MIT Me Admision Kaise Le?

MIT (Massachusetts Institute of Technology) यानी..दुनिया में इंजीनियरिंग का नंबर 1 इंस्टीट्यूट। जिससे एजुकेशन लेने का सपना हर स्टूडेंट का होता है, लेकिन इस इंस्टीट्यूशन तक कैसे पहुंचा जाये, यहाँ एडमिशन का क्या प्रोसीजर है, क्या एलिजिबिलिटी और रिक्वायरमेंट्स हैं? इस तरह के बहुत से सवाल आपके मन में होंगे.. जिनका जवाब देने के लिए अलीबाबा ने आज ये आर्टिकल आपके लिए लिखा है। इसीलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।

अगर आपने MIT पर लिखा हमारा प्रीवियस आर्टिकल MIT क्या है? नहीं पढ़ा है तो एक बार आप उसे भी पढ़ लें, ताकि MIT में एडमिशन लेने के प्रोसेस को जानने से पहले आप MIT Institution के बारे में जान सकें, तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कि MIT में एडमिशन पाने का रास्ता क्या है?

एमआईटी में दुनिया भर से स्टूडेंट्स आते हैं और उन्हें उनकी इंडिविजुअल पर्सनालिटी के रूप में ही पहचाना जाता है ना कि उनकी कंट्री, बैकग्राउंड और एजुकेशन सिस्टम के बेस पर।

MIT की Acceptance rate 7.3% है। इसका मतलब हुआ कि हर 100 ऍप्लिकैंट्स में से केवल 7 ऍप्लिकैंट्स एक्सेप्ट किये जाते हैं और इससे पता चलता है कि MIT में एडमिशन के लिए कम्पटीशन कितना ज्यादा स्ट्रांग है। इसलिए बाजी तो वही मारेगा, जिसके पास Excellent Grades, Test Scores, Essays और Letters of Recommendation होंगे, और जो अपने आप को एक कम्पलीट पर्सनालिटी के रूप में प्रेजेंट कर पायेगा।

MIT का पर्पस Education, Research और Innovation के जरिये एक बेटर वर्ल्ड बनाना है। इसीलिए इसे ऐसे स्टूडेंट्स चाहिए जो इंटेलिजेंट तो हों ही, साथ में वो लीक से हटकर भी सोचते हों।

आपको ये भी पता होना चाहिए कि MIT में एडमिशन पा चुके इंडियन स्टूडेंट्स का कहना है कि IIT JEE Exams में टॉप करने के बाद MIT का एडमिशन एग्जाम कम ही मुश्किल लगता है..यानी अगर आप इस एग्जाम को क्रैक करने की स्किल्स डेवलप कर चुके हैं तो MIT में एडमिशन लेना आपके लिए काफी आसान हो सकता है।

क्लास 12th पास कर लेने के बाद आप MIT में एडमिशन के लिए एलिजिबल हो जाएंगे..यानी MIT के ग्रेजुएशन प्रोग्राम में आप एडमिशन ले सकते हैं। आप USA के सिटीजन नहीं हैं। इसीलिए आप International Applicant होंगे और MIT के ग्रेजुएशन प्रोग्राम में अप्लाई करने के लिए आपको क्लास 12th की शुरुआत में ही अप्लाई करना होगा।

MIT की Application Fee 75 Dollars है और 1 साल की टूशन और फीस लगभग 53,818 डॉलर्स है। जिसे दे पाना हर स्टूडेंट्स के पॉसिबल नहीं हो पाता है, लेकिन Financial Aid के जरिये इसे कवर किया जा सकता है और अगर एक स्टूडेंट फाइनेंसियल एड लेने की कंडीशंस को पूरा करता है तो उसकी फीस का 90% तक Financial Aid के रूप में मिल जाता है, जिससे ऐसे स्टूडेंट जो MIT में रहकर कुछ यूनिक और इनोवेटिव कर सकते हैं वो पैसों की कमी की वजह से पिछड़ते नहीं हैं।

MIT में एडमिशन के लिए एक स्टूडेंट से ये एक्सपेक्टेड होता है कि उसने कम से कम 4 साल English पढ़ी हो, कैलकुलस लेवल तक मैथ्स पढ़ी हो, 2 साल हिस्ट्री या सोशल स्टडीज पढ़ी हो और उसे बायोलॉजी, केमिस्ट्री और फिजिक्स की नॉलेज भी हो।

जिन स्टूडेंट्स ने इन सब्जेक्ट्स को नहीं पढ़ा है, वो अप्लाई कर सकते हैं, लेकिन MIT का ये मानना है कि Biology, Physics और Chemistry पढ़ने से MIT में स्टडी करने के लिए एक स्टूडेंट ऑटोमेटिकली प्रिपेयर हो जायेगा।

MIT में एडमिशन लेने के लिए आपको English Proficiency Exam देना होगा। आप इनमे से कोई एग्जाम चूज कर सकते हैं। वैसे, इंडियन स्टूडेंट्स के लिए TOELF राइट चॉइस माना जाता है।

  • Cambridge English Qualifications (C1 Advanced or C2 Proficiency)
  • Duolingo English Test (DET)
  • IELTS (International English Language Testing System)
  • Pearson Test of English (PTE Academy)
  • TOFEL (Test of English as a Foreign Language)

Cambridge English Qualifications (C1 Advanced or C2 Proficiency) के लिए मिनिमम स्कोर 185 है, जबकि Recommended Score 190 है। Duolingo English Test (DET) के लिए मिनिमम स्कोर 120 है, जबकि Recommended Score 125 है। IELTS के मिनिमम स्कोर 7 है, जबकि Recommended Score 7.5 है। Pearson Test of English यानी (PTE Academy) के लिए मिनिमम स्कोर 65 है, जबकि Recommended Score 70 है और TOFEL के लिए मिनिमम स्कोर 90 है और Recommended Score 100 है।

तो आपको ACT या SAT में से एक टेस्ट पास करना होता है और TOFEL Score सबमिट करना होता है। हालाँकि साल 2020 से 2021 Admission Process में इन रिक्वायरमेंट्स को कोविड 19 की वजह से ससपेंड किया गया है।

TOFEL के लिए कोई स्पेसिफिक ऐज लिमिट और एजुकेशनल क्वालिफिकेशन क्राइटेरिया सेट नहीं किया गया है। इसमें रीडिंग, राइटिंग, लिसनिंग और स्पीकिंग सेक्शंस के जरिये एप्लिकेंट के लैंग्वेज स्किल्स को चेक किया जाता है।

US के कॉलेज में एडमिशन के लिए आपको ACT Test क्लियर करना होगा क्योंकि US की सभी मेजर यूनिवर्सिटीज जो अंडर ग्रेजुएट एडमिशंस ऑफर करती हैं, वो ACT और SAT दोनों के स्कोर्स एक्सेप्ट करती हैं। इसमें 4 सेक्शंस होते हैं English, Math, Reading और Science. इसमें Writing भी एक ऑप्शनल सेक्शन के रूप में शामिल होती है।

आप इसमें कई अटेम्प्ट ले सकते हैं और इसकी कोई Upper Age Limit नहीं है। 13 साल की उम्र होने के बाद आप इस एग्जाम के अप्लाई कर सकते हैं।

SAT यानी Scholastic Assessment Test के लिए कोई मिनिमम और मैक्सिमम ऐज क्राइटेरिया नहीं है। इस एग्जाम को आप कितनी भी बार दे सकते हैं और अपना स्कोर इम्प्रूव कर सकते हैं। ज्यादातर 12th क्लास स्टूडेंट्स इस टेस्ट को देते हैं ताकि उन्हें अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन मिल जाये।

MIT में एडमिशन लेने के लिए 50% ऍप्लिकैंट्स SAT के 1600 में से 1520 से 1580 तक स्कोर कर लेते हैं। ऐसे में अगर आपको सिलेक्ट होना है तो आपको Highest Score Gain करने की कोशिश करनी होगी।

ACT (American College Testing) टेस्ट स्कोर भी हाई होना जरुरी है क्योंकि Top 75% Students, ACT में 36 में 34 और उससे ज्यादा स्कोर कर लेते हैं। इन टेस्ट स्कोर्स के अलावा हर स्टूडेंट को 5 Short Essays सबमिट करने होते हैं और 2 Letter of Recommendation भी।

MIT.. एवरेज GPA रिलीज नहीं करता है..यानी Minimum GPA कितना होना चाहिए? ऐसा स्पेसिफाई नहीं किया गया है, लेकिन एक Applicant के तौर पर GPA High होना ही चाहिए।

MIT के ऍप्लिकेशन में क्या-क्या डिटेल्स मांगी जाती है?

एप्लीकेशन फिल करते टाइम इस बात का ध्यान रखिये कि आपके Answers जितने Honest, Open और Authentic होंगे, उतना ही आप खुद को सही तरीके से एक्सप्लेन कर पाएंगे।

MIT Application में आपको Essays लिखने होंगे, लेकिन एक लम्बा सा Assay नही, बल्कि Assay Short Answer. Assays Questions जिनके Answer 200 से 250 वर्ड्स में हों। कुछ आंसर 100 वर्ड्स में भी एक्सेप्टेड होंगे। ये Assays आपके बारे में जानने में हेल्प करेंगे और जिन्हे पढ़ कर आपकी पर्सनालिटी का पता लगाया जा सकेगा। इन Assays के जरिये आपको उन टॉपिक्स पर डिटेल्स देनी होगी। अपने बैकग्राउंड के बारे में जिसमे आपकी फैमली, स्कूल, कम्युनिटी, सिटी, शामिल होते हैं।

MIT में आप कौन सा सब्जेक्ट पढ़ना चाहते हैं और क्यों?

ऐसी एक्टिविटीज जिनके जरिये आप अपनी विजि स्टडी लाइफ में एन्जॉय कर पाते हैं। आपने अपनी कम्युनिटी को क्या कॉन्ट्रिब्यूशन दिया है? ऐसा कोई चैलेंज जो आपके प्लान के अकॉर्डिंग नहीं चला, लेकिन आपने उसे मैनेज किया हो।

MIT के लिए 2 सेट सब्जेक्ट टेस्ट रिक्वायर्ड होते हैं।

Mathematics Level 2 और Science Subject Test जो Biology Ecological, Biology Molecular, Chemistry और Physics में से कोई एक हो सकता है।

2 Letter of Recommendation में आपको एक Math या Science Teacher की Recommendation सबमिट करनी होगी और एक Humanities या Language Subject वाले टीचर को भी। इसके अलावा, आपके स्कूल कॉउंसलर के द्वारा बनाई गई रिपोर्ट भी आपको सबमिट करनी होगी।

स्बसे लास्ट स्टेप होता है Interview, जिसमे अगर आप नार्मल विहेब करें और आपकी पर्सनालिटी को वैसा ही दिखाएं – जैसी वो है तो आपके लिए इंटरव्यू क्रैक करना मुश्किल नहीं होगा। अलीबाबा की तरफ से All The Best.

अन्य जानकारी

IIT JAM क्या है?

ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन कैसे पाए?

निष्कर्ष (Conclusion)

क्योंकि, MIT का मानना है कि उन्हें ऐसे स्टूडेंट्स चाहिए जो इंसान हों ना कि मशीन हों..यानी MIT ऐसे Applicant को Preference नहीं देता जिनका सिर्फ Academic Strong हो, बल्कि इस Institutions को ऐसे एप्लिकेंट अट्रैक्ट करते हैं जो ना केवल आकादमिक में स्ट्रांग हो, बल्कि Curriculum Activities और सोशल वर्क्स में एक्टिवली पार्टिसिपेट करने के अलावा, Sporty भी हों और जिन ऍप्लिकैंट्स की एप्लीकेशन में MIT हो, एक Over All Personality दिखाई देती है। उसके सिलेक्ट होने के चान्सेस काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं।

दोस्तों, इस तरीके से इन सारी बातों को ध्यान में रखकर प्रॉपर तैयारी करके आप MIT में Admission पाने का Goal बना सकते हैं और उसे अचीव करने के लिए सही डायरेक्शन में Efforts कर सकते हैं।

अगर स्कूल के दौरान आप National या International Olympiad में भी पार्टिसिपेट करते रहेंगे तो आप अपने आपको एक स्ट्रांग कैंडिडेट के रूप में तैयार कर पाएंगे। इसीलिए सिर्फ किताबों में डूबे रहने के बजाय Over All Personality को तैयार करें। अलीबाबा की तरफ से बेस्ट ऑफ लक

अलीबाबा को उम्मीद है कि आज आपको इस आर्टिकल के जरिये MIT में Admission पाने से जुड़ी सभी जरुरी जानकारियां मिल गई हैं। मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है कि हमारे आर्टिकल्स के जरिये आपको दिए गए विषय पर पूरी जानकारी प्राप्त हो सके ताकि आपको कहीं और जाना ना पड़े।

इस आर्टिकल के बारे में आपको क्या राय है? नीचे कमेंट सेक्शन में आप हमे लिखकर बता सकते हैं। जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के शेयर जरूर करें, शुक्रिया। Google

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *