Facebook Me Job Kaise Paye?

Facebook में Job कैसे पाएं? फेसबुक के बारे में आपसे ये नहीं पूछा जा सकता कि क्या आपने इसका नाम सुना है? क्योंकि ये तो एक ऐसा सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म है। जिसके बारे में बच्चों से लेकर बड़ों तक, सभी को बहुत अच्छे से पता है। तभी तो इसकी पॉपुलरटी इसे लार्जेस्ट सोशल मीडिया प्लेटफार्म में जगह बनाने देती है। दोस्तों, फेसबुक ने कलीग्स और लोगों से जुड़ना बेहद आसान बना दिया है। Facebook एक American Online Social Media And Social Networking Service है। फेसबुक का हेड ऑफिस कैलिफोर्निया (अमेरिका) में है। फेसबुक के फाउंडर Mark Zuckerberg हैं। जुकरबर्ग ने फेसबुक को अपने कॉलेज के दिनों में दोस्तों के साथ मिलकर बनाया था।

इंडिया में फेसबुक के पांच कार्यालय हैं जोकि दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, हैदराबाद और गुरुग्राम में स्थित हैं। प्रेजेंट टाइम में फेसबुक ऐसी One of the Best Companies में शामिल हो गई है, जो जॉब करने के लिए बिलकुल परफेक्ट है। ये कंपनी लगातार अपना विस्तार कर रही है। इसलिए इसे बहुत से एम्प्लाइज की जरुरत भी पढ़ती है, जो कंपनी के डिफरेंट्स पार्ट्स में मल्टीप्ल रोल्स प्ले कर सकें। ऐसे में आपको भी पता होना चाहिए कि फेसबुक में जॉब पाने का प्रोसेस क्या है? इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको फेसबुक में जॉब पाने का तरीका बताने वाले हैं। इसलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें। तो चलिए शुरू करते है और फेसबुक में जॉब पाने का प्रोसेस समझते हैं।

Facebook में Job पाने के लिए आपको खुद को कंप्यूटर साइंस मैनेजमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट जैसे एरियाज में एक्सपर्ट बनाना होगा। Facebook में Job के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं या किसी रेफेरेंस की हेल्प भी ले सकते हैं। अगर आप प्रोफेशनल्स हैं, तो हो सकता है कि फेसबुक रिक्रूटर ही आप तक पहुँच पाए और अगर आप स्टूडेंट हैं, तो आप इंटर्नशिप ऑपर्च्युनिटी भी ले सकते हैं।

फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग कॉलेज ड्रॉपआउट रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपनी स्किल्स के दम पर आज फेसबुक को इस मुकाम तक पहुँचा दिया है। इसीलिए शायद फेसबुक डिग्री की तुलना में स्किल्स को ज्यादा महत्त्व देता है। यानी अगर आपके पास डिग्री नहीं है, लेकिन Facebook में Job करने के लिए आपके पास एक्स्ट्रा आर्डिनरी स्किल्स है, तो आपको जॉब मिलने के चान्सेस काफी बढ़ जाएंगे, और अगर आपके पास स्किल्स और डिग्री दोनों है। फिर तो सोने पर सुहागा।

फेसबुक बैक ग्राउंड के बजाय टैलेंट को वैल्यू देती है। इसलिए किसी भी कॉलेज के ग्रेजुएट इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। Facebook में Job के लिए आपका B. Tech (CS/IT) या ऐसी ही सिमिलर स्ट्रीम्स में ग्रेजुएट होना जरुरी है। साथ ही ग्रेजुएशन में मिनिमम 6 CGPA भी जरुरी है। इसे थोड़ा डिटेल में जाने तो फेसबुक के कुछ जॉब एरियाज के एकॉर्डिंग रिक्वायर्ड डिग्री की जानकारी लेते हैं।

1. Data and analytics field,

इस फील्ड में डेटा एनालिस्ट, डेटा साइंटिस्ट, डेटा इंजीनियर, डेटा साइंस और मैनेजर जैसी पोजीशंस आती है। अगर आप इस एरिया में जॉब के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपके पास कंप्यूटर साइंस, फिजिक्स, मैथ्स, इंजीनियरिंग और स्टेटिस्टिक्स और ऐसी ही रिलेटेड टेक्निकल फील्ड की डिग्री होनी चाहिए।

2. Finance field,

फाइनेंस फील्ड में अकॉउंटेंट, एकाउंटिंग मैनेजर, फाइनेंस एनालिस्ट और फाइनेंस मैनेजर की पोजीशन आती है। इसके लिए आपके पास मैथ्स, इकोनॉमिक्स, फाइनेंस या एकाउंटिंग में डिग्री होनी चाहिए।

3. Research field,

इस फील्ड में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (AI), मशीन लर्निंग, कंप्यूटर विज़न और रोबोटिक्स एरियाज के यूजर एक्सपेरिएंस, रिसर्चर्स, रिसर्च इंजीनियर, रिसर्च साइंटिस्ट आते हैं। इसके लिए आपके पास कंप्यूटर साइंस, मशीन लर्निंग या आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस में मास्टर्स डिग्री या पीएचडी डिग्री होनी चाहिए।

4. Security field,

इस फील्ड में सिक्योरिटी इंजीनियर, ई-क्राइम इन्वेस्टिगेटर्स, इंटेग्रेटी साइंटिस्ट, रिस्क एंड कंप्लायंस एनालिस्ट और सिक्योरिटी एनालिस्ट की पोजीशन आती है। इन पोजीशंस में से किसी के लिए अप्लाई करते टाइम आपके पास कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, इनफार्मेशन सिस्टम्स या साइबर सिक्योरिटी में डिग्री होनी चाहिए।

5. Software Engineering field,

इस फील्ड में एंड्राइड और iOS सॉफ्टवेयर इंजिनीयर्स, फ्रंट-एन्ड इंजिनीयर्स, साल्यूशंस इंजिनीयर्स और फुल-स्टॉक इंजिनीयर्स जैसी पोजीशंस आती है। इन पोजीशंस के लिए अप्लाई करते टाइम आपके पास कंप्यूटर साइंस, इनफार्मेशन सिस्टम्स या इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में डिग्री होनी चाहिए।

डिग्री की बात तो हमने कर ली दोस्तों, लेकिन अब हम ये भी जानते हैं कि फेसबुक स्किल्स को भी महत्व देता है। इसलिए ऑनलाइन अप्लाई करते टाइम अपनी स्किल्स को क्लियर मेंशन कीजिए। स्किल्स – कोडिंग, प्रोग्रामिंग बिजनेस ऍप्लिकेशन्स, टीम बिल्डिंग और लीडरशिप रिलेटेड होती है। अगर आपने अभी-अभी कॉलेज की पढ़ाई पूरी की है, तो अपनी क्लास में सीखी हुई स्किल्स और प्रोजेक्ट के दौरान डेवलप हुई स्किल्स की डिटेल्स जरूर दीजिए। आपका रिज्यूमे ये शो करना चाहिए कि आप एक लर्नर हैं। आप एक बेटर प्रोफेशनल बनना चाहते हैं और आप न्यू थिंक डिस्कवर करने के लिए भी पैशनेट हैं क्योंकि आपके रिज्यूमे में मेंशंस आपकी स्किल्स ही Facebook में Job मिलने की पॉसिबिलिटीज को बढ़ा सकती है।

अगर आप-अपने रिज्यूमे के दम पर इंटरव्यू के लिए सिलेक्शन हो जाते हैं, तो चाहे आप फेसबुक इंटर्न बनना चाहें या फिर रेगुलर एम्प्लॉई। इसके लिए आपको इंटरव्यू पास करना होगा, जोकि काफी जटिल होता है। फेसबुक का सिलेक्शन प्रोसेस काफी लॉन्ग होता है।

फेसबुक ‘कैंपस प्लेसमेंट और डायरेक्ट ऍप्लिकेशन्स’ के थ्रू रिक्रूटमेंट करती है। डायरेक्ट एप्लीकेशन वेबसाइट पर होता है, जहाँ एप्लिकेंट फेसबुक रिक्रूटर से बातचीत करता है। इसमें एक या दो टेलीफोनिक इंटरव्यूज होते हैं, जो वीडियो इंटरव्यूज भी हो सकते हैं। जिसमे आपकी स्किल्स और एरिया ऑफ एक्सपर्टीज के बारे में बहुत से सवाल पूछे जाते हैं। इसके अलावा तीन-चार ऑन साइट इंटरव्यू भी होते हैं। कैंपस प्लेसमेंट्स में ऑनलाइन रिटेन एग्जाम ग्राउंड लेवल से प्रोसेस स्टार्ट होता है, जिसके बाद इंटरव्यू होता है। हर इंटरव्यू 45 मिनट का होता है। फेसबुक में तीन टाइप के इंटरव्यूज होते हैं….

  • Coding Interview
  • Design Interview
  • Behavior/Cultural Fit Interview.

फेसबुक को ऐसे कैंडिडेट ज्यादा अट्रैक्ट करते हैं, जो मल्टीप्ल रोल प्ले कर सकें। इसलिए अगर आपके पास ऐसी स्किल्स हैं, तो उन्हें शेयर करना न भूलें। उदाहरण के लिए अगर आप डेटा एनालिस्ट पोस्ट के लिए अप्लाई कर रहे हैं, लेकिन साथ में आप डिजाइन और यूजर एक्सपेरिएंस की भी हेल्प कर सकते है, तो इंटरव्यू में इस बात को मेंशन जरूर करें। इंटरव्यू से पहले अगर आप प्रॉपर रिसर्च और तैयारी कर लेंगे, तो आपको जॉब मिलने के चान्सेस काफी बढ़ जाएंगे। इसके लिए आप फेसबुक पर दिए गए ऑनलाइन टेस्ट और Interview Questions की हेल्प ले सकते हैं।

चलिए अब आपको Facebook में Job पाने का एक और ऑप्शन बताते हैं, जो..है Coding Challenges और Hacker Cup Competition में अपना Talent Show करना। फेसबुक हर साल ऐसे कोडिंग चैलेंजेज और हैकर कप आयोजित करता है, जिनमे विनर्स और अच्छे रैंक लाने वाले कैंडिडेट को प्राइज तो मिलता ही है। साथ ही उसे फेसबुक में Full Time Work करने का चांस भी मिल सकता है। इसके लिए आपके पास किसी पर्टिक्युलर डिग्री का होना जरुरी नहीं है, बल्कि आप एक Excellent Coder और Hacker होंने चाहिए। लिंक्डइन पर प्रोफाइल बनाकर भी आप फेसबुक में अप्लाई करने का रास्ता बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:

गूगल में जॉब कैसे पाए?

यूट्यूब में जॉब कैसे पाए?

एप्पल में जॉब कैसे पाए?

अमेज़न में जॉब कैसे पाए?

पेटीएम में जॉब कैसे पाएं?

सरकारी नौकरी कैसे पाए?

फ्लिपकार्ट में जॉब कैसे पाए?

माइक्रोसॉफ्ट में जॉब कैसे पाए?

निष्कर्ष (Conclusion) 

दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने आपको Facebook में Job पाने के प्रोसेस के बारे में बताया है। फेसबुक में जॉब से रिलेटेड और अधिक जानकारी पाने के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट www.facebook.com/careers/ पर विजिट कर सकते हैं। हमे उम्मीद है कि ये जानकारी आपको काफी पसंद आई होगी और Facebook में Job पाने में आपके लिए हेल्पफुल भी साबित होगी। ये जानकारी आपको कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में लिखकर हमे जरूर बताएं। धन्यवाद !!!!