Deprecated: Constant FILTER_SANITIZE_STRING is deprecated in /home2/alibavx8/public_html/wp-content/plugins/wordpress-seo/src/conditionals/third-party/elementor-edit-conditional.php on line 22

Deprecated: Constant FILTER_SANITIZE_STRING is deprecated in /home2/alibavx8/public_html/wp-content/plugins/wordpress-seo/src/conditionals/third-party/elementor-edit-conditional.php on line 28

Deprecated: Return type of Requests_Cookie_Jar::offsetExists($key) should either be compatible with ArrayAccess::offsetExists(mixed $offset): bool, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home2/alibavx8/public_html/wp-includes/Requests/Cookie/Jar.php on line 63

Deprecated: Return type of Requests_Cookie_Jar::offsetGet($key) should either be compatible with ArrayAccess::offsetGet(mixed $offset): mixed, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home2/alibavx8/public_html/wp-includes/Requests/Cookie/Jar.php on line 73

Deprecated: Return type of Requests_Cookie_Jar::offsetSet($key, $value) should either be compatible with ArrayAccess::offsetSet(mixed $offset, mixed $value): void, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home2/alibavx8/public_html/wp-includes/Requests/Cookie/Jar.php on line 89

Deprecated: Return type of Requests_Cookie_Jar::offsetUnset($key) should either be compatible with ArrayAccess::offsetUnset(mixed $offset): void, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home2/alibavx8/public_html/wp-includes/Requests/Cookie/Jar.php on line 102

Deprecated: Return type of Requests_Cookie_Jar::getIterator() should either be compatible with IteratorAggregate::getIterator(): Traversable, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home2/alibavx8/public_html/wp-includes/Requests/Cookie/Jar.php on line 111

Deprecated: Return type of Requests_Utility_CaseInsensitiveDictionary::offsetExists($key) should either be compatible with ArrayAccess::offsetExists(mixed $offset): bool, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home2/alibavx8/public_html/wp-includes/Requests/Utility/CaseInsensitiveDictionary.php on line 40

Deprecated: Return type of Requests_Utility_CaseInsensitiveDictionary::offsetGet($key) should either be compatible with ArrayAccess::offsetGet(mixed $offset): mixed, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home2/alibavx8/public_html/wp-includes/Requests/Utility/CaseInsensitiveDictionary.php on line 51

Deprecated: Return type of Requests_Utility_CaseInsensitiveDictionary::offsetSet($key, $value) should either be compatible with ArrayAccess::offsetSet(mixed $offset, mixed $value): void, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home2/alibavx8/public_html/wp-includes/Requests/Utility/CaseInsensitiveDictionary.php on line 68

Deprecated: Return type of Requests_Utility_CaseInsensitiveDictionary::offsetUnset($key) should either be compatible with ArrayAccess::offsetUnset(mixed $offset): void, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home2/alibavx8/public_html/wp-includes/Requests/Utility/CaseInsensitiveDictionary.php on line 82

Deprecated: Return type of Requests_Utility_CaseInsensitiveDictionary::getIterator() should either be compatible with IteratorAggregate::getIterator(): Traversable, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home2/alibavx8/public_html/wp-includes/Requests/Utility/CaseInsensitiveDictionary.php on line 91
IELTS Exam क्या है? पूरी जानकारी - 2023 - Alibaba Blogs
Deprecated: strtolower(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home2/alibavx8/public_html/wp-content/plugins/wordpress-seo/src/generators/schema-generator.php on line 186
IELTS Exam Kya Hai?

क्या आप भी विदेश जाकर स्टडी या फिर वर्क करना चाहते हैं? कहने का मतलब ये है कि अगर आप विदेश में रहकर स्टडी या जॉब करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट क्लियर करना होगा। जिसका नाम IELTS EXAM (International English Language Testing System) है। ये वर्ल्ड का मोस्ट पॉपुलर इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट है। इसका अंदाजा आपको इसी बात से हो जायेगा कि हर साल 2 मिलियन से भी ज्यादा लोग इस टेस्ट को देते हैं। पिछले 25 सालों से ये टेस्ट इंग्लिश लैंग्वेज स्किल्स टेस्टिंग में लीडर बना हुआ है। इसीलिए 10 हजार से भी ज्यादा Organization’s IELTS Score को English के प्रूफ के रूप में एक्सेप्ट करती हैं। ऐसे में आपको भी इस टेस्ट के बारे में जानकारी ले लेनी चाहिए। इसीलिए आजके इस आर्टिकल में हम आपको IELTS Score के बारे में सारी जरुरी जानकारियाँ देने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।

#1. IELTS Exam किस पर्पस के लिए डिज़ाइन किया गया है?

IELTS ऐसे कैंडिडेट्स की इंग्लिश लैंग्वेज एबिलिटी को चेक करने के लिए डिजाइन किया गया है जो स्टडी या वर्क के लिए ऐसी कंट्री में जाना चाहते हैं, जहाँ पर कम्युनिकेशन के लिए इंग्लिश लैंग्वेज यूज की जाती है। उदहारण के लिए अगर आप UK की University में Entry लेना चाहते हैं, तो इसके लिए IELTS होना जरुरी है। ऐसा ही कई देशों की यूनिवर्सिटीज पर भी लागू होता है।

#2. आपको IELTS Exam कब क्लियर करना होगा?

1. जब आपको विदेश में स्टडी करना हो। जिसमे IELTS IDP India “Abroad Institutions में Admission लेने में आपकी हेल्प करेगा”। यहाँ पर आपको यह भी पता होना चाहिए कि IDP क्या है ? IDP Education Ltd. World की Leading International Education Organizations में से एक है। जो Australia, USA, Canada, New Zealand and UK में Students Placements Offer करती है।

2. जब आपको Abroad में Job करनी हो।

3. जब आप किसी English Speaking Country में Immigrate होने का प्लान बना रहे हों। Australia, Canada, New Zealand, USA, and UK Immigration में IELTS का होना जरुरी है।

#3. IELTS Exam की क्या-क्या विशेषताएं हैं?

इस एग्जाम की विशेषताओं की बात करें, तो IELTS “English Language Proficiency में Most Trusted Name है”। इसे कैंब्रिज एक्सपर्ट्स ने डेवलप्ड किया है। इसमें टेस्ट इजिली एवेलेबल होते हैं और टेस्ट देने वाले कैंडिडेट्स के लिए यह मोस्ट कनविनिए साबित होता है। यह एग्जाम साल में 48 दिन उपलब्ध होता है। अर्थात 1 महीने में 4 दिन। इस टेस्ट स्कोर को ज़्यदातर ऑर्गेनाइजेशंस एक्सेप्ट करती हैं और इस टेस्ट में फेस टू फेस इंटरेक्शन होता है। इसीलिए इसे सभी टेस्ट में से Fairest Test माना जाता है।

#4. आयल्स एग्जाम के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है?

इस एग्जाम में मिनिमम रिक्वायरमेंट की बात करें, तो इसके लिए ऐज 16 साल है और इसके साथ ही आवेदक के पास वैलिड पासपोर्ट भी होना जरुरी है। इन दोनों में से एक भी कंडीशन पूरी नहीं होने पर आप ये एग्जाम नहीं दे सकते।

#5. आयल्स एग्जाम कितनी बार दिया जा सकता है?

एप्लिकेंट ये एग्जाम कितनी बार भी दे सकता है। अगर बात करें इस एग्जाम की वैलिडिटी की, तो इस एग्जाम का स्कोर 2 साल तक वैलिड रहता है।

#6. आयल्स एग्जाम का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस क्या है?

IELTS Exam के रजिस्ट्रेशन के लिए आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन मोड यूज कर सकते हैं या नजदीकी IDP IELTS Branch पर जाकर भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। अर्थात ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन फॉर टेस्ट ऑप्शन सेलेक्ट करने के बादआपको कंप्यूटर बेस्ड या पेपर बेस्ड ऑप्शन में से एक ऑप्शन चूज करना होता है। यानी आप ऑनलाइन और ऑफलाइन एग्जाम मोड में से कोई भी ऑप्शन चूज कर सकते हैं। दोनों ही ऑप्शंस का पैटर्न एक जैसा होता है। इसके बाद आपको 2 Modules के Option मिलते हैं।

1. IELTS Academic,

ऐकेडमिक टेस्ट उन एप्लिकेंट के लिए होता है, जो हायर एजुकेशन के लिए विदेश जाना चाहते हैं और ऐसे प्रोफेशनल्स जो विदेश में वर्क ओप्पोरच्युनिटीज के लिए जाना चाहते हैं।

2. IELTS General Training,

जनरल ट्रेनिंग टेस्ट ऐसे एप्लिकेंट के लिए होता है जो ऐसी कंट्री में बसना चाहते हैं, जहाँ पर इंग्लिश लैंग्वेज बोली जाती है। यानी यह मॉड्यूडल अधिकतर इमीग्रेशन केसेस में अप्लाई होता है। टेस्ट मॉड्यूडल सेलेक्ट करने के बाद आपको टेस्ट की लोकेशन चूज करनी होगी। जिसके बाद आपको उपलब्ध डेट और टाइम का ऑप्शन मिल जायेगा। जिसे कन्फर्म करने के बाद आपको बाकी की सारी डिटेल्स भरने के अलावा पासपोर्ट की कलर कॉपी भी अपलोड करनी होगी। इसके बाद प्रोसेस पूरा हो जायेगा और आपको टेस्ट फीस पे करनी होगी, जो लगभग 14,000 हजार रूपये होती है।

#7. आयल्स एग्जाम का पैटर्न क्या है?

इस एग्जाम में 4 सेक्शन होते हैं।

  • Listening
  • Reading
  • Writing
  • Speaking.

आयल्स स्पीकिंग सेक्शन में कैंडिडेट का एग्जामिनर से फेस टू फेस इंटरेक्शन होता है। इस सेक्शन के 3 पार्ट होते हैं और हर पार्ट रिकॉर्ड किया जाता है। इस सेक्शन की टोटल ड्यूरेशन 11 से 14 मिनट तक होती है। आयल्स लिसनिंग सेक्शन में कैंडिडेट को नेटिव इंग्लिश स्पीकर्स की 4 रिकॉर्डिंग सुनकर 40 क्वेश्चन के आंसर देने होते हैं। इस सेक्शन की ड्यूरेशन 30 मिनट की होती है। IELTS Reading section में Academic और General training candidates से अलग-अलग सवाल पूछे जाते हैं और दोनों ही पैटर्न में कैंडिडेट को 60 मिनट में 40 सवालों का जवाब देना होता है। IELTS Writing section भी Academic और General training candidates के लिए अलग-अलग होता है। इस सेक्शन में 60 मिनट में 2 राइटिंग टास्क एटेम्पट करने जरुरी होते हैं।

#8. आयल्स एग्जाम का बैंड स्कोर कितना होता है?

कुल मिलाकर IELTS Band score 1 से 9 तक रहता है, जिसमे 9 Band score का मतलब Expert user होता है। 8 का मतलब Very good user होता है और 1 तक आते-आते यह Score Down होता जाता है। 2 का मतलब Intermittent user और 1 का मतलब Non user होता है। Overall Band score में EILTS Exam का Minimum score 6.1 होता है। अलग-अलग देशों के अनुसार EILTS score भी चेंज होते रहते हैं।

#9. आयल्स एग्जाम का रिजल्ट कितने दिन बाद आता है?

EILTS Exam का रिजल्ट एग्जाम के 13 दिन के अंदर आ जाता है।

#10. आयल्स एग्जाम कहां से किया जाता है?

EILTS Exam center पूरे वर्ल्ड में अवेलेबल हैं। फ़िलहाल इसके 500 सेंटर्स हैं, जो 120 देशों में फैले हैं। इसकी वेबसाइट पर जाकर आप-अपने लिए अप्प्रोप्रिएट सेंटर का पता लगा सकते हैं। इंडिया में अहमदाबाद, हैदराबाद, नवी मुंबई, नई दिल्ली, पुणे, देहरादून, जयपुर, कोलकाता और चंडीगढ़ सहित 50 सिटीज में आपको ये एग्जाम सेंटर्स मिल जायेंगे।

इसे भी पढ़ें:

NEET क्या है?

GATE एग्जाम क्या है?

CLAT एग्जाम क्या है?

CDS एग्जाम क्या है?

IIT JAM एग्जाम क्या है?

Olympiad एग्जाम क्या है?

इंटर्नशिप क्या है?

स्कालरशिप क्या है?

#11. निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों, IELTS Exam Kya Hai? इसके बारे में सभी महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ अब आपको मिल गई हैं। इस एग्जाम की तैयारी करने के लिए आप Practice test-Download कर सकते हैं और ज्यादा इन्फॉर्मेशन पाने के लिए इसकी Official website: www.ieltsidpindia.com पर विजिट कर सकते हैं। यह जानकारी आपको कैसी लगी? कमेंट सेक्शन में लिखकर हमे जरूर बताएं। धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published.