Apple Company Me Job Kaise Paye?

Apple Company बिग टेक कंपनीज में से एक है। यह कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और ऑनलाइन सर्विसेज को डिजाइन, डेवेलोप और सेल करने वाली मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी है। इस अमेरिकन कंपनी के प्रोडक्ट्स और सर्विसेज इतने एक्सक्लूसिव होते हैं कि हर कोई अपनी पहुँच वहाँ तक बनाने में लगा रहता है। फिर चाहे वह एप्पल का आईफोन हो, आईपैड हो, मैक आईपॉड, एप्पल वॉच या फिर एप्पल टीवी ही क्यों ना हो। इस टेक जॉइंट कंपनी का रुतबा बहुत ऊँचा है।

एप्पल का हेड ऑफिस कैलिफ़ोर्निया (अमेरिका) में है। इंडिया में इसके 4 सेल्स ऑफिस मुंबई, बैंगलोर, हैदराबाद और गुरुग्राम में स्तिथ हैं। Apple Inc के फाउंडर “Steve Jobs” हैं, जिन्होंने Stephen Wozniak के साथ मिलकर एप्पल कंपनी शुरू की थी।

एप्पल कितनी बड़ी और एडवांस टेक्नोलॉजीज वाली कंपनी है? इसका अंदाजा तो आपको भी होगा। ऐसे में एप्पल जैसी टेक फर्म में जॉब मिलना आसान नहीं हो सकता, लेकिन अगर आप अपनी सही स्किल पर काम करें तो आपके जॉब मिलने के चान्सेस जरूर बढ़ सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि Apple Company में जॉब के लिए अप्लाई करते टाइम आपके पास कौन सी स्किल्स और डिग्री होनी चाहिए और किस तरह की तैयारी आप को एप्पल में जॉब के लिए तैयार कर सकती है? तो चलिए शुरू करते हैं और एप्पल कंपनी में जॉब पाने के प्रोसेस को समझते हैं।

1. Apple Company में मिलने वाली डिफरेंट्स टाइप ऑफ जॉब पोजीशंस क्या है?

प्रोफेशनल के अलावा स्कूल कॉलेज स्टूडेंट भी एप्पल में एंट्री लेबल जॉब्स और टेम्पररी जॉब पोजीशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। एप्पल कंपनी में जॉब सर्च करने के लिए आप आप इसकी वेबसाइट www.apple.com पर विजिट कर सकते हैं और अपना एप्लीकेशन उस जॉब पोजीशन के लिए सेंड कर सकते हैं, जिसके लिए आप अप्लाई करना चाहते हैं।

इसके लिए सबसे पहले आपके पास एप्पल आईडी होना जरुरी है। अप्लाई करने से पहले आपका एप्पल जॉब्स के बारे में बहुत कुछ जानना जरुरी है जैसे कि एप्पल में जॉब करने के लिए आपकी उम्र कम-से कम 18 साल होनी चाहिए। भले ही आपके पास अनुभव ना हो, लेकिन आपके पास अपनी जॉब पोजीशन के अकॉर्डिंग एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी बैक ग्राउंड होना चाहिए। Bilingual skills रखने वाले कैंडिडेट्स को जॉब्स मिलने के चान्सेस काफी बढ़ जाते हैं।

अगर आप लोगों को न्यू प्रोडक्ट्स इंट्रोड्यूस करना पसंद करते हैं तो सेल्स पोजीशन के लिए अप्लाई करें। अगर आप प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स रखते हैं तो टेक्निकल सपोर्ट पोजीशन के लिए अप्लाई करें और अगर स्टोर को मैनेज करना आपको इंट्रेस्टिंग लगता है तो लीडरशिप पोजीशन आपके लिए बिलकुल सही रहेगी।

अनुभवी कंप्यूटर साइंटिस्ट होने की सिचुएशन में आप सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट पोजीशन के लिए सूटेबल रहेंगे। अगर आप एप्पल यूजर एक्सपीरियंस में शामिल होना चाहते हैं तो डिजाइन टीम के लिए अप्लाई करिये।

2. Apple Company की पर्टिकुलर जॉब्स फील्ड के लिए रिक्वायर्ड डिग्री क्या है?

1. Apple’s Finance Jobs

फाइनेंसियल एनालिस्ट और फाइनेंस मैनेजर जैसी जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए आपके पास फाइनेंस या फाइनेंसियल इकनोमिक में डिग्री होनी चाहिए और अगर आपने फाइनेंस में MBA किया है तो इसका फायदा आपको जरूर मिलेगा।

2. Apple’s Education Jobs

इंस्ट्रक्शनल प्रोजेक्ट मैनेजर और लर्निंग डेवलपमेंट प्रोग्राम मैनेजर जैसी जॉब के लिए अप्लाई करते टाइम आपके पास एजुकेशन या इंस्ट्रक्शनल डिजाइन में डिग्री होनी चाहिए। ऐसा होने पर आपको प्राथमिकता मिलेगी।

3. Apple’s Software Jobs

सॉफ्टवेयर इंजीनियर, आईओएस एप्लीकेशन डेवलपर, गेम डेवलपमेंट सल्यूशन इंजीनियर और फ्रंट एन्ड इंजीनियर जैसी जॉब के लिए आपके पास कंप्यूटर साइंस में डिग्री होनी चाहिए और आपको C, C++, Java Script, Python & SQL जैसी प्रोग्रामिंग स्किल्स की स्ट्रांग नॉलेज होनी चाहिए।

4. Apple’s Information Security Jobs

इनफार्मेशन सिक्योरिटी जैसी जॉब्स के लिए आपके पास कंप्यूटर साइंस या साइबर सिक्योरिटी में डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही आपको ऑथेंटिकेशन प्रोटोकॉल्स, क्रिप्टोग्राफ़ी, सिक्योरिटी आर्किटेक्चर एंड कंप्लायंस की डीप नॉलेज होनी जरुरी है।

5. Apple’s Machine Learning & Artificial Intelligence Jobs

इसके लिए आपके पास कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, फिजिक्स, स्टेटिस्टिक्स जैसी रिलेटेड फील्ड में मास्टर या डॉक्टरल डिग्री होनी चाहिए। आपको मशीन लर्निंग, एल्गोरिथ्म्स और टेक्नोलॉजी की डीप अंडरस्टैंडिंग होना जरुरी है। इसके अलावा C, C++, Java Script, Python जैसी लैंग्वेज में सॉलिड प्रोग्रामिंग स्किल्स कंपल्सरी है।

6. Data & Analytics Jobs

इसके लिए एप्लाइड मैथ्स, बिजनेस एनालिटिक्स, बिजनेस इंटेलिजेंस, कंप्यूटर साइंस, ऑपरेशन रिसर्च या स्टेटस्टिक्स में डिग्री हो और इस पोजीशन से रिलेटेड स्किल्स का होना भी जरुरी है।

3. Apple Company में कौन-कौन से लेबल पर जॉब्स के लिए अप्लाई किया जा सकता है?

1. इंटर्नशिप

Apple Company में जॉब पाने का एक बहुत अच्छा रास्ता इंटरशिप करना होता है। यंग प्रोफेसनल एंड स्टूडेंट को Apple Company की इंटरशिप पोजीशन आसानी से मिल सकती है, लेकिन इसके लिए आपके पास कुछ एक्स्ट्रा ऑर्डनरी स्किल्स होना चाहिए जो आपको भीड़ से अलग करती हो।

2. वर्क फ्रॉम होम जॉब्स

Apple Company में होम बेस्ड जॉब का ऑप्शन भी मिलता है यानि आप Apple Company के लिए वर्क फ्रॉम होम भी कर सकते हैं। यह जॉब्स पार्ट टाइम और फूल टाइम पोजीशन पर होती है। इस तरह के जॉब्स में आप एप्पल केयर, एप्पल सर्विस टीम के मेंबर बनेंगे और आपका काम होगा फोन या चैट विंडो पर कस्टमर को एपल्स सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर, सर्विसेज और एक्सेसरीज के बारे में एडवाइस देना।

3. स्टोर जॉब्स

एप्पल कंपनी में आप स्टोर जॉब्स के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं, जिसमे तीन मैन केटेगरी होती है।

  • Sells
  • Customer Support
  • Leadership Opportunities

एप्पल स्टोर जॉब्स के वर्कर भी स्पेसलिस्ट होते हैं। अगर आप इस पोजीशन पर एक्सेलेंट परफॉर्म करते हैं तो दूसरे सेगमेंट में जानें का चांस भी पा सकते हैं।

4. एप्पल कंपनी में अप्लाई करने का प्रोसेस क्या है?

Apple Company को पैशनेट और हैप्पी एम्प्लाई पसंद हैं। साथ ही ऐसे कैंडिडेट्स जो फेंक ना हों। इस जॉब्स के लिए आपको अपना रिज्यूमे तैयार करना होगा, जिसमे आपकी प्रोफेशनल स्किल्स और अचीवमेंट्स के अलावा आपकी पर्सनालिटी भी शो हो सके।

आपको एप्पल प्रोडक्ट्स की डीप नॉलेज होनी भी जरुरी है और Apple Company के काम करने के तरीके का पता भी होना चाहिए। साथ ही इस रिज्यूमे में यह भी मेंशन होना चाहिए कि आप एप्पल कंपनी की एबिलिटी में कितना यकीन रखते हैं।

एप्पल कंपनी में जॉब पाने का बेस्ट तरीका रिफरेन्स को बताया गया है यानि अगर आपका कोई जान पहचान वाला एप्पल कंपनी में जॉब करता है तो उसके रिफरेन्स से आपको जॉब मिलना आसान हो सकता है, लेकिन अगर आपके रिफरेन्स नहीं है तो आप ऑनलाइन अप्लाई करें या लिंक्डइन पर अपना रिज्यूमे पोस्ट करें।

अप्लाई करने के बाद अगर आप नेक्स्ट स्टेप के लिए सिलेक्ट हो जाते है तो आप को पता होना चाहिए कि एप्पल इंटरव्यू प्रोसेस में 4 स्टेज तक हो सकती है और हायरिंग प्रोसेस में लगने वाला टाइम 2 वीक से 4 मंथ तक हो सकता है।

इंटरव्यू की फर्स्ट स्टेज रिक्रूटर के साथ फोन इंटरव्यू होता है। इस 30 मिनट्स के इंटरव्यू राउंड में आपके पास ग्रेट फर्स्ट इम्प्रेशन बनाने का चांस होता है। इसलिए आपको अपने अनुभव, ज्ञान और रिज्यूमे में मेंशन हर डिटेल को शार्ट बट इफेक्टिव वे में एक्सप्लेन करना आना चाहिए। आपके पास इन सवालों के जवाब भी होने चाहिए कि आप एपल्स में जॉब क्यों करना चाहते हैं और आपको क्यों लगता है कि आप इस पोजीशन के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं?

अगर आप रिक्रूटर को सूटेबल कैंडिडेट्स लगे, तो आपको विडिओ इंटरव्यू फेस करने लिए भी तैयार रहना होगा। इसका मैन पर्पज आपकी टेक्निकल एबिलिटी और प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स का पता लगाना होता है। यह राउंड क्लियर करने के बाद नेक्स स्टेज टीम लीडर से मीटिंग होती है जो आपकी हार्ड एंड सॉफ्ट स्किल्स को टेस्ट करता है और यह भी पता लगता है कि क्या आप टीम प्लेयर है, क्या आप इजी गोइंग है, क्या आप रियल प्रोफेशनल है और यह जानना भी एप्पल प्रायोरिटीज में से एक है कि आप लोगों से कैसे घुलते मिलते हैं?

क्योंकि, Apple Company को ऐसे एम्प्लाइज चाहिए होते हैं जो कस्टमर की प्रॉब्लम्स को ईजली हैंडल कर सकें और उन्हें एक्यूरेट एडवाइस दे सकें और लास्ट स्टेज में पैनल इंटरव्यू होता है, जिसमे सेलेक्ट हो जाने के बाद आपको जॉब मिल जाती है। ये तो अब आप समझ ही गए होंगे कि एप्पल जैसी बड़ी टेक कंपनी किन क्राइटेरियाज पर खरे उतरने वाले कैंडिडेट्स को अपने एम्प्लाइज के तौर पर चुनती है, जिनमें डिग्री और स्किल्स दोनों इम्पोर्टेन्ट हैं।

एप्पल कंपनी में जॉब से जुड़ी और अधिक जानकारी पाने के आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट www.apple.com पर विजिट कर सकते हैं।

महत्त्वपूर्ण लिंक इन्हें भी देखें।

Conclusion

दोस्तों, इस आर्टिकल के जरिये Apple Company में Job पाने से जुड़ी सारी जरुरी जानकारी अब आप प्राप्त कर चुके हैं। अलीबाबा को उम्मीद है कि यह जानकारी आपको काफी पसंद आई होगी और आपके लिए एप्पल कंपनी में जॉब पाने में मददगार भी साबित होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी क्या राय है? ये जानकारी आपको कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में लिखकर अपनी राय का इजहार जरूर करें। जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरूर से करें, शुक्रिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *