Sketch Artist Kaise Bane?

क्या आपको आर्ट पसंद है?, क्या स्केच बनाना आपको बहुत अच्छा लगता है? और क्या आप स्केचिंग में ही अपना करियर बनाने के बारे में सोच रहे हैं? अगर हां, तो वाकई में ये एक अच्छा थॉट है क्योंकि आप अपने पैशन को फॉलो करते हुए एक Sketch Artist बन सकते हैं। और अपनी स्किल्स और टैलेंट के दम पर एक शानदार करियर बना सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको क्या करना होगा?, और कैसे करना होगा? ये सब भी तो जानना होगा। इसीलिए तो हमने आजका ये आर्टिकल लिखा है। जिसमें हम आपको स्केच आर्टिस्ट बनने से जुड़ी सारी जरुरी बातें बताने वाले हैं। इसलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें, ताकि आप ये डिसाइड कर पाएं कि स्केच आर्टिस्ट बनना आपके लिए परफेक्ट करियर ऑप्शन हो सकता है या नहीं? तो चलिए शुरू करते हैं।

#1. Sketch Artist कौन होता है?

अक्सर ये समझ लिया जाता है कि एक Sketch Artist वही है, जो लॉ इन्फोर्स्मेंट के लिए स्केचेस बनाता है। लेकिन ऐसा नहीं है। असल में स्केच आर्टिस्ट वो है, जो स्केचिंग टेक्निक्स का यूज करके इमेजेज को क्रिएट करता हो। जब कैमरा नहीं हुआ करता था, तब स्केच आर्टिस्ट ही अपने टैलेंट से कोर्टरूम प्रोसिडिंग्स को भो शोकेस करते थे। किसी ऑथर की बुक में उसके विज़न को भी कैप्चर करते थे। एड्वर्टाइजिंग में, न्यू पेपर्स में और मैगजीन्स में भी अपना टैलेंट शो करते थे। पर आज स्केचिंग के लिए क्रेज फिर से बढ़ा है। इसीलिए Sketch Artist के लिए स्कोप भी बना है।

अब आर्ट्स लवर्स की कोई कमी नहीं है। इसलिए आर्ट गैलरीज और म्यूजियम्स की वाल्स पर भी आर्टिस्ट के स्केचेस डिसप्ले हुआ करते हैं। स्केचिंग ऐसी आर्ट है, जिसमें आर्टिस्ट का एक्सपर्ट होना जरुरी है ताकि वो पेंसिल, चारकोल और पेस्टल्स का यूज करके पीपल प्लेसेस और थिंक्स को परफेक्टली डिस्पले कर सके।

#2. Sketch Artist की एक्सपर्टीज क्या होती हैं?

वैसे, आपको भी ऐसे ही स्केचेस पसंद आते हैं ना..जो हूबहू उस पर्सन थिंग या प्लेस जैसे हों, जिसे देखकर स्केच बनाया गया हो। तो यही एक Sketch Artist की एक्सपर्टीज होती है कि उसने एक्सप्रेशन और इमोशंस को एक दम सटीक तरीके से एक्सप्रेस किया हो। यहाँ तक पहुँचने के लिए ढेर सारा पैशन, इंटरेस्ट और प्रैक्टिस की जरुरत होती है। और हाँ, क्रिएटर माइंड और इमेजिनेशन तो इस प्रोफेशन की पहली डिमांड ही समझिये। एक Successful Sketch Artist बनने के लिए जरुरी है कि आपको पर्सपेक्टिव, कॉन्ट्रास, शैडोज और लाइट को इस तरीके से अप्लाई करना आता हो। जिससे रीयलिस्टिक इमेज तैयार हो सके।

#3. Sketch Artist कौन-कौन सी फील्ड में वर्क कर सकता है?

स्केच आर्टिस्ट ऐसा प्रोफेशनल होता है, जो डिफरेंट पर्पजेस के लिए स्केचेस और ड्रॉइंग्स बनाता है। एक स्केच आर्टिस्ट आर्किटेक्चर फर्म्स में भी एम्पलॉईड हो सकता है, जहाँ वो बिल्डिंग्स और होम्स के स्केचेस बनाये और वो पुलिस डिपार्टमेंट में भी एम्पलॉईड हो सकता है, जहाँ विक्टिम्स और क्राइम सीन्स के स्केचेस बनाने हों। कुछ Sketch Artist पढ़ना पसंद करते हैं, तो कुछ कार्टोग्राफर और साइंटिस्ट के साथ फील्ड में काम करना पसंद करते हैं। जो स्केच आर्टिस्ट पुलिस डिपार्टमेंट के लिए काम करते हैं, उन्हें फॉरेंसिक आर्टिस्ट कहा जाता है और उन्हें बिना कुछ देखे सिर्फ विटनेस की मेमोरी के बेस पर एक दम रीयलिस्टिक और एक्यूरेट पोर्ट्रेट बनाना होता है। अब ये आर्टिस्ट को चॉइस होती है कि वो कौन सी फील्ड में वर्क करना चाहता है? यानी वो एंटरटेनमेंट फील्ड में वर्क करना चाहता है या फिर फॉरेंसिक आर्टिस्ट की तरह काम करना चाहता है।

#4. स्केच आर्टिस्ट बनने के लिए जरुरी स्किल्स क्या है?

स्केच आर्टिस्ट बनने के लिए बहुत सारी ऐसी स्किल्स का होना भी जरुरी है, जो आपको एक Successful Sketch Artist बनने में हेल्प करेंगीं। यानी परफेक्ट और रीयलिस्टिक स्केच बनाने के लिए आर्टिस्ट में पर्सपेक्टिव, प्रोपोरशंस, कम्पोजीशन, एनाटॉमी, लाइटनिंग, एड्जेस, जेस्चर, कांसेप्ट, स्टाइल की ग्रेट नॉलेज होना तो जरुरी है ही। साथ ही उसके पास ग्रेट हैंड ऑय कोआर्डिनेशन, स्टेडी हैंड्स और स्ट्रांग लिसनिंग एंड कम्युनिकेशन स्किल्स का होना भी जरुरी है। और एक कोर्टरूम स्केच आर्टिस्ट के पास एक्यूरेट टेक्निक स्किल्स का होना भी जरुरी है।

#5. स्केच आर्टिस्ट बनने के लिए किस तरह की एजुकेशन की जरुरत होती है?

यूँ तो स्केच आर्टिस्ट बनने के लिए किसी तरह की फॉर्मल एजुकेशन की जरुरत नहीं होती है। लेकिन ऐसे आर्टिस्ट जो अपने स्केच आर्ट करियर को लेकर के बहुत सीरियस हैं और एक Successful Sketch Artist के तौर पर नाम और पैसा कमाना चाहते हैं। वो अपने करियर को सिक्योर करने के लिए फॉर्मल डिग्री ले सकते हैं। जो उनके टैलेंट और स्किल्स को सपोर्ट भी करे, डेवलप भी करे और हायरिंग के टाइम पर प्रेफरेंस भी दिला सके क्योंकि कई एम्प्लॉयर्स डिग्री के बेस पर जॉब ऑफर करते हैं और कुछ डिग्री एंड एक्सपीरियंस के बेस पर भी।

अगर आप फ्रीलान्स वर्क करना चाहते हैं, तो भी सेम सिनेरियो मिल सकता है। जिसमें कुछ क्लाइंट्स के लिए आपका टैलेंट और वर्क ही काफी होगा। जबकि कुछ क्लाइंट्स और कम्पनीज आपको वर्क ऑफर करने से पहले आपका काम देखने के साथ-साथ डिग्री भी एक्सपेक्ट कर सकते हैं। इसलिए बेहतर यही होगा कि जिसे आप करियर बनाने की सोच रहे हैं। उसकी नीव को पक्का करें। यानी एजुकेशनल लेवल पर भी अच्छा परफॉर्म करें। इसके लिए आप ड्राइंग एंड पेंटिंग में बैचलर डिग्री भी ले सकते हैं और फाइन आर्ट से ग्रेजुएट भी हो सकते हैं।

ऐसे बहुत से ऑनलाइन डिप्लोमा कोर्सेज और सर्टीफिकेशन्स भी अवेलेवल हैं, जिनके जरिये आप अपनी स्केचिंग स्किल्स को एन्हेन्स कर सकते हैं। उनमें से कुछ कोर्सेज के नाम हम आपको नीचे बता रहे हैं।

1. Skillshare का Ink drawing techniques

2. Skillshare का Getting started with drawing

3. Udemy का Character art school

4. Udemy का Anatomy for figure drawing और Portrait drawing इत्यादि।

इसे भी पढ़ें:

पेंटर कैसे बने?

आर्टिस्ट कैसे बने?

एनिमेटर कैसे बने?

ग्राफ़िक डिजाइनर कैसे बने?

वीएफएक्स आर्टिस्ट कैसे बने?

फ्रीलान्स मेकअप आर्टिस्ट कैसे बने?

#6. निष्कर्ष (Conclusion)

रिक्वायर्ड एजुकेशन लेने के साथ अपने वर्क को शोकेस करने के लिए ये बेहतर होगा कि आप अपना पोर्टफोलियो भी बनायें। अपने कोर्स के दौरान भी आप बहुत से असाइनमेंट्स को पूरा करेंगे। जिनमें से बेस्ट वर्क को आप अपने पोर्टफोलियो में शोकेस कर सकते हैं। और जैसे-जैसे आपके स्केचिंग स्किल्स में प्रोग्रेस होती जाएगी, अपने पोर्टफोलियो को अपडेट करते रहिये। और हाँ, India Art Festival भी इसमें आपकी हेल्प कर सकता है। जो एक Contemporary art fair है और आर्ट गैलरीज, आर्ट डीलर्स, ऑनलाइन आर्ट गैलरीज और इंडिपेंडेंट आर्टिस्ट को प्रोमोट करने में हेल्प करता है। और इस तरीके से प्रॉपर नॉलेज, स्किल्स और प्रैक्टिस की हेल्प से आप एक Successful Sketch Artist बन सकते हैं और अपने इस पैशन को सक्सेसफुल करियर में कन्वर्ट कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *