Deprecated: Constant FILTER_SANITIZE_STRING is deprecated in /home2/alibavx8/public_html/wp-content/plugins/wordpress-seo/src/conditionals/third-party/elementor-edit-conditional.php on line 22

Deprecated: Constant FILTER_SANITIZE_STRING is deprecated in /home2/alibavx8/public_html/wp-content/plugins/wordpress-seo/src/conditionals/third-party/elementor-edit-conditional.php on line 28

Deprecated: Return type of Requests_Cookie_Jar::offsetExists($key) should either be compatible with ArrayAccess::offsetExists(mixed $offset): bool, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home2/alibavx8/public_html/wp-includes/Requests/Cookie/Jar.php on line 63

Deprecated: Return type of Requests_Cookie_Jar::offsetGet($key) should either be compatible with ArrayAccess::offsetGet(mixed $offset): mixed, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home2/alibavx8/public_html/wp-includes/Requests/Cookie/Jar.php on line 73

Deprecated: Return type of Requests_Cookie_Jar::offsetSet($key, $value) should either be compatible with ArrayAccess::offsetSet(mixed $offset, mixed $value): void, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home2/alibavx8/public_html/wp-includes/Requests/Cookie/Jar.php on line 89

Deprecated: Return type of Requests_Cookie_Jar::offsetUnset($key) should either be compatible with ArrayAccess::offsetUnset(mixed $offset): void, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home2/alibavx8/public_html/wp-includes/Requests/Cookie/Jar.php on line 102

Deprecated: Return type of Requests_Cookie_Jar::getIterator() should either be compatible with IteratorAggregate::getIterator(): Traversable, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home2/alibavx8/public_html/wp-includes/Requests/Cookie/Jar.php on line 111

Deprecated: Return type of Requests_Utility_CaseInsensitiveDictionary::offsetExists($key) should either be compatible with ArrayAccess::offsetExists(mixed $offset): bool, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home2/alibavx8/public_html/wp-includes/Requests/Utility/CaseInsensitiveDictionary.php on line 40

Deprecated: Return type of Requests_Utility_CaseInsensitiveDictionary::offsetGet($key) should either be compatible with ArrayAccess::offsetGet(mixed $offset): mixed, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home2/alibavx8/public_html/wp-includes/Requests/Utility/CaseInsensitiveDictionary.php on line 51

Deprecated: Return type of Requests_Utility_CaseInsensitiveDictionary::offsetSet($key, $value) should either be compatible with ArrayAccess::offsetSet(mixed $offset, mixed $value): void, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home2/alibavx8/public_html/wp-includes/Requests/Utility/CaseInsensitiveDictionary.php on line 68

Deprecated: Return type of Requests_Utility_CaseInsensitiveDictionary::offsetUnset($key) should either be compatible with ArrayAccess::offsetUnset(mixed $offset): void, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home2/alibavx8/public_html/wp-includes/Requests/Utility/CaseInsensitiveDictionary.php on line 82

Deprecated: Return type of Requests_Utility_CaseInsensitiveDictionary::getIterator() should either be compatible with IteratorAggregate::getIterator(): Traversable, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home2/alibavx8/public_html/wp-includes/Requests/Utility/CaseInsensitiveDictionary.php on line 91
GATE Exam क्या है और इसकी तैयारी कैसे करें? - Alibaba Blogs
Deprecated: strtolower(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home2/alibavx8/public_html/wp-content/plugins/wordpress-seo/src/generators/schema-generator.php on line 186
GATE Exam Kya Hai?

आपने बहुत सारे एग्जाम के बारे में अक्सर लोगों को कहते हुए सुना होगा कि यार ये तुम कर लो। ये तुम्हारे लिए Best है। लेकिन इग्जैक्टली में आपके लिए क्या बेस्ट है?, क्या आप उसमे परफॉर्म कर पाएंगे?, वो आपके इंट्रेस्ट का फील्ड है भी या नहीं? ये जानना आपके लिए बहुत जरुरी है। अगर आपका इंट्रेस्ट साइंस में है। जिसके चलते आपने साइंस या इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री तो ले ली है। लेकिन आगे भी आप इस फील्ड में और आगे बढ़ना चाहते हैं और किसी बेस्ट इंस्टिट्यूट से एमटेक या पीएचडी की डिग्री लेना चाहते हैं ताकि आप अपने सब्जेक्ट के मास्टर बन सकें और इंजीनियरिंग और साइंस के फील्ड में अपना बहुत अच्छा करियर बना सकें, तो इसके लिए आपको GATE Exam Clear करना होगा।

दोस्तों, गेट एग्जाम क्या है? इसके बारे में सभी महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ आज आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली हैं। इसलिए हमारे हर आर्टिकल की तरह इस आर्टिकल को भी पूरा जरूर पढ़ें, ताकि कोई भी इम्पोर्टेन्ट इनफार्मेशन आप से मिस ना हो। तो चलिए शुरू करते हैं।

Contents show

#1. GATE क्या है?

GATE का फुलफॉर्म Graduate Aptitude Test in Engineering है। ये एक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट है, जो नेशनल लेवल पर होता है। इस टेस्ट के जरिये एमटेक और पीएचडी प्रोग्राम्स में एडमिशन लिया जाता है। ये एग्जाम साल में एक बार होता है। हर साल इस एग्जाम में लगभग 10 लाख स्टूडेंट्स शामिल होते हैं, जिनमे से केवल 15 से 17% स्टूडेंट्स ही इस एग्जाम को क्वालीफाई कर पाते हैं।

#2. क्या GATE Exam सिर्फ इंडियन स्टूडेंट्स के लिए ही होता है?

पहले ये एग्जाम सिर्फ इंडियन स्टूडेंट्स के लिए ही हुआ करता था। लेकिन पिछले कुछ सालों से इस एग्जाम में बांग्लादेश, नेपाल, श्री लंका , इथियोपिया और यूनाइटेड अरब एमिरेट्स जैसी कंट्रीज के स्टूडेंट्स को भी शामिल किया गया है।

#3. Gate Exam को कौन कंडक्ट करता है?

National Coordination Board GATE के बिहाफ पर गेट एग्जाम को कंडक्ट करने की जिम्मेदारी IISc (Indian Institute of Sciences) और IIT – Delhi, Mumbai, Roorkee, Guwahati, Madras, Kanpur & Kharagpur  इंस्टिट्यूट की है।

#4. GATE Exam से क्या बेनिफिट होता है?

अगर आप GATE Exam को क्लियर कर लेंगे, तो ये आपके लिए बहुत बेनिफिशियल साबित होगा क्योंकि इसके बाद आप किसी प्रिस्टिजियस कॉलेज से ME Master of Engineering (ME), Master of Technology (M. Tech ) और Doctor of Philosophy जैसे पीजी प्रोग्राम्स में एडमिशन ले सकेंगे। आपका गेट स्कोर आपको रेपुटेड फॉरेन यूनिवर्सिटीज में एडमिशन GATE Score आपको दिला सकता है। साथ ही आपको Scholarship भी मिल सकती है।

#5. गेट एग्जाम का पैटर्न क्या है?

GATE एक Online Test होता है, जिसमे 3 सेक्शंस से सवाल आते हैं।

  • General Aptitude
  • Engineering Mathematics
  • और Specific Subject से रिलेटेड क्वेश्चन.

ये एग्जाम 100 मार्क्स का होता है, जिसमे सभी सेक्शंस से टोटल 65 सवाल पूछे जाते हैं। इस एग्जाम में इंजीनियरिंग मैथमेटिक्स के सवाल 13 से 15 मार्क्स के होते हैं। जनरल एप्टीट्यूड के सवाल 15 मार्क्स के होते हैं और कोर Question 70 से 72 मार्क्स के होते हैं। ये सवाल मल्टीपल चॉइस और न्यूमेरिकल टाइप्स के होते हैं। इस एग्जाम की ड्यूरेशन 3 घंटे की होती है। इस एग्जाम में निगेटिव मार्किंग भी होती है। इसीलिए बहुत ध्यान से इसे सॉल्व करना होता है।

#1. Eligibility Criteria,

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया की बात करें, तो GATE Exam देने के लिए इनमे से कोई एक कंडीशंस फुलफिल करना जरुरी है।

1. आप 10+2 के बाद इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी या आर्किटेचर प्रोग्राम के बैचलर डिग्री के फाइनल ईयर स्टूडेंट्स हों।

2. आप साइंस, मैथमेटिक्स, स्टेटिस्टिक्स या कंप्यूटर ऍप्लिकेशन्स की किसी भी ब्रांच से डिग्री लेने वाले फाइनल ईयर स्टूडेंट्स हों।

#2. Age Limit,

ऐज लिमिट की बात करें, तो GATE Exam से जुड़ी एक बहुत ही खास बात ये है कि इस एग्जाम में Appear होने के लिए कोई Age Limit नहीं रखी गई है।

#3. Popular Stream’s,

GATE Exam के लिए कुछ पॉपुलर स्ट्रीम्स की बात करे, तो उनके नाम ये हैं…

  • Mechanical Engineering
  • Electrical Engineering
  • Electronics and Communications
  • Civil Engineering
  • Computer Science and IT
  • Instrumentation Engineering.

#4. GATE Exam Procedure,

गेट एग्जाम के प्रोसीजर इन 10 स्टेप्स में भी समझा जा सकता है।

  • ऑनलाइन एप्लीकेशन आवेदन करें,
  • स्कैन फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें,
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन आवेदन करें,
  • स्कैन फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें,
  • आवेदन शुल्क जमा करें,
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें,
  • Entrance Exam,
  • Answer Key,
  • Result,
  • Cutoff
  • Counseling
  • Admission.

इस प्रोसेस को फॉलो करना जरुरी है।

#6. क्या GATE Exam 2022 में कुछ चेंजेस हुए हैं?

GATE 2022 के 27 पेपर्स में 2 नया सब्जेक्ट Naval Architecture and Marine Engineering और Geomatics Engineering को जोड़ा गया हैं। जबकि GATE 2021 में Environmental Science & Engineering और Humanities & Social Science सब्जेक्ट को शामिल किया गया था।

#7. गेट एग्जाम कब और कहाँ होता है?

ये एग्जाम अक्सर फरवरी या मार्च के महीने में होता है। GATE 2022 – Indian Institute of Technology (IIT), Kharagpur के द्वारा आयोजित किया जायेगा। इंस्टिट्यूट ने ऑफिसियल वेबसाइट www.gate.iitkgp.ac.in पर GATE 2022 की अधिसूचना जारी कर दी है। अथॉरिटीज द्वारा ऑनलाइन मोड में 5, 6, 12 और 13 फरवरी को GATE 2022 Entrance Exam कंडक्ट किया जायेगा।

#8. गेट एग्जाम को क्रैक करने के लिए तैयारी कैसे करें?

किसी भी एग्जाम को क्रैक करने के लिए अगर सही स्ट्रेटेजी बनाई जाय, तो टफ से टफ एग्जाम को भी आसानी से क्लियर किया जा सकता है। इसीलिए GATE Exam Preparation के टाइम पर आप इन बातों पर जरूर गौर करें।

टिप्स: 1. गेट सिलेबस को अच्छे से समझ लीजिए,

किसी भी एग्जाम के लिए स्ट्रेटेजी बनाने के लिए सबसे पहला स्टेप होता है, उस एग्जाम के सिलेबस को समझना। इसके लिए आप GATE की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर सिलेबस चेक करें।

टिप्स: 2. एग्जाम पैटर्न को समझें,

कई बार हम एग्जाम पैटर्न को समझे बिना ही एग्जाम फाइट करने पहुँच जाते हैं और बहुत ही छोटी-छोटी मिस्टेक्स की वजह से ग्रेट अपॉर्च्युनिटीज से हाँथ धो बैठते हैं। इसीलिए बेहतर यही होगा कि आप एग्जाम के पैटर्न को अच्छे से समझ लें।

टिप्स: 3. दो मार्क्स वाले Questions को पहले सॉल्व करें,

इस 3 घंटे यानी 180 मिनट के एग्जाम में जो 65 Questions आते हैं, उनमे से कुछ सवाल 1 मार्क के होते हैं और कुछ 2 मार्क्स के। ऐसे में आप कोशिश करें कि पहले 2 मार्क्स वाले Questions को एटेम्पट करें, ताकि आपका स्कोर बेटर हो सके।

टिप्स: 4. बुक्स का चुनाव सही तरीके से करें,

एग्जाम कोई भी हो, मार्केट में हर एग्जाम से रिलेटेड गॉइड मिल जाती है और यही आप से गलती हो जाती है क्योंकि अगर आप सही बुक नहीं चुनते हैं, तो आपकी तैयारी स्ट्रांग हो ही नहीं पाती। इसीलिए ऑथेंटिक राइटर्स की बुक्स को ही चूज करें और किसी 1 बुक पर डिपेंडेंट रहने के बजाय ऐसी बुक्स की मदद लें, जो हर टॉपिक को अच्छे से एक्सप्लेन करे।

टिप्स: 5. ओल्ड क्वेश्चन पेपर्स को बिलकुल भी ना छोड़ें,

कई बार आने वाले एग्जाम की तैयारी के लिए हम केवल बुक्स पर ही डिपेंड रह जाते हैं, जबकि लास्ट इयर्स के क्वेश्चन पेपर्स ‘एग्जाम पैटर्न और ट्रेनिंग’ समझाने में बहुत ही मददगार सबित होते हैं। इसीलिए आपको GATE Exam के पुराने पेपर्स को भी वैसे ही सॉल्व करके देखना चाहिए। जैसे आप एग्जाम हाल में बैठकर GATE Exam को सॉल्व करने का प्लान बनाते हैं। यानी एक फिक्स्ड टाइम में पेपर सॉल्व करने की कोशिश करें। ऐसा करके आप आने वाले एग्जाम के लिए मेंटली प्रिपेयर भी होते जायेंगे और Questions को Attempt करने की Skill भी बढ़ती जाएगी।

टिप्स: 6. आत्मविश्वास बनाये रखें,

खुद के आत्मविश्वास को यानी अपने कॉन्फिडेंस को हमेशा ऊँचा रखें और हो सकता कि आपको एक बार में सफलता ना मिल पाए। तो ऐसी स्तिथि में कभी भी अपने कॉन्फिडेंस को डगमगाने ना दें, बल्कि अपनी गलतियों को सुधार करके आगे के लिए अपने आप को तैयार करें।

टिप्स: 7. निर्धारित समय का महत्त्व समझें,

किसी भी एग्जाम में निर्धारित समय ही हमारा रास्ता और दिशा तय करता है। इसीलिए परीक्षा के मिलने वाले 3 घंटों का महत्त्व अच्छे से समझिये। उसकी कैलकुलेशन कीजिए और आपका उदेश्य हो कि आपको इसी समय में जो मिला है। यानी कि 3 घंटे में सारे क्वेश्चन सॉल्व करने ही होंगे, तो बस उसके लिए अपने-आप को तैयार करते रहिये।

टिप्स: 8. अच्छी नींद लें,

अच्छी तैयारी के लिए अच्छी नींद और अच्छा स्वास्थ्य काफी मायने रखता है। इसीलिए इन बातों को भी अच्छे से फॉलो करें ताकि आपको आपके उदेश्यों को पूरा करने के लिए हेल्प मिले।

टिप्स: 9. प्रॉपर प्लानिंग करें,

सक्सेस के लिए प्लानिंग बहुत जरुरी होती है। इसलिए Gate Exam की तैयारी के लिए भी आपको कितने घंटे पढ़ना है? क्या पढ़ना है?, कब पढ़ना है? इन सभी बातों की लिस्ट अच्छे से जरूर बना लें और इसे शत-प्रतिशत यानी कि 100% अमल भी करें।

टिप्स: 10. स्टडी विस्तार पूर्वक करें,

आखिरी टिप्स आपको याद रखनी ही चाहिए क्योंकि सक्सेस का कोई भी शॉर्टकट नहीं होता है। इसलिए Gate Exam की तैयारी के लिए आप विस्तार पूर्वक अध्ययन करें। यानी कि छोटी से छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान रखें और पूरे Concentration (एकाग्रता) के साथ पढ़ाई करें।

#9. GATE Exam में अच्छा स्कोर पाने के लिए क्या करें?

भले ही आपकी तैयारी बहुत अच्छी हो और ये एग्जाम क्लियर करना आपका गोल हो। लेकिन अगर आप एग्जाम में सही से परफॉर्म नहीं कर पाते हैं, तो आपकी मेहनत और डिजायर दोनों अधूरी रह सकती हैं। इसलिए एग्जाम एटेम्पट करते समय निगेटिव मार्किंग वाले पेपर को सावधानी से सॉल्व करें और ज्यादा मार्क्स वाले Questions को पहले सॉल्व करने की कोशिश करें, ताकि ना तो आप निगेटिव मार्क्स के चक्कर में फसें और ना ही कम मार्क्स स्कोर करने की वजह से पिछड़ जाएँ।

इसे भी पढ़ें:

NEET क्या है?

IIT JAM एग्जाम क्या है?

CDS एग्जाम क्या है?

CLAT एग्जाम क्या है?

IELTS एग्जाम क्या है?

Olympiad एग्जाम क्या है?

#10. निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों, GATE Exam Kya Hai और इसकी तैयारी कैसे करें? इसके बारे में सभी महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ अब आपको मिल गई हैं। अगर वाकई में GATE Exam Qualified करना चाहते हैं, तो इसकी तैयारी में जरा सी भी चूक ना करें। हर स्टेप को सही तरीके से फॉलो करें। फिर चाहे वो एडमिशन फॉर्म सबमिट करना हो, सब्जेक्ट को चूज करना हो या फिर एग्जाम में परफॉर्म करना ही क्यों ना हो क्योंकि हर एक स्टेप मिलकर के आपकी Success का रास्ता खोलेगा और आप अपने ब्राइट फ्यूचर की ओर तेजी से बढ़ पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.