Deprecated: Constant FILTER_SANITIZE_STRING is deprecated in /home2/alibavx8/public_html/wp-content/plugins/wordpress-seo/src/conditionals/third-party/elementor-edit-conditional.php on line 22

Deprecated: Constant FILTER_SANITIZE_STRING is deprecated in /home2/alibavx8/public_html/wp-content/plugins/wordpress-seo/src/conditionals/third-party/elementor-edit-conditional.php on line 28
IIT JAM EXAM क्या है? पूरी जानकारी - 2023 - Alibaba Blogs
Deprecated: strtolower(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home2/alibavx8/public_html/wp-content/plugins/wordpress-seo/src/generators/schema-generator.php on line 186
IIT JAM Exm Kya Hai?

IIT JAM एक All India Level Online Entrance Exam है। जो हर साल Indian Institute of Technology (IIT) द्वारा कंडक्ट किया जाता है। यह एग्जाम आईआईटी में एमएससी और अन्य पोस्ट बैचलर कोर्सेज और Indian Institute of Science (IISc) के इंटीग्रेटेड पीएचडी कोर्सेज में एडमिशन के लिए कंडक्ट किया जाता है। एमएससी एडमिशंस के लिए JAM इस कोर्स को बहुत से National Institute of Technology (NITs) और Centrally Funded Technical Institutes (CFTIs) भी एक्सेप्टस करते हैं। तो ऐसे में अगर आप भी IIT JAM EXAM की तैयारी करना चाहते हैं या एक अच्छे कॉलेज से एमएससी करना चाहते है, तो आपको इस एग्जाम के बारे में जरूर जानना चाहिए। इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको IIT JAM Exam से जुड़ी सभी महत्त्वपूर्ण जानकारियां देने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।

#1. IIT JAM Exam क्या है?

इस एग्जाम का पूरा नाम Indian Institute of Technology Joint Admission Test for M. Sc. है। अभी तक IIT JAM Exam (6 साइंस सब्जेक्ट्स) के लिए हुआ करता था। लेकिन अब से Jam 2021 में 7 सब्जेक्ट्स होंगे, जिनमे बायोटेक्नोलॉजी, केमिस्ट्री, जियोलॉजी, मैथमेटिक्स, मैथेमेटिकल स्टेटिस्टिक्स, फिजिक्स और इकोनॉमिक्स शामिल है। इनमे इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट को सातवें सब्जेक्ट के तौर पर जोड़ा गया है।

इस एग्जाम में पार्टिसिपेट करने वाले कॉलेजेस रोटेशनल बेसेस पर IIT JAM को कंडक्ट करते हैं। IIT JAM 2021 IISc Bangalore कंडक्ट करेगा। IIT JAM Online Application Form भरने की स्टार्ट डेट 10 सितम्बर 2020 है और लास्ट डेट 15 अक्टूबर है।

यह एग्जाम 14 फरवरी 2021 को होगा और यह कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट 2 सेशंस में होगा। पहला सेशंस सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 तक रहेगा और इस सेशन में बायोटेक्नोलॉजी, फिजिक्स और मैथेमेटिकल स्टेटिस्टिक्स सब्जेक्ट्स के पेपर होंगे। दूसरा सेशन दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 तक रहेगा जिसमें केमिस्ट्री, जियोलॉजी, इकोनॉमिक्स और मैथमेटिक्स सब्जेक्ट्स के पेपर होंगे।

#2. IIT JAM EXAM का क्राइटेरिया और ऐज लिमिट क्या है?

IIT JAM 2021 में अपीयर होने वाले कैंडिडेट्स के पास बैचलर डिग्री होनी चाहिए। जिसमे कम से कम 55 % एग्रीगेट मार्क्स होने जरुरी हैं। SC, ST और PWD कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए मिनिमम एग्रीगेट मार्क्स 50 % हैं। ऐसे कैंडिडेट्स जो 2021 में अपने ग्रेजुएशन एग्जाम में अपीयर होंगे, वह भी इस एग्जाम के लिए योग्य होंगे। Age Limit की बात की जाये, तो IIT JAM Exam में अपीयर होने के लिए कोई ऐज लिमिट नहीं है।

#3. आईआईटी जैम एग्जाम कितनी बार दिया जा सकता है?

अगर इस सवाल के जवाब की बात करें, तो कैंडिडेट इस कितनी भी बार दे सकता है। इसमें कोई रिस्ट्रिक्शन्स नहीं है।

#4. आईआईटी जैम के एडमिशन प्रोसेस की जानकारी,

आईआईटी जैम एग्जाम के थ्रू रिक्वायर्ड कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

स्टेप: 1. आईआईटी जैम एप्लीकेशन फॉर्म और फीस को सबमिट करें।

स्टेप: 2. IIT जैम एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें।

स्टेप: 3. आईआईटी जैम में अपीयर होना।

स्टेप: 4. IIT जैम रिजल्ट्स चेक करना।

स्टेप: 5. आईआईटी जैम काउंसिलिंग के लिए एडमिशन फॉर्म फिल करना।

स्टेप: 6. एडमिशन लिस्ट को चेक करना।

#5. आईआईटी जैम एग्जाम की फीस क्या है?

जहाँ तक इस एग्जाम के फीस की बात है, तो यह फीस जनरल और ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए 10,000 रूपये है और SC/ ST/ PWD कैंडिडेट्स के लिए 5,000 रूपये है।

#6. IIT JAM EXAM क्लियर करने से आपको क्या-क्या बेनिफिट्स होंगे?

आईआईटी जैम एक हाइली कॉम्पिटेटिव एग्जाम है, जिसे क्लियर करने के बाद आप बेस्ट कॉलेज से डिग्री लेंगे और इसके बाद आपको आसानी से 6 फिगर सैलरी मिल सकेगी क्योंकि आईआईटी अपने-आप में एक इतना बड़ा ब्रांड है कि यहाँ बड़ी-बड़ी कंपनियां स्टूडेंट्स को हायर करने आती है। आईआईटी जैम ग्रेजुएट्स को मिलने वाली करियर ओप्पोरच्युनिटीज़ का एरिया बहुत बड़ा होता है। इस प्रोसेस से गुजरने के बाद आप कौन-कौन से जॉब ऑप्शंस को चुन सकते हैं? आइये जानते हैं।

1. बायोटेक्नोलॉजी में एमएससी करने के बाद आप फार्मास्यूटिकल और हेल्थ केयर इंडस्ट्रीज में ग्रेट जॉब ऑप्शंस पा सकते हैं। बायोलॉजिकल साइंसेज में एमएससी करने के बाद आपके पास साइंटिफिक रिसर्च, लेबोरेटरी, हॉस्पिटल्स एंड हेल्थ केयर फील्ड के दरवाजे खुल जायेंगे।

2. केमिस्ट्री सब्जेक्ट में एमएससी करके आप पब्लिक और प्राइवेट दोनों ही सेक्टर में ग्रेट जॉब ओप्पोरच्युनिटीज़ ले सकेंगे। जिनमे केमिकल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भी शामिल है।

3. जियोलॉजी में एमएससी करने के बाद आप मेटोरोलॉजिस्ट, जीओग्राफर, ओसियनोग्राफर और वॉलकैनोलॉजिस्ट जैसे कई जॉब ऑप्शंस ले सकते हैं।

4. मैथमेटिक्स में एमएससी करने के बाद आपको रिसर्च एंड डेवलपमेंट, मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्रीज और मार्केट रिसर्च फर्म्स जैसे एरियाज में गुड करियर ओपोर्चुनटीज मिल जाएगी।

5. मैथमेटिकल स्टेटिस्टिक्स में एमएससी करने के बाद आप मार्केट रिसर्च, बैंक्स, फॉरेन एक्सचैंजेस और ऐसे ही बहुत सारे और एरियाज में भी जॉब्स कर सकेंगे।

6. एमएससी फिजिक्स करके आप टीचिंग और रिसर्च फील्ड के बेस्ट ऑप्शंस चूज कर सकेंगे जैसे कि एरोनॉटिक्स इंजीनियरिंग और लेबोरेटरी एरियाज।

इसे भी पढ़ें:

IELTS एग्जाम क्या है?

CDS एग्जाम क्या है?

CLAT एग्जाम क्या है?

GATE एग्जाम क्या है?

NEET क्या है?

Olympiad एग्जाम क्या है?

बिना कोचिंग के इंजीनियरिंग एग्जाम कैसे क्लियर करें?

आईआईटी जीईई कैसे क्रैक करें?

दसवीं क्लास से आईआईटी जेईई की तैयारी कैसे करें?

इसे भी देखें:

#7. निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने आपके साथ IIT JAM EXAM से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारियां शेयर की हैं। अगर आपको इस जानकारी से रिलेटेड और भी कोई इंफॉर्मेशंस चाहिए, तो आप इसकी Official website: https://jam.iisc.ac.in/ पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.