Deprecated: Constant FILTER_SANITIZE_STRING is deprecated in /home2/alibavx8/public_html/wp-content/plugins/wordpress-seo/src/conditionals/third-party/elementor-edit-conditional.php on line 22

Deprecated: Constant FILTER_SANITIZE_STRING is deprecated in /home2/alibavx8/public_html/wp-content/plugins/wordpress-seo/src/conditionals/third-party/elementor-edit-conditional.php on line 28

Deprecated: Return type of Requests_Cookie_Jar::offsetExists($key) should either be compatible with ArrayAccess::offsetExists(mixed $offset): bool, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home2/alibavx8/public_html/wp-includes/Requests/Cookie/Jar.php on line 63

Deprecated: Return type of Requests_Cookie_Jar::offsetGet($key) should either be compatible with ArrayAccess::offsetGet(mixed $offset): mixed, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home2/alibavx8/public_html/wp-includes/Requests/Cookie/Jar.php on line 73

Deprecated: Return type of Requests_Cookie_Jar::offsetSet($key, $value) should either be compatible with ArrayAccess::offsetSet(mixed $offset, mixed $value): void, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home2/alibavx8/public_html/wp-includes/Requests/Cookie/Jar.php on line 89

Deprecated: Return type of Requests_Cookie_Jar::offsetUnset($key) should either be compatible with ArrayAccess::offsetUnset(mixed $offset): void, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home2/alibavx8/public_html/wp-includes/Requests/Cookie/Jar.php on line 102

Deprecated: Return type of Requests_Cookie_Jar::getIterator() should either be compatible with IteratorAggregate::getIterator(): Traversable, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home2/alibavx8/public_html/wp-includes/Requests/Cookie/Jar.php on line 111

Deprecated: Return type of Requests_Utility_CaseInsensitiveDictionary::offsetExists($key) should either be compatible with ArrayAccess::offsetExists(mixed $offset): bool, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home2/alibavx8/public_html/wp-includes/Requests/Utility/CaseInsensitiveDictionary.php on line 40

Deprecated: Return type of Requests_Utility_CaseInsensitiveDictionary::offsetGet($key) should either be compatible with ArrayAccess::offsetGet(mixed $offset): mixed, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home2/alibavx8/public_html/wp-includes/Requests/Utility/CaseInsensitiveDictionary.php on line 51

Deprecated: Return type of Requests_Utility_CaseInsensitiveDictionary::offsetSet($key, $value) should either be compatible with ArrayAccess::offsetSet(mixed $offset, mixed $value): void, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home2/alibavx8/public_html/wp-includes/Requests/Utility/CaseInsensitiveDictionary.php on line 68

Deprecated: Return type of Requests_Utility_CaseInsensitiveDictionary::offsetUnset($key) should either be compatible with ArrayAccess::offsetUnset(mixed $offset): void, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home2/alibavx8/public_html/wp-includes/Requests/Utility/CaseInsensitiveDictionary.php on line 82

Deprecated: Return type of Requests_Utility_CaseInsensitiveDictionary::getIterator() should either be compatible with IteratorAggregate::getIterator(): Traversable, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home2/alibavx8/public_html/wp-includes/Requests/Utility/CaseInsensitiveDictionary.php on line 91
CDS EXAM क्या है? पूरी जानकारी - 2023 - Alibaba Blogs
Deprecated: strtolower(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home2/alibavx8/public_html/wp-content/plugins/wordpress-seo/src/generators/schema-generator.php on line 186
CDS Exam Kya Hai?

दोस्तों, अगर आप इंडियन आर्मी, इंडियन नेवी या फिर इंडियन एयर फोर्स में भर्ती होना चाहते हैं, तो आप CDS EXAM देकर बहुत ही आसानी से इन तीन सेनाओं में से किसी एक में भर्ती हो सकते हैं। दोस्तों, सीडीएस एग्जाम हर साल करवाया जाता है, जिसमे रिटेन एग्जाम और इंटरव्यू के बाद कैंडिडेट्स को उसके सम्बंधित अकादमी में ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाता है और ट्रेनिंग पूरी होने के बाद कैंडिडेट्स पूर्ण रूप से सेना में भर्ती हो जाते हैं। तो यहां से एक बात क्लियर हो गई कि आप सीडीएस एग्जाम देकर इन तीन सेनाओं में से किसी एक में भर्ती हो सकते हैं।

अब आपके मन में बहुत तरह के सवाल आ रहे होंगे जैसे कि CDS Exam Kya Hai और सीडीएस एग्जाम कैसे होता है? तो टेंशन लेने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में मै आपको CDS Exam क्या है और यह कैसे होता है?, इसके लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?, चयन प्रक्रिया क्या है? इसकी पूरी जानकारी देने वाला हूँ। अगर आपने इस आर्टिकल को लास्ट तक पूरा पढ़ लिया तो आपके मन में CDS Exam को लेकर किसी भी तरह का डाउट्स नहीं बचेगा। इसलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें। तो चलिए शुरू करते हैं।

#1. CDS क्या है?

CDS का पूरा नाम Combined Defence Services है। जिसे हिन्दी में सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा कहते हैं। यह एग्जाम UPSC कंडक्ट करती है जोकि साल में 2 बार आयोजित करती है। इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले कैंडिडेट्स को Indian Army Academy (Dehradun), Indian Naval Academy (Ezhimala), Indian Airforce Academy (Hyderabad) और Officers Training Academy (Chennai) में ट्रेनिंग दी जाती है। इस ट्रेनिंग को सफलता पूर्वक पास करने वाले कैंडिडेट्स को भारतीय सेना के प्रमुख अंगों में नौकरी करने का मौका मिलता है।

#2. CDS Exam का एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है?

#1. Nationality,

जो उम्मीदवार CDS Exam के लिए आवेदन करना चाहता हैं, वह भारत, भूटान या फिर नेपाल का नागरिक होना चाहिए।

#2. Marital Status,

1. इंडियन मिलिट्री के लिए – अनमैरिड,

2. इंडियन नेवल एकेडेमी के लिए – अनमैरिड,

3. इंडियन एयरफोर्स एकेडेमी के लिए – मैरिड या अनमैरिड,

4. ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडेमी के लिए फॉर मैन – मैरिड या अनमैरिड। फॉर वुमन – अनमैरिड या इश्यूलेस डिवोर्सी या इश्यूलेस विडो।

#3. Age Limit,

दोस्तों, सीडीएस एग्जाम के लिए ऐज लिमिट की बात करें, तो यह तीनों सेनाओं के लिए अलग-अलग रखी गई है।

1. इंडियन एयरफोर्स अकादमी (AFA) के लिए 20 वर्ष से 24 वर्ष तक रखी गई है।

2. इंडियन आर्मी अकादमी (IMA) के लिए 19 वर्ष से 24 वर्ष तक रखी गई है।

3. (INA) इंडियन नेवी अकादमी के लिए 19 वर्ष से 24 वर्ष तक रखी गई है।

4. अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (OTA) के लिए 19 वर्ष से 25 वर्ष तक रखी गई है।

#4. Educational Qualification,

दोस्तों, अगर आप CDS Exam देना चाहते हैं, आपका किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए और अगर आप सीडीएस एग्जाम के जरिये इंडियन एयरफोर्स या फिर इंडियन नेवी ज्वाइन करना चाहते हैं, तो आप बारहवीं कक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री एंड मैथ्स सब्जेक्ट्स से पास होने चाहिए। तो दोस्तों, अगर आपके पास यह सभी क्वॉलिफिकेशन्स हैं, तो आप सीडीएस एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं।

#5. Physical Eligibility,

सीडीएस एग्जाम क्रैक करने के लिए उम्मीदवार का शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ होना बहुत जरुरी है। इसमें Eyes, Height और Weight रिलेटेड कंडीशन फुलफिल होनी चाहिए। कैंडिडेट की फिजिकल एलिजिबिलिटी से जुड़ी बहुत सारी कंडीशंस होती हैं, जिन्हे क्लियर करने वाले कैंडिडेट को ही सिलेक्ट किया जाता है। इसलिए CDS Exam के लिए आवेदन करने से पहले इससे जुड़ी हर कंडीशन और क्राइटेरिया को अच्छे से समझ लें, ताकि आपको किसी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े।

#3. CDS Exam लिए आवेदन कैसे करें?

दोस्तों, सीडीएस एग्जाम के लिए आवेदन फॉर्म UPSC के द्वारा जारी किया जाता है। इसकी नोटिफिकेशन आप https://upsconline.nic.in/ पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं या फिर आप हमारे इस ब्लॉग के पुश नोटिफिकेशन बटन को सब्स्क्राइब कर लीजिए, ताकि जब भी सीडीएस एग्जाम की कोई भी वैकेंसी आती है, तो मै आपको सूचित कर दूँगा और एक आर्टिकल भी लिख दूंगा कि कैसे-कैसे आवेदन करना है? ओके।

#4. CDS Exam कैसे होता है?

दोस्तों, सीडीएस एग्जाम की प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाती है।

1. Written Exam,

दोस्तों, CDS Exam के लिए आवेदन करने के बाद कैंडिडेट्स का सबसे पहले रिटेन एग्जाम करवाया जाता है। इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न आते हैं। इसमें किसी भी प्रश्न का गलत उत्तर ना दें क्योंकि इसमें निगेटिव मार्किंग भी होती है। इस परीक्षा में गणित और अंग्रेजी मुख्य सुब्जेक्ट्स है। इसलिए अंग्रेजी और गणित विषय पर अधिक ध्यान दें। इसके अलावा, G.K पर भी ध्यान देना बहुत जरुरी है क्योंकि यह तीनों लिखित परीक्षा में शामिल हैं।

2. Medical Test,

दोस्तों, लिखित परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवार को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है। इसमें आपके शरीर की पूरी जाँच की जाती है। इसलिए आपके शरीर में किस भी प्रकार का कोई फ्रैक्चर या बीमारी नहीं होनी चाहिए।

3. Interview,

दोस्तों, जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा और मेडिकल टेस्ट में सफलता पूर्वक पास हो जाते हैं, उनको अंत में इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इसमें कुछ अन्य ऑफिसर्स आपके सामने बैठकर आप से कुछ सवाल करेंगे जोकि थोड़ा ट्रिकी होता है। तो उसमे आपके प्रदर्शन के अनुसार आपको अंक दिए जाते हैं।

दोस्तों, यह सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अंत में एक मेरिट लिस्ट निकाली जाती है, जिसमे आपका नाम रहेगा। उसके बाद आपको अपने-अपने अकादमी में ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाता है और फिर ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आपको पद पर नियुक्त कर दिया जाता है और आप एक भारतीय सैनिक बन जाते हो।

इसे भी पढ़ें:

UPSC Exam क्या है?

NET Exam क्या है?

SSC CGL Exam क्या है?

NEET Exam क्या है?

#5. निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों, इस आर्टिकल में मैंने आपको CDS EXAM से जुड़ी महत्त्वपूर्ण और बेसिक जानकारी दी है। लेकिन सीडीएस एग्जाम देने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में बहुत सी कंडीशंस शामिल हैं, जिन्हे अच्छे से समझ लेने के बाद ही आप इस एग्जाम की तैयारी में जुटें। आशा है कि यह जानकारी आपको काफी पसंद आई होगी और आपके लिए मददगार भी साबित होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपका क्या कहना है? यह जानकारी आपको कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में लिखकर अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें। जानकारी अच्छी लगी हो, तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, ताकि बाकी लोगों तक भी यह महत्त्वपूर्ण जानकारी पहुँच सके, धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published.