How to Get Admission in Oxford University in Hindi

कभी-कभी दिल करता है कि हमारा भी Admission Oxford University में हो जाता, तो हम भी वो करें, जो बाकी लोग करते हैं, लेकिन वो ऐसा क्या करते हैं? जो हम नहीं करते या उनके पास ऐसा क्या है? जो हमारे पास नहीं है। ऐसे ही बहुत सारे सवालों का जवाब आज आपको इस आर्टिकल में मिलेगा।

एजुकेशन और करियर दोनों एक दूसरे से काफी हद तक जुड़े होते हैं। यानी अगर आपने किसी अच्छे कॉलेज या यूनिवर्सिटी से एजुकेशन ली है, तो आपकी करियर में तेजी से ग्रोथ होनें के चांसेस काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं और ले-दे कर हम सब यही तो चाहते हैं कि हमारी एजुकेशन और हमारा करियर दोनों का लेबल अच्छा रहे। ऐसे में जागरूकता की बहुत जरुरत होती है, ताकि आप अपने लिए सही एजुकेशनल इंस्टिट्यूट को चूज कर सकें और आसानी से आगे बढ़ सकें।

बात जब अच्छे इंस्टिट्यूट और यूनिवर्सिटी की हो रही हो, तो Oxford University जोकि दुनिया की One of the Best Universities में से एक है। इसका नाम जरूर आता है। इसलिए हर स्टूडेंट का सपना होता है कि उसे Oxford University में Admission मिल जाय। आज के समय में हर टैलेंटेड और पैशनेट स्टूडेंट ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी का हिस्सा बनना चाहता है। इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए Oxford University में Admission से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारियां लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ कर आप समझ पायेंगे कि किस तरह इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया जा सकता है? तो चलिए शुरू करते हैं।

#1. Oxford University के बारे में कुछ जरुरी बातें,

इंग्लैंड के ऑक्सफोर्ड सिटी में World Famous Oxford University स्तिथि है। सिविल वॉर यानि कि सन 1642 से 1646 के दौरान ऑक्सफोर्ड इंग्लैंड की राजधानी थी। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी दुनिया की दूसरी सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी है। यह एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है, जो 300 से ज्यादा डिग्री प्रोग्राम्स को ऑफर करती है। 13th सेंचुरी में ऑक्सफोर्ड के कॉलेजेस शुरू हुए, लेकिन सन 1878 तक किसी फीमेल स्टूडेंट को इस यूनिवर्सिटी में पढ़ने की इजाजत नहीं थी। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के 38 इंडीविज़ुअल कॉलेजेस और 5 प्राइवेट हॉल्स हैं। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले लगभग 62 % ग्रेजुएट स्टूडेंट यूनाइटेड किंगडम के बहार से आये हुए स्टूडेंट होते हैं। यानी काफी बड़ा पर्सेंटेज बहार से पढ़ने आये स्टूडेंट्स का है।

#2. Oxford University में पढ़ने से आपको क्या-क्या फायदे मिलेंगे?

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से एजुकेशन लेने पर आपका एरिया ऑफ नॉलेज बहुत वाइड हो जायेगा। इस यूनिवर्सिटी में डिफरेंट मैथेड और सिस्टम की मदद से आपको ऐसी एजुकेशन मिलेगी कि आप अपने सब्जेक्ट के मास्टर बन जायेंगे। इसके बाद आपको एक बेहतरीन करियर बड़ी आसानी से मिल जायेगा। इसी के साथ अपने देश से बहार जा कर पढ़ना वो भी दुनिया की दूसरी बेस्ट यूनिवर्सिटी में। यह अनुभव भी अपने-आप में काफी अमेजिंग है। ऐसे स्टूडेंट के लिए यह बहुत ही ग्रेट अपॉर्च्युनिटी है, जो अपने दायरे को बड़ा करना चाहते हैं। नए कल्चर को करीब से देखना चाहते हैं और अपनी पर्सनालिटी को एक बेटर शेप देना चाहते हैं।

फॉरेन यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए आपकी लैंग्वेज स्किल्स भी बेहतर होनी चाहिए। इसके लिए आप उस कंट्री की लैंग्वेज को सीखेंगे और वहाँ के नेचर स्पीकर्स के साथ, उस भाषा में अपने थॉट्स को शेयर करेंगे। सोच कर देखिये आप कितने एडवांस और परफेक्ट होते जायेंगे। फॉरेन कंट्री से एजुकेशन लेने पर आपकी एम्प्लॉयबिलिटी बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी क्योंकि आपके पास Oxford University की डिग्री होगी और आप-अपने सब्जेक्ट के एक्सपर्ट भी बन चुके होंगे। ऐसे में अपनी पसंदीदा जॉब पाना बहुत आसान हो जायेगा।

#3. Oxford University में Admission लेने का तरीका क्या है?

12th क्लास अच्छे मार्क्स से क्लियर कर लेने के बाद वर्ल्ड की टॉप यूनिवर्सिटी में से एक Oxford University से ग्रेजुएशन करने के लिए आपको नीचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो करना होगा।

1. एप्लीकेशन प्रोसेस,

Oxford University के सभी अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस, क्लास शुरू होनें से 1 साल पहले ही शुरू हो जाता है। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी साल में एक बार एप्लीकेशन प्रोसेस को कंडक्ट करती है। इसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म Ucas फॉर्म सितम्बर के फर्स्ट वीक में उपलब्ध होता है और 15 अक्टूबर तक सबमिट हो जाना चाहिए। इस यूनिवर्सिटी में होनें वाले ज्यादातर कोर्सेज के लिए एंट्रेंस टेस्ट देना होता है, जिसके लिए रजिस्ट्रशन करवाया जाता है। बहुत से कोर्सेज के लिए एप्लीकेशन फॉर्म के साथ रिटेन वर्क भी सबमिट करवाना होता है। रिटेन वर्क के लिए आपको अपना सब्जेक्ट चुनना होता है और उसके बेस पर रिटेन वर्क को सबमिट करना होता है।

Oxford University में Admission लेने के प्रोसेस में सबसे पहले यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर सब्जेक्ट की लिस्ट को अच्छे से देख लेना चाहिए और अपने सब्जेक्ट को चूज कर लेना चाहिए। फॉर्म सबमिशन के बाद दिसंबर में स्टूडेंट्स को शार्ट लिस्ट करके इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है और जनवरी में यह बताया जाता है कि आपका एडमिशन ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में हुआ है या नहीं।

2. एलिजिबिलिटी रिक्वायरमेंट्स,

बात करें अगर एलिजिबिलिटी रिक्वायरमेंट्स की तो, इंडियन स्टूडेंट्स के लिए Oxford University के अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लेने के लिए बेसिक एलिजिबिलिटी रिक्वायरमेंट्स CBSE या ISC से 10+2 क्लियर होना जरुरी है, जिनमें पांचों सब्जेक्ट में मिनिमम 90 % मार्क्स होना जरुरी है। साइंस अंडर ग्रेजुएट कोर्स में अप्लाई करने वाले स्टूडेंट्स के लिए JEE अडवांस्ड कोर्स होना अनिवार्य है। इंग्लिश लैंग्वेज की बात करें तो ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में अप्लाई करने वाले इंडियन स्टूडेंट्स के लिए इंग्लिश लैंग्वेज प्रोफिसिएंसी टेस्ट देना कम्पलसरी होता है, ताकि इंग्लिश लैंग्वेज पर उनकी कमांड को चेक किया जा सके।

#4. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से जुड़े कुछ इम्पोर्टेन्ट कोर्सेज के बारे में,

Oxford University से जुड़े कुछ इम्पोर्टेन्ट कोर्सेज की बात की जाय, तो वह कुछ इस प्रकार से हैं।

1. IALTS Academic,

इस कोर्स में इसको ओवरआल स्कोर 7. 0 आना चाहिए, जिसमें 4 कंपोनेंट्स में से, कम से कम 7. 0 स्कोर जरुरी है।

2. TOEFL paper-based,

इस कोर्स में ओवरआल स्कोर 600 होना चाहिए, जिसमें रिटेन इंग्लिश टेस्ट स्कोर 5. 5 हो।

3. TOEFL internet-based,

इस कोर्स में ओवरआल स्कोर 110 होना चाहिए, जिसमें लिसनिंग स्कोर कम से कम 22 हो, रीडिंग स्कोर 24 हो, स्पीकिंग का 25 हो और राइटिंग का स्कोर 24 हो।

4. Cambridge English,

कैंब्रिज इंग्लिश अडवांस्ड से सर्टिफिकट ऑफ एडवांस्ड इंग्लिश, जिसे CAE भी कहा जाता है। अगर जनवरी 2015 से पहले किया गया है, तो ग्रेड A आनी चाहिए और अगर इसके बाद किया गया है, तो कम से कम 185 स्कोर होना चाहिए। कैंब्रिज इंग्लिश की बात करें, तो प्रोफिसिएंसी इसे सर्टिफिकट ऑफ़ प्रोफिसिएंसी इन इंग्लिश CPE भी कहा जाता है। अगर जनवरी 2015 से पहले किया गया है, तो ग्रेड B हो और अगर इसके बाद किया गया है, तो कम से कम 185 स्कोर होना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:

आईआईटी जैम एग्जाम क्या है?

अमेरिका की नागरिकता कैसे प्राप्त करें?

#5. निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों Oxford University में Admission लेने के लिए यह कुछ बेसिक जरूरतें हैं, जिनके बारे में हमने आपको इस आर्टिकल में बताया है, लेकिन आपके सब्जेक्ट के अकॉर्डिंग कुछ और कंडीशन भी अप्लाई हो सकती हैं। इस लिए इस बेसिक आइडिया को लेने के बाद आपको ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट www.ox.ac.uk पर विजिट करके पूरी डिटेल सब्जेक्ट वाइज चेक कर लेनी चाहिए। अपने एडमिशन प्रोसेस को अच्छे से समझ कर उसके लिए तैयार हो जाना चाहिए और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ कर आपको कितना बेनिफिट होगा? इस बारे में भी हम बात कर चुके हैं। इसलिए अपनी एजुकेशन और अपने करियर को लेकर, माइंड बिलकुल क्लियर और फोकस्ड रखिये और सही दिशा में आगे बढ़ते जाइये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *