SSC CGL Exam Kya hai?

दोस्तों, हमारा आज का यह आर्टिकल SSC CGL Exam के ऊपर आधारित है। हममे से कई लोगों को पता नहीं है कि SSC CGL Exam Kya Hai? और इस एग्जाम के क्या बेनिफिट्स हैं? आज के समय में लगभग हर उस स्टूडेंट के मन में यह सवाल होता है, जिसने अभी-अभी अपने कॉलेज की पढ़ाई पूरी की है या फिर पूरी करने वाला हैं। वह जानना चाहते है कि SSC CGL Exam क्या है?, इस परीक्षा के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं?, क्या वह इस परीक्षा में बैठने के योग्य हैं या नहीं? और भी बहुत सारी बातें उनके मन में चलती रहती हैं। अगर आप भी उन्ही लोगों में से हैं, तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर हैं क्योंकि इस पोस्ट में मै आपको इन सभी सवालों के जवाब देने वाला हूँ। इसलिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें, तो चलिए शुरू करते हैं।

#1. SSC CGL Exam क्या है?

SSC CGL का पूरा नाम Staff Selection Commission – Combined Graduate Level होता है और अगर आपने अपना ग्रेजुएशन कम्पलीट कर लिया है, तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। SSC Board द्वारा हर साल में एक बार इस परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म निकाले जाते हैं। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का ग्रेजुएशन पूरा हुआ होना अनिवार्य है।

#2. SSC CGL Exam के लिए आवेदन कैसे करें?

दोस्तों, अगर अपने अपना ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन पास कर लिया है, तो आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं और इसमें आवेदन करने लिए उम्मीदवार की उम्र सीमा 18 साल से 27 साल के बीच में होनी चाहिए और यहाँ पर SC/ST व OBC वर्ग के लोगों को उम्र सीमा में कुछ छूट भी दी जाती है।

#3. SSC CGL Exam का पैटर्न क्या है?

दोस्तों, SSC CGL परीक्षा को 4 अलग-अलग भागों में बाँटा गया है। इसके अंतर्गत आप सभी लोगों को टियर 1 एग्जाम, टियर 2 एग्जाम, टियर 3 एग्जाम और टियर 4 (Skills Test) के एग्जाम को देने होते हैं और इन सभी टियर को पास करना जरुरी होता है। तो आइये जानते हैं कि इन टियर्स में क्या होता है और कैसे इनको पास कर सकते हैं?

#1. SSC CGL Tier – 1 Exam

यह एग्जाम कंप्यूटर पर आधारित होता है। इस एग्जाम में कुल 100 सवाल होते हैं। इन सवालों का उत्तर देने के लिए आपके पास कुल 75 मिनट का समय होता है। इस एग्जाम को 4 पार्ट में डिवाइड किया गया है।

  • Reasoning
  • Quantitative Aptitude
  • General English
  • General Awareness.

इसमें हर एक सवाल 2 अंक का होता है, तो आपका एग्जाम कुल 200 अंकों का होगा। अगर आपका कोई सवाल गलत हो जाता है, तो आपके 0.50 अंक काट लिए जायेंगे।

#2. SSC CGL Tier – 2 Exam

यह एग्जाम भी कंप्यूटर बेस्ड होता है। इसमें 4 एक्साम्स होते हैं, जिसमे दो एग्जाम ऑप्शनल होते हैं और दो एग्जाम कम्पलसरी होते हैं।

  • General English
  • Quantitative Aptitude
  • Statistics
  • Finance Accounting.

इसमें General English और Quantitative Aptitude कम्पलसरी है यानि कि यह एग्जाम आपको देना अनिवार्य है और यह एग्जाम CGL Job के लिए अनिवार्य है।

#3. SSC CGL Tier – 3 Exam

यह एग्जाम ऑफलाइन होता है और रिटेन होता है। इस एग्जाम के अंतर्गत आपको पत्र, निबंध, आवेदन आदि जैसी चीजें लिखने के लिए दी जाती हैं। यह एग्जाम 100 मार्क्स का होता है और इस एग्जाम को देने के लिए आपको पूरे दो घंटे का समय दिया जाता है।

#4. SSC CGL Tier – 4 Exam

इस एग्जाम में आपका स्किल टेस्ट लिया जाता है। यह टेस्ट CGL के एग्जाम के ऊपर निर्धारित होता है। इस टेस्ट के अंतर्गत आपकी कंप्यूटर पर टाइपिंग स्पीड चेक की जाती है और इसके साथ-साथ कंप्यूटर से जुड़ी थोड़ी सी नॉलेज का भी टेस्ट लिया जाता है। तो दोस्तों, अब आप जान गए होंगे कि SSC CGL Exam क्या है?

#4. एसएससी सीजीएल के Benefits क्या हैं?

इस एग्जाम के बेनेफिट्स ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए हैं। जिन स्टूडेंट्स को ग्रेजुएशन करने के बाद भी जॉब नहीं मिल पा रही है, तो वो SSC CGL का एग्जाम पास करके अपने सपने को पूरा कर सकते हैं और इसके साथ-साथ वह Government Job भी कर सकते हैं। जिस व्यक्ति को गवर्नमेंट जॉब मिल जाती है, तो वो लोग फॅमिली में सबसे एजुकेटेड पर्सन माने जाते हैं। तो मै सभी स्टूडेंट्स को यही सलाह देता हूँ कि वह ग्रेजुएशन के साथ-साथ Government Exam की तैयारी करें।

महत्त्वपूर्ण लिंक इसे भी पढ़ें।

UPSC Exam क्या है?

CDS Exam क्या है?

NEET Exam क्या है?

निष्कर्ष

दोस्तों, अब आपके पास SSC CGL Exam के बारे में सभी महत्त्वपूर्ण जानकारियां आ गई हैं। इस आर्टिकल के बारे में आप का क्या कहना है? यह जानकारी आपको कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में लिखकर अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें। जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि बाकी लोगों तक भी यह महत्त्वपूर्ण जानकारी पहुँच सके, धन्यवाद। Google

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *