Google Me Job Kaise Paye?

दोस्तों, आज का यह आर्टिकल बहुत ही खास है क्योंकि आज हम एक ऐसे विषय पर बात करने वाले हैं जिसके बारे में जानने के लिए लोग कब से बेताब है। मुझे पूरा यकीन है कि यह आर्टिकल आपको बहुत पसंद आएगा। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस आर्टिकल में ऐसा क्या है? जिसके बारे में बताने के लिए हम खुद ही इतने उत्साहित हैं। असल में ये विषय Google में  Job (Job in Google) के ऊपर है।

गूगल क्या है? इसके बारे में हमें आपको बताने की जरुरत बिलकुल भी नहीं है क्योंकि आजकल बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को अच्छे से पता है कि अगर उन्हें किसी चीज के बारे में जानकारी हासिल करनी है तो उन्हें किसकी मदद लेनी होगी। क्योंकि, गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है। इसलिए हमें जब भी कोई जानकारी हासिल करनी होती है तो हम गूगल डॉट कॉम पर ही विजिट करते हैं और जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।

क्या आपने कभी सोचा है कि हमारे हर एक सवाल का जवाब आखिर Google के पास कैसे होता है? इसके पीछे भी बड़े से बड़े बुद्धिमान व्यक्ति का ही हाँथ है। जिसने हमारी हर समस्या का समाधान कर दिया है। हालाँकि आज का युग मशीनों का युग है, लेकिन इन मशीनों को भी इंसानों ने ही बनाया है और आगे भी ऐसे ही बनाते रहेंगे।

Google में  Job करना हर किसी का सपना होता है। एक अनुमान के मुताबिक Google में Job पाने के लिए हर साल लगभग 20 लाख से भी ज्यादा लोग अप्लाई करते है, लेकिन इनमे से सिर्फ 5 हजार लोगों को ही जॉब मिल पाती है। अगर आप भी Google Company में Job करने की इच्छा रखते हैं तो आपको पता होना चाहिए की इसके लिए आवेदन कैसे और कहाँ से करना है। इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की Google में Job कैसे पाएं, उसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए और इसमें कितनी सैलरी मिलती है? तो चलिए शुरू करते हैं।

#1. Google क्या है?

दुनिया में जितनी भी छोटी-बड़ी टेक कंपनियां हैं, उनमे Google का नाम पहले स्थान पर आता है। गूगल कंपनी की स्थापना 4 सितम्बर 1998 में हुई थी। गूगल का हेड ऑफिस कैलिफोर्निया (अमेरिका) में है। इसकी शाखाएं दुनिया के कई देशों में मौजूद हैं। हमारे देश ‘India’ में भी गूगल के कई ऑफिसेस हैं जोकि मुंबई, बैंगलोर, हैदराबाद और गुरुग्राम जैसे बड़े शहरों में स्थित हैं।

गूगल अन्य सामान्य कंपनियों की तरह नहीं है। वह अधिक इन्नोवेटिव है। उसका मुख्य उद्देश्य अन्य संस्थानों के साथ जानकारी शेयर करना है। हालाँकि एक बढ़ते चैनल के रूप में गूगल कंपनी भी अपने एम्प्लाइज पर अधिक ध्यान दे रही है क्योंकि Employee सभी संसथान की सफलता का मुख्य हिस्सा होते हैं।

Google जैसी कंपनी के साथ काम करना किसी के लिए भी सपने के सच होने जैसा है क्योकि Google में Job करने वाले लोगों को अच्छे सैलरी पैकेज के साथ ढेर सारी सुविधाएँ भी मिलती है। हमने आपको पहले ही बता दिया है कि Google में हर साल लाखों लोग जॉब के लिए अप्लाई करते है, लेकिन उनमे से कुछ हजार लोग ही चुने जाते हैं। इससे आप अंदाजा लगा सकते है कि गूगल में किस तरह के कैंडिडेट्स का चुनाव किया जाता होगा?

गूगल के Employee अत्यधिक आत्मविश्वासी होते हैं और अपनी जॉब के साथ-साथ अपनी कंपनी को लेकर उत्साहित रहते हैं। इसीलिए वे इस ऑर्गनाइजेशन की सफलता के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं। जिसके बदले में गूगल उन्हें उच्च सैलरी, कंपनसेशन पैकेज, बोनस और अन्य फाइनेंसियल रिवार्ड्स प्रदान करता है। Google उज्जवल और प्रतिभाशाली एम्प्लाइज के सिलेक्शन के लिए एक प्लेसमेंट प्रोसेस आयोजित करता है, जिसमें टेस्ट और इंटरव्यू शामिल होते हैं।

#2. Google में Job पाने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है?

गूगल कंपनी का कहना है कि गूगलेर यानी गूगल के एम्प्लाइज का कोई एक प्रकार नहीं है, जिससे कि सब में एक जैसी स्पेशलिटी होना चाहिए। इसलिए हम हमेशा ऐसे लोगों की तलाश में रहते है जो हमारी टीमों के लिए नए द्रिष्टिकोण और जीवन का अनुभव ला सके।

अगर आप एक ऐसी जगह की तलाश कर रहे है जो आपकी जिज्ञासा, जुनून और सिखने की इच्छा को महत्त्व देती है। अगर आप ऐसे सहयोगियों की तलाश कर रहे हैं जो एक टीम के रूप में नई चुनौतियों को लेने के लिए बड़े विचारक हैं तो आप एक फ्यूचर गूगलेर हैं।

#3. Google में Job पाने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

1. Google में Job पाने के लिए आपके पास बीटेक या एमसीए की डिग्री होनी चाहिए।

2. आपको अपने पूरे एकेडेमिक करियर में 65 % अंक बनाये रखना होगा। इसका मतलब है कि 10 वीं, 12 वीं, बीटेक और एमसीए कोर्स में 65 % अंक होने चाहिए।

3. कैंडिडेट को English भाषा का पूरा ज्ञान होना चाहिए, उन्हें इस भाषा में अच्छे से कम्युनिकेट करना आना चाहिए।

4. इंटरनेट, वेब रिसर्च, ऑनलाइन एडवरटाइजिंग, फ्रॉड डिटेक्शन, न्यूमेरिकल एनालिसिस और ई-कॉमर्स के बारे में अच्छा ज्ञान होना चाहिए।

5. कैंडिडेट को गणित में माहिर होना चाहिए। रीजनिंग, गुड राइटिंग, वर्बल और कम्युनिकेशन स्किल जैसे बड़े विषय में अच्छी पकड़ होनी चाहिए।

6. कैंडिडेट के पास अच्छी प्रोग्रामिंग स्किल्स का होना बहुत जरुरी है जैसे कि C, C ++, Java इत्यादि। कैंडिडेट के पास कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर का भी भरपूर ज्ञान होना चाहिए।

#4. गूगल में किस प्रकार की जॉब केटेगरी होती है?

1. इंजीनियरिंग

गूगल में टेक्निकल रोल्स के लिए इंजीनियरिंग केटेगरी में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, स्टैटिक टाइमिंग एनालिसिस इंजीनियरिंग, एप्लीकेशन डेवलपमेंट, प्रोडक्ट मैनेजमेंट आदि शामिल है।

2. बिजनेस

गूगल में नॉट टेक्निकल जॉब्स के लिए बिजनेस केटेगरी में क्वांटिटिव बिजनेस एनालिसिस, बिजनेस ऑपरेशन्स मैनेजमेंट, सेल्स स्ट्रेटेजी आदि शामिल हैं।

3. डिजाइन

इस केटेगरी में यूजर इंटरफेस डिजाइन, यूजर एक्सपेरिएंस डिजाइनर, यूजर एक्सपेरिएंस राइटर, विज़ुअल डिजाइनर, यूजर एक्सपेरिएंस रिसर्चर इत्यादि शामिल हैं।

#5. गूगल में जॉब के लिए अप्लाई कैसे करें?

Google में Job पाने के लिए आप तीन तरीके से अप्लाई कर सकते हैं, जिसके बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं।

1. Apply Online Using Website

Google में Job पाने के लिए आपको गूगल की साइट www.careers.google.com पर जाकर अप्लाई करना होगा। वहां पर आप विभिन्न पदों और अलग-अलग जगहों पर जॉब रिक्वायरमेंट्स देख सकते हैं। जो भी जॉब आपकी शिक्षा, कुशलता और अनुभव से मेल कहती हो, उस जॉब के लिए आप अप्लाई कर सकते हैं। आप अपनी योग्यता के अनुसार पद का चुनाव करके अपना रिज्यूमे भी भेज सकते हैं। ध्यान रहे कि आपका रिज्यूमे प्रभावशाली होना चाहिए। तभी आपके पास इंटरव्यू के लिए कॉल आएगा। वर्ना आपका रिज्यूमे रिजेक्ट कर दिया जायेगा।

2. Campus Placement

कॉलेज प्लेसमेंट्स प्रोग्राम के लिए गूगल कुछ फेमस कॉलेज या यूनिवर्सिटी को सेलेक्ट करता है जैसे – IIT, NIT, DTU इत्यादि।

3. Asia Pacific (APAC) Test

यह गूगल द्वारा एक आयोजित की जाने वाली एक ऑनलाइन परीक्षा है। जिसे कंप्यूटर साइंस और उससे सम्बंधित फील्ड में यंग टैलेंट की खोज के लिए बनाया गया है। यह एक कोडिंग कांटेस्ट होता है, जिसका आयोजन गूगल प्रति वर्ष करता है। इच्छुक अभियार्थी इस एग्जाम के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है। इस एग्जाम में टॉपर प्रतियोगी को गूगल के टेक्निकल जॉब पोस्ट के लिए इंटरव्यू का सुनहरा अवसर प्राप्त होता है।

#6. Google में Job के लिए अप्लाई करने के बाद क्या होता है?

ऑनलाइन आवेदन के बाद अगर Google को लगता है कि आप उनके साथ कार्य कर सकते हैं तो आपको इंटरव्यू के लिए कॉल आती है। गूगल में Interview टेलीफोन या हैंगऑउट और ऑन साइट दोनों प्रकार से आयोजित किया जाता है।

यदि रिक्रूइटेर किसी रोल के लिए आपके आवेदन को पसंद करते हैं तो उनका अगला कदम गूगल के साथ टेलीफोन या हैंगऑउट इंटरव्यू होता है। इस इंटरव्यू में आपके रोल से रिलेटेड नॉलेज का अंदाजा लगाया जाता है। टेक्निकल रोल्स के लिए आपसे इंटरव्यू में डेटा स्ट्रक्चर और एल्गोरिथ्म से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं। बहुत सारे कोडिंग और तार्किक प्रश्नों के लिए आप तैयार रह सकते है। प्रत्येक प्रश्न के पीछे आपका आंकलन करने का प्रयास किया जाता है, जिससे आपकी प्रतिभा की सही-सही जानकारी मिल सके।

टेलीफोनिक इंटरव्यू में पास हो जाने के बाद आपको ऑन साइट इंटरव्यू के लिए गूगल के ऑफिस में बुलाया जाता है, जिसमे कैंडिडेट के सामान्य ज्ञान की क्षमता को देखा जाता है। कैंडिडेट में लीडरशिप क्वालिटी भी देखी जाती है और जॉब रोल्स सम्बन्धी ज्ञान के बारे में भी सवाल पुछा जाता है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कैंडिडेट अपने काम में एक्सपर्ट है या नहीं? और गूगलेनेस्स, जो एक व्यक्ति के व्यक्तित्व का उपयोग करने की छमता व स्पष्टता की प्रतिक्रिया को दर्शाता है। ये भी देखा जाता है।

इंटरव्यू में आपको कई तरह की सिचुएशन दी जाती हैं, जिन्हें कैंडिडेट को सुलझाना होता है और उसके आधार पर उनके सवाल का जवाब देना होता है। अगर आप इंटरव्यू में पास हो जाते हैं तो आपको-आपके पद के अनुसार कुछ दिन की ट्रेनिंग कराई जाती है। ट्रेनिंग के बाद आपको जोइनिंग लेटर दे दिया जाता है।

#7. गूगल में जॉब मिलने के बाद सैलरी पैकेज कितना होता है?

Google जितनी बड़ी कंपनी है, उतने ही शानदार इसके सैलरी पैकेजेज भी होते हैं। गूगल के एम्प्लॉय की एवरेज सैलरी करीब 1 करोड़ रूपये सालाना होती है। गूगल में अच्छी सैलरी पैकेज के साथ-साथ बहुत सारी सुविधाएँ भी दी जाती हैं, जैसे – एम्प्लॉय को मुफ्त में खाना दिया जाता है, काम के स्ट्रेस को कम करने के लिए स्विमिंग पूल, जिम, रिलैक्स हाउस, मेडिकल हेल्प आदि सेवाएं भी प्रदान की जाती हैं। गूगल अपने एम्प्लॉय को घर बैठे काम करने की सुविधा भी प्रदान करता है।

गूगल की पॉलिसी के अनुसार, अगर किसी गूगल एम्प्लॉय की डेथ हो जाती है तो गूगल अपने एम्प्लॉय के परिवार को उसकी सैलरी का आधा हिस्सा देता है। यदि उनके बच्चे छोटे हों, तो उन्हें गूगल कंपनी की ओर से 1000 $ प्रतिमाह 19 साल तक की ऐज तक दिए जाते हैं।

अन्य जानकारी

माइक्रोसॉफ्ट में जॉब कैसे पाएं?

यूट्यूब में जॉब कैसे पाएं?

फेसबुक में जॉब कैसे पाएं?

एप्पल कंपनी में जॉब कैसे पाएं?

अमेज़न में जॉब कैसे पाएं?

पेटीएम में जॉब कैसे पाएं?

फ्लिपकार्ट में जॉब कैसे पाएं?

गवर्नमेंट जॉब कैसे पाएं?

#8. निष्कर्ष (Conclusion)

गूगल में पूरी आजादी के साथ काम करने का मौका मिलता है और यहाँ पर काम करने के लिए दबाव भी नहीं बनाया जाता। हर कोई गूगल कंपनी में काम करना चाहता है ताकि उनको अच्छी सैलरी मिले, जिससे उनका भविष्य बेहतर बन सके। अगर आपके पास टैलेंट है और आपके पास वर्क एक्सपीरियंस भी है तो आपको आसानी से Google में Job मिल सकती है। अलीबाबा की तरफ से बेस्ट ऑफ लक

अलीबाबा को उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल इस आर्टिकल के जरिये Google Me Job Kaise Paye? इसकी पूरी जानकारी मिल गई है। इस आर्टिकल के बारे में आपका क्या कहना है? ये जानकारी आपको कैसी लगी? कमेंट सेक्शन में लिखकर अलीबाबा को जरूर बताएं। दोस्तों, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, शुक्रिया।

2 thoughts on “Google में Job कैसे पाए? पूरी जानकारी – 2023”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *