Deprecated: Constant FILTER_SANITIZE_STRING is deprecated in /home2/alibavx8/public_html/wp-content/plugins/wordpress-seo/src/conditionals/third-party/elementor-edit-conditional.php on line 22

Deprecated: Constant FILTER_SANITIZE_STRING is deprecated in /home2/alibavx8/public_html/wp-content/plugins/wordpress-seo/src/conditionals/third-party/elementor-edit-conditional.php on line 28

Deprecated: Return type of Requests_Cookie_Jar::offsetExists($key) should either be compatible with ArrayAccess::offsetExists(mixed $offset): bool, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home2/alibavx8/public_html/wp-includes/Requests/Cookie/Jar.php on line 63

Deprecated: Return type of Requests_Cookie_Jar::offsetGet($key) should either be compatible with ArrayAccess::offsetGet(mixed $offset): mixed, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home2/alibavx8/public_html/wp-includes/Requests/Cookie/Jar.php on line 73

Deprecated: Return type of Requests_Cookie_Jar::offsetSet($key, $value) should either be compatible with ArrayAccess::offsetSet(mixed $offset, mixed $value): void, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home2/alibavx8/public_html/wp-includes/Requests/Cookie/Jar.php on line 89

Deprecated: Return type of Requests_Cookie_Jar::offsetUnset($key) should either be compatible with ArrayAccess::offsetUnset(mixed $offset): void, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home2/alibavx8/public_html/wp-includes/Requests/Cookie/Jar.php on line 102

Deprecated: Return type of Requests_Cookie_Jar::getIterator() should either be compatible with IteratorAggregate::getIterator(): Traversable, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home2/alibavx8/public_html/wp-includes/Requests/Cookie/Jar.php on line 111

Deprecated: Return type of Requests_Utility_CaseInsensitiveDictionary::offsetExists($key) should either be compatible with ArrayAccess::offsetExists(mixed $offset): bool, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home2/alibavx8/public_html/wp-includes/Requests/Utility/CaseInsensitiveDictionary.php on line 40

Deprecated: Return type of Requests_Utility_CaseInsensitiveDictionary::offsetGet($key) should either be compatible with ArrayAccess::offsetGet(mixed $offset): mixed, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home2/alibavx8/public_html/wp-includes/Requests/Utility/CaseInsensitiveDictionary.php on line 51

Deprecated: Return type of Requests_Utility_CaseInsensitiveDictionary::offsetSet($key, $value) should either be compatible with ArrayAccess::offsetSet(mixed $offset, mixed $value): void, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home2/alibavx8/public_html/wp-includes/Requests/Utility/CaseInsensitiveDictionary.php on line 68

Deprecated: Return type of Requests_Utility_CaseInsensitiveDictionary::offsetUnset($key) should either be compatible with ArrayAccess::offsetUnset(mixed $offset): void, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home2/alibavx8/public_html/wp-includes/Requests/Utility/CaseInsensitiveDictionary.php on line 82

Deprecated: Return type of Requests_Utility_CaseInsensitiveDictionary::getIterator() should either be compatible with IteratorAggregate::getIterator(): Traversable, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home2/alibavx8/public_html/wp-includes/Requests/Utility/CaseInsensitiveDictionary.php on line 91
NEET क्या है? पूरी जानकारी - 2023 - Alibaba Blogs
Deprecated: strtolower(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home2/alibavx8/public_html/wp-content/plugins/wordpress-seo/src/generators/schema-generator.php on line 186
NEET Kya Hai?

इस आर्टिकल का मुख्य सवाल है कि NEET क्या है? तो चलिए जानते हैं। जैसा कि हम सभी लाइफ में आगे बढ़ना चाहते हैं और इसके लिए हम अपनी पसंदीदा फील्ड को चुनते हैं ताकि अपनी पसंद का करियर बना सकें। इसके लिए हमे जमकर पढ़ाई भी करनी होती है ताकि अच्छी परफॉर्मेंस से हमारे अचीवमेंट भी हाई हो सकें। इस पूरे प्रोसेस में कोई डॉक्टर बनना चाहता है तो कोई इंजीनियर और कोई राइटर बनना चाहता तो डिजाइनर। हर फील्ड में अलग-अलग टर्म्स एंड कंडीशंस लागू होती हैं, जिन्हें पूरा करने के बाद ही हमे हमारा मनपसंद करियर ऑप्शन मिल पाता है।

आप में से बहुत से लोग डॉक्टर बनना चाहते होंगे और उसके लिए कौन सा प्रोसेस फॉलो किया जाता है? इसके बारे में जानना चाहते होंगे। इसीलिए आपकी हेल्प करने के लिए हम ये आर्टिकल लेकर आये हैं, जिसमे आज आपको Doctor बनने के लिए कम्पलसरी टेस्ट के बारे पूरी जानकारी दी जाएगी यानी आज आप इस आर्टिकल में जानेंगे कि NEET का Exam कैसे आपको एक Doctor बना सकता है? तो चलिए शुरू करते हैं।

#1. NEET क्या है?

NEET की फुलफॉर्म होती है National Eligibility Cum Entrance Test और ये इंडिया में मेडिकल एजुकेशन से जुड़े कोर्सेज MBBS और BDS में एडमिशन लेने के लिए एक क्वालिफाइंग एंट्रेंस एग्जाम है। इस एग्जाम को क्लियर कर लेने वाले स्टूडेंट्स को इन कोर्सेज में एडमिशन मिल जाता है। National Testing Agency (NTA), NEET Exam को कंडक्ट करती है और NEET Exam दो लेवल पर होता है।

1. UG
2. PG.

NETT (UG) लेवल पर MBBS और BDS जैसे Medical Courses के लिए Entrance Test होता है। जबकि NEET (PG) लेवल पर M. S. और M.D जैसे Medical Courses में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट होता है। ये एग्जाम हर साल देश के लगभग 479, Medical Colleges में Admission के लिए आयोजित किया जाता है।

#2. NEET की जरुरत क्यों पड़ी, जबकि इससे पहले भी मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट हुआ करते थे?

इसका जवाब ये है कि NEET से पहले इंडिया में Medical Course में Admission लेने के लिए अलग-अलग 90 एक्साम्स हुआ करते थे। इनमे से AIPMT…CBSE (Central Board of Secondary Education) द्वारा करवाया जाता था और हर स्टेट भी अलग-अलग Medical Entrance Test करवाता था।

तो इस सिचुएशन में स्टूडेंट्स को लगभग हर 7 से 8 एंट्रेंस एक्साम्स देने पड़ते थे। जिससे ना केवल उन्हें बहुत प्रेशर में रहते हुए परफॉर्म करना होता था, बल्कि हर एग्जाम के साथ एप्लीकेशन फीस और एंट्रेंस टेस्ट में अपीयर होने के लिए बहुत सारा खर्चा भी हुआ करता था। तो इस फाइनेंसियल बर्डन को हटाने और टाइम और एफर्ट को बेस्ट होने से बचाने के लिए NEET Exam लाया गया।

अगल-अलग एग्जाम को क्लियर करने के लिए अलग-अलग सिलेबस को पूरा करने जैसे कि स्ट्रेस को भी NEET Exam से दूर कर दिया है क्योंकि अब Medical Courses में Admission के लिए सिर्फ एक एग्जाम यानी कि NEET को क्लियर करने की ही जरुरत है। तो इस तरीके से AIPMT और स्टेट लेवल CET जैसे – Delhi-PMT, MHCET, R-PMT, WBJEE, EAMCET को रिप्लेस कर दिया है और ये काफी अच्छी बात है।

#3. नीट एग्जाम से जुड़ी कुछ इम्पोर्टेन्ट बातें,

1. NEET (UG) – 2019, 5 मई 2019 को हुआ और 5 जून 2019 को इसका रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया गया।

2. ये एक सिंगल स्टेज एग्जाम है और ये ऑफलाइन होता है। आने वाले सालों में ये एग्जाम ऑफलाइन होगा या ऑनलाइन, ये उस वक्त तय नहीं हुआ था। वैसे, उस समय ये भी पॉसिबिलिटीज थी कि आगे होने वाले NEET Exam साल में 1 बार होने की बजाय साल 2 बार हो सकते हैं।

3. इस एग्जाम की ड्यूरेशन 3 घंटे की होती है।

4. इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन होते हैं और निगेटिव मार्किंग भी होती है।

5. इस एग्जाम में बैठने के लिए 12th में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी या बायो-टेक्नोलॉजी सब्जेक्ट्स होने चाहिए और इस एग्जाम Physics, Chemistry और Biology यानी कि Botany या Zoology सब्जेक्ट्स के Questions भी शामिल होते हैं। आइये एक चार्ट के जरिये समझते है।

Subjects                    Question                  Marks
Physics                           45                       180
Chemistry                           45                       180
Zoology                           45                       180
Botany                           45                       180
Total                         180                       720

ये NEET Exam का Pattern है। चार्ट के अनुसार हर सब्जेक्ट में से 45 Questions पूछे जाते है जो हर सब्जेक्ट में से 180 नंबर का Question होता है।

6. NEET में अपीयर होने के लिए मैथ्स का होना जरुरी नहीं होता है।

7. इस एग्जाम को देने के लिए कैंडिडेट की उम्र कम से कम 17 साल होनी चाहिए। जबकि इस एग्जाम के लिए कोई Upper Age Limit नहीं है।

8. इस एग्जाम में अपीयर होने के लिए Unreserved Category के कैंडिडेट्स को क्लास 12th में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी और बायो-टेक्नोलॉजी सब्जेक्ट्स में मिनिमम 50% मार्क्स लाना जरुरी होता है। जबकि OBC,SC और ST कैंडिडेट्स के लिए ये 40% है।

9. इस एग्जाम को इस क्लियर करने के लिए कैंडिडेट कितने भी Attempt ले सकता है।

10. इस एग्जाम को देने के लिए आपको इसकी Official website https://neet.nta.nic.in पर जाना होगा। उसके बाद Apply Form पर क्लिक करके NEET के एग्जाम के लिए फॉर्म सबमिट करना होगा।

11. अगर आप General Category के कैंडिडेट है तो आपको Rs. 1400 फीस भरनी होगी और अगर आप SC / ST / Ph Category के कैंडिडेट है तो आपको Rs. 750 की फीस भरनी पड़ेगी।

12. कैंडिडेट का इंडियन होना जरुरी है।

अन्य जानकारी

IIT JAM एग्जाम क्या है?

CDS एग्जाम क्या है?

IELTS एग्जाम क्या है?

Olympiad एग्जाम क्या है?

GATE एग्जाम क्या है?

CLAT एग्जाम क्या है?

#4. निष्कर्ष (Conclusion)

अलीबाबा को उम्मीद है कि NEET से जुड़ी हुई ये जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी और आपको ये काफी सारा बेनिफिट्स भी देने वाली है। Hope कि आपका सिलेक्शन जरूर हो। मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है कि हमारे आर्टिकल्स के जरिये आपको दिए गए विषय पर पूरी जानकारी प्राप्त हो सके, ताकि आपको कहीं और जाना ना पड़े।

इस आर्टिकल के बारे में आपकी क्या राय है, ये जानकारी आपको कैसी लगी? कमेंट सेक्शन में लिखकर हमे जरूर बताएं। जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, ताकि उन तक भी ये इम्पोर्टेन्ट इनफार्मेशन पहुँच सके, शुक्रिया। Google

Leave a Reply

Your email address will not be published.