Airline Pilot Kaise Bane?

दोस्तों, आज का यह आर्टिकल Airline Pilot बनने के ऊपर आधारित है। आज-कल के युवा बड़े-बड़े प्रोफेशन में जॉब करना चाहते हैं और अपने साथ-साथ देश का भी फ्यूचर बनाना चाहते हैं। जब कोई अपनी पढ़ाई पूरी करता है, तो उसका जीवन में कुछ बनने का सपना जरूर होता है जैसे कि डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, चार्टेड अकाउंटेंट, प्रसाशनिक अधिकारी आदि। इसके अलावा भी एक और प्रोफेशन है, जिसके बारे में बहुत कम लोग सोचते हैं और सफलता पाते हैं क्योंकि इस प्रोफेशन में जाना अपना सपना पूरा करने जैसा होता है। इस प्रोफेशन का नाम Pilot है।

पायलट एक ऐसा प्रोफेशन है जिसमे पैसों के साथ-साथ रोमांच भी भरपूर होता है। अगर आप भी पायलट बनने में इंटरेस्टेड है या आसमान में ऐरोप्लेन उड़ाना आपका सपना है, तो इस फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको Airline Pilot कैसे बने? इससे जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं जैसे कि पायलट का क्या काम होता है? पायलट बनने के लिए क्राइटेरिया, क्वालिफिकेशन, कोर्सेज क्या हैं और इसमें कितना खर्च आएगा? ये सभी जानकारियां आज आपको इस आर्टिकल में दी जाएँगी। इसलिए आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें, तो चलिए शुरू करते हैं।

#1. Pilot कौन होते हैं और क्या करते हैं?

पायलट वह व्यक्ति होता है, जिसके द्वारा वायुयान यानि ऐरोप्लेन या हेलीकॉप्टर चलाया जाता है। विमान में मुख्य पायलट के साथ सहायक पायलट भी होते हैं, जो वायुयान उड़ाने में मदद करते हैं। यह कार्य अत्यंत जिम्मेदारी का होता है, जिसमे पायलट को अपने क्रू मेंबर के साथ-साथ पैसेंजर्स की सुरक्षा का भी ध्यान रखना होता है। इसलिए एक Pilot को पूरी तरह शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहना बेहद जरुरी है।

इंडिया में पायलट 2 प्रकार के होते हैं। पहला सिविल एविएशन है, जिसमे कमर्सिअल पायलट बना जा सकता है और दूसरा इंडियन डिफेन्स एयरफोर्स है, जिसमे पायलट बनने के लिए एयरफोर्स में एडमिशन लेना होता है और वह पायलट भारतीय वायु सेना के लिए काम करता है।

इस आर्टिकल में हम आपको Airline Pilot अर्थात Commercial Pilot की जानकारी दे रहे हैं। कमर्शियल पायलट वह होता है जो किसी गवर्नमेंट या नॉन गवर्नमेंट एविएशन या एयरलाइन कंपनी के लिए एक खास जहाज को उड़ाता है, जो पैसेंजर और कार्गो सामान को एक राज्य से दूसरे राज्य या फिर देश से विदेश लेकर जाता-आता है।

एयर इंडिया, इंडिगो, गो एयर, इंडियन एयरलाइन जैसी एयरलाइन कंपनियों में जो पायलट प्लेन चलाते हैं, वह सभी कॉमर्सिअल पायलट होते हैं और इसके लिए पायलट को इंडियन अथॉरिटी से कमर्सिअल पायलट लाइसेंस मिलता है।

कमर्सिअल पायलट जब जहाज में होता है, तो उस पर सैकड़ो लोगों की जान की जिम्मेदारी होती है। पायलट का काम पैसेंजर्स को एक स्थान से दूसरे स्थान तक तेजी से और सुरक्षित पहुंचाना होता है। इसके साथ ही पायलट की बहुत सारी ड्यूटीज होती हैं, जिनका पालन करना बेहद जरुरी होता है।

एक पायलट के लिए उसकी मानसिक स्थिति और उसकी भावनाओं पर नियंत्रण होना बेहद जरुरी है क्योंकि किसी भी आपात कालीन स्तिथि में एक पायलट को खुद से निर्णय लेने के लिए योग्य होना बेहद जरुरी है।

#2. Airline Pilot बनने के लिए क्राइटेरिया क्या है?

एक बेहतर पायलट बनने के लिए कड़ी मेहनत करनी होती है, जो आपके फ्यूचर को एक नई ऊंचाई पर पहुंचा सकता है। एविएशन फील्ड में अपना करियर बनाने के लिए आपका मिनिमम क्वालिफिकेशन 12Th क्लास पास होना जरुरी है। बारहवीं की परीक्षा साइंस सब्जेक्ट्स में 50 % मार्क्स के साथ पास करनी होती है, जिसमे फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स सब्जेक्ट का होना जरुरी है। इसके साथ वह व्यक्ति भारत का नागरिक भी होना चाहिए और उसकी लम्बाई भी अच्छी होनी चाहिए।

Airline Pilot बनने के लिए इस बात का भी ध्यान रखिए कि आप शारीरिक और मानसिक रूप से फिट हों और आप का विज़न एकदम क्लियर होना चाहिए। इन सब के अलावा सबसे ज्यादा जरुरी चीज है कि कैंडिडेट को इंग्लिश लैंग्वेज का अच्छा ज्ञान होना चाहिए क्योंकि कई बार Airline Pilot को विदेशों में भी जाना पड़ता है। वहां की एयरलाइन कंट्रोल से बात करने के लिए इंग्लिश लैंग्वेज बोलनी और समझनी होती है। अगर आपको इंग्लिश लैंग्वेज नहीं आती, तो आप अलग से इंग्लिश की कोचिंग क्लास ज्वाइन करके इंग्लिश सीख सकते हैं।

जैसे ही आप 12Th क्लास पास कर लेते हैं, उसके बाद आपको पायलट बनने के लिए Student Pilot License (SPL), Private Pilot License (PPL), Commercial Pilot License (CPL) के लिए अप्लाई करना होता है।

Student Pilot License (SPL) के लिए आप तभी योग्य माने जायेंगे,अगर आपकी ऐज 16 साल है। Private Pilot License (PPL) के लिए आपकी ऐज 17 साल और Commercial Pilot License (CPL) के लिए 18 साल की उम्र होना जरुरी है। इन सभी लाइसेंस के लिए आपको एग्जाम देना होता है, जो Directorate General of Civil Aviation (DGCA) द्वारा कंडक्ट करवाया जाता है।

इन एग्जाम में रिटेन टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और इंटरव्यू करवाये जाते हैं। रिटेन टेस्ट में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं, साथ ही कुछ रीजनिंग के सवाल भी होते हैं और मौसम विज्ञान, एयर नेविगेशन और एरोप्लेन से जुड़े सवाल भी पूछे जाते हैं। रिटेन एग्जाम और मेडिकल टेस्ट में पास होने के लिए आपको कम से कम 70 % अंक लाने होंगे। अगर आप पहली बार में एग्जाम क्लियर नहीं कर पाते हैं, तो आप दूबारा भी इन एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

#3. Airline Pilot बनने के लिए एग्जाम, और लाइसेंस कैसे हासिल करें?

पायलट बनने के लिए कुछ एग्जाम देने होते हैं, जिससे आपको हवाई जहाज उड़ाने के लिए लाइसेंस मिल सकता हैं। इसके लिए DGCA एग्जाम कंडक्ट करवाते हैं और कैंडिडेट को लाइसेंस प्रदान करते हैं।

बारहवीं क्लास की पढ़ाई पूरी करने के बाद पायलट की फील्ड में जाने के लिए सबसे पहले किसी DGCA से मान्यता प्राप्त फ्लाइंग स्कूल या ऐकडेमिक में एडमिशन लेना होता है, जहाँ बीएससी इन एविएशन में एनरोल करना है। उसमे आपको कई सारे विषयों जैसे एयर रेगुलेशन, एविएशन मैट्रोलोजी, एयर नेविगेशन और एयर टेक्निकल से जुड़े पेपर्स पढ़ाये जाते हैं। हर महीने कैंडिडेट को ट्रेनिंग, एग्जाम और मेडिकल टेस्ट से गुजरना होता है। इन सब में पास हो जाने के बाद आप (SPL) अर्थात Student Pilot License एग्जाम के लिए योग्य होते हैं।

Student Pilot License पाने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होता है, जिसमे स्कूल के चीफ इंस्ट्रक्टर या DGCA के रिप्रेजेन्टेटिव द्वारा ओरल टेस्ट लिया जाता है। इस एग्जाम में पास होने के बाद SPL का लाइसेंस दिया जाता है।

Student Pilot License (SPL) मिलने के बाद आवेदक की फ्लाइट इंस्ट्रक्टर के साथ फ्लाइंग ट्रेनिंग शुरू होती है, जिसमे आपको विमान उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाती है। कई बार ट्रेनर के साथ तो कई बार अकेले ही जहाज उड़ाना पड़ता है।

जहाज उड़ाने की प्रक्रिया 60 घंटे की होती है। यह प्रोसेस एक ही दिन में नहीं, बल्कि कुछ दिनों में पूरी करनी होती है। इन 60 घंटों की फ्लाइंग ट्रेनिंग में कम से कम 20 घंटे की सोलो अर्थात अकेले जहाज उड़ाना होता है। इसके बाद Private Pilot License (PPL) का एग्जाम होता है। परीक्षा पास होने के बाद PPL का लाइसेंस दिया जाता है।

SPL और PPL का लाइसेंस हासिल करने के बाद आखिर में Commercial Pilot License (CPL) की जरुरत होती है। आवेदक को CPL तभी मिल पाता है, जब वह अपने Airline Pilot Course को करते हुए कम से कम 250 घंटे की फ्लाइंग ट्रेनिंग पूरा कर पाये।

Commercial Pilot License (CPL) पाने के लिए भी एक एग्जाम पास करना होता है और कैंडिडेट को एक मेडिकल टेस्ट भी देना होता है। Air Force Central Medical Establishment (AFCME) Delhi और Institute of Aerospace Medicine (IAM) Bangalore से मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट लेना होता है, उसके बाद ही आपको एक कमर्शियल पायलट बनने के लिए लाइसेंस मिल जाता है।

#4. एयरलाइन पायलट बनने के लिए एडमिशन कहाँ ले सकते हैं?

पायलट बनना ज्यादातर युवाओं का सपना होता है, जिसको साकार करने के लिए कड़ी मेहनत और लगन की जरुरत पड़ती है और साथ ही प्लेन उड़ाने का जूनून भी चाहिए। तभी आप एक Good Airline Pilot बन सकते हैं। Airline Pilot बनने के लिए एडमिशन लेना और कोर्स पूरा करना जरुरी है। तो इसके लिए आपको किसी अच्छे इंस्टिट्यूट से ही पायलट का कोर्स करना चाहिए।

इंडिया में बहुत सी एकेडमीज हैं, जो पायलट बनने का कोर्स और ट्रेनिंग करवाते हैं। पर इस बात का ध्यान रखें कि आप जिस भी फ्लाइंग एकेडमी में एडमिशन ले रहे हैं, वह DGCA द्वारा रिकग्नाइज्ड होनी चाहिए। नीचे हम आपको इंडिया के कुछ बेहतरीन इंस्टिट्यूट के नाम बता रहे हैं, जहां से आप Airline Pilot बनने के लिए कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं और अपने पायलट बनने के सपने को पूरा कर सकते हैं।

  • Indira Gandhi Rashtriya Udan Academy, Rae Bareli
  • Rajiv Gandhi Academy of Aviation Technology, Kerala
  • National Flying Training Institute, Gondia, Maharashtra
  • Bombay Flying Club, Mumbai
  • Ahmedabad Aviation & Aeronautics Limited, Ahmedabad
  • Madhya Pradesh Flying Club, Indore
  • CAE Oxford Aviation Academy, Gondia, Maharashtra
  • Blue Diamond Aviation, Pune
  • Indian Aviation Academy, Mumbai
  • International School of Aviation, New Delhi.

इंडिया में यह सभी फेमस अकादमी हैं, जहां पर आप एडमिशन लेकर एयरलाइन पायलट बन सकते हैं।

#5. पायलट बनने में कितना खर्चा आता है?

पायलट की पढ़ाई पूरी करने में काफी पैसा खर्च होता है। इसमें कम से कम 15 से 20 लाख रुपये खर्च होता है। पायलट की पढ़ाई पूरी करने के बाद आप एक कमर्शियल पायलट या प्राइवेट पायलट के रूप में काम कर सकते हैं।

#6. एयरलाइन पायलट की सैलरी कितनी होती है?

अगर हम एक Commercial Airline Pilot की सैलरी की बात करें, तो वह बहुत ज्यादा होती है। पायलट बन जाने के बाद कमर्शियल एयरलाइन अपने पायलट को 1.5 लाख रूपये महीना तक सैलरी देती हैं और और इस फील्ड में अनुभव बढ़ने के साथ आपकी सैलरी 3 से 5 लाख रूपये महीना तक हो सकती है।

अन्य जानकारी

सीए कैसे बने?

डॉक्टर कैसे बने?

सर्जन कैसे बने?

वैज्ञानिक कैसे बने?

सीईओ कैसे बने?

नुक्लेअर फिजिसिस्ट कैसे बने?

आईपीएस ऑफिसर कैसे बने?

आईएफएस ऑफिसर कैसे बने?

सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने?

साइबर सिक्योरिटी इंजीनियर कैसे बने?

#7. निष्कर्ष (Conclusion)

अलीबाबा को उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल के जरिये Airline Pilot बनने से जुड़ी जरुरी जानकारी मिल गई है। अगर आप भी पायलट बनना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में बताये गये फ्लाइंग अकादमी में एडमिशन लेकर अपना उड़ान भरने का सपना पूरा कर सकते हैं। अलीबाबा की तरफ से बेस्ट ऑफ लक। इस आर्टिकल के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट बॉक्स में लिखकर हमे जरूर बताएं। जानकारी अच्छी लगी हो, तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, शुक्रिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *