IIT JEE Exam Kaise Crack Kare?

इंजीनियरिंग फील्ड में कैरियर बनाने के लिए IIT-JEE बहुत ही इम्पोर्टेन्ट एग्जाम है। इसी एग्जाम के थ्रू बेस्ट टेक्निकल इंस्टिट्यूट जैसे IIT और NIT में एडमिशन मिलता है। भारत में कुल 16 IIT और 31 NIT हैं। IIT का फुलफॉर्म “Indian Institute of Technology” और NIT का फुलफॉर्म “National Institute Technology” है। इन इंस्टिट्यूट में एडमिशन मिलना एक गर्व की बात होती है। हर साल लाखों स्टूडेंट्स इस एग्जाम में शामिल होते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस एग्जाम को क्वालीफाई करके टॉप कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो आपके पास इस एग्जाम के बारे में सही जानकारी होनी चाहिये। साथ ही आपके पास इस एग्जाम को क्रैक करने की इम्पोर्टेन्ट टिप्स भी होनी चाहिये। इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको IIT-JEE Exam Crack करने की इम्पोर्टेन्ट टिप्स बताने हैं। इसलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें, तो चलिये शुरू करते हैं।

#1. IIT-JEE क्या है?

JEE का फुलफॉर्म “Joint Entrance Examination” है और इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन लेने के लिए होने वाले नेशनल लेबल एग्जाम में से JEE एक है। IIT-JEE एग्जाम को दो पार्ट JEE Main और JEE Advance में किया जाता है।

#2. IIT-JEE Exam Crack करने के लिए क्या-क्या करने की जरुरत होगी?

टिप्स: 1. स्टडी का पैटर्न डिसाइड करें,

IIT-JEE Exam भले ही एक कठिन एग्जाम होता है, लेकिन सही तरह से की गई तैयारी से इस एग्जाम को क्रैक किया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले आपको यह तय करना होगा कि आप कोचिंग करने वाले हैं या सेल्फ स्टडी। यहां इस बात का ख्याल रखें कि कोचिंग करने से आपको एग्जाम को समझने और पेपर हल करने में बहुत मदद मिलेगी। इसलिए कोचिंग करना एक अच्छा निर्णय साबित हो सकता है।

कोचिंग के साथ-साथ सेल्फ स्टडी पर भी आपको पूरा ध्यान देना होगा, तभी आप एग्जाम क्रैक कर पाएंगे। अगर आप कोचिंग नहीं करना चाहते हैं और सेल्फ स्टडी से ही एग्जाम को क्रैक करने का प्लान बना रहे हैं, तो यह भी मुमकिन है। इसके लिए बस आपको प्रभावशाली तरीके से एग्जाम की तैय्यारी करनी होगी।

टिप्स: 2. सही समय पर एग्जाम की तैय्यारी शुरू करें,

IIT-JEE Exam का सिलेबस बहुत वाइड है, जिसे पूरा करने और एग्जाम को क्रैक करने के लिए जल्दी तैयारी करना बेहतर होता है। इसलिए अगर आप तय कर चुके हैं कि आपको इंजीनियरिंग के फील्ड में ही जाना है, तो 11Th क्लास से ही तैयारी करना शुरू कर दीजिये।

टिप्स: 3. सिलेबस को अच्छी तरह से पढ़ें,

किसी भी एग्जाम की तैयारी करने का पहला स्टेप सिलेबस को अच्छी तरह समझना होता है। इसके लिए आप सिलेबस को अच्छी तरह से पढ़ें, ताकि इम्पोर्टेन्ट चैप्टर्स, टॉपिक्स और मार्किंग स्कीम जैसी सभी महत्त्वपूर्ण जानकारियां मिल सकें और आप एग्जाम प्रिप्रेशन की सही रणनीति बना सकें।

टिप्स: 4. प्रॉपर स्टडी प्लान बनाइये,

किसी भी एग्जाम को क्रैक करने से पहले उसका प्रॉपर स्टडी प्लान बनाना बहुत जरुरी होता है। इसलिए बिना समय गवायें ऐसा स्टडी प्लान बनाइये, जिसमे 1 महीने में अचीव करने वाले टारगेट को फिक्स करिये। आपका यह प्लान इतना क्लियर हो कि महीने के हर दिन और हर सप्ताह में कोर्स का कितना भाग कम्प्लीट करना है? यह स्पष्ट रूप से लिखा हो और आप इस टारगेट को गंभीर रूप से फॉलो करते हुए कम्प्लीट भी करते जायें। इस दौरान हर दिन रिलेटेड टॉपिक के नोट्स भी बनाते जायें और उनसे रिलेटेड न्यूमेरिकल को भी साथ-साथ सॉल्व करते चलें। इसके साथ आपको हर दिन एक प्रैक्टिस पेपर सॉल्व करने की आदत डाल लेनी चाहिये।

टिप्स: 5. क्यूरियस माइंड रखिये,

स्टडी के दौरान कोई भी थ्योरी पढ़ते समय उसे ज्यों का त्यों मान लेने के बजाय, खुद से सवाल करिये और उनके जवाब उस थ्योरी में से ही ढूंढ निकालिए। ऐसा करना जरुरी है क्योंकि अगर आप सिर्फ थ्योरी को ही समझ कर एग्जाम में बैठ जाएंगे, तो ट्विस्टेड क्वेश्चन और उस थ्योरी पर बेस्ड रियल लाइफ प्रॉब्लम पर बने न्यूमेरिकल साल्व्ड नहीं कर पाएंगे। इसलिए हर थ्योरी की डीप स्टडी करिये, ताकि उनसे रिलेटेड कोई भी टॉपिक्स आप से मिस ना हो।

टिप्स: 6. एनसीईआरटी बुक्स की हेल्प लीजिए,

आपको एनसीईआरटी बुक्स की हेल्प लेनी होगी क्योंकि यह बुक्स पढ़ कर आप JEE Entrance Exam का बेस बना सकेंगे और एनसीईआरटी बुक्स पढ़ने से आपके कांसेप्ट भी क्लियर होंगे। इतना ही नहीं IIT-JEE Main Exam का पेपर लगभग 60 % से 70 % तक इन्ही बुक्स पर आधारित होता है। इसलिए सबसे पहले NCERT Books पढ़ना शुरू कीजिये।

टिप्स: 7. टाइम मैनेज करना सीखिये,

IIT-JEE Exam को क्रैक करने के लिए प्रैक्टिस करने के अलावा समय को सही तरीके से मैनेज करना भी बहुत जरुरी होता है क्योंकि भले ही आपको पूरा क्वेश्चन पेपर साल्व्ड करना आता हो, लेकिन अगर आपको टाइम मैनेज करना नहीं आया, तो समय पर क्वेश्चन पेपर कम्प्लीट करना आसान नहीं होगा और पूरी तैय्यारी होने के बावजूद भी आप एग्जाम में अच्छा प्रदर्शन करने से चूक सकते हैं। इसलिए टाइम को मैनेज करने की प्रैक्टिस पहले दिन से ही शुरू करें यानि हर चैप्टर को फिक्स टाइम में कम्प्लीट करें। न्यूमेरिकल को सेट टाइम में सॉल्व करें और रिवीजन के लिए भी प्रॉपर टाइम रखें, ताकि एग्जाम में मिलने वाले लिमिटेड टाइम में आप अच्छा प्रदर्शन कर सकें।

टिप्स: 8. न्यूमेरिकल्स को भी पूरा समय दीजिये,

IIT-JEE Exam को क्लियर करने के लिए आपको न्यूमेरिकल्स पर भी पूरा फोकस करना होगा और हर टॉपिक्स से रिलेटेड न्यूमेरिकल्स की डेली प्रैक्टिस करनी होगी। इस एग्जाम में रियल लाइफ प्रॉब्लम पर बेस्ड सवाल ज्यादा पूछे जाने लगे हैं। इसलिए आपको कांसेप्ट समझने के साथ, उससे रिलेटेड न्यूमेरिकल भी हल करने होंगे ताकि एग्जाम में न्यूमेरिकल आपके लिए प्रॉब्लम ना खड़ी कर सकें, बल्कि आपकी परफॉरमेंस को बेटर करने में आपकी हेल्प करें।

टिप्स: 9. लास्ट 5 ईयर के क्वेश्चन पेपर सॉल्व करें,

लास्ट ईयर के क्वेश्चन पेपर आपको IIT-JEE Exam के पैटर्न और डिफिकल्टी लेबल की जानकारी देते हैं। इसलिए बुक्स पढ़ने के साथ-साथ, लास्ट 5 ईयर के क्वेश्चन पेपर भी सॉल्व करें। इस दौरान आप लिमिटेड टाइम में ही क्वेश्चन पेपर को सॉल्व करने की प्रैक्टिस करें, जिससे आपको एग्जाम में परफॉर्म करने की प्रैक्टिस भी हो जाये।

टिप्स: 10. मल्टीप्ल मॉक टेस्ट सॉल्व करें,

आप जब मॉक टेस्ट सॉल्व करें, तो उन्हें रिव्यु भी करें और जिन क्वेश्चन में आपको प्रॉब्लम आ रही हो, उनसे रिलेटेड चैप्टर को अनलाइज्ड करें ताकि आपको अपने वीक पॉइंट और स्ट्रांग पॉइंट का पता चले। आप अपने वीक एरियाज को एग्जाम से पहले स्ट्रांग करें और स्ट्रांग एरियाज को मेनटेन करें।

टिप्स: 11. रिवीजन पर ध्यान दें,

हर स्टूडेंट का स्टडी पैटर्न अलग-अलग होता है। कुछ स्टूडेंट बहुत ज्यादा रिवीजन करते हैं, तो बहुत से स्टूडेंट रिवीजन ही नहीं करते हैं, जबकि IIT-JEE Exam Crack करने के लिए जरुरी है कि आप हर चैप्टर को तैयार करने के बाद, उसका क्विक रिवीजन जरूर करें और इससे रिलेटेड न्यूमेरिकल्स और प्रॉब्लम्स को साल्व्ड कर सकें। ऐसा करने से आपको रिवीजन के लिए ज्यादा समय भी नहीं देना पड़ेगा और हर चैप्टर का कांसेप्ट और प्रॉब्लम साथ-साथ क्लियर होता जायेगा। इसके बाद जब आप कोर्स पूरा करने के बाद रिवीजन करेंगे, तो आपको ना तो ज्यादा टाइम लगेगा और ना ही ज्यादा प्रॉब्लम फेज करनी पड़ेगी। इसलिए रिवीजन को 2 पार्ट में करिये। पहली बार चैप्टर कम्प्लीट होते ही और दूसरी बार कोर्स कम्प्लीट होने के बाद।

टिप्स: 12. पॉजिटिव माइंड सेट रखिये,

IIT-JEE Exam को Crack करने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी है और अच्छा परफॉर्म करने के लिए माइंड सेट को पॉजिटिव बनाये रखना बहुत जरुरी होता है, तभी आप सही तरह से प्रेपरेशन कर पाएंगे और परफॉर्म भी कर पाएंगे। इसलिए अपने माइंड को पॉजिटिव रखिये और अपनी मेहनत के प्रति कॉन्फिडेंस भी बनाये रखिये।

अन्य जानकारी

आईआईटी क्या है?

नीट क्या है?

एनडीए एग्जाम क्या है?

क्लैट एग्जाम क्या है?

सीडीएस एग्जाम क्या है?

आईआईटी जैम एग्जाम क्या है?

बिना कोचिंग के इंजीनियरिंग एग्जाम कैसे क्रैक करें?

दसवीं क्लास से आईआईटी जेईई की तैयारी कैसे करें?

#3. निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों, अब आपके पास IIT-JEE Exam को Crack करने की सभी इम्पोर्टेन्ट टिप्स आ गयी हैं। अलीबाबा को उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित होगा और आपको पसंद भी आया होगा। इस आर्टिकल के बारे में आपका क्या कहना है और इनमे से कौन सी टिप्स आपको सबसे ज्यादा अच्छी लगी? कमेंट बॉक्स में लिखकर हमे जरूर बताएं। टिप्स अच्छी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, शुक्रिया। Google

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *