Paytm Me Job Kaise Paye?

यह आर्टिकल Paytm में Job पाने के ऊपर आधारित है। 8 November 2016, ये दिन तो सभी भारतियों को तो याद ही होगा क्योंकि इस हमारे प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 5,00 और 1,000 रूपये की नोट बंदी की घोषणा की थी। उस वक्त बहुत से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था। बहुत से लोगों के पास पैसों का भुगतान करने के लिए कैश मौजूद नहीं होता था। इसीलिए भारत तभी से कैश लेस भुगतान की ओर बढ़ने लगा और आज हर तरह की खरीदारी के लिए चाहे वो Offline हो या Online, Digital Transaction के जरिये ही भुगतान करने का विकप्ल चुन रहे हैं।

हाँथ में नगदी की कमी और लम्बी लाइनों ने Digital Transaction को आम आदमी के लिए एक आवश्यक बना दिया है। Digital Transaction में Paytm App एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

Paytm एक Money Transaction App है, जिसके माध्यम से हम घर बैठे Online Payment कर सकते हैं। ऐसा नहीं है कि सिर्फ पेटीएम ही एक Digital Money Transfer App है। इसके अलावा भी बहुत से Payment App भी मौजूद हैं, लेकिन भारत के अधिकतर नागरिक Paytm Wallet का ही इस्तेमाल करते हैं।

पेटीएम की एक और खास बात ये है कि Paytm एक भारतीय कंपनी है और ये योग उम्मीदवार को अपनी कंपनी में Job Offer भी प्रदान करती है। आज के इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में आपको जानकारी देने वाले हैं कि Paytm में Job कैसे पाएं?अगर आप भी Paytm Company में Job करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक पूरा जरूर पढ़ें, तो चलिए शुरू करते हैं।

#1. Paytm क्या है?

Paytm का पूरा नाम ‘Pay Through Mobile’ है। ये एक भारतीय Digital Payment Company है, जिसकी खोज ‘Vijay Shekhar Sharma’ जी ने थी और One 97 Communication Limited द्वारा इसे साल 2010 में एक Online Mobile Recharge Website के रूप में लांच किया गया था।

शुरुआत में Company ने Mobile Recharge और Utility Bills जैसे – DTH Bill, Electric Bill, Gas Bill, Water Bill आदि के भुगतान की सरल सेवा प्रदान की और आज ये अपने Mobile App पर उपभोक्ताओं को एक पूर्ण बाजार प्रदान करता है, जहाँ पर आप Online Shopping, Mobile Recharge, Ticket Booking, Taxi Booking, Bill Payment, Money Transfer जैसे काफी सारे काम Paytm से कर सकते हैं।

अगर आप Online Shopping ना करके बाजार में भी किसी दुकान से Shopping करते हैं, तब भी आप अपने Paytm से Payment कर सकते हैं। इसके लिए दुकानदार के पास Paytm से Money Received करने के लिए QR Code होना जरुरी है। पेटीएम, लगभग हर Mobile Platform जैसे कि Android, Windows और iOS के लिए उपलब्ध है। पेटीएम का हेडक्वार्टर Noida, Uttar Pradesh में है।

#2. Paytm में Job कैसे पाएं?

पेटीएम कंपनी का कहना है कि भारत एक ऐसी क्रांति के दौर से गुजर रहा है, जहाँ पर हर साल लाखों लोगों को उनके मोबाइल पर इंटरनेट इस्तेमाल करने वाली आबादी में जोड़ा जाता है। इससे लोगों के लेन-देन और खरीदारी करने के तरीके में काफी बदलाव आ रहा है।

Paytm को इस बदलाव में सबसे आगे होने पर गर्व है क्योंकि ये भारत के विशाल बहुमत के रोजमर्रा की जिंदगी को सरल बनाने के अपने Mission के साथ आगे बढ़ रहा है।

पेटीएम अपने Mobile Wallet के माध्यम से 80 मिलियन लोगों के जीवन को छूने और उन्हें Cashless बनाने के बाद Paytm भारत का सबसे भरोसे मंद व्यापार मंच बनकर इतिहास रच रहा है।

ये सब संभव हो पाया है हमारे यहाँ काम कर रहे Smart Employees की वजह से, जिन्होंने काम करने का एक ऐसा माहौल बना दिया है जहाँ पर हम अपने Employees के Innovative सोच-विचार को प्रोत-सहित करते हैं ताकि वो हमारी कंपनी को एक नई ऊंचाई तक ले जा सके।

इसी तरह से Paytm हर साल एक आसाधारण टीम बनाने की अपनी खोज पर आगे बढ़ते हुए दुनिया भर के उच्च संभावित उम्मीदवारों की तलाश करता है। पेटीएम, ऐसे उम्मीदवार की तलाश में है जिसमे चीजों को Logically समझने की क्षमता हो, समस्याओं को हल करने के लिए आगे रहता हो और उनमें सौंपे गए कार्य की पूरी जिम्मेदारी लेने की काबिलियत हो।

अगर Paytm आपकी Dream Companies में से एक है तो आपके लिए ये जानना जरुरी है कि –

#3. Paytm में Job पाने के लिए आपको क्या करना होगा?

पेटीएम की Requirement Process बहुत सरल हैं। वे ज्यादातर लोकप्रिय Job Search Platform जैसे कि Linkedin, Naukri.com, iimjobs.com इत्यादि पर अपनी Vacancies को साझा करते हैं। साथ ही आपको समय-समय पर इसकी Official website: www.paytm.com पर जाकर Career/Jobs Option पर भी नजर रखना होगा, जहाँ से आपको Vacancies के बारे में पता चल सके।

आपको करना बस यही है कि आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट Jobs Search Platform पर जाकर और फिर एक Application Form भरना है, जिसमे आप से जुड़ी सभी जानकारियां पूछी जाती हैं। उन सभी डिटेल्स को भरना है और अपनी योग्यता और अनुभव के आधार पर Jobs Categories Select करना है।

Paytm Company आपकी Application को देखकर ही आपको Written Test और Interview के लिए चुनने का फैसला लेगी। Paytm की खास बात ये है कि ये Fresher को भी अपनी Company में Jobs देने का अवसर देती है।

#4. पेटीएम में जॉब पाने के लिए Eligibility Criteria क्या है?

Paytm में नौकरी पाने के लिए आपके पास कुछ खास Qualifications का होना जरुरी है। वो क्या हैं? चलिए जानते हैं।

1. पेटीएम में नौकरी पाने के लिए आपके पास B.Tech, B.Sc, B.Com, BCA की Degree होनी चाहिए।

2. आपको पूरे ऐकडेमिक करियर में 60% मार्क्स से ज्यादा बनाये रखने होंगे। इसका मतलब है कि आपके 10th, 12th, B.Tech और दूसरे Graduation के Courses में 60% से ज्यादा मार्क्स होने चाहिए।

3. कैंडिडेट के पास Good Written और Oral Communication Skills का होना जरूरी है।

4. कैंडिडेट को English Language की पूरी नॉलेज होनी चाहिए।

5. Candidate में प्रॉब्लम्स को अच्छी तरह से समझने और कस्टमर्स की प्रॉब्लम्स को सॉल्व करने की एबिलिटी होनी चाहिए।

6. कैंडिडेट के पास अच्छी Programming Skills जैसे कि C, C++, Java, Python इत्यादि और Database का कॉसेप्ट जैसे कि Oracle, Mysql, VBA की पूरी जानकारी होनी चाहिए। इसके अलावा, Scripting Language की Skills भी होनी चाहिए, जैसे कि HTML, Java Script, CSS, jQuery इत्यादि।

तो ये थे कुछ खास Eligibility Criteria. अगर आपके पास ये सभी स्किल्स हैं तो आप आसानी से Paytm में Job के लिए Apply कर सकते हैं।

#5. पेटीएम में किस प्रकार की Job Category होती है?

Patym मुख्य रूप से निम्नलिखित Categories में Jobs प्रोवाइड करता है।

  • Product Manager
  • UI-User Interface
  • Designer
  • Product/ UX User Experience Designer
  • Technical Architect
  • Assistant Engineer
  • IT Software Engineer
  • Technical Support
  • Data Analyst
  • Help-Desk Support
  • Service-Desk Support
  • Database Administrator
  • Marketing Manager
  • Sales Manager इत्यादि।

#6. पेटीएम का Selection Process कैसा होता है?

Paytm के लिए सिलेक्शन प्रोसेस को 4 राउंड में विभाजित किया गया है और वो इस प्रकार हैं।

Round – 1. Online Test

सबसे पहले राउंड में Written Test लिया जाता है, जिसमे अधिकतर Programming से रिलेटेड क्वेश्चन शामिल होते हैं जो OS, C Language, Networks जैसे सब्जेक्ट्स पर आपकी नॉलेज का परिक्षण करते हैं।

रिटेन टेस्ट 45 मिनट का होगा, जिसमे 20 सवाल पूछे जायेंगे। कुल मिलकर पेपर का स्तर मध्यम से कठिन होता है। लेवल वे अभ्यर्थी जो लिखित परीक्षा को पास करेंगे, वही अगले राउंड के क्वालिफाइड होंगे।

Round – 2. Technical Interview (1st)

एक बार जब आप Written Test Clear कर लेते हैं तो आप Interview 1st के लिए आगे बढ़ जाते हैं। ये चैनल एक Technical Interview के साथ शुरू होता है जो आमतौर पर Hiring Manager द्वारा आयोजित किया जाता है।

आप अपने पिछले Projects, Internship और अपने Application Form के आधार पर सवालों की उम्मीद कर सकते हैं। इसके अलावा आपकी Technical Skills का परिक्षण, DBMS (Database Management System), OS (Operating System), Data Structure आदि विषय पर किया जायेगा।

Round – 3. Technical Interview (2nd)

यदि काम करने पर रखने वाला मैनेजर आपको एक योग्य कैंडिडेट मानता है तो आपको Technical Interview के दूसरे दौर से गुजरना होगा। Senior Management के Members आमतौर पर इस दौर को संभालते हैं।

Number Series, Algorithm, Database, HTML, SQL आदि जैसे विषयों पर सवालों के साथ आपकी Technical Skills का और भी अधिक मूल्यांकन किया जायेगा।

Round – 4. HR Interview

भले ही कुछ मामलों में 2 से अधिक Technical Round हो सकते हैं, लेकिन Last Round हमेशा HR Interview का होगा। इसमें अधिकांश सवालों का उद्देश्य आपकी Priorities, आपकी Abilities और आप Paytm के काम करने के Culture को समझते हैं या नहीं? ये देखा जायेगा। अगर आप चारों Round को Successfully Clear कर जाते हैं तो आपको Paytm में Job के लिए रख लिया जायेगा।

#7. आप Paytm में Job क्यों करना चाहेंगे?

1. अभी के समय में Online Payment करने के लिए Paytm का इस्तेमाल 150 Million से भी ज्यादा Users कर रहे हैं। मतलब यहाँ पर आपकी Job Security है कि ये Company कभी बंद नहीं होगी।

2. Paytm Employees की Average Annual Salary 6 लाख रूपये है।

3. Paytm एक युवा संगठन है, जहाँ के Employees की Average Age लगभग 24 साल मानी जाती है। इसका मतलब है कि इस Company में नए-नए युवाओं को अपने हुनर का प्रदर्शन करने का पूरा मौका दिया जाता है।

4. पेटीएम हमेशा ये सुनिश्चित करता है कि उनके Employees को Latest Technology के साथ काम करने का मौका मिले।

5. एक Successful और Most Profitable Company के साथ वर्क करते हुए आप अपना Future Secure Feel करंगे।

6. आपको Paytm के International Offices में जाकर वर्क करने के लिए भी Options मिलेंगे।

7. Paytm अपने Employees को Shiftwise work करने की Facility भी देता है।

8. पेटीएम अपने एम्प्लाइज और उनकी फैमिलीज को Medical Insurance Facility भी प्रदान करता है।

9. Paytm मुख्य रूप से लोगों के नेतृत्व और व्यवाहरिक वृद्धि पर केंद्रित कई Employee Development Program भी चलाता है।

10. कुल मिलकर पेटीएम, काम करने के लिए एक शानदार जगह है। अधिकतर लोग Paytm में Job करना चाहते हैं ताकि उन्हें अच्छी Salary भी मिले और उनका Future भी अच्छा हो पाए।

अन्य जानकारी

Amazon में Job कैसे पाएं?

Flipkart में Job कैसे पाएं?

Google में Job कैसे पाएं?

YouTube में Job कैसे पाएं?

Facebook में Job कैसे पाएं?

Microsoft में Job कैसे पाएं?

Apple में Job कैसे पाएं?

ISRO में Job कैसे पाएं?

Government Job कैसे पाए?

#8. निष्कर्ष (Conclusion)

अलीबाबा को उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल से पता चल गया होगा कि Paytm में Job कैसे पाई जा सकती है? अगर आपके अंदर काम करने का जज्बा है और आपके पास कोई Work Experience भी नहीं है, तब भी आपको आसानी से पेटीएम में जॉब मिल सकती है। उसके आप समय-समय पर इसकी Official website: www.paytm.com पर विजिट करते रहिये और इसके एग्जाम को क्लियर करने के लिए खूब मेहनत करिये, बेस्ट ऑफ लक

अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए ताकि बाकी और लोगों को भी Paytm में Job के लिए Apply करने के बारे में मालूम हो सके। इस आर्टिकल के बारे में आपकी क्या राय है? नीचे कमेंट सेक्शन में लिखकर हमे बता सकते हैं, शक्रिया। Google

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *