Youtube me job kaise paye

जिस YouTube पर आप विडिओ देखते हैं। यह कितना पॉवरफुल प्लेटफार्म है, ये तो आप भी बहुत अच्छे से जानते होंगे। हालाँकि ये कहा जा सकता है कि यूट्यूब एक Online Video Sharing Platform है, जिसका हेड ऑफिस कैलिफोर्निया (अमेरिका) में है। ये सर्विस 14 फरवरी 2005 यानी Valentine’s Day के दिन शुरू हुई थी।

यूट्यूब को “Chad Hurley, Steve Chen और Jawed Karim” ने मिलकर डेवलप किया था। वर्ष 2006 में Google ने यूट्यूब को खरीद लिया था। इस प्रकार यूट्यूब, गूगल की एक सब्सिडी की तरह ऑपरेट होना शुरू हो गया। यही कारण है कि जब भी हम गूगल पर किसी प्रोडक्ट या मूवी के बारे में सर्च करते हैं तो गूगल सीधे हमे यूट्यूब पर पंहुचा देता है, जहाँ हमे उससे रिलेटेड कंटेंट मिल जाता है।

इंडिया में यूट्यूब के जितने भी ऑफिस है। दरअसल वो सभी यूट्यूब की पैरेंट कंपनी गूगल के ऑफिस है जोकि मुंबई, हैदराबाद, बैंगलोर और गुरुग्राम में स्थित हैं। YouTube Platform ने मनोरंजन से लेकर शिक्षा तक हर क्षेत्र में क्रांति ला दी है। सरल भाषा में कहें तो YouTube हमारा ऑनलाइन फ्रेंड, ट्विटर और रात-दिन का हम-सफ़र बन गया है।

अब जब आप यूट्यूब को इतना पसंद करते हैं तो यूट्यूब से जुड़ने के तरीके भी जानना चाहते होंगे। एक तरीका तो आप बखूबी जानते हैं यानी YouTube Channel बनाने का तरीका, लेकिन अगर आपका इरादा YouTube में Job पाने का हो तो आप क्या करेंगे?

इसी सवाल का जवाब देने के आज हमने ये आर्टिकल लिखा है जिसमें आपको यूट्यूब में जॉब पाने का पूरा प्रोसीजर पता चलेगा। इसलिए आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें, आखिर बात YouTube की जो है। तो चलिए शुरू करते हैं और यूट्यूब में जॉब्स का प्रोसेस समझते हैं।

#1. YouTube में Job का प्रोसेस क्या क्या है?

यूट्यूब में इंजीनियरिंग, प्रोडक्ट एंड डिज़ाइन, बिज़नेस एंड ऑपरेशन्स और ट्रस्ट एंड सेफ्टी जैसे जॉब्स एरियाज होते हैं।

1. Engineering

इंजीनियरिंग जॉब एरिया में सॉफ्टवेयर इंजीनियर, इंजीनियरिंग ऑपरेशन्स एंड सपोर्ट, टेक्निकल क्लाइंट, बेसिक रूल्स एंड Data Scientist के रोल आते हैं।

2. Product and Design 

प्रोडक्ट एंड डिजाइन जॉब एरिया में प्रोडक्ट मैनेजमेंट और यूजर एक्सपेरिएंस एंड डिज़ाइन रोल्स आते हैं।

3. Business and Operation 

बिजनेस एंड ऑपरेशन्स जॉब एरिया में सेल्स एंड अकाउंट मैनेजमेंट, स्ट्रेटेजी एंड ऑपरेशन्स, प्रोडक्ट एंड कस्टमर सपोर्ट पार्टनरशिप, फाइनेंस एडमिनिस्ट्रेटिव, मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशन और पीपल ऑपरेशन्स रोल आते हैं।

4. Trust and Safety 

ट्रस्ट एंड सेफ्टी जॉब एरिया में पालिसी इंफोर्स्मेंट एंड ऑपरेशन्स बिज़नेस अनलिसिस्ट के रोल आते हैं।

Note – यूट्यूब जॉब साइट https://www.youtube.com/jobs/ पर डिजाइन, बिजनेस स्ट्रेटेजी, इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी और मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशन जैसे एरियाज के लिए ओपन पोजीशन उपलब्ध है।

#2. YouTube के अगल-अलग एरियाज में जॉब्स पाने के लिए रिक्वायर्ड डिग्री क्या है?

1. Design

इस एरिया में Senior Instructions U X Designer, U X Design Manager, Senior Instructions Designer और Instructions Designer जैसी जॉब्स पोज़ीशन्स आती है। इन पोज़ीशन्स पर Jobs पाने के लिए आपके पास डिजाइन, ह्यूमन कंप्यूटर इंटरैक्शन, कंप्यूटर साइंस या रिलेटेड फील्ड में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, UX और Design में प्रोफेशनल एक्सपेरिएंस भी होना चाहिए।

2. Business Strategy 

इस एरिया में Business Associates और Business Inside Analysis जैसी जॉब्स पोज़ीशन्स आती हैं। इन पोज़ीशन्स पर Jobs पाने के लिए आपके पास टेक्निकल क्वांटिटेटिव या बिजनेस ओरिएंटेड फील्ड में बैचलर डिग्री रिक्वायर्ड होनी चाहिए। MS और MBA कैंडिडेट्स को प्राथमिकता दी जाएगी।

3. Engineering and Technology

इस एरिया में ट्रस्ट एंड सेफ्टी एंटरप्राइज एनालिस्ट, सेल्स फोर्स ऍप्लिकेशन्स इंजीनियर, बिजनेस इंटेलिजेंस इंजीनियर जैसे रोल्स आते हैं। इन पोज़ीशन्स पर Jobs पाने के लिए आपके पास कंप्यूटर साइंस या रिलेटेड टेक्निकल फील्ड में बैचलर डिग्री, सिमिलर प्रैक्टिकल एक्सपेरिएंस होना चाहिए।

4. Business Intelligence Engineer

बिजनेस इंटेलिजेंस इंजीनियर जॉब्स रोल्स के लिए कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग या रिलेवेंट फील्ड में मास्टर्स डिग्री रखने वाले कैंडिडेट्स को को प्रिफरेंस दी जाएगी।

5. Marketing and Communication

इस एरिया में एग्जीक्यूटिव कम्युनिकेशन्स मैनेजर, हेड ऑफ पालिसी कम्युनिकेशन्स, ग्रोथ मार्केटिंग मैनेजर जैसे रोल्स आते हैं। इन रोल्स के लिए अप्लाई करने के लिए आपके पास बैचलर डिग्री या एक्विवैलेन्ट प्रोफेशनल एक्सपेरिएंस होना चाहिए।

#3. YouTube के इन एरियाज में कुछ जॉब पोज़िशन्स के लिए मिनिमम क्वॉलिफिकेशन्स क्या है?

1. Software Android Engineer

इस रोल के लिए कंप्यूटर साइंस, मैथमेटिक्स, स्टेटिस्टिक्स या इंजीनियरिंग में एडवांस डिग्री होनी चाहिए और एक साल का अनुभव भी। इसके अलावा, Java या C++ में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट एक्सपेरिएंस होना चाहिए।

2. Application Engineer

इस रोल के लिए मिनिमम क्वालिफिकेशन – कंप्यूटर साइंस या सिमिलर टेक्निकल फील्ड में बैचलर डिग्री है। साथ ही Java, C++, Python और Java Script जैसी लैंग्वेजेज का एक्सपीरियंस भी रिक्वायर्ड होता है।

3. Quantitative Business Analyst

इस रोल के लिए मिनिमम क्वालिफिकेशन – स्टेटिस्टिक्स, कंप्यूटर साइंस, मैथ, फिजिक्स या इंजीनियरिंग जैसे क्वांटिटेटिव डिसिप्लिन में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। PHP, Python और Pearl जैसे Script Languages में एक्सपीरियंस होना भी जरुरी होता है।

4. Product Special

अगर प्रोडक्ट स्पेशलिस्ट के लिए रिक्वायर्ड डिग्री और स्किल्स की बात करें तो इस पोजीशन के लिए प्रोडक्ट डेवलपमेंट या प्रोडक्ट इन साइट में 6 साल के अनुभव की जरुरत होती है। इसके अलावा, SQL और एडवांस स्प्रेडशीट्स में भी अनुभव होना जरुरी है।

5. Partner Operations Manager

पार्टनर ऑपरेशन्स मैनेजर की पोस्ट के लिए बैचलर डिग्री या प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस रिक्वायर्ड होता है। साथ ही 2 साल का क्लाइंट फेसिंग एक्सपीरियंस भी जरुरी है।

6. Policy Enforcement Manager

पालिसी इंफोर्स्मेंट मैनेजर पोस्ट के लिए बिज़नेस या रिलेवेंट फील्ड में बैचलर डिग्री होनी चाहिए या एक्विवैलेन्ट (समकक्ष) प्रैक्टिकल एक्सपेरिएंस जरुरी है।

Google की तरह ही YouTube में भी काम करने के लिए आपके पास मिनिमम रिक्वायरमेंट के रूप में या तो डिग्री होनी चाहिए या उस जॉब पोजीशन के लिए रिक्वायर्ड स्किल्स और एक्सपीरियंस होना चाहिए। बिना स्किल्स की डिग्री आपको जॉब नही दिला सकेगी, लेकिन अगर डिग्री और स्किल्स दोनों आपके पास होगी तो आपके चान्सेस बहुत बढ़ जायेंगे। इसीलिए अपनी एजुकेशन भी कम्पलीट करिये और इस फील्ड से रिलेटेड स्किल्स भी एक्सपर्टीज हांसिल करते जाइये ताकि हर बड़ी कंपनी तक आप पहुँचने की कोशिश करें।

#4. YouTube में अप्लाई करने का तरीका क्या है?

यूट्यूब में अप्लाई करने के लिए गूगल का एप्लीकेशन प्रोसेस फॉलो किया जाता है। गूगल को ऐसे कैंडिडेट्स की जरुरत रहती है जो उनकी टीम में न्यू पर्सपेक्टिव और लाइफ एक्सपेरिएंसेस ऐड कर सके और अगर आप जिज्ञासु हैं, उत्साही हैं और सीखने की इच्छा रखते हैं तो आप फ्यूचर गूगलर बन सकते हैं।

गूगलर बनने के लिए सबसे पहले आपको अपनी स्किल्स और रूचि के आधार पर अप्लाई करना होता है। अप्लाई करते समय अपने रिज्यूमे पर फोकस करें। अपनी स्किल्स और अनुभव को अस्पष्ट रूप से मेंशन करें। अगर आपका रिज्यूमे आपको इंटरव्यू के लिए सेलेक्ट करा देता है तो आपको इंटरव्यू देना होगा। जिसमे दो टाइप के इंटरव्यूज होते हैं।

1. Phone or Google Meet Interviews

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग रोल्स के लिए होने वाला ये इंटरव्यू 30 से 60 मिनट तक का होता है। इस दौरान आपसे कोडिंग क्वेश्चन भी सॉल्व करवाए जाएंगे। अन्य रोल्स के लिए ये इंटरव्यू 30 से 45 मिनट का होता है। इस दौरान आपसे बिहैवियरल, ह्य्पोथेटिकल और केस बेस्ड क्वेश्चन पूछे जाएंगे।

2. Onsite Interviews

इस इंटरव्यू में आप 4 गूगलर से मिलेंगे। इस ऑन साइट इंटरव्यूज में जनरल कॉग्निटिव एबिलिटी, लीडरशिप रोल रिलेटेड नॉलेज और गूगलेनेस्स रिलेटेड स्ट्रेंथ को हाई लाइट करने का चांस मिलेगा। अगर आपने ये राउंड भी क्लियर कर लिया तो आप गूगलर बन जाएंगे और अपनी डिजायरेबल पोजीशन तक पहुँच जाएंगे।

#5. यूट्यूब में इंटर्नशिप करने के फायदे क्या हैं?

अगर आप यूट्यूब में इंटर्नशिप करना चाहें तो आपके पास प्रोग्रामिंग, फाइनेंस और मार्केटिंग डिजाइन जैसे एरियाज में इंटर्नशिप उपलब्ध है। यूट्यूब ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट के लिए इंटर्नशिप ऑफर करता है और इंटरेस्टिंग बात ये है कि Googles for Internship Program में स्टूडेंट्स को YouTube Team के साथ 10 Weeks ‘Around The World’ घूमने का चांस मिलता है, जो किसी सुनहरे मौके से कम नहीं होता, दोस्तों। Best of Luck.

अन्य जानकारी

फेसबुक में जॉब कैसे पाए?

गूगल में जॉब कैसे पाए?

पेटीएम में जॉब कैसे पाएं?

फ्लिपकार्ट में जॉब कैसे पाएं?

अमेज़न में जॉब कैसे पाए?

माइक्रोसॉफ्ट में जॉब कैसे पाए?

एप्पल में जॉब कैसे पाए?

सरकारी नौकरी कैसे पाए?

#6. Conclusion

दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने आपको YouTube में Job एरियाज और जॉब रोल्स के लिए रिक्वायर्ड मिनिमम क्वॉलिफिकेशन्स के बारे में बताने की कोशिश की है। आप यूट्यूब में अपनी स्किल्स के अकॉर्डिंग जॉब सर्च करने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://www.youtube.com/jobs/ पर विजिट जरूर करें।

अलीबाबा को उम्मीद है कि ये आर्टिकल आपको काफी पसंद आया होगा और आपके लिए मददगार भी साबित हुआ होगा। इस आर्टिकल के बारे में आपकी क्या राय है? नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर अपनी राय का इजहार जरूर करें। जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, शुक्रिया। Google

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *