Doctor Kaise Bane?

जीवन में हर व्यक्ति का एक लक्ष्य होता है कि भविष्य में वो क्या बनना चाहता है? ऐसे में कोई इंजीनियर बनना चाहता है, तो कोई Doctor. हालाँकि कि हमारे अभिभावक का भी हमारे प्रति एक सपना होता है कि हमारे बच्चे क्या बने? अगर आपका भी सपना कुछ ऐसा ही है और आप डॉक्टर बनना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है जिसमे हम आपको बताने वाले हैं कि डॉक्टर बनने के लिए शुरुआत कैसे करें?, क्या पढ़ें?, कहाँ एडमिशन लें?, कौन से एग्जाम देने होते हैं?, एग्जाम की तैयारी कैसे करें और डॉक्टर बनने में कितना पैसा खर्च होता है? तो चलिए शुरू करते हैं।

#1. Doctor बनने का प्रोसेस क्या है?

डॉक्टर बनने के लिए आप अचानक से फैसला नहीं ले सकते हैं। इसके लिए आपको बचपन से ही एक गोल सेट करना होता है। उसके बाद उसकी ओर धीरे-धीरे आगे बढ़ने से ही डॉक्टर बना जा सकता है। इसलिए आपको 10th क्लास के बाद ही डिसाइड करना होगा कि आप डॉक्टर बनना चाहते हैं या नहीं? अगर आपका जवाब हाँ..है, तो आपको ग्यारहवीं क्लास में बायोलॉजी सब्जेक्ट चूज करना होगा। उसके बाद अच्छे से पढ़ाई करके 10+2 क्लास पास करना होगा। इस दौरान इस बात का भी ध्यान रखें कि बारहवीं क्लास के हर सब्जेक्ट में आपके मिनिमम मार्क्स 50% होने चाहिए। तभी आप मेडिकल के एंट्रेंस एग्जाम में बैठ पाएंगे।

#1. एडमिशन प्रोसेस,

अगर आप मेडिकल फील्ड में प्रवेश करना चाहते हैं, तो आपको MBBS में एडमिशन के लिए आल इंडिया लेवल और स्टेट लेवल पर परीक्षाएं देनी पड़ती हैं। All India Institute Of Medical Sciences (AIIMS) जैसे बड़े संसथान सीधे प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं। वैसे आल इंडिया लेवल पर CBSC द्वारा हर वर्ष अप्रैल माह में आयोजित की जाने वाली All India Pre Medical (AIPMT) Pre-Dental Test सबसे प्रमुख परीक्षा है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र का बायोलॉजी विषय से 12th क्लास पास करना अनिवार्य होता है। परन्तु जो छात्र अभी 12th क्लास की परीक्षा दे रहे हैं। वे स्टूडेंट्स भी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। अगर आप इस परीक्षा को पास कर लेते हैं, तो इसके बाद आपको MBBS में एडमिशन तभी मिलेगा, जब आप 12th क्लास में पास हो जायेंगे।

All India Pre-Medical Entrance Exam (AIPMT) पास करने वाले स्टूडेंट्स ही, फाइनल परीक्षा में भाग ले सकते हैं। इस परीक्षा के बाद प्राप्त रैंकिंग के अनुसार अभियर्थियों को कॉउंसलिंग के लिए बुलाया जाता है। फिर उन्हें उनकी रैंकिंग के अनुसार कॉलेज अलॉट होते हैं। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभियर्थी को मिनिमम 50% अंकों के साथ बारहवीं क्लास पास होना आवश्यक होता है। इसके अतिरिक्त उसे इंग्लिश भाषा का ज्ञान भी होना चाहिए।

#2. ऐज लिमिट,

आल इंडिया मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम में शमिल हो रहे स्टूडेंट्स की अधिकतम उम्र 25 वर्ष ज्यादा नहीं होनी चाहिए। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन-जाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग से सम्बंधित अभियर्थियों के लिए अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट देने का भी प्रावधान बनाया गया है। परन्तु किसी भी वर्ग से समबन्धित अभियर्थी AIPMT में केवल 3 बार ही सम्मिलित किये जा सकते हैं।

#3. शैक्षिक योग्यता,

यदि आप Doctor बनने की चाह रखते हैं, तो उसके लिए सबसे पहले आपको 12th क्लास में बायोलॉजी विषय से पास होना होगा। 12th क्लास पास करने के बाद आपको Bachelor of Medicine एवं Bachelor of Surgery (MBBS) की पढ़ाई करनी होती है।

#4. एमबीबीएस कोर्स ड्यूरेशन,

MBBS कोर्स की समय अवधि 4.5 वर्ष की होती है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद स्टूडेंट्स को किसी मेडिकल कॉलेज में 1 साल की इंटर्नशिप भी करनी होती है। इस कारण से MBBS कोर्स 5.5 साल में पूरा होता है। अगर आप MBBS Course में सफलता प्राप कर लेते हैं, तो आपको Medical Council of India (MCI) द्वारा एक योग्य Doctor के रूप में MBBS की डिग्री प्रदान कर दी जाती है। इसके पश्चात आप अपनी रूचि या योग्यता के अनुसार पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स जैसे MDMS तथा उसके बाद रिसर्च कर सकते हैं। रिसर्च करने के पश्चात आप किसी मेडिकल कॉलेज या रिसर्च संसथान में प्रैक्टिस के दौरान टीचिंग का कार्य आरंभ कर सकते हैं।

#5. एग्जाम पैटर्न,

AIPMT के Preliminary Examination में ऑब्जेक्टिव टाइप के लगभग 100 प्रश्न परीक्षा में दिए जाते हैं। यह परीक्षा 3 घंटे की होती है जिसमे फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय पर आधारित प्रश्न ही पूछे जायेंगे। यह एक प्रकार से स्क्रीनिंग परीक्षा होती है। इसका मुख्य उद्देश्य भारी मात्रा में शामिल हुए अभियर्थियों में से प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स को चुनना होता है। इस परीक्षा में पास होने वाले अभियर्थियों को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाता है। मुख्य परीक्षा में अभियर्थियों को 2-2 घंटे के 2 पेपर देने होते हैं। पहले पेपर में फिजिक्स और केमिस्ट्री तथा दूसरे पेपर में बायोलॉजी, जूलॉजी एवं बॉटनी विषयों पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं।

#6. मेडिकल की परीक्षा आयोजित कराने वाले प्रमुख संसथान,

  • All India Pre-Medical test (AIPMT)
  • All India Institute Of Medical Sciences (AIIMS)
  • Uttar Pradesh Combined Pre-Medical Test (UPCPMT)
  • Guru Gobind Singh Indraprastha University, Delhi
  • Wardha Medical College.

#7. प्रमुख मेडिकल कोर्सेज,

  • MBBS (Bachelor of Medicine & Bachelor of Surgery) – 5.5 Years
  • BDS (Bachelor of Dental Surgery) – 4 Years
  • BHMSI (Bachelor of Homoeopathic Medicine & Surgery) – 5.5 Years
  • BAMS (Bachelor of Ayurvedic Medicine & Surgery) – 5.5 Years
  • MD (Doctor of Medicine) – 3 Years
  • MS (Master of Surgery) – 3 Years
  • DM (Doctorate in Medicine) – 2 to 3 Years
  • B. Pharma (Bachelor of Pharmacy) – 4 Years
  • BSC Nursing – 4 Years
  • BPT (Physiotherapy) – 4 Years
  • BOT (Occupational Therapy) – 3 Years
  • BUMS (Unani Medicine) – 5.5 Years
  • D. Pharma (Ayurvedic, Siddha Medicine) – 2 Years
  • BMLT (Bachelor of Medical Lab Technicians) – 3 Years

#8. भारत के 10 प्रमुख मेडिकल इंस्टिट्यूट,

  • All India Institute Of Medical Sciences (AIIMS), Delhi
  • Grant Medical College, Mumbai
  • Madras Medical College, Chennai
  • Lady Harding Medical College (LHMC), Delhi
  • Maulana Azad Medical College (MAMC), Delhi
  • JIPMER College, Pondicherry
  • Armed Forces Medical College (AFMC), Pune
  • Christian Medical College (CMC), Vellore
  • Kasturba Medical College (KMC), Manipal
  • Sri Ramchandra Medical College & Research Institute, Chennai.

#9. डॉक्टर बनने के बाद नौकरी के क्षेत्र,

  • Bio Medical Companies
  • Hospital
  • Laboratories
  • Research Institute
  • Medical Colleges.

#2. Doctor बनने में कितना पैसा लगेगा?

मेडिकल एक्सपर्ट के अनुसार स्टूडेंट को पहले All India Pre-Medical Entrance Exam (AIPMT) क्वालिफाई करना होगा। इसके बाद प्राइवेट में MBBS Course करने पर 30-40 लाख रूपये से अधिक खर्च हो जाता है।

#3. डॉक्टर बनने के लिए तैयारी कैसे करें?

चूँकि परीक्षा दसवीं एवं बारहवीं के पाठ्यक्रम पर ही आधारित होती है। इसलिए जिन स्टूडेंट्स ने अपने पाठ्यक्रम को अच्छे से कवर किया होता है, उनके लिए इस परीक्षा में कोई कठिनाई नहीं होती है। बारहवीं के तीनों विषयों के फंडामेंटल को पूर्ण रूप से तैयार करें और उनकी एप्लीकेशन पर फोकस करें।

इंटरमीडियट की बोर्ड परीक्षा समाप्त होते ही AIPMT के पिछले वर्षों के प्रश्नों को गंभीरता से हल करना प्रारंभ करें और उनके प्रारूप को समझने का प्रयास करें। इससे आपकी तैयारी को सही दिशा प्रदान होगी। इसके अतिरिक्त जितना हो सके, सैंपल पेपर को भी निर्धारित समय में हल करने का प्रयास लगातार करते रहें। उसके आधार पर अपना मूल्यांकन करें और अपनी कमजोरियों को पहचान कर, उन्हें दूर करने के प्रयास में लग जायें। जरुरत महसूस होने पर किसी अच्छे कोचिंग संसथान से मार्ग दर्शन लेना भी आपके लिए लाभदायक हो सकता है। इससे आपको सही दिशा में तैयारी करने में सहायता मिलेगी।

इसे भी पढ़ें:

सर्जन कैसे बने?

साइंटिस्ट कैसे बने?

वेटरनेरी डॉक्टर कैसे बने?

कार्डियोलॉजिस्ट कैसे बने?

#4. निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों, Doctor बनने का प्रोसेस क्या है? इसकी पूरी जानकारी अब आपको मिल गई है। हमे उम्मीद है कि यह जानकारी आपको काफी पसंद आई होगी और डॉक्टर बनने की राह में आपके लिए मददगार भी साबित होगी। ये जानकारी आपको कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में लिखकर हमे जरूर बताएं। धन्यवाद !!!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *