Internship Kya Hai?

इंटर्नशिप का नाम आपने जरूर सुना होगा और हो सकता है आप में से कई लोगों ने अपने Career की शुरुआत में Internship का अनुभव भी लिया हो, लेकिन अगर आप इंटर्नशिप के बारे में नहीं जानते हैं तो आपको ये कांसेप्ट जरूर समझना चाहिए और इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको Internship से जुड़ी सभी महत्त्वपूर्ण जानकारियां देने वाले हैं। इसलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें, ताकि इंटर्नशिप को आप आसानी से समझ सकें, तो चलिए शुरू करते हैं।

#1. Internship क्या है?

इंटर्नशिप पहले भी स्टूडेंट्स के बीच एक पॉपुलर टर्म थी, लेकिन अब येइतनी इम्पोर्टेन्ट हो गई है कि लगभग हर कॉलेज और एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए उनके कोर्स का एक इम्पोर्टेन्ट पार्ट बन गई है। Internship एक ऐसा प्रोग्राम होता है, जिसके द्वारा स्टूडेंट अपने करियर की शुरुआत में किसी कंपनी में 1 माह, 3 माह, 6 माह या 1 साल तक वर्क करके एक्सपीरियंस गेन करते हैं और ये एक्सपीरियंस उन्हें अच्छी Job दिलाने में बहुत हेल्पफुल भी रहता है।

इंटर्नशिप कई तरह की होती है कुछ Part-Time Internship और कुछ Full Time Internship. एक Internship कुछ सप्ताह से लेकर 1 साल तक चल सकती है। इंटर्नशिप, High school students, Undergraduate और Graduate students कर सकते हैं।

Internship के बाद जॉब मिलना कन्फर्म नहीं होता, लेकिन जॉब के लिए सही रास्ता और Training जरूर मिल जाती है, और इंटर्नशिप के दौरान Good Performance करने वाले Interns के लिए उस संसथान में नौकरी पाने के मौके काफी बढ़ भी जाते हैं। इसके अलावा एक कैंडिडेट के तौर पर Curriculum vitae को Strong करने में भी Internship Experience का बहुत बड़ा हाँथ होता है।

इंटर्नशिप के दौरान एक इंटर्न को सप्ताह में कितने दिन और कितने घंटे काम करना होगा? ये उस ऑफिस पर निर्भर करेगा, जहाँ आप इंटर्न होंगे। इसलिए बेहतर यही होगा कि Internship शुरू करते वक्त इस तरह की सभी जरुरी बातें कर ली जाएं और उसके अनुसार ही Performance दी जाए।

#2.  Internship करने से क्या-क्या फायदे मिल सकते हैं?

1. वर्क एक्सपेरिएंस मिलता है,

क्लास रूम से निकल कर ऑफिस के प्रैक्टिकल वातावरण में कार्य करने का अनुभव मिलना एक इंटर्न के लिए बहुत कीमती अनुभव होता है। Internship के द्वारा स्टूडेंट्स अपनी नॉलेज को Real work platform पर Apply करना सीखते हैं और इस दौरान बहुत सी Skills gain करते हैं, जैसे – Communication skills, Team work और Computer proficiency. इन सभी Skills को सीखने के बाद एक इंटर्न अपनी पसंदीदा फील्ड में जॉब पाने के लिए काफी हद तक तैयार हो जाता है।

2. प्रैक्टिकल नॉलेज प्राप्त करना आसान हो जाता है,

कॉलेज में Theory पढ़ने के बाद उसको Practical में परखने का मौका Internship के दौरान ही मिलता है। यहाँ छात्र अपनी क्लास रूम की नॉलेज को ऑफिस के प्रैक्टिकल वातावरण में टेस्ट कर सकते हैं और प्रैक्टिकल नॉलेज बढ़ा सकते हैं।

3. प्रोफेशनल नेटवर्क बनाना आसान हो जाता है,

किसी भी क्षेत्र में काम करने के लिए एक अच्छे नेटवर्क का होना बेहद जरुरी होता है जो ना केवल समस्या का समाधान करने में मददगार होता है, बल्कि आपकी तरक्की के लिए भी जरुरी होता है। Internship के दौरान एक Intern उस Industry के Professionals के बीच रहते हुए कार्य करना सीखता है और इस दौरान इंटर्न के पास यह अवसर होता है कि वो Expert से काम की बारीकी सीख सके और उनके कॉन्टेक्ट में रह कर बेहतर काम करने का मौका हांसिल कर सके।

4. इंटर्नशिप आत्मविश्वास को बढ़ाता है,

Internship करने से एक स्टूडेंट का Confidence, Boost होता है और क्लास रूम के बाद वो किसी ऑफिस में काम करने के लिए तैयार होता है। इंटर्नशिप करने के कारण Students के लिए एक अच्छा Employee बनना आसान हो जाता है क्योंकि इंटर्नशिप के दौरान में वो ऑफिस के Work pattern को करीब से देख पाता है और उसमे Job करने के लिए खुद को आत्मविश्वास के साथ तैयार भी कर पाता है।

5. करियर पाथ को एक्स्प्लोर करना आसान हो जाता है,

कॉलेज में पढ़ते टाइम हर स्टूडेंट को क्लियर नहीं होता कि उसकी Life का Goal क्या है और वो किस फील्ड में अपना Career बनाना चाहता है? भले ही वो अपना पसंदीदा सब्जेक्ट पढ़ रहे हों, लेकिन उनमे मिलने वाले Career option कई सारे होते हैं जिसमे से सही ऑप्शन को चूज करने में Internship मदद करती है।

इंटर्नशिप के दौरान एक Intern को उस जॉब प्रोफाइल की वास्तविकता का पता चलता है, जिसके बारे में इंटर्न की बहुत सी उम्मीदें होती हैं और कई बार ऐसा भी होता है कि इंटर्न की उम्मीदें उस Job Profile से Match नहीं करतीं। ऐसे में इंटर्न ये समझ जाता है कि यह जॉब उसके लिए नहीं है या है? ऐसा होने से बहुत ही कम समय में की गई Internship एक स्टूडेंट को Right career option चुनने में बहुत मदद करती है।

#3. Internship कितने प्रकार की होती है?

1. Paid Internship

पेड इंटर्नशिप ज्यादातर बड़ी Organization और Private sector में मिलती है, जहाँ स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप का Payment दिया जाता है। हर स्टूडेंट इसी तरह की इंटर्नशिप करना पसंद करता है।

2. Unpaid Internship

इस तरह की इंटर्नशिप में इंटर्न को काम करने का अनुभव तो मिलता है, लेकिन उसके लिए उसे कोई पेमेंट नहीं दिया जाता। जब आप किसी Non Profit Organization में Internship करते हैं, जिनका उद्देश्य पैसा कमाने से ज्यादा सेवाएं प्रदान करना होता है, जैसे – Charities, Universities, Government Agencies और कुछ Hospitals, तो इन स्थानों में की जाने वाली इंटर्नशिप ज्यादातर Unpaid Internship ही होती हैं।

3. Partially Paid Internship

कई संगठनों में आंशिक रूप से भुगतान की जाने वाली इंटर्नशिप का भी ऑप्शन होता है। इसमें इंटर्न को कुछ वेतन दिया जाता है। यह वेतन एक फिक्स अमाउंट होता है जो नियमित आधार पर दिया जाता है।

4. Summer Internship

समर इंटर्नशिप भी बहुत ही प्रसिद्ध और फायदेमंद इंटर्नशिप होती है। यह इंटर्नशिप अक्सर 8 से 12 सप्ताह की होती है। यह Full Time और Part Time दोनों ही हो सकती हैं। इस समय की जाने वाली इंटर्नशिप, स्टूडेंट को अपने लिए Perfect career field चुनने में बहुत मदद करती है।

5. Co-operative Education

इंटर्नशिप और सहयोगी शिक्षा इन दोनों में काफी समानता होती है। यह दोनों ही स्टूडेंट्स के लिए एक बेहतरीन करियर चुनने में मददगार होते हैं क्योंकि इन्हे करने से छात्र उस क्षेत्र के लिए जरुरी Skills और Knowledge gain कर सकते हैं। इनके बीच का मुख्य अंतर Time Duration का होता है। इंटर्नशिप आम तौर पर कुछ सप्ताह से कुछ महीनों तक की होती है, जबकि Co-operative Education, 1 या ज्यादा साल तक चलती है।

6. Work research, Virtual research & Dissertation

इस प्रकार की इंटर्नशिप अकसर ऐसे स्टूडेंट्स करते हैं जो फाइनल ईयर में होते हैं। Internship के इस प्रकार में एक इंटर्न उस कंपनी से सम्बंधित शोध करता है, जिसमे वो इंटर्नशिप कर रहा है।

7. E-Mail, Online chat & Phone virtual

क्या आप Remote Internship के बारे में जानते हैं? इस तरह की इंटर्नशिप कहीं पर भी की जा सकती है। मतलब अगर कोई इंटर्न काम का अनुभव अपने Comfort zone में रह कर करना चाहता है, यानी बिना ऑफिस गए पूरी आजादी और लचीलेपन के साथ, तो ऐसे इंटर्न के लिए Remote Internship सबसे बेहतरीन ऑप्शन होता है।

इस प्रकार की इंटर्नशिप में एक इंटर्न Real World का Experience Office से दूर बैठकर भी ले सकता है और इस दौरान एक इंटर्न Practical work को कितना सीख सकेगा? ये उसकी छमता और लगन पर निर्भर करता है।

अन्य जानकारी

स्कालरशिप क्या है?

CCNA कोर्स क्या है?

CCNP कोर्स क्या है?

वोकेशनल कोर्स क्या है?

रूरल डेवलपमेंट कोर्स क्या है?

#4. Conclusion

दोस्तों, अब आपके पास Internship से रिलेटेड सारी जरुरी जानकारी आ गई है। अलीबाबा को उम्मीद है कि ये आर्टिकल आपको काफी पसंद आया होगा आपके लिए मददगार भी साबित होगा। मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है कि हमारे आर्टिकल्स के जरिये आपको दिए गए विषय पर पूरी जानकारी प्राप्त हो सके, ताकि आपको कहीं और जाना ना पड़े। इस आर्टिकल के बारे में आपकी क्या राय है? ये जानकारी आपको कैसी लगी? कमेंट सेक्शन में लिखकर हमे जरूर बताएं और इसे ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स के साथ शेयर करें, ताकि उन तक भी ये इम्पोर्टेन्ट इनफार्मेशन पहुँच सके शुक्रिया। Google

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *