B Arch Course Kya Hai?

अगर आप आर्किटेक्ट बनकर बिल्डिंग्स को डिजाइन करना चाहते हैं तो आपको B Arch Course करना होगा ताकि आप एक आर्किटेक्ट के तौर पर हर तरह की बिल्डिंग्स को डिजाइन कर सकें क्योंकि आर्किटेक्ट भी ऐसे लाइसेंस्ड प्रोफेशनल्स होते हैं जो बिल्डिंग डिजाइन के आर्ट्स और साइंस में ट्रेंड होते हैं। ये आर्किटेक्ट ही स्ट्रक्चर के लिए कॉन्सेप्ट्स को डेवलप करते हैं और कांसेप्ट को इमेजेज और प्लान्स में बदलते हैं।

ऐसे में अगर आप भी इस फील्ड में आगे बढ़ना चाहते हैं तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए ही है क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको B. Arch Course के बारे में पूरी जानकारी वाले हैं। इसीलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें, तो चलिए शुरू करते हैं।

#1. B Arch Course क्या है?

Bachelor of Architecture (B. Arch) एक अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम है, जिसकी ड्यूरेशन 5 साल की होती है। ये कोर्स ऐसे लाइसेंस्ड प्रोफेशनल आर्किटेक्ट तैयार करने के लिए डिजाइन किया गया है जो प्राइवेट और गवर्नमेंट कस्ट्रक्शंस करने के लिए ऑथोराइज्ड होते हैं।

आर्किटेक्चर स्टडी में बिडलिंग के मॉडल डिजाइन करने, कंस्ट्रक्शन के ब्लू प्रिंट तैयार करने जैसी बहुत सारी एक्टिविटीज शामिल होती हैं। इस कोर्स में ह्यूमैनिटीज। इंजीनियरिंग और एस्थेटिक्स जैसी कई स्ट्रीम शामिल होती हैं और इस कोर्स में थ्योरी सब्जेक्ट्स, स्टूडियो, प्रोजेक्ट वर्क, प्रैक्टिकल ट्रेनिंग और रिसर्च ट्रेनिंग भी शामिल है।

#2. B Arch Course का क्राइटेरिया क्या है?

Bachelor of Architecture यानी B. Arch Course में एडमिशन लेने के लिए आपका 12th क्लास कम से कम 50% मार्क्स के साथ कम्प्लीट करना जरुरी है। साथ ही इस क्लास में आपके सब्जेक्ट्स पीसीएम यानि फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ होने चाहिए।

ऐसे स्टूडेंट जिन्होंने किसी भी स्ट्रीम से 10+2 डिप्लोमा किया हो, जो सेंट्रल या स्टेट गवर्नमेंट से रिकग्नाइज्ड हो और इस डिप्लोमा में जिनके 50% हों, ऐसे स्टूडेंट भी ये कोर्स कर सकते हैं।

इसके अलावा, अगर आपने स्कूल की 10 साल की पढ़ाई के बाद International Baccalaureate Diploma 50% एग्रीगेट मार्क्स से कम्प्लीट कर रखा हो और उसमे मैथमेटिक्स आपका एक कम्पलसरी सब्जेक्ट रहा हो तो भी आप ये कोर्स कर सकते हैं।

#3. B Arch Course का एडमिशन प्रोसेस क्या है?

अगर आप इंडिया के बेस्ट कॉलेजेस में से किसी एक में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको The National Aptitude Test in Architecture यानी की (NATA) देना होगा। ये एग्जाम इंडिया के बहुत से सेंट्रल, नेशनल और स्टेट लेवल पर Architecture College में एडमिशन के लिए Council of Architecture कंडक्ट करती है। इसके अलावा, Architecture Aptitude Test यानी कि (AAT), मोस्ट पॉपुलर Bachelor of Architecture Entrance Exam है। इसे Indian Institute of Technology यानी (IITs), के आर्किटेक्चर प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए कंडक्ट किया जाता है।

इन दोनों एंट्रेंस एक्साम्स के अलावा, स्टूडेंट JEE Mains के स्कोर के बेस पर भी एडमिशन ले सकते हैं, और इस कोर्स में एडमिशन के लिए TS B. Arch Exam, TNEA Arch Exam जैसे एंट्रेंस एग्जाम भी होते हैं।

#4. आर्किटेक्ट बनने के लिए आप में क्या-क्या स्किल्स होनी चाहिए है?

एक आर्किटेक्ट के पास डिग्री के साथ-साथ स्किल्स का होना भी बहुत जरुरी है क्योंकि ये फील्ड क्रिएटिविटी का फील्ड है। इसलिए एक आर्किटेक्ट बनने के लिए आप में ये स्किल्स होनी चाहिए।

1. आप में प्रॉब्लम सॉल्विंग एबिलिटीज होनी चाहिए।

2. आपके पास एडवांस्ड मैथ कॉन्सेप्ट्स होने चाहिए, और ज्योमेट्री और फिजिक्स पर भी आपकी अच्छी कमांड होनी चाहिए।

3. आपके पास क्रिएटिव थिंकिंग होनी चाहिए और आपकी डिजाइन स्किल्स भी स्ट्रांग होना बहुत जरुरी है।

4. आपको Architectural Rendering, Auto (CAD), Computer, Aided Design यानी कि (CAD), Computer Processing, Model Making और Revit जैसे Architectural Drafting Software की नॉलेज भी होनी चाहिए।

5. बिल्डिंग लॉज़ और कोर्ट्स की जानकारी भी आपके पास होनी चाहिए।

6. बिजनेस से जुड़े नॉलेज जैसे – डेटा एनालिसिस, बिजनेस प्लान्स, शिड्यूलिंग, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और मार्केट रिसर्च पर आपकी कमांड होनी चाहिए और आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स स्ट्रांग होनी चाहिए।

#5. Bachelor of Architecture में कोर्स करवाने वाले कॉलेजेस कौन-कौन से हैं?

नीचे हम आपको Bachelor of Architecture में कोर्स करवाने वाले इंडिया के कुछ बेहतरीन कॉलेजेस नाम बता रहे हैं, जहाँ पर B Arch Course में एडमिशन ले सकते हैं।

  • IIT Roorkee, Roorkee
  • School of Planning and Architecture, Delhi
  • Sir JJ College of Architecture, Mumbai
  • School of Planning and Architecture, Bhopal
  • Birla Institute of Mesra, Ranchi
  • Manipal University, Manipal
  • University of Mysore, Mysuru
  • Jawaharlala Nehru Architecture and Fine Arts University, Hyderabad
  • BMS College of Architecture, Bangalore
  • SPA Delhi – School of Planning and Architecture, Delhi
  • Chandigarh University (CU), Chandigarh
  • CEPT University, Ahmedabad

#6. Bachelor of Architecture डिग्री होल्डर को मिलने वाले करियर ऑप्शन क्या-क्या हैं?

एक आर्किटेक्ट के पास प्राइवेट और गवर्नमेंट सेक्टर में ग्रोथ के बहुत सारे ऑप्शंस मौजूद हैं। इस कोर्स को कम्पलीट करने के बाद आप Public Work Department, Archaeological Department, National Building Organization, Public Service Commission, Urban Development Corporation, Departments of Railways, Housing Boards, Ministry of Defense और City Development Corporation जैसे Organizations को ज्वाइन कर सकते हैं।

आर्किटेक्चर फील्ड में आप इन सारी पोजीशंस पर भी काम कर सकते हैं।

Project Architect, इस पोजीशन पर आप 5 लाख रूपये सालाना सैलरी पा सकते हैं। इसी तरह एक Architecture Designer के तौर पर 6 लाख रूपये सालाना, Principal Architect की पोजीशन पर लगभग 8.5 लाख रूपये सालाना और Interior Designer के रूप में 4 लाख रूपये सालाना का सैलरी पैकेज पा सकते हैं।

Bachelor of Architecture ग्रेजुएट को रिक्रूट करने वाली टॉप कम्पनीज के नाम भी आपको जान लेने चाहिए।

  • Arcop
  • DLF
  • Architect Hafeez Contractor
  • Gaursons India
  • C P Kukreja Associates
  • Dar Al Handasah
  • Oscar & Ponni Architects
  • RSP Architects Ltd

अगर आप Bachelor of Architecture की डिग्री लेने के बाद आप हायर स्टडीज करना चाहते हैं तो आपके लिए कई सारे ऑप्शंस मौजूद हैं।

  • Master of Architecture
  • (MBA) Master of Business Administration.

MBA में भी आप Master of Architecture में बेस्ट ऑप्शन चूज कर सकते हैं।

  • MBA Design Management
  • MBA Interior Design
  • MBA Real Estate
  • MBA in Environmental Management
  • MBA Infrastructure Management
  • MBA in Urban Management
  • MBA in Sustainable Management
  • MBA in Industrial Management

अन्य जानकारी

रूरल डेवलपमेंट कोर्स क्या है?

वोकेशनल कोर्स क्या है?

बीयूएमएस कोर्स क्या है?

सीसीएनए कोर्स क्या है?

सीसीएनपी कोर्स क्या है?

#7. निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने Bachelor of Architecture, B. Arch Course से जुड़ी सभी जरुरी जानकारियां आपके साथ शेयर करने की हैं। ये आर्टिकल आपको कैसा लगा? नीचे कमेंट सेक्शन में लिखकर हमे जरूर बताएं। जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, शुक्रिया। Google

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *