Rural Development Course in Hindi

अगर आप रूरल डेवलपमेंट में अपना योगदान देना चाहते हैं और अपनी लिबरल थिंकिंग और इनोवेटिव माइंड को यूज करके सोसाइटी और रूरल एरियाज की बेहतरी के लिए कुछ करना चाहते हैं और इसी एरिया में अपना करियर भी बनाना चाहते हैं, तो रूरल डेवलपमेंट कोर्स आपके लिए एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको Rural Development Course से जुड़ी सभी महत्त्वपूर्ण जाकारियां देने वाले हैं। इसीलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें, तो चलिए शुरू करते हैं

Rural Development course क्या है?

B.A. Rural Development Course एक अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम है, जिसकी ड्यूरेशन 3 साल होती है। ये कोर्स एलिजिबल प्रोफेशनल को ट्रेंड करने के लिए डिजाइन किया गया है, ताकि वो ग्रामीण वासियों को उनके डेवलपमेंट प्रोसेस में असिस्ट कर सके और गावों को डेवलप करके पूरे देश में प्रोग्रेस लाई जा सके।

#1. क्राइटेरिया,

रूरल डेवलपमेंट में B.A करने के लिए आपका 10+2 क्लास किसी भी स्ट्रीम से पास करना जरुरी है और इसमें मिनिमम स्कोर 50 प्रतिशत होना चाहिए।

#2. एडमिशन प्रोसेस,

बहुत से इंस्टिट्यूट और कॉलेजेस एंट्रेंस एग्जाम के बेस पर इस कोर्स में एडमिशन देते हैं जो मोस्टली इंस्टीटूशनल लेवल पर कंडक्ट किए जाते हैं। कुछ इंस्टिट्यूट 10+2 लेवल के कुल स्कोर के आधार पर भी डायरेक्ट एडमिशन प्रोवाइड करवाते हैं। वैसे इस कोर्स में एडमिशन के लिए कुछ मेजर एंट्रेंस एग्जाम भी होते हैं, जिनके नाम नीचे दिए गए हैं।

  • Delhi University (DU), B.A Entrance Exam
  • Banaras Hindu University (BHU), B.A Entrance Exam
  • Jawahar Lal University (JNU), B.A Entrance Exam
  • Jamia Millia Islamia (JMI), B.A Entrance Test
  • Indian Institute of Rural Management (IIRM), Entrance Test
  • Xavier Institute of Management (XIMB), Entrance Test.

#3. टॉप कॉलेजेस,

  • Institute of Rural Management (IRM), Gujarat
  • Xavier Institute of Management (XIMB), Bhubaneshwar
  • Institute of Rural Research and Development (IIRD), Gurgaon
  • Christ University, Bangalore
  • G.B Pant Social Science Institute, Allahabad
  • Kalinga School of Rural Management, Bhubaneshwar
  • Indian Institute of Rural Management (IIRM), New Delhi
  • Ramjas College, New Delhi
  • Presidency University, Kolkata
  • Jai Hind College, Mumbai
  • Sri Venkateswara College, New Delhi
  • Tata Institute of Social Services (TISS), Mumbai
  • ST. Xavier’s College, Ahmedabad.

#4. रिक्वायर्ड स्किल्स,

भले ही ये आपको ग्रेजुएशन की साधारण सी डिग्री लगे, लेकिन असल में ये कोर्स आपको तभी करना चाहिए, जब आप इस एरिया में आगे बढ़ना चाहते हों और रूरल डेवलपमेंट में इंटरेस्ट रखते हों क्योंकि इस एरिया में स्कोप तो बहुत है, लेकिन सिर्फ ऐसे कैंडिडेट के लिए जिनमे नीचे बताई गई स्किल्स है।

  • फ्रेंडली और पोलाइट नेचर।
  • सोसाइटी को अपनी सर्विस देने का पैशन।
  • हर ऐज ग्रुप के साथ आसानी से डील करने की एबिलिटी।
  • एक्सीलेंट सोशल सर्विस।
  • गुड कम्युनिकेशन एंड इंटर पर्सनल स्किल्स।
  • हर तरह की कंडीशन में लम्बे टाइम तक काम कर पाने की एबिलिटी।

#5. कोर्स फीस,

अगर रूरल डेवलपमेंट कोर्स की फीस की बात की जाय तो यह अलग-अलग इंस्टिट्यूट के अनुसार 10 से 50 हजार रूपये तक रहती है।

#6. जॉब ऑप्शंस,

रूरल डेवलपमेंट में ग्रेजुएट होने वाले स्टूडेंट्स को गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के रूरल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स में काम करने का मौका मिलता है। इसके अलावा Voluntary Rural Help Agencies & International Non Government Organization में भी इन्हें जॉब मिल जाती है। रूरल डेवलपमेंट कोर्स कम्पलीट करने के बाद आप नीचे बताई गई पोज़ीशन्स पर काम कर सकते हैं।

  • Agronomist
  • Area Executive
  • District Coordinator
  • Marketing & Sales Manager
  • Associates Professor
  • Territory In-Charge
  • Research Head
  • Lecturer
  • Associate Program Manager
  • Business Development Manager.

#7. सैलरी,

जहाँ तक सैलरी की बात है, तो B.A. Rural Development Course करने के बाद मिलने वाली इनिशियल मंथली सैलरी 15 से 50 हजार रूपये तक हो सकती है। जो कैंडिडेट की एक्सपर्टीज और फील्ड एक्सपेरिएंस के अकॉर्डिंग होती है।

बी.ए. रूरल डेवलपमेंट में हायर स्टडीज कोर्स की जानकारी,

अगर आप रूरल डेवलपमेंट कोर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री लेने के बाद हायर स्टडीज करना चाहें, तो आप इसमें पोस्ट ग्रेजुएशन और डिप्लोमा कोर्सेज भी कर सकते हैं। आइए इनके बारे में भी थोड़ी जानकारी लेते हैं।

#1. Master of Art In Rural Development,

इस कोर्स की बात करें तो ये 2 साल का पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स है। इसमें एडमिशन लेने के लिए आपके पास किसी भी डिसिप्लीन में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए, जिसमे मिनिमम 50% मार्क्स होने जरुरी है।

#2. M. Phil in Rural Development,

इस कोर्स में एडमिशन पाने के लिए आपके पास रिलेवेंट सब्जेक्ट में किसी रिकॉग्नाइज्ड यूनिवर्सिटी की मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए, जिसमे मिनिमम 55 % मार्क्स हों। इसमें एंट्रेंस एग्जाम के बेस पर एडमिशन मिलता है।

#3. P.H.D In Rural Development,

इस कोर्स की ड्यूरेशन 3 से 5 साल होती है और इसमें में एडमिशन के लिए आपका पोस्ट ग्रेजुएशन रिसर्च या एमफिल कम्पलीट करना जरुरी है। जिसमे मिनिमम 55 % मार्क्स हो। इस कोर्स में एडमिशन मेरिट बेस पर और ज्यादातर एंट्रेंस टेस्ट के बेस पर मिलता है।

वैसे, इनके अलावा Post Graduate Diploma in Rural Development Course भी किया जा सकता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 साल होती है और इसमें एडमिशन के लिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरुरी है।

रूरल मैनेजमेंट कोर्स की जानकारी,

रूरल डेवलपमेंट के अलावा आप रूरल मैनेजमेंट कोर्सेज भी कर सकते हैं जिनमे Rural Economy, Agribusiness, Planning, Organizing की स्टडीज शामिल है। और इस कोर्स में और भी बहुत से डिसिप्लीन शामिल होते हैं जैसे कि Co-Operative Management, Social Management, Development Management, Rural Projects Management, Public Policy Management आदि।

रूरल मैनेजमेंट कोर्स अंडर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन दोनों स्तर पर उपलब्ध है। आप इसमें पीएचडी भी कर सकते हैं और कुछ ऐसे भी कोर्सेज हैं, जिनके नाम हम आपको नीचे बता रहे हैं।

  • BA/BSC in Rural Management
  • MA/MSC in Rural Management
  • MBA/PGDM in Rural Management.

BA/BSC in Rural Management Course में एडमिशन के लिए आपको 10+2 क्लास मिनिमम 50% मार्क्स के साथ पास करनी होगी। और पोस्ट ग्रेजुएट लेवल के लिए आपके पास किसी भी डिसिप्लीन में बैचलर डिग्री होनी चाहिए, जिसमे मिनिमम स्कोर 50% मार्क्स हो।

इसे भी पढ़ें:

बीएससी जूलॉजी कोर्स क्या है?

बीयूएमएस कोर्स क्या है?

सीसीएनए कोर्स क्या है?

सीसीएनपी कोर्स क्या है?

वोकेशनल कोर्स क्या होता है?

बीएससी कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स क्या है?

बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (B. Arch Course) क्या है?

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों, अब आपने Rural Development Course की पूरी जानकारी प्राप्त कर ली है। आशा है कि यह जानकारी आपको काफी पसंद आई होगी और आपके लिए फायदेमंद भी साबित होगी। रूरल डेवलपमेंट कोर्स से जुड़ी यह जानकारी आपको कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में लिखकर अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें, धन्यवाद। Google

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *