंजीनियरिंग का बेस्ट कॉलेज कैसा है, उसकी फैसिलिटीज कैसी है, उसका मोटो और पर्पस क्या है? ये सब आपको भी पता होना ही चाहिए ताकि आप भी बेस्ट कॉलेज में एडमिशन का इरादा बना सकें और उसके लिए सही डायरेक्शन में एफर्ट्स कर सकें। ​

आज के इस आर्टिकल में हम आपको MIT के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। इसलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें ताकि आपको ये भी पता चल सके कि कॉलेज चुनते टाइम आप उसे किस क्राइटेरिया पर परख सकते हैं?

तो चलिए शुरू करते हैं और MIT के बारे में डिटेल में जानते हैं।

MIT की फुलफॉर्म है Massachusetts Institute of Technology, और ये एक प्राइवेट इंस्टीट्यूशन है जिसकी स्थापना 1861 में हुई। इस इंस्टीट्यूशन के प्रेसीडेंट Leo Rafael Reif हैं। ये इंस्टिट्यूट USA के मैसाचुसेट्स स्टेट के कैंब्रिज सिटी में लोकेटेड है और आपको पता होना चाहिए कि Cambridge अपने आप में Innovation और Entrepreneurship का Most Vibrant Hub है।

इस यूनिवर्सिटी का Moto है Mind and Hand, और कितने ब्रिलियंट माइंडस इस इंस्टीट्यूशन का हिस्से रहे हैं? ये जानने के लिए आपको बताते हैं कि 97 नोबेल प्राइज विनर्स इस कैंपस की शान हैं।

​इस यूनिवर्सिटी का कैंपस साइज 168 एकड़ है और इस बहुत बड़ी यूनिवर्सिटी का 26 एकड़ एरिया प्लेइंग फील्ड्स का है। इसमें गार्डन्स की भी कमी नहीं है। इसमें 30 से भी ज्यादा गार्डन्स हैं यानि ये इंस्टीट्यूशन अपने स्टूडेंट्स को किताबों और लैबोरेट्रीज तक ही सीमित नहीं रहने देता, बल्कि नेचर के क्लोज रहने और माइंड को रिलैक्स करने की फुर्सत भी देता है।

इस कैंपस में स्टूडेंट के ओवर आल डेवलपमेंट पर फोकस किया जाता है। तभी तो MIT में फैकल्टी और स्टूडेंट्स के लिए लगभग 450 Co-Curricular स्टूडेंट आर्गेनाइजेशंस मौजूद हैं जो Outing Club, Debate Team, FM Local Broadcasting Station, Student Arts Association, Dance, Chess और Strategic Games में इंट्रेस्टेड ग्रुप्स जैसी बहुत सारी एक्टिविटीज आर्गनाइज्ड करती है।

MIT अपने एक्सक्लूसिव स्टडी पैटर्न के लिए जाना जाता है। इस इंस्टीटूशन का प्राइमरी पर्पस ऐसी टीचिंग और रिसर्च वर्क करना है जो प्रैक्टिकल वर्ल्ड से मैच करती हो, और जिसके जरिये सोसाइटी के लिए कुछ बेहतर किया जा सके।

इस कैंपस में ऐसे ग्रेट स्कॉलर्स कॉन्ट्रिब्यूट करते हैं जो अपने आप में Best हैं और यहाँ पर अपनी सर्विस देकर इसे The Best Institute बनाते हैं। ये ऐसा इंडिपेंडेंट एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन साबित हुआ है, जिसने टीचिंग को रिसर्च में शामिल किया ताकि सिर्फ किताबों को पढ़ाने के बजाय रियल वर्ल्ड की प्रॉब्लम्स को सॉल्व किया जा सके और इस तरह लर्निंग के एकदम नए और अनोखे तरीके के लिए जाना जाने लगा MIT का कैंपस।

साल 2019 से 2020 में यहाँ पर पढ़ने वाले 11520 स्टूडेंट्स में से 458 इंटरनेशनल अंडर ग्रेजुएट स्टूडेंट्स थे और 2873 इंटरेनशनल ग्रेजुएट स्टूडेंट्स, 50 स्टेट्स डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया फॉर ट्रेटरीज और 129 फॉरेन कंट्रीज से आये थे।

MIT अपने सभी अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कैंडिडेट्स और उनकी फैमिलीज को On Campus Accommodation प्रोवाइड कराता है। इसके फर्स्ट ईयर के सभी UG स्टूडेंट्स को कैंपस में ही रहना होता है। MIT, फाइनेंसियली वीक स्टूडेंट्स को Scholarship भी ऑफर करता है। MIT की 1 साल की ट्यूशन और फीस लगभग 53,818 डॉलर है।

इस इंस्टीट्यूट के फैकल्टी मेंबर्स अपने स्टूडेंट्स की नॉलेज और रिसर्च वर्क को ग्लोबल स्टैंडर्ड पर तैयार करते हैं, और इस तरह इस इंस्टिट्यूट के स्टूडेंट्स अपनी फील्ड में Expert बनकर ही यहाँ से बाहर निकलते हैं। इसके लगभग 13,000 फैकल्टी मेंबर्स हैं, जिनमे से लगभग 1100 प्रोफेसर्स हैं जो अपनी-अपनी फील्ड के एक्सपर्ट्स हैं।

ये यूनिवर्सिटी किस लेवल पर रिसर्च करती है? इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हर साल रीसर्च एक्सपेंडिचर्स 700 मिलियन डॉलर्स से भी ज्यादा होता है। इसे Department of Health and Human Services और Department of Defense जैसे गवर्नमेंट एजेंसीज से भी फंडिंग मिलती है।

यहाँ अंडर ग्रेजुएट्स और ग्रेजुएट्स स्टूडेंट्स को अपने टीचर्स से एडवाइजर, मेंटोर, कोच, की तरह गाइडेंस और सपोर्ट मिलता है ताकि वो हर कांसेप्ट को डेफ्थ में जान सकें और एक नया क्रिएशन तैयार कर सकें जो ना केवल उन्हें एक्सपर्ट्स बनाता हो, बल्कि सोसाइटी के ट्रांसफॉर्मेशन में भी हेल्प करता हो।

ये इंस्टिट्यूट 54 मेजर प्रोग्राम्स चलाता है और 58 माइनर प्रोग्राम्स चलाता है। ये इंस्टीट्यूशन बैचलर कोर्सेज, मास्टर्स कोर्सेज, पीएचडी कोर्सेज, इंजीनियरिंग कोर्सेज, कम्प्यूटर्स कोर्सेज, साइंस, बिजनेस कोर्सेज, ऑफर करता है।साइंटिफिक और टेक्नोलॉजिकल रिसर्च पर फोकस करने वाली MIT, 5 स्कूल्स में डिवाइडेड है और MIT के 5 स्कूल्स और 1 कॉलेज ये हैं।

  • School of Architecture and Planning
  • School of Engineering
  • MIT Sloan School of Management
  • School of Humanities Arts and Social Sciences
  • School of Science
  • MIT Stephen A Schwarzman College of Computing

इन स्कूल्स में ऑफर किये जाने वाले कोर्सेज की बात करें तो School of Architecture and Planning में ये कोर्सेस ऑफर किये जाते हैं।

  • Media Arts and Sciences
  • MAS
  • Urban Studies and Planning

School of Engineering में ऑफर किये जाने वाले कोर्सेज ये हैं।

  • Aeronautics and Astronautics
  • Biological Engineering
  • Chemical Engineering
  • Civil and Environmental Engineering
  • Data System and Society
  • Electrical Engineering and Computer Science
  • Materials Science and Engineering
  • Mechanical Engineering
  • Medical Engineering and Science
  • Nuclear Science and Engineering

School of Humanities Arts and Social Sciences में ये कोर्सेज कोर्सेज ऑफर किये जाते हैं।

  • Anthropology
  • Comparative Media Studies Writing
  • Economics
  • Global Studies and Languages
  • History
  • Humanities
  • Humanities + Engineering Science
  • Linguistics
  • Literature
  • Music and Theater Arts
  • Philosophy
  • Political Science
  • Science Technology and Society

MIT Sloan School of Management में ऑफर किये जाने वाले कुछ कोर्सेज ये हैं।

  • Master of Business Administration (MBA)
  • Master of Finance (M. Fin)
  • Master Business Analytics
  • Bachelor Finance
  • Bachelor Analytics
  • Doctor Philosophy Economics Sociology
  • Doctor Philosophy Organization Studies

School of Science में ये कोर्सेज ऑफर किये जाते हैं।

  • Biology
  • Brain and Cognitive Sciences
  • Chemistry
  • Earth Atmospheric and Planetary Sciences
  • Mathematics
  • Physics

MIT, Entrepreneurs, Executives, Managers और Technical Professionals के लिए ऑनलाइन और ऑन कैंपस मोड में एक्सेक्यूटिव्स और प्रोफ़ेस्सशनल्स प्रोग्राम्स भी ऑफर करता है। MIT, से एजुकेशन लेने वाले स्टूडेंट्स को इन Top Recruiting Companies से Job Offer मिलते हैं।

  • Google
  • Verizon
  • Amazon
  • Chevron Corporation
  • ERNST & YOUNG
  • Dell, Intel, Exxon
  • Deloitte Consulting and Many More!

इस यूनिवर्सिटी से पास आउट होने वाले स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर्स में मिलने वाली एवरेज सैलरी की बात करें तो MBA Entrepreneurship & Innovation करने वाले स्टूडेंट को एवरेज सैलरी 1, 25, 000 US Dollars मिलती है, और Masters in Leaders for Global Operations के कैंडिडेट को 1, 27, 869 US Dollars Average Salary मिलती है, वहीँ MBA Student की एवरेज सैलरी 1, 25, 000 US Dollars होती है।

अन्य जानकारी

IIT क्या है?

IIT JAM क्या है?

IGNOU क्या है?

MIT में एडमिशन कैसे पाएं?

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन कैसे पाए?

Conclusion

दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने आपको MIT के बारे में सभी इम्पोर्टेन्ट इंफॉर्मेशंस शेयर करने की कोशिश की है। अलीबाबा को उम्मीद है कि आपको ये आर्टिकल काफी पसंद आया होगा और आपके लिए हेल्पफुल भी साबित होगा और इस इंस्टीट्यूशन में एडमिशन लेने के लिए आपको क्या करना होगा? ये जानने के आपको MIT के अगले आर्टिकल का वेट करना होगा। हम आप से मिलते हैं MIT के अगले आर्टिकल में तबतक अपना खयाल रखें, शुक्रिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *