CCNA Course Kya Hai?

अगर आप टेक्नोलॉजी की फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए एक बहुत ही अच्छा कोर्स है, जिसका नाम CCNA Course हैं। यह CISCO का मोस्ट पॉपुलर सर्टीफिकेशन कोर्स है, जिसे करने के बाद आप नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर और इंजीनियर जैसी पोजीशन पर पहुँच सकते हैं। ऐसे में आपके पास इस कोर्स से जुड़ी ज्यादा से ज्यादा जानकारी होनी चाहिए और इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको CCNA Course क्या है? इससे जुड़ी सभी जरुरी जानकारियां देने वाले हैं, जो आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकती है। इसलिए हमारे हर आर्टिकल की तरह इस आर्टिकल को भी पूरा जरूर पढ़ें, तो चलिये शुरू करते हैं।

#1. CCNA क्या है?

CCNA का फुलफॉर्म “Cisco Certified Network Associate” है। यह एक सर्टिफिकेशन कोर्स है। यह कोर्स सिस्को के द्वारा करवाया जाता है, जो अमेरिका की मल्टीनेशनल कंपनी है। जो वर्ल्ड वाइड आईटी और नेटवर्किंग फील्ड की टॉप कम्पनीज में से एक है। यह कंपनी नेटवर्किंग हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, टेलीकम्यूनिकेशन उपकरण और कई हाई टेक्नोलॉजी सर्विसेज और प्रोडक्ट्स को डेवेलोप करती है, मैनुफ़ैक्चर करती है और सेल करती है।

इस कोर्स को करने के बाद टेक्नोलॉजी इंडस्ट्रीज में आपके लिए बहुत सारे अवसर खुल जायेंगे क्योंकि यह कोर्स टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में उतना ही वैल्यू रखता है, जितना इंग्लिश लैंग्वेज में अल्फाबेट्स और सेन्टेन्स स्ट्रीमिंग। यह जानने के बाद आप इस कोर्स की इम्पोर्टेंस को ज्यादा बेहतर तरीके से समझ पाये होंगे। यह कोर्स फंडामेंटल कांसेप्ट को बखूबी क्लियर करता है। इसलिए CCNA Course नेटवर्किंग के लिए वर्चुअल गेटवे प्रोवाइड करता है।

CCNA Professionals, LAN-WAN और अन्य नेटवर्क सर्विसेज से रिलेटेड ऑपरेशन और इंस्टालेशन से डील करते हैं। एक CCNA Professional में बहुत सारी स्किल्स भी होती है, जैसे – कम्युनिकेशन स्किल्स, ट्रबल शूटिंग स्किल्स, ऑर्गनाइजेशन स्किल्स, कस्टमर सर्विस स्किल्स और एनालिटिकल स्किल्स।

#2. CCNA Course का क्राइटेरिया क्या है?

युं तो CCNA Certification Course करने के लिए किसी डिग्री की जरुरत नहीं होती है, लेकिन कोर्स करने के बाद एक अच्छी जॉब पाने के लिए आपके पास बैचलर डिग्री हो तो आपको प्राथमिकता दी जाएगी और यह डिग्री इनफार्मेशन साइंस, कंप्यूटर साइंस या इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री होनी चाहिए।

सिस्को सर्टिफाइड नेटवर्क एसोसिएट एग्जाम के लिए कोई ऑफिसियल कंडीशन तो नहीं है, लेकिन इस एडवांस्ड CCNA Certification के लिए तैय्यार होने के लिए सिस्को सर्टिफाइड एंट्री नेटवर्क टेकनीशियन सर्टिफिकेशन यानि CCENT एक गुड स्टार्टिंग पॉइंट साबित होता है। यह CCNET सर्टिफिकेशन पाने के लिए आपको इंटरकनेक्टिंग सिस्को नेटवर्किंग डिवाइसेस एग्जाम यानि ICND1 के फर्स्ट पार्ट को पास करना होगा। यह ICND1 सर्टिफिकेशन कोर्स और एग्जाम भी आपके CCNA सर्टिफिकेट की इम्पोर्टेंस को बढ़ाने के लिए जरुरी होता है।

#3. सीसीएनए सर्टिफिकेशन प्रोग्राम में कितने स्किल्स सेट ग्रुप होते हैं?

CCNA सर्टिफिकेशन प्रोग्राम में 8 स्किल्स सेट ग्रुप होते हैं। तो आईये अब हम इन सभी के बारे में जानते हैं।

1. डाटा सेंटर टेक्नोलॉजी

यह स्किल सेट आपको डेटा सेंटर स्टालिंग, कंफीगरिंग और मेनटेनिंग से रिलेटेड फॉउण्डेशनल नॉलेज प्रोवाइड करता है। इसके लिए एप्लीकेबल सिस्को सर्टिफिकेशन है सिस्को सर्टिफाइड नेटवर्क एसोसिएट डाटा सेंटर यानि CCNA Data Center.

2. डिजाइन

इस स्किल्स सेट से आप में नेटवर्क इंफ्रास्टक्टर और सर्विसेज डिजाइन करने की एबिलिटी डेवेलोप होती है। इसके लिए एप्लीकेबल सिस्को सर्टिफिकेशन है सिस्को सर्टिफाइड डिजाइन एसोसिएट यानि CCDA.

3. राउटिंग एंड स्विचिंग

इस स्किल्स सेट में नेटवर्क इंफ्रास्टक्टर प्रोडक्ट को इंस्टॉल, मॉनिटर और ट्रबल शूट करने की एबिलिटी डेवलप होती है। इसके लिए एप्लीकेबल सिस्को सर्टिफिकेशन है सिस्को सर्टिफाइड नेटवर्क एसोसिएट रूटिंग एंड स्विचिंग यानि CCNA Routing and Switching.

4. सिक्योरिटी

इस कोर्स के जरिये सिक्योरिटी इंफ्रास्टक्टर डेवेलोप करने, नेटवर्क में आने वाले थ्रेट को रिकग्नाइज़्ड करने और सिक्युरिटी थ्रेट को कम करने की नॉलेज मिलती है। इसके एप्लीकेबल सिस्को सर्टिफिकेशन है सिस्को सर्टिफाइड नेटवर्क एसोसिएट सिक्योरिटी यानि CCNA Security.

5. सर्विसेज प्रोवाइडर

इस स्किल्स सेट में आपको सर्विस प्रोवाइडर इंडस्ट्रीज को नेटवर्किंग टेक्नोलॉजीज और ट्रेंड्स की नॉलेज मिलती है और सर्विस प्रोवाइडर नेक्स्ट जनरेशन नेटवर्क्स की बेस लाइन कॉन्फ़िगर और इम्प्लीमेंट करने की एबिलिटी डेवेलोप होती है। इससे रिलेटेड एप्लीकेबल सिस्को सर्टिफिकेशन है, सिस्को सर्टिफाइड नेटवर्क एसोसिएट सर्विस प्रोवाइडर यानि CCNA SP.

6. वीडियो

इस स्किल्स सेट में वीडियो और पॉइंट को डिप्लॉय करने, नये यूजर सेटअप करने और नेटवर्क वीडियो सोल्युशन ऑपरेट करने की नॉलेज मिलती है। इसके लिए एप्लीकेबल सिस्को सर्टिफिकेशन है सिस्को सर्टिफाइड नेटवर्क एसोसिएट वीडियो यानि CCNA Video.

7. वॉइस

इस स्किल्स सेट से IP PBX, IP Telephony, Handset, Call Control और Voicemail Solutions जैसी टेक्नोलॉजी की नॉलेज मिलती है। इसके लिए एप्लीकेबल सिस्को सर्टिफिकेशन है सिस्को सर्टिफाइड नेटवर्क एसोसिएट वॉइस यानि CCNA Voice.

8. वायरलेस

यह स्किल्स सेट सिस्को W LAN in SMB प्रोटोकॉल और एंटरप्राइज नेटवर्क्स के बेसिक टास्क को कॉन्फ़िगर करने, मॉनिटर करने और ट्रबल शूट करने की एबिलिटी डेवेलोप करता है। इसके लिए एप्लीकेबल सिस्को सर्टिफिकेशन है सिस्को सर्टिफाइड नेटवर्क एसोसिएट वायरलेस यानि CCNA Wireless.

#4. CCNA एग्जाम की तैयारी कैसे करें?

CCNA Exam की तैयारी के लिए आप टेक्स्ट बुक्स, प्रैक्टिस एक्साम्स, ऑन साइट क्लास रूम प्रोग्राम्स, ऑनलाइन कोर्सेज और कंसन्ट्रेटेड बूट्स की हेल्प भी ले सकते हैं। CCNA नेटवर्क सर्टिफिकेशन नेटवर्किंग के बहुत से एरियाज को कवर करता है। इसलिए इसके एग्जाम में नेटवर्क, राउटिंग एंड स्विचन एसेंशियल, स्केलिंग नेटवर्क्स, सबनेटिंग और कनेक्टिंग नेटवर्क्स से रिलेटेड सवाल पूछे जाते हैं।

CCENT सर्टिफिकेशन ले लेने के बाद, CCNA सर्टिफिकेशन के लिए आपको केवल सर्टिफिकेशन ट्रेनिंग का सेकंड पार्ट ICND2 क्लियर करना होता है। ऐसे कैंडिडेट जिन्होंने पहले CCENT सर्टिफिकेशन नहीं लिया है, वह ऐसे कॉम्बिनेशन कोर्स करके एग्जाम दे सकते हैं, जो दोनों पार्ट ICDN1 और ICDN2 को कवर करते हों।

#5. CCNA Course की वैलिडिटी क्या है?

सीसीएनए कोर्स की वैलिडिटी की बात की जाये, तो इस CCNA सर्टिफिकेशन कोर्स की वैलिडिटी 3 साल होती है, जिसे रिन्यू करवाने के लिए, सर्टिफिकेशन होल्डर को हर 3 साल में सेम एग्जाम या फिर हाई लेबल सिस्को री सर्टिफिकेशन एग्जाम के लिए रजिस्टर करवाना होता है और एग्जाम को पास करना होता है।

#6. CCNA Course कम्पलीट करने के बाद मिलने वाले जॉब ऑप्शंस क्या है?

CCNA Certification Course कम्प्लीट करने के बाद आपको मिलने वाले जॉब ऑप्शन की बात करें, तो आपके बहुत सारे ऑप्शन होते हैं, जिनमे अपनी स्किल्स सेट के मुताबिक आप जॉब पा सकते हैं। तो आइये ऐसे ही कुछ जॉब ऑप्शंस पर हम नजर डालते हैं।

  • Data Center Network Administrator
  • Network Design Engineer
  • Network Design Technician
  • Data Center Network Administrator
  • Network Design Engineer
  • Support Technician
  • Entry-Label Network Engineer
  • Service Provider Network Engineer
  • Network Administrator
  • Service Provider Network & Support Technician
  • Service Provider System Engineer, Field Engineer
  • Network Security Specialist
  • Security Administrator
  • Network Security Support Engineer
  • Video Technician
  • AV Installer
  • Video Administrator
  • Video Media Operator
  • Network Engineer
  • Network Manager
  • System Engineer
  • Network Designer
  • Project Manager
  • Sales & Marketing.

#7. CCNA Course कहाँ से करें?

नीचे हम आपको इंडिया के कुछ बेहतरीन इंस्टिट्यूट के नाम बता रहे हैं, जहाँ से आप CCNA Certification Course कर सकते हैं।

  • SAC – St. Anthony’s College, Meghalya
  • NIELIT Delhi – National Institute of Electronics and Information Technology, Delhi
  • IANT – Indian Institute of Advance Network Technology, Ahmedabad
  • IIHT – Indian Institute of Hardware Technology, Chennai
  • Net Tech India, Thane
  • Medita, Pune
  • Appin Technology Lab, Bhopal
  • NIIT, Ahmedabad
  • Bascom Bridge Education, Ahmedabad
  • Network School of Excellence, Hyderabad
  • Gates IT Training and Certification, Mumbai.

#8. सीसीएनए कोर्स को करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है?

जहाँ तक सैलरी की बात है, तो यह आपके द्वारा चूज किये गये कैरियर ऑप्शन और उस संसथान के ऊपर डिपेंड करेगा, जिससे आप जुड़ेंगे। इंडिया में CCNA सर्टिफिकेट होल्डर कैंडिडेट को मिलने वाली सैलरी लगभग 2 लाख से 3 लाख पर ईयर होती है। एक अंदाजे के तौर पर यह बताया जा सकता है कि नेटवर्क इंजीनियर के तौर पर आपको 2 लाख 80,000 रूपये पर ईयर सैलरी मिल सकती है।

नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर की पोजीशन परआपको 3,20,000 रुपये सालाना सैलरी मिल सकती है। इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी मैनेजर के तौर पर 9 लाख पर ईयर तक सैलरी मिल सकती है और 1 से 2 साल का अनुभव लेने के बाद आपकी सैलरी में Hike आ जायेगा। इसलिए जॉब ज्वाइन करते टाइम फोकस सैलरी के बजाय, एक्सपेरिएंस पर फोकस करियेगा ताकि आप अपनी फील्ड के एक्सपर्ट बन जायें और एक से दो साल के बाद आप अपनी चॉइस के अनुसार सैलरी और कंपनी पा सकें। अलीबाबा की तरफ से बेस्ट ऑफ लक

अन्य जानकारी

CCNP कोर्स क्या है?

एमसीए क्या है?

बीएससी जूलॉजी क्या है?

बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर कोर्स क्या है?

बीएससी कंप्यूट एप्लीकेशन कोर्स क्या है?

BUMS कोर्स क्या है?

वोकेशनल कोर्स क्या है?

रूरल डेवलपमेंट कोर्स क्या है?

#8. निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने आपको CCNA Certification Course से जुड़ी सारी जरुरी जानकारियां देने की पूरी कोशिश की है। इस आर्टिकल के बारे में आपका क्या कहना है? यह जानकारी आपको कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में लिखकर अपनी राय का इजहार जरूर करें। जानकारी अच्छी लगी हो, तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, शुक्रिया। Google

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *