MCA Kya Hai?

आजकल देश भर में Computer की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है। अब लोग ना केवल कंप्यूटर सीखते हैं, बल्कि अपने अधिकतर कार्यों को कंप्यूटर की मदद से ही करते हैं। कंप्यूटर की Field में Career बनाने के लिए बहुत सारे Courses होते हैं और इन्ही में से एक कोर्स का नाम है MCA Course.

MCA Course क्या है?, MCA कितने साल का कोर्स होता है?, एमसीए कोर्स को कौन कर सकता है?, MCA करने के क्या-क्या फायदे हैं और MCA करने के बाद Salary कितनी मिलती है? ऐसे बहुत से सवाल हैं जो स्टूडेंट्स या उनके माता-पिता के द्वारा Internet पर Search किए जाते हैं। इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको MCA Course की पूरी जानकारी देने वाले हैं। इसीलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े, तो चलिए शुरू करते हैं।

#1. MCA Course क्या है?

MCA का पूरा नाम है ‘Master of Computer Application’ यह एक Post Graduation course होता है जो BCA अर्थात Bachelor of Computer Application के बाद किया जाता है। इस कोर्स को करने में पूरे 3 साल का समय लगता है।

एमसीए कोर्स में Computer Programming Language के अपडेशन के लिए कंप्यूटर ऍप्लिकेशन्स बनाने या उनके डेवलपमेंट के बारे स्टडी की जाती है। इसके आलावा MCA Course में Advanced Applications के लिए बेहतर Tools के Development के बारे में भी बताया जाता है। यह कोर्स 3 साल का होता है और इस कोर्स में 6 Semester होते हैं।

अगर आप भी Computer और Information Technology की फील्ड में अच्छा करियर बनाना चाहते हैं तो MCA Course आपके लिए एक अच्छा विकल्प है।

#2. MCA Course करने के लिए क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए?

अगर आप MCA Course करना चाहते हैं तो यह जरुरी है कि आपने ग्रेजुएशन कर लिया हो, वो भी BCA या B. Sc. यानी कि PCM या B. Sc. (IT) Field में या आपका कोई ऐसा कोर्स जो कंप्यूटर से रिलेटेड डिग्री देता हो।

कुछ कॉलेजेस में छूट भी होती है कि जब आप 12th क्लास में मैथ और कम्प्यूटर के साथ पढ़ाई करते हैं और आपने ग्रेजुएशन किया हो, तो ग्रेजुएशन में आपके कम से कम 50% मार्क्स तो होने ही चाहिए।

एमसीए कोर्स में एंट्री के लिए एंट्रेंस एग्जाम होते हैं, जिनमे अच्छी रैंक को लाकर के आप बेस्ट कॉलेजेस में एंट्री ले सकते हैं। कुछ कॉलेजेस में मेरिट के बेस पर भी Entry होती है।

MCA के एंट्रेंस एग्जाम में Mathematics, Analytics Ability, Logical Reasoning, Computer Awareness, English में Question पूछे जाते हैं, और साथ ही में कंप्यूटर और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में Career बनाने के लिए Mathematics, Science और English की पढ़ाई करना उचित रहता है। इसके बाद स्टूडेंट MCA Course आसानी से कर सकते हैं।

#3. MCA Course करने के फायदे क्या-क्या हैं?

एमसीए कोर्स करने के बहुत सारे फायदे होते है। इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट्स किसी भी छोटी या बड़ी IT Company में System Developer, Software Programmer, Software Developer, System Analyst, Software Consultant के रूप में अपना Career बना सकते हैं और आप खुद की कंपनी भी शुरू कर सकते हैं। विदेशों में भी नौकरी कर सकते हैं। कॉलेजेस में टीचर के तौर पर आप पढ़ा सकते हैं।

#4. एमसीए कोर्स करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है?

जहाँ तक Salary की बात है तो MCA करने के बाद आप आराम से 25 से 30 हजार रूपये प्रतिमाह की Job पा ही जाएंगे और बाद में अनुभव के साथ कंपनी के हिसाब से Payment ले सकते हैं। इसके अलावा खुद का Business भी शुरू कर सकते हैं।

#5. एमसीए करने के बाद करियर की संभावनाएं क्या हैं?

MCA Course करने के बाद Students को कई क्षेत्रों में रोजगार मिल जाता है। यह कोर्स Computer से सम्बंधित कोर्स है, तथा कंप्यूटर का आजकल फाफी चलन हो गया है। इसीलिए इस Field में Career आसानी से बनाया जा सकता है। एमसीए कोर्स करने के बाद आप जिन फ़ील्ड्स में अपना Career बना सकते हैं, उनके नाम हम आपको नीचे बता रहे हैं।

  • Software companies
  • Government agencies
  • Networking companies
  • Banking
  • Database management
  • Technical support in various companies
  • Security and surveillance companies
  • School and colleges

#5. एमसीए कोर्स कहाँ से करें?

इंडिया में कई ऐसे Institute हैं, जहाँ पर MCA Course से सम्बंधित सभी विषयों के बारे में अच्छे से पढ़ाया और बताया जाता है, जिससे Students अपना भविष्य सुरक्षित कर सकें। नीचे हम आपको इंडिया के टॉप 10 इंस्टीट्यूट्स के नाम बता रहे हैं, जहाँ से MCA Course कर सकते हैं।

  • Indian Institute of Technology – (IIT), Roorkee
  • Jawahar Lal University – (JNU), New Delhi
  • Punjab Agricultural University – (PAU) Ludhiana
  • Madras Christian College – (MCC), Chennai
  • The Oxford College of Science – (TOCS), Bengaluru
  • K. J. Somaiya Institute of Management Studies and Research – (SIMSR), Mumbai
  • G.B. Pant University Of Agriculture And Technology, Pantnagar
  • Birla Institute of Technology – (BIT– Mesra), Ranchi
  • Maharshi Dayanand University – (MDU), Rohtak
  • Devi Ahilya Vishwavidyalaya, Indore

#6. अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

सवाल: Master of Computer Application Course (MCA) में कितने Semester होते हैं?

जवाब: 6, Semester होते हैं।

सवाल: MCA Course करने के लिए शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

जवाब: किसी भी स्टूडेंट को Mathematics or statistics परीक्षा के साथ 60% अंकों के साथ ग्रेजुएट होना अनिवार्य होता है या फिर स्टूडेंट किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट हो, लेकिन स्टूडेंट के पास 12th के स्तर पर गणित विषय होना अनिवार्य होता है।

सवाल: एमसीए कोर्स करने के बाद Career की संभावनाएं किस Field में हैं?

जवाब: MCA के बाद करने के बाद आप Software Companies, Government Agencies, Networking Companies आदि जगहों पर अपना Career बना सकते हैं।

सवाल: MCA करने के बाद कौन सी Job कर सकते हैं?

जवाब: एमसीए कोर्स करने के बाद आप System Developer, Software Developer, Software Programmer, System Analyst, Software Consultant आदि Job कर सकते हैं।

अन्य जानकारी

बीयूएमएस कोर्स क्या है?

बीसीए कोर्स क्या है?

वोकेशनल कोर्स क्या है?

रूरल डेवलपमेंट कोर्स क्या है?

बीएससी कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स क्या है?

बीएससी जूलॉजी क्या है?

#7. Conclusion

अलीबाबा को उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल के जरिए MCA Course क्या है? इसकी पूरी जानकारी मिल गई है। मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है कि हमारे आर्टिकल्स के जरिये आपको दिए गए विषय पर पूरी जानकारी प्राप्त हो सके, ताकि आपको कहीं और जाना ना पड़े। इस आर्टिकल के बारे में आपकी क्या राय है? यह जानकारी आपको कैसी लगी? कमेंट सेक्शन में लिखकर हमे जरूर बताएं। जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के शेयर जरूर करें ताकि उन तक भी ये इनफार्मेशन पहुँच सके, शुक्रिया। Google

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *