Deprecated: Constant FILTER_SANITIZE_STRING is deprecated in /home2/alibavx8/public_html/wp-content/plugins/wordpress-seo/src/conditionals/third-party/elementor-edit-conditional.php on line 22

Deprecated: Constant FILTER_SANITIZE_STRING is deprecated in /home2/alibavx8/public_html/wp-content/plugins/wordpress-seo/src/conditionals/third-party/elementor-edit-conditional.php on line 28
BUMS Course क्या है? पूरी जानकारी - 2023 - Alibaba Blogs
Deprecated: strtolower(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home2/alibavx8/public_html/wp-content/plugins/wordpress-seo/src/generators/schema-generator.php on line 186
BUMS Course Kya Hai?

एलोपैथिक, होम्योपैथिक और आयुर्वैदिक दवाइयों के अलावा आपने यूनानी मेडिसिन्स का नाम भी जरूर सुना होगा। BUMS Course ‘यूनानी मेडिसिन’ से जुड़ा कोर्स है। इसके बारे में शायद आपको ज्यादा जानकारी ना हो। इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको यूनानी मेडिसिन से जुड़े BUMS Course के बारे में सारी खास जानकारियां देने वाले हैं। इसलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें ..तो चलिए शुरू करते हैं।

#1. यूनानी मेडिसिन से जुड़ी कुछ बेसिक बातें,

यूनानी असल में ट्रेडिशनल मेडिसिन की ऐसी ब्रांच है, जिसका इस्तेमाल करके साउथ एशिया में हीलिंग और हेल्थ मेंटेनन्स की जाती थी। इस यूनानी मेडिसिन की शुरुआत एन्सिएंट ग्रीक में हुई थी, लेकिन सिस्टमैटिक एक्सपेरिमेंट के जरिये इसका डेवलपमेंट अरब में हुआ। इसलिए यूनानी मेडिसिन को अरेबियन मेडिसिन और इस्लामिक मेडिसिन भी कहा जाता है।

BUMS ‘योग, नेचुरोपैथी और होमियोपैथी’ की तरह अल्टरनेटिव मेडिसिन की एक ब्रांच है, जो आयुष केटेगरी में आती है और इसे Central Council of Indian Medicine (केन्द्रीय भारतीय औषधि परिषद) मॉनिटर करता है। यूनानी मेडिसिन में बहुत सी ट्रीटमेंट थेरेपी शामिल होती है जैसे कि टर्किश बाथ, डिउरेसिस, डाइट थेरेपी, एक्सरसाइज एंड सर्जरी।

#2. BUMS Course क्या है?

BUMS का फुलफॉर्म Bachelor of Unani Medicine & Surgery है। इस डिग्री कोर्स को Kamil-e-Tib-Jarahat नाम से भी जाना जाता है। ये कोर्स 5.5 साल में पूरा होता है, जिसमे 1 साल की इंटर्नशिप भी शामिल होती है।

#3. BUMS Course का क्राइटेरिया क्या है?

अगर आप यूनानी में बैचलर डिग्री यानि BUMS Course करना चाहते हैं, तो आपका 10+2 क्लियर करना जरुरी होगा। इस क्लास में आपका मिनिमम अग्रीगेट स्कोर 50% होना चाहिए और 10+2 क्लास में कोर्स सब्जेक्ट्स- फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, इंग्लिश और उर्दू होने जरुरी है। इस क्राइटेरिया में आपको एक और ऑप्शन मिल सकता है। यानी अगर आपने Pre-Tib One Year Course कर लिया हो, तो भी आपको इस बैचलर डिग्री कोर्स में एडमिशन मिल जायेगा।

#4. BUMS Course का एडमिशन प्रोसेस क्या है?

इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 17 साल होनी चाहिए। कुछ इंस्टीट्यूशंस में ऍप्लिकेंट को वो सर्टिफिकट भी सबमिट करवाना होता है, जिससे ये कन्फर्म हो सके कि अप्लीकेंट ने 8th क्लास में हिंदी सब्जेक्ट भी पढ़ा है। कई इंस्टीट्यूट्स BUMS Course में एडमिशन नेशनल और स्टेट लेबल एंट्रेंस एग्जाम जैसे – KEAM, CPAT, CPMEE और NEET के थ्रू देते हैं।

#5. बीयूएमएस कोर्स की मेजर स्पेसिलिटी क्या-क्या है?

  • Munefe-ul-Aza (physiology)
  • IImul Adiva (Pharmacology)
  • Tashreeh-ul Badan (Anatomy)
  • IImus Saidla (Pharmacy)
  • IImul Atfaal (Pediatrics)
  • IImul Amraz (Pathology)
  • Moalijat (Medicine)
  • Tahaffuzi-wa- Samaji Tib (Preventive and Social Medicine)
  • IIajBil Tadabeer (Regimental Therapy)
  • IImul Jaharat (Surgery)
  • Amraz-e-Jild-o-Zohrawayia (Dermatology and Venereal Diseases)
  • Kulliyat-Umoor-e-Tabaiya (Basic Principles of Unani Medicine)
  • IImul Qubalat-wa-Amraz-e-Niswan (Obstetrics and Gynecology)
  • Amraze-e-Uzn-Anaf-wa-Halaq (Diseases of ear, nose and throaut).

#6. बीयूएमएस कोर्स कहाँ से करें?

नीचे हम आपको इंडिया के कुछ बेहतरीन कॉलेजेस के नाम बता रहे हैं, जहाँ से आप BUMS Couse कर सकते हैं।

  • Lukman Unani Medical College and Hospital, Bijapur
  • National Institute of Medical Sciences, New Delhi
  • Glocal University, Saharanpur
  • Eram Unani Medical College and Hospital, Lucknow
  • Aligarh Muslim University, Aligarh
  • University of Delhi, Delhi
  • Government Unani Medical College, New Delhi
  • Government Ayurveda College, Thiruvananthapuram
  • Government Autonomous Unani Medical College and Hospital, Bhopal.

#7. बीयूएमएस कोर्स करने के बाद आपको किस तरह के Job Options मिलेंगे?

  • Consultant
  • Therapist
  • Public Health Specialist
  • Scientist
  • Private Practice
  • Lecturer
  • Medical Assistant
  • The Pharmacist
  • Spa Director
  • Unani Medicine.

#8. बीयूएमएस कोर्स करने के बाद करियर की संभावनाएं क्या हैं?

यूनानी मेडिसिन में किया गया यह बैचलर डिग्री कोर्स आपको इंडिया में प्रोग्रेस दिलाने के अलावा, विदेश तक भी पहुंचा सकता है क्योंकि विदेश के कुछ ऐसे रिसर्च इंस्टीट्यूट्स और ऑर्गेनाइजेशंस हैं, जिन्हे रिसर्च और मैन्युफैक्चरिंग की फील्ड में ऐसे ही प्रोफेशनल्स की जरुरत होती है। BUMS की डिग्री लेने के बाद आप हकीम यानी डॉक्टर कहलायेंगे और प्राइवेट प्रैक्टिस करने के लिए भी क्वालिफाइड होंगे। इसके बाद किसी गवर्नमेंट या प्राइवेट हॉस्पिटल में डॉक्टर या मेडिकल प्रतिनिधि के रूप में काम किया जा सकता है।

#9. बीयूएमएस कोर्स डिग्री होल्डर को हायर करने वाले टॉप रिक्रूटर्स कौन-कौन से हैं?

इंडिया में BUMS Course डिग्री होल्डर को हायर करने वाले रिक्रूटर्स की कोई कमी नहीं है। नीचे हम आपको कुछ प्रमुख रिक्रूटर्स के नाम बता रहे हैं, जो बीयूएमएस कोर्स डिग्री होल्डर को हायर करने के लिए जाने जाते हैं।

  • Unani Medical College
  • Unani Medical
  • Greek Charitable Institution
  • Unani Medicine Store
  • Unani & Ayurvedic Research Institutes
  • Unani Medicine System Education Training Institutes
  • Life Science Industries
  • Clinical Trials Laboratories (Pharmaceuticals)
  • Unani Consultants
  • Greek Dispensary
  • Unani Pharmaceuticals Industries Like (Hamdard)
  • Drug Control Center (State and Central Government)
  • Unani Government Hospitals
  • Unani Private Hospital & National Ayush Mission.

#10. बीयूएमएस डॉक्टर की सैलरी कितनी होती है?

जहाँ तक Salary की बात है, तो एक गवर्नमेंट डॉक्टर के तौर पर यूनानी डॉक्टर को 12 से 15 हजार रूपये हर महीने सैलरी मिलती है और प्राइवेट सेक्टर में ये सैलरी 15 हजार हर महीने से शुरू होती है। 2 से 4 साल का अनुभव हो जाने के बाद ये सैलरी 20 से 25 हजार रूपये हर महीने हो सकती है। इसके अलावा ये तो आप जानते ही हैं कि आपकी सैलरी आपके अनुभव और उस संसथान पर भी निर्भर करेगी, जिसमे आप जॉब के लिए अप्लाई करेंगे।

इसे भी पढ़ें:

रूरल डेवलपमेंट कोर्स क्या है?

वोकेशनल कोर्स क्या है?

बीएससी कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स क्या है?

बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (BArch Course) क्या है?

#11. निष्कर्ष (Conclusion)

अब वो जमाना नहीं रहा, जिसमे सिर्फ एलोपैथिक मेडिसिन को ही एक मात्र सही विकल्प माना जाता हो। आज के समय में होमिओपैथी, आयुर्वेद, नेचुरोपैथी और यूनानी जैसी अल्टरनेटिव मेडिसिन की इम्पोर्टेन्स और डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है। ऐसे में BUMS Course आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। अगर आपको इसमें इंट्रेस्ट है। ये जानकारी आपको कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में लिखकर अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें। जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, धन्यवाद। Google

Leave a Reply

Your email address will not be published.