GOVT Job Kaise Paye?

भाई, देखो और कुछ ऊपर नीचे हो जाय तो भी चलेगा, लेकिन Govt Job (सरकारी नौकरी) की बात ही अलग है। वैसे, बाकी सब बातें छोड़ो पहले आप जम कर सरकारी नौकरी की तैय्यारी कर लो, फिर देखा जाएगा कि क्या करना है? कहने का मतलब ऐसी लाइंस हमने अपने आस-पास और रिश्तेदारों के मुँह से जरूर सुनी होगी, बल्कि हमारी फैमली में भी हमने यह सारी बातें अक्सर सुनी होगी क्योंकि जब हमारे बीच रोजगार की बात होती है, तो ज्यादातर लोग रोजगार के लिए सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं क्योंकि सरकारी नौकरी पाना हर किसी का सपना होता है, फिर चाहे वो नौकरी छोटी हो या बड़ी हो। सरकारी नौकरी पाना लोगों की पहली पसंद होती है और अगर सरकारी नौकरी ना मिले, तो उसके बाद लोग किसी कंपनी या खुद के बिजनेस की ओर ध्यान देते हैं।

हमारे देश में सरकारी नौकरियों का बहुत ज्यादा महत्त्व है। इसलिए लोग सरकारी नौकरी पाने की कोशिश में लगे रहते हैं क्योंकि सरकारी नौकरी हमारे रिटायरमेंट के बाद भी हमे पैसे देती है और सरकारी नौकरी में पैसे भी अच्छे मिलते हैं और काम भी थोड़ा कम होता है, लेकिन अगर बात की जाये प्राइवेट नौकरी की, तो कहा जाता है कि प्राइवेट नौकरी में काम बहुत ज्यादा होता है। बड़े-बड़े टार्गेट्स होते हैं और पैसे भी उसी के अनुसार मिलते हैं और रिटायरमेंट के बाद, हमे कुछ नहीं मिलता। इसीलिए हमरे देश का हर युवा Govt Job (सरकारी नौकरी) पाने की कतार में लगा रहता है।

आज के समय में हमारे देश का हर युवा चाहता है कि उसे जल्द से जल्द Govt Job मिल जाये और ऐसा आप भी चाहते होंगे कि आपको भी Govt Job मिल जाये। जिसके लिए आप दिन-रात मेहनत भी करते होंगे, लेकिन कई बार दिन-रात मेहनत करने के बाद भी आपको सरकारी नौकरी नहीं मिल पाती क्योंकि हमारे देश में सरकारी नौकरी पाने की होड़ में हर कोई एक दूसरे से आगे रहता है क्योंकि हमारे देश की जनसँख्या बहुत ज्यादा है। इसलिए नौकरी पाना काफी मुश्किल हो जाता है।

अगर हमारे देश में 1 Govt Job निकलती है तो उसके पीछे लगभग 1 लाख से भी ज्यादा लोग फॉर्म भरते हैं, जिससे आपको नौकरी नहीं मिल पाती। इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि सरकारी नौकरी कैसे पाए? इसीलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें, तो चलिए शुरू करते हैं।

Govt Job (सरकारी नौकरी) कैसे पाए?

1. पुलिस विभाग, पैरामिलिट्री, केंद्रीय पुलिस सेवा और सेना का एग्जाम क्लियर करके भी आप सरकारी नौकरी पा सकते है, जी..हाँ।

अगर भारतीय पुलिस, भारतीय एयर फाॅर्स, नेवी और पैरामिलिट्री आदि जैसी सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको-अपनी बॉडी फिटनेस पर ध्यान देना होगा। इन सभी के अपने अलग-अलग विभाग होते हैं। उन विभागों के हिसाब से ही इनके विभिन्न पदों पर भर्तियां निकलती हैं। इसके लिए आप अप्लाई कर सकते हैं और यह भर्तियां 8 वीं से लेकर ग्रेजुएशन तक के छात्रों के लिए होती हैं।

2. NDA का एग्जाम क्लियर करके भी आप सरकारी नौकरी पा सकते हैं और आर्मी ऑफिसर बन सकते हैं।

इसमें आपको सिपाही से लेकर अधिकारी तक के पद पर नौकरी मिल सकती है। इसके लिए आप पढ़ाई के साथ-साथ अपनी बॉडी फिटनेस से रिलेटेड गतिविधियां करते रहें और इन सभी के साथ-साथ आपको मोबाइल, विडिओ, टीवी, इंटरनेट और अख़बार इन सभी के साथ जुड़े रहना भी जरुरी है क्योंकि कई बार कुछ ऐसी चीजें दिखाई या सुनाई जाती है, जो आपके लिए काफी ज्यादा इम्पोर्टेन्ट होती है क्योंकि यह सारी जानकारियां इन सभी में अपना करियर बनाने के लिए, काफी ज्यादा हेल्प करती है।

3. सरकारी बैंक में नौकरी,

अगर आप बैंक में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आज के समय में किसी भी तरह के सरकारी बैंक या फिर कोआपरेटिव सोसाइटी में हमारे देश का हर युवा नौकरी पाना बहुत पसंद करता है। इसके लिए आपको IBPS अर्थात Indian ‘Institute of banking personnel selection’ द्वारा आयोजित Common Written Examination (CWE) देना होता है। यह एग्जाम साल में एक बार होता है जोकि बैंक के कलर्क और ऑफिसर के लिए होता है, तो आप ट्राई कर सकते हैं।

बैंकिंग एग्जाम IBPS PO और SBI PO को क्रैक करने की टिप्स और ट्रिक्स के बारे में अगर हम बात करें, तो जब आप इस एग्जाम को पास कर लेते हैं, तो IBPS के अधिकारी आपको-आपके द्वारा चुने गए बैंक में नियुक्त करते हैं।

अगर आप भी बैंक में नौकरी पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको बहुत मेहनत करनी होती है। इसके साथ-साथ आप किसी कोचिंग सेंटर से कोचिंग भी ले सकते हैं और यूट्यूब पर विडिओ देखकर के या पुराने एग्जाम के पेपर को सॉल्व करके भी आप इस एग्जाम को पास कर सकते हैं, जिससे कि आपको बैंक में जल्दी से जल्दी नौकरी मिल जाये।

4. प्रशासनिक विभाग में करियर

प्रशासनिक विभाग की अगर बात करें, तो आज भी हमारे देश में काफी लोगों को यह नहीं पता कि प्रशासनिक विभाग क्या होता है? आज भी हमारे देश में ज्यादातर लोग इसका मतलब सिर्फ आईएएस और पीसीएस ही समझते हैं। यहाँ पर अगर आप भी अपना करियर प्रशासनिक विभाग में बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको ग्रेजुएट या स्नातक होना बहुत जरुरी है। उसके बाद ही आप प्रशासनिक विभाग में अपना करियर बना सकते हैं, जिसके बाद आपको UPSC, PSC द्वारा संचालित CSC एग्जाम देना होगा।

इस तरह का एग्जाम क्लियर करने के बाद, आप कलेक्टर, कमिश्नर आदि बन सकते हैं। इसके लिए आपको काफी ज्यादा मेहनत करने की जरुरत होती है। इसके बाद ही आप-अपना करियर बनाने के लिए CSC एग्जाम दे सकते हैं। प्रशासनिक विभाग आपको करियर बनाने के लिए, राज्य अस्तर और केंद्र अस्तर दोनों पर मौका देता है।

5. केंद्र सरकार के विभागों में जॉब के अवसर

अगर आप राज्य अस्तर पर काम नहीं करना चाहते और केंद्र सरकार में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आप विभिन्न प्रकार के पदों पर नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए SSC विभाग के द्वारा बहुत सारे पदों पर पोस्ट की जाती है, जैसे कि CGL, CHSL, JE, CAPF आदि। इन सभी पदों के लिए आपको अलग-अलग तरह के एग्जाम देने होते हैं और अगर आप एग्जाम को पास कर लेते हैं, तो उसके बाद आपको कमर्शियल टैक्स ऑफिसर्स, फ़ूड इंस्पेक्टर, इनकम टैक्स ऑफिसर जैसे बड़े पदों के लिए चुना जाता है।

इस एग्जाम को पास करने के लिए आपको काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है और अगर आप भी इनमे अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप किसी कोचिंग सेंटर से कोचिंग ले सकते हैं या फिर किसी वेबसाइट से ऑनलाइन तैय्यारी भी कर सकते हैं। तैय्यारी करने के लिए आपको न्यूज पेपर, रेडियो, टीवी, इंटरनेट से जुड़े रहना बहुत जरुरी है।

6. राज्य सरकार के विभागों में जॉब के अवसर,

यदि आप राज्य अस्तर पर नौकरी करना चाहते हैं, तो इसके लिए UPSC विभाग समय-समय पर विभिन्न पदों की भर्तियां निकलता रहता है, जैसे कि लिपिक, कनिष्ठ लिपिक, लेखपाल, पटवारी, अमीन, आशुलिपिक आदि। यह सभी भर्तियां UPSC के द्वारा करवाई जाती हैं और अगर आप इस एग्जाम को पास कर लेते हैं, तो आपको इन सभी पदों पर नियुक्त किया जायेगा। इससे जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप विभाग की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं और जब भी फॉर्म निकले, तो आप इन फॉर्म को अप्लाई कर सकते हैं।

7. भारतीय रेलवे में करियर,

अगर आप रेलवे विभाग में नौकरी करना चाहते हैं, तो इसके लिए रेलवे विभाग समय-समय पर बहुत सारे पदों पर नियुक्ति करता रहता है। इसके लिए रेलवे विभाग अलग-अलग एग्जाम करवाता है। अगर आप एग्जाम को पास कर लेते हैं, तो रेलवे विभाग आपको अलग-अलग पदों पर नियुक्त करता है। इसके लिए आप रेलवे विभाग से जुड़ी वेबसाइट से जानकारी ले सकते हैं और इस एग्जाम को पास करने के लिए आप रेलवे विभाग से जुड़ी किताबें या पुराने एग्जाम पेपर पढ़ सकते हैं।

अन्य जानकारी

इसरो में जॉब कैसे पाएं?

पेटीएम में जॉब कैसे पाएं?

फिलिपकार्ट में जॉब कैसे पाएं?

फेसबुक में जॉब कैसे पाएं?

गूगल में जॉब कैसे पाएं?

अमेज़न में जॉब कैसे पाएं?

यूट्यूब में जॉब कैसे पाएं?

माइक्रोसॉफ्ट में जॉब कैसे पाएं?

एप्पल कंपनी में जॉब कैसे पाएं?

निष्कर्ष (Conclusion)

बहुत से विभाग हैं, जो समय-समय पर भर्तियां निकालते रहते हैं। आपको उन भर्तियों के फॉर्म अप्लाई करते रहना चाहिए और उन भर्तियों से सम्बंधित जानकारी- विज्ञापन, इंटरनेट, टीवी, रेडियो, न्यूज पेपर इन सभी में आप पढ़ते रहें ताकि आपको एग्जाम में उन सभी जानकारियों की सहायता मिले। इस तरह के एग्जाम की तैय्यारी करने के लिए आप-अपना एक टाइम-टेबल बनाकर, उसके अनुसार पढ़ाई करें और पुराने एग्जाम पेपर्स को भी देखते रहें या किसी ऐसे आदमी से एग्जाम के बारे में जानकारी लें, जिसने पहले यह एग्जाम पास किया है।

आप-अपनी सारी तैयारी शांत माहौल में करें, जहाँ पर शोर-शराबा ना हो। इसके लिए आप किसी कोचिंग सेंटर से कोचिंग भी ले सकते हैं और जो भी आपको पढ़ाया जाता है, उसे आप बार-बार लिख कर दोहराते रहें। जिस विषय में आप कमजोर हैं, उसे आप ज्यादा समय दें और सारे विषय को एक पैटर्न बना कर पढ़ें। यदि आप ऐसा करते हैं, तो निश्चित ही आप एग्जाम को पास कर लेंगे।

सारे सब्जेक्ट को एक पैटर्न बना कर पढ़ें कहने का मतलब यह कि अगर आपने-अपना गोल डिसाइड किया है कि मुझे यह एग्जाम क्लियर करना है, तो हो सकता है कि शुरुआत में यह गोल आपको काफी बड़ा लगे। इस लिए उसे छोटे-छोटे भाग में विभाजित कर दीजिये। जैसे छोटे-छोटे पार्ट कम्पलीट करते जायेंगे, आपका कॉन्फिडेंस लेवल ऊँचा होता जायेगा और आपको फील होगा कि आपने इतना कर लिया है, बस अब तो इतना ही बचा है।

ठीक इसी तरह से छोटे-छोटे गोल को क्लियर करते हुए आप बड़े गोल को एचीव कर लेंगे और एग्जाम पास करके आप Govt Job पा सकेंगे। हमारी शुभ कामना सदैव आप के साथ है, धन्यवाद। Google

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *