TRP Kya Hai?

यदि आप टीवी देखने के शौकीन हैं, तो आपने TRP के बारे में जरूर सुना होगा। दरअसल TRP एक प्रकार का टूल है जिसके माध्यम से कौन सा टीवी चैनल या टीवी शो लोगों के द्वारा अधिक देखा जा रहा है? उसके बारे में जानकारी देता है। टीआरपी के माध्यम से ही चैनल तथा टीवी शो की लोकप्रियता को मापा जाता है। यहाँ तक कि जब आप कोई शो देखते हैं, तो उसके बीच-बीच में आने वाले विज्ञापन भी टीआरपी आधारित होते हैं। टीआरपी किसी भी शो तथा चैनल के लिए काफी ज्यादा महत्त्व रखता है। ऐसे में यदि आप टीआरपी से जुड़ी जानकारी चाहते हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी होगा। इस पोस्ट में हम आपको TRP Full Form, टीआरपी क्या होता है?, टीआरपी कैसे मापा जाता है? आदि टीआरपी से सम्बंधित विस्तार से जानकारी देंगे।

#1. TRP Full Form

TRP का Full Form Television Rating Point होता है।

#2. TRP Kya Hai?

Television Rating Point या जिसे TRP भी कहते हैं जिसके जरिये इस बात का पता चलता है कि किस टीवी चैनल तथा टीवी शो को लोगों के द्वारा कितना ज्यादा पसंद किया जा रहा है? टीआरपी के जरिये इस बारे में भी पता चलता है कि किस टीवी शो को कितने बार देखा जा रहा है? सभी चैनल के टीआरपी
को मापने के लिए बड़े शहरों के कुछ खास इलाकों में एक टीआरपी रेटिंग डिवाइस को लगाया जाता है। इस डिवाइस को People Meter कहते हैं। इस डिवाइस को किसी विशेष जगह पर लगाकर लोगों के द्वारा देखे जाने वाले टीवी शो तथा टीवी चैनल के बारे में डाटा को एकत्र किया जाता है।

#3. TRP का पता कैसे लगाया जाता है?

टीआरपी को मापने का काम भारतीय एजेंसी Indian National Television Audience Measurement (INTAM) के द्वारा किया जाता है। यह एजेंसी टीवी चैनल के टीआरपी का अनुमान लगाती है। टीआरपी मापने के लिए किसी खास जगह पर People Meter Device को लगा दिया जाता है और इस डिवाइस से आस-पास के एरिया के सेटटॉप बॉक्स को जोड़ दिया जाता है। सेटटॉप बॉक्स के द्वारा ही सही से टीआरपी का पता चलता है। इसलिए लोगों को सेटटॉप बॉक्स लगाने पर जोर दिया जाता है। यह डिवाइस लोगों के द्वारा देखे जाने वाले टीवी चैनल की मॉनिटरिंग करता रहता है। और मॉनिटरिंग किये डाटा को मॉनिटरिंग टीम को भेजता है। जिससे किसी भी प्रोग्राम या चैनल की लोकप्रियता को जानने में आसानी होती है।

इस जानकारी से इस बात का पता चलता है कि कौन सा चैनल कितना अधिक देखा जा रहा है? साथ ही किस टीवी शो को ज्यादा पसंद किया जा रहा है? ये सब रेटिंग की मदद से पता चल जाता है। जिस चैनल को जितने ज्यादा लोग देखेंगे, उस चैनल की टीआरपी उतनी ही अधिक होगी।

दोस्तों, TRP अनुमानित होता है। इससे यह स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता कि जिस चैनल या टीवी शो की टीआरपी अधिक है, वह लोगों के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। क्योंकि, People Meter Device पूरे देश के कुछ खास हिस्सों में ही लगा होता है और इन्ही कुछ खास जगहों से ही डाटा को एकत्र किया जाता है।

#4. टीवी चैनल की कमाई टीआरपी से कैसे होती है?

जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि जितने भी टीवी चैनल हैं, उनकी अधिकतर कमाई विज्ञापन के द्वारा होती है। ये विज्ञापन शो के ब्रेक के दौरान आते हैं। कंपनी वाले अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए चैनल वालों को विज्ञापन दिखाने के लिए काफी ज्यादा पैसे देते हैं। इस प्रकार चैनल वालों की अधिकतर कमाई दिखाए जा रहे विज्ञापन के द्वारा होती है।

अब यहाँ 1 सवाल जरूर आएगा कि विज्ञापन का TRP से क्या लेना-देना है? तो आपको बता दूँ जिस चैनल की टीआरपी जितनी अधिक होती है, वह चैनल अपने शो के बीच-बीच में विज्ञापन दिखाने के काफी ज्यादा पैसे लेते हैं।

उदाहरण के तौर पर कौन बनेगा करोड़पति? जिसकी टीआरपी काफी ज्यादा होती है क्योंकि लगभग हर घर में इस टीवी शो को देखा जाता है। ऐसे में आपने गौर किया होगा कि जब भी कौन बनेगा करोड़पति? चलता है, तो उसके बीच में काफी बड़े-बड़े विज्ञापन दिखाए जाते हैं। ये बड़ी कंपनियां इस शो के दौरान अपना विज्ञापन दिखाने के लिए चैनल वालों को काफी ज्यादा पैसे देते हैं। कंपनी वाले की कोशिश यही रहती है कि उनके विज्ञापन ज्यादा से ज्यादा लोग देखें। ज्यादा टीआरपी वाले शो में विज्ञापन दिखाने से उसका ये काम भी पूरा हो जाता है। इस प्रकार टीवी चैनल वाले विज्ञापन से अपनी मोटी कमाई करते हैं।

#5. टीआरपी बढ़ने या घटने से क्या होता है?

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि टीवी चैनल वालों की ज्यादातर कमाई विज्ञापन के द्वारा होती है। ऐसे में किसी शो की टीआरपी ज्यादा या कम होने पर सीधा असर टीवी चैनल वालों की कमाई पर होता है। मानलो कोई प्रोग्राम है जिसकी TRP काफी कम है, इसका मतलब हुआ यह प्रोग्राम कम लोग देख रहे हैं, तो विज्ञापन देने वाली कंपनी शो के दौरान कम विज्ञापन देगी, जिससे चैनल वालों की कमाई भी कम होगी। वहीं इसके उलट किसी प्रोग्राम की TRP अधिक है यानि ज्यादा लोग देख रहे हैं, तो इस दौरान कंपनी का विज्ञापन ज्यादा होगा और चैनल की कमाई भी ज्यादा होगी।

अन्य जानकारी

घर बैठे आधार कार्ड कैसे अपडेट करें?

#6. निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों, टीआरपी किसी टीवी चैनल के लिए बहुत ज्यादा महत्त्व रखता है। इस पोस्ट में आप टीआरपी के बारे में अच्छे से जान गए होंगे। इस पोस्ट में हमने TRP Full Form, TRP Kya Hai? के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई है। मुझे उम्मीद है कि इस पोस्ट की जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी। यह जानकारी आपको कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में लिखकर हमे जरूर बताएं। धन्यवाद!!!!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *