Deprecated: Constant FILTER_SANITIZE_STRING is deprecated in /home2/alibavx8/public_html/wp-content/plugins/wordpress-seo/src/conditionals/third-party/elementor-edit-conditional.php on line 22

Deprecated: Constant FILTER_SANITIZE_STRING is deprecated in /home2/alibavx8/public_html/wp-content/plugins/wordpress-seo/src/conditionals/third-party/elementor-edit-conditional.php on line 28
CLAT Exam क्या है, तैयारी कैसे करें? पूरी जानकारी- 2023 - Alibaba Blogs
Deprecated: strtolower(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home2/alibavx8/public_html/wp-content/plugins/wordpress-seo/src/generators/schema-generator.php on line 186
CLAT Exam Kya Hai?

भाई डॉक्टर बन जाओ, इंजीनियर बन जाओ, सीए कर लो या फिर गवर्नमेंट एग्जाम की तैयारी तो बेस्ट ऑप्शन है, लेकिन इन सब के अगर किसी का मन वकील या जज बनने का करे तो, तो क्या? भाई ऐसे में उन्हें भी तो उनकी ड्रीम पोजीशन तक पहुँचने में हेल्प करना अलीबाबा की ड्यूटी है। इसीलिए आज हम आपके लिए ऐसे Exam की डिटेल लाये हैं जो आपके सपने को पूरा करने में बहुत मदद कर सकता है, और इस Exam का नाम है CLAT Exam.

अगर आप भी Law करना चाहते हैं और अपना Career, Law Field में बनाना चाहते हैं तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए है। इसीलिए इसे पूरा जरूर पढ़ें, तो चलिए शुरू करते हैं।

Contents show

#1. CLAT Exam क्या है?

CLAT का फुलफॉर्म है Common Law Admission Test. ये एक नेशनल लेवल का एंट्रेंस एग्जाम होता है जोकि ऑफलाइन होता है। ये एग्जाम उन कैंडिडेट्स के लिए कंडक्ट किया जाता है जो अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट Law Program में एडमिशन लेना चाहते हैं। हर साल National Law Universities की 2900 सीट्स में से 1 सीट पाने के लिए लगभग 60,000 कैंडिडेट्स CLAT Exam देते हैं।

वैसे, साल 2021 की बात की जाय तो ये एग्जाम जुलाई के लास्ट वीक में होगा। 2018 तक National Law University के द्वारा CLAT Exam रोटेशनल बेसिस पर हुआ करता था, लेकिन 2019 से इस काम के लिए यूनिवर्सिटीज द्वारा एक परमानेंट बॉडी बना दी गई है, जिसका नाम है The Consortium of NLUs. इसका हेड क्वार्टर National Law School of India University (NSLIU), Bangalore में है और परमानेंट बॉडी इन सब से मिलकर बनी है –

  • An Executive Committee
  • The CLAT Convenor of the current year
  • The CLAT Convenor of the following year
  • To co-opted Vice-Chancellors of NLUs

#2. CLAT Exam में अपीयर होने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है?

कैंडिडेट का 10+2 एग्जाम नेशनल या स्टेट बोर्ड ऑफ एजुकेशन से क्लियर करना जरुरी है। जनरल, ओबीसी और स्पेशल एबल्ड कैटेगरीज के लिए मिनिमम 45% मार्क्स लाना जरुरी है, जबकि एससी और एसटी कैटेगरीज के लिए 40% मार्क्स कम्पलसरी है।

Age Limit की बात की जाय तो CLAT 2021 देने वाले कैंडिडेट्स ये बहुत ही अच्छी खबर है कि CLAT Exam से ऐज लिमिट क्राइटेरिया रिमूव कर दिया गया है, यानी अब किसी भी ऐज में आप क्लैट एग्जाम दे सकते हैं।

CLAT Exam को क्लियर करके, अपने स्कोर के अकॉर्डिंग इनमे से किसी एक कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं –

  • BA LLB (Bachelor of Arts LLB)
  • B. Com LLB (Bachelor of Commerce LLB)
  • BSc LLB (Bachelor of Science LLB)
  • BBA LLB (Bachelor of Business Administration LLB)
  • BSW LLB (Bachelor of Social Work LLB)
  • LLM (Master of Laws)

#3. क्लैट कहाँ से कर सकते हैं?

CLAT Exam इंडिया की 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज और 50 से भी ज्यादा प्राइवेट लॉ कॉलेजेस में एडमिशन के लिए कंडक्ट किया जाता है। क्लैट से जुड़े नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ये हैं –

  • National Law School of India University, Bangalore
  • National Academy of Legal Study & Research (NALSAR) University of Law, Hyderabad
  • The West Bengal National University of Juridical Sciences, Kolkata
  • National Law Institute University, Bhopal
  • National Law University, Jodhpur
  • Hidayatullah National Law University, Raipur
  • Gujrat National Law University, Gandhinagar
  • Dr. Ram Manohar Lohiya National Law University, Lucknow
  • Rajiv Gandhi National University of Law, Patiala
  • Chanakya National Law University, Patna
  • National University of Advances Legal Studies, Kochi
  • National Law University Odisha, Cuttack
  • National University of Study & Research in Law, Ranchi
  • National Law University & Judicial Academy, Assam
  • Damodaram Sanjivayya National Law University (DSNLU), Vishakhapatnam
  • The Tamil Nadu National Law School, Tiruchirapalli
  • Maharashtra National Law University, Mumbai
  • Maharashtra National Law University, Nagpur
  • Maharashtra National Law University, Aurangabad
  • Himanchal Pradesh National Law University, Shimla
  • Dharmashatra National Law University, Jabalpur
  • Dr. B R Ambedkar National Law University Sonipat, Haryana

उपरोक्त सभी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज हैं, जहाँ से आप CLAT कर सकते हैं।

#4. CLAT Exam का पैटर्न क्या है?

ऑफलाइन होने वाले इस एग्जाम की ड्यूरेशन 2 घंटे की होती है। इस एग्जाम में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज से रिलेटेड क्वेश्चन पेपर में मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन होंगे और और पोस्टग्रेजुएट कोर्स से रिलेटेड पेपर में ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों टाइप के क्वेश्चंस शामिल होंगे। इस एग्जाम में ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन का गलत आंसर देने पर निगेटिव मार्किंग भी होगी।

इस एंट्रेंस एग्जाम में टोटल 200 क्वेश्चंस पूछे जाते हैं और हर क्वेश्चन 1 मार्क का होता है। English के 40 क्वेश्चंस, General Knowledge और Current Affairs के 50 क्वेश्चंस, Elementary Mathematics के 20 क्वेश्चंस, Legal Aptitude के 50 और Logical Reasoning के 40 क्वेश्चंस आते हैं।

#5. क्लैट एग्जाम को क्लियर करने के लिए तैयारी कैसे करनी चाहिए?

ये तो आप भी जानते कि भले ही हमारी एग्जाम प्रिप्रेशन बहुत अच्छी हो, लेकिन अगर हम एग्जाम में अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाए तो सारी मेहनत बेकार चली जाती है। इसीलिए सिर्फ मेहनत करने पर ही फोकस ना करें, बल्कि टाइम पर पेपर को सॉल्व कर पाने की टेक्निक को भी समझिए और उसके लिए जितनी आप प्रैक्टिस करेंगे, उतना ही आपके काम आएगी। नीचे हम आपको क्लैट एग्जाम को क्रैक करने के लिए कुछ इम्पोर्टेन्ट टिप्स बता रहे हैं।

टिप्स: 1. मैथमेटिक्स की शार्ट ट्रिक्स भी रेडी रखिए,

CLAT Exam में आपको 2 घंटे यानी 120 मिनट में 200 क्वेश्चन सॉल्व करने होते हैं। ऐसे में अगर आप मैथ्स पर अच्छी कमांड रखते हैं और Short Tricks से कम टाइम में सही आंसर निकाल सकते हैं तो आप काफी समय बाकी के सब्जेक्ट्स के लिए बचा सकेंगे।

टिप्स: 2. जनरल नॉलेज पर गहरी पकड़ होनी भी जरुरी है,

CLAT Exam में General Knowledge के 50 सवाल आते हैं और अगर Current Affairs आपको उँगलियों पर याद होंगे तो आप बिना टाइम गवाएं बिलकुल सही आंसर दे पाएंगे और समय भी बचा पाएंगे।

टिप्स: 3. इंग्लिश रीडिंग की प्रक्टिस करें,

English में अगर आपकी Reading Skills अच्छी होगी तो आप Questions को सही से समझ पाएंगे और कम समय में आंसर दे पाएंगे। इसीलिए English Grammar के साथ-साथ Reading पर भी मेहनत कीजिए।

टिप्स: 4. लॉजिकल रीजनिंग की प्रैक्टिस भी आपको करनी चाहिए,

Logical Reasoning को चुटकियों में हल कर पाने का एक ही तरीका हो सकता है और वो है सिर्फ और सिर्फ प्रैक्टिस। आप जितनी प्रैक्टिस करेंगे, उतनी ही जल्दी एग्जाम में क्वेश्चन सॉल्व कर पाएंगे और उसमे गलती के चान्सेस भी कम से कम होंगे।

टिप्स: 5. लीगल एप्टीटुड को समझना भी जरुरी है,

CLAT का एग्जाम “Law” का एग्जाम है तो इसमें Legal Aptitude का होना तो जरुरी है ही। ऐसे में इस सब्जेक्ट्स के कांसेप्ट को अच्छे से समझने के बाद ही आप इसे सॉल्व कर पाएंगे। इसके लिए आप अपने किसी सीनियर्स से हेल्प भी ले सकते हैं।

टिप्स: 6. मॉक टेस्ट जरूर दें,

सभी सब्जेक्ट्स को तैयार कर लेने के बाद आप Mock Test जरूर दें, ताकि आपको आपकी कमजोरियों का पता चले। एग्जाम से पहले अगर आप ऐसा करते हैं तो डर भी नहीं रहेगा और आप कॉंफिडेंट फील करेंगे। साथ ही हर सब्जेक्ट की अलग स्ट्रेटेजी होती है, इसका भी ध्यान रखना होगा।

टिप्स: 7. सब्जेक्ट्स को रटने की कोशिश ना करें,

एग्जाम की तैयारी के लिए आप हर सब्जेक्ट को रटने की कोशिश ना करें क्योंकि इस एग्जाम के कुछ पेपर्स को भी आप रट करके तैयार कर सकते हैं, जबकि कुछ सब्जेक्ट को प्रक्टिस से और कुछ को अच्छे से समझ करके ही तैयार किया जा सकता है। इसीलिए हर सब्जेक्ट को तैयार करने का सही तरीका चुने और तब-तक प्रैक्टिस करते रहें, जब-तक आप किसी कांसेप्ट के एक्सपर्ट ना बन जाएं।

टिप्स: 8. पेशंस और कॉन्फिडेंस भी जरुरी है,

एग्जाम देने के लिए सभी सब्जेक्ट्स की तैयारी करने के अलावा, पेशंस रखना और खुद पर यकीन बनाये रखना भी बहुत जरुरी होता है। तभी एग्जाम के दौरान माइंड स्टेबल रहता है और सही तरीके से क्वेश्चन पेपर को अटेम्प्ट कर पाता है। इसीलिए कॉन्फिडेंट रहिए और एग्जाम को क्रैक करने का जोश बनाये रखें।

टिप्स: 9. खुद का एग्जाम लें,

जब भी आप तैयारी करें तो खुद का एग्जाम लें और मॉडल पेपर को निर्धारित समय पर पूरी ईमानदारी के साथ हल करें और खुद से अवलोकन भी करें कि आप कितना सही हैं?

टिप्स: 10. निर्धारित समय का महत्त्व समझें,

किसी भी एग्जाम में निर्धारित समय ही हमारा रास्ता और दिशा तय करता है, इसीलिए परीक्षा के मिलने वाले 3 घंटों का महत्त्व अच्छे से समझिये। उसकी कैलकुलेशन कीजिए और आपका उदेश्य हो कि आपको इसी समय में जो मिला है यानी कि 3 घंटे में सारे क्वेश्चन सॉल्व करने ही होंगे, तो बस उसके लिए अपने-आप को तैयार करते रहिये।

टिप्स: 11. अच्छी नींद लें,

अच्छी तैयारी के लिए अच्छी नींद और अच्छा स्वास्थ्य काफी मायने रखता है, इसीलिए इन बातों को भी अच्छे से फॉलो करें ताकि आपको आपके उदेश्यों को पूरा करने के लिए हेल्प मिले।

टिप्स: 12. इंटरनेट और न्यूज पेपर की मदद लें,

परीक्षा की तैयारी के लिए न्यूज, इंटरनेट, ग्रुप डिसकशन, सफल छात्रों के इंटरव्यू भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, इसीलिए इन सब की मदद भी आप ले सकते हैं।

टिप्स: 13. प्रॉपर प्लानिंग करें,

सक्सेस के लिए प्लानिंग बहुत जरुरी होती है, इसलिए Gate Exam की तैयारी के लिए भी आपको कितने घंटे पढ़ना है? क्या पढ़ना है?, कब पढ़ना है? इन सभी बातों की लिस्ट अच्छे से जरूर बना लें और इसे शत-प्रतिशत यानी कि 100% अमल भी करें।

टिप्स: 14. स्टडी विस्तार पूर्वक करें,

आखिरी टिप्स आपको याद रखनी ही चाहिए क्योंकि सक्सेस का कोई भी शॉर्टकट नहीं होता है, इसीलिए Gate Exam की तैयारी के लिए आप विस्तार पूर्वक अध्ययन करें यानी कि छोटी से छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान रखें और पूरे Concentration (एकाग्रता) के साथ पढ़ाई करें।

अन्य जानकारी

NEET क्या है?

GATE एग्जाम क्या है?

IIT JAM एग्जाम क्या है?

CDS एग्जाम क्या है?

IELTS एग्जाम क्या है?

Olympiad एग्जाम क्या है?

#6. निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों, अलीबाबा को उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल के जरिये CLAT Exam से जुड़ी सभी जरुरी जानकारियां मिल गई होंगी और आपके लिए बहुत फायदेमंद भी साबित होगी। अलीबाबा की हमेशा से यही कोशिश रहती है कि हमारे आर्टिकल्स के जरिये आपको दिए गए टॉपिक पर पूरी इनफार्मेशन मिल सके, ताकि आपको कहीं और जाना ना पड़े।

इस आर्टिकल के बारे में आपकी क्या राय है? ये जानकारी आपको कैसी लगी? कमेंट सेक्शन में लिखकर हमे जरूर बताएं। जानकारीअच्छी अलगी हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, शुक्रिया। Google

Leave a Reply

Your email address will not be published.