Finance Manager Kaise Bane?

फाइनेंस कोर्स, मनी रिलेटेड एक्टिविटीज जैसे इन्वेस्टिंग, सेविंग, बोर्रोविंग और फोरकास्टिंग के मैनेजमेंट से डील करते हैं। ये कोर्सेज मोस्ट वैल्युएबल कोर्सेज में शामिल हैं क्योंकि हर इंडस्ट्री की बैकबोन Finance को माना जाता है और इसी वजह से Finance Manager की पोजीशन भी मोस्ट चैलेंजिंग और रिवार्डिंग मानी जाती है। बड़ी-बड़ी कंपनियों और गवर्नमेंट एजेंसीज के फाइनेंस की देख-रेख करने का इतना बड़ा जिम्मा फाइनेंस मैनेजर के कन्धों पर होता है।

फाइनेंस मैनेजर ऐसे प्रोफेशनल्स होते हैं जो कॉर्पोरेट बैंक एकाउंट्स को हैल्थी रखते हैं। ये केवल कैश फ्लोस को ही ट्रैक नही करते, बल्कि फाइनेंसियल रिपोर्ट्स भी तैयार करते हैं। Finance Manager का रोल बहुत ही इम्पोर्टेन्ट और जिम्मेदारी भरा होता है और हर बड़ी कंपनी को ऐसे मैनेजर की जरुरत पड़ती ही है।

ऐसे में अगर आप भी Finance में रूचि रखते हैं और इस तरह की पोजीशन पर खुद को देखना चाहते हैं तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको Finance Manager बनने से जुड़ी सभी जरुरी जानकारियां देने वाले हैं। इसीलिए आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें, तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कि..

#1. Finance Manager बनने का प्रोसेस क्या है?

फाइनेंस मैनेजर बनने के लिए आपके पास फाइनेंसियल मैनेजमेंट में मास्टर्स डिग्री होनी जरुरी है। इस पोजीशन तक पहुँचने के लिए आपको स्पेसिफिक फील्ड फाइनेंसियल मैनेजमेंट को समझना होगा। इसीलिए आप नीचे बताये गए ये कोर्सेज कर सकते हैं।

  • Master of Business Administration (Finance)
  • Master of Financial Controls (MFC)
  • Post Graduate Diploma in Financial Management (PGDFM).

मास्टर डिग्री प्रोगाम 2 साल का होता है, जबकि PG Diploma 1 साल का। इन कोर्सेज में एडमिशन ‘Aptitude Test, Group Discussion और इंटरव्यू’ के बेस पर होता है।

#2. फाइनेंस में मास्टर्स डिग्री लेने के लिए आपको कौन सी एलिजिबिलिटी कंडीशन पूरी करनी होगी?

इन कोर्सेज में एडमिशन के लिए आपका ग्रेजुएट होना जरुरी है। आप किसी भी डिसिप्लीन से ग्रेजुएशन की डिग्री ले सकते हैं और ग्रेजुएशन करने के लिए आपको 12th क्लास पास करना होगा, जो किसी भी स्ट्रीम से हो सकता है। इन कोर्सेज में एडमिशन का प्रोसीजर इंस्टीट्यूट के अकॉर्डिंग अलग-अलग भी हो सकता है। बहुत से इंस्टीट्यूट इन एक्साम्स के स्कोर के बेस पर ही स्टूडेंट्स को एडमिशन देते हैं।

IIMs द्वारा कंडक्ट किये जाने वाला CAT, All India Management Association का MAT और Xavier Institute का XAT आदि कुछ इंस्टीट्यूट्स इन कोर्सेज में एडमिशन के लिए अपने इंस्टिट्यूट एग्जाम भी कंडक्ट कराते हैं।

फाइनेंस मैनेजर बनने के लिए एक ऑप्शन आप देख चुके हैं जिसमे किसी भी स्ट्रीम से 12th क्लास और ग्रेजुएशन पास करने के बाद फाइनेंस में मास्टर्स डिग्री या PG Diploma करना होता है।

इसके अलावा Finance Manager बनने के लिए दूसरा ऑप्शन भी है जिसमे आप 12th क्लास किसी भी स्ट्रीम से क्लियर करिये। उसके बाद B. Com, BFIA यानी Bachelors in Finance and Investment Analysis या B. Eco CA Foundation Course करिये। इसके बाद प्रोफेशनल कोर्स जैसे कि CA (Chartered Accountant), CFA (Chartered Financial Analyst) या MFC (Master in Finance Control) करिये। जिसके बाद आप Finance Manager बनने के लिए अपने गोल को जल्द अचीव कर सकते हैं।

इस पोजीशन तक पहुँचने के लिए आपके पास एक और ऑप्शन है जिसमे आपके पास 12th क्लास में साइंस पीसीएम हो या कॉमर्स हो, जिसमे मैथ्स और इकोनॉमिक्स शामिल है। इसके बाद आप B.A in Economics या Business Economics कर सकते हैं या बीएससी मैथमेटिक्स से ग्रेजुएशन कम्पलीट कर सकते हैं। ग्रेजुएशन के बाद आप फाइनेंस मैनेजमेंट या मास्टर फाइनेंस कण्ट्रोल में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ले सकते हैं। इस तरह आप इन 3 ऑप्शन में से सूटेबल ऑप्शन चुनकर Financial Manager बनने के अपने गोल को अचीव कर सकते हैं।

#3. फाइनेंस मैनेजर की एंट्री लेवल जॉब के लिए रिक्वायर्ड क्वालिफिकेशन क्या है?

Multinational Banks, Business Houses, Export Houses, Financial Institutions और Trading Firms में एंट्री लेवल जॉब्स के लिए रिक्वायर्ड क्वालिफिकेशन MBA Finance, Masters in Finance Control, Chartered Accountancy होती है। इस एंट्री लेवल पोजीशन से मिडिल लेवल और फिर सीनियर पोजीशन तक पहुँचने में लगभग 10 साल का समय लगता है।