How to Prepare for IIT JEE From Class 10th in Hindi

आप ये तो जानते ही होंगे कि IIT JEE  काफी टफ एग्जाम होता है और इसे क्लियर करने के लिए बहुत अच्छी तैयारी की जरुरत होती है जिसमे बहुत सारा हार्ड वर्क, सही स्ट्रेटेजी और सफिशिएंट टाइम का होना जरुरी होता है। ऐसे में अगर आपको 10th क्लास में ही ये समझ में आ जाये कि आप आगे चलकर जेईई एग्जाम को क्लियर करना चाहते हैं, तो सोचिए आपको इसकी तैयारी के लिए कितना ज्यादा टाइम मिल जायेगा? और जब आप इन 3 सालों में सही स्ट्रेटेजी के साथ तैयारी करेंगे, तो आप IIT JEE जैसे कॉम्पटेटिव एग्जाम्स को आसानी से क्लियर कर सकेंगे और इस तरह आप अपने ब्राइट फ्यूचर की परफेक्ट शुरुआत कर लेंगे और इतना सब करने के लिए आपको क्या-क्या और कैसे करना होगा? इसकी पूरी जानकारी आज आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है। इसीलिए इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें..तो चलिए शुरू करते हैं।

आप 10th Class से IIT JEE की तैयारी कैसे शुरू करें?

IIT JEE के सिलेबस में क्लास 11th और 12th के टॉपिक्स शमिल होते हैं। क्लास 10th के बहुत ही कम टॉपिक्स इस सिलेबस में आते हैं। ऐसे में आपको 10th क्लास की पढ़ाई करने के साथ-साथ JEE की प्रिपरेशन के लिए 11th और 12th के टॉपिक्स को भी स्टडी करना होगा जोकि पॉसिबल है..अगर आप सही ट्रैक को चूज करें तो और जहाँ तक बात है सही ट्रैक की है, तो वो नीचे बताये गए 3 ऑप्शंस में से कोई भी हो सकता है।

1. कोचिंग ज्वाइन करना,
2. टूशन लेना,
3. सेल्फ स्टडी करना जोकि थोड़ा मेहनत वाला काम है।

वैसे, मेहनत तीनों ही ऑप्शंस में है, लेकिन थर्ड ऑप्शन में आपको थोड़ा एक्स्ट्रा मेहनत करनी होगी। आप इनमे से कौन सा ऑप्शन चूज करते हैं? ये आपकी रिक्वायरमेंट पर डिपेंड करेगा, लेकिन हम ये बता सकते हैं कि अगर आप कोचिंग ज्वाइन करेंगे, तो वहां पर आपको प्रॉपर गाइडेंस मिल जाएगी। जो इसलिए भी जरुरी है क्योंकि आपको अगली क्लासेज के बारे में कोई जानकारी नही होगी और ऐसा करना कम्फर्टेबल भी हो सकता है क्योंकि आपको अपना ध्यान 10th बोर्ड पर भी फोकस्ड रखना होगा, लेकिन अगर आपके आस-पास कोई अच्छा कोचिंग इंस्टीट्यूट नही है या फिर आप फाइनेंसियल पॉइंट ऑफ व्यू से सोचकर इसे अप्लाई न करना चाहें, तो कोई बात नही।

आप ऑप्शन नंबर 2 चूज कर सकते हैं जिसमे आप बिना कोचिंग के अपने किसी टीचर की गाइडेंस में ये तैयारी शुरू करेंगे। जिसे आप टूशन भी कह सकते हैं, लेकिन अगर आप ऐसा भी नहीं कर पा रहे हों, तो भी अपसेट न हों क्योंकि आपके पास सेल्फ स्टडी का ऑप्शन तो रहेगा ही और अगर क्लास 10th से ही आप JEE Syllabus की स्टडी करने लगेंगे, तो बहुत जल्द आपको सिलेबस के टॉपिक्स भी समझ में आने लगेंगे और आपको इन कांसेप्ट को क्लियर करने के लिए काफी टाइम भी मिलेगा। इसलिए रिलैक्स रहिये।

सेल्फ स्टडी के जरिये IIT JEE की तैयारी करने के स्टेप्स,

स्टेप: 1. जेईई सिलेबस की स्टडी

JEE का Syllabus आपको समझना होगा। इसके लिए आप IIT JEE के Syllabus का प्रिंट आउट ले लें, जिसमे फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स सब्जेक्ट्स होंगे। अब इसे रीड करना शुरू करें। इसमें से उन टॉपिक्स को हाई लाइट कर लीजिए जो आपकी क्लास 10th के टॉपिक्स से मैच करते हों जैसे कि केमिस्ट्री के ये सारे टॉपिक्स ‘Atomic Structure, States of Matter, Ionic and Covalent Bonding, Solutions, Chemical Kinetics, Environmental Chemistry और Chemistry in Everyday Life and Secure’. फिजिक्स के ये टॉपिक्स ‘Law of Motion, Work, Energy and Power, Optics, Gravitation, Electric current, Sound’. मैथमेटिक्स के ये टॉपिक्स ‘Relations and Functions, Sets, Sequences And Series, Coordinate Geometry, Statistics, Circles, Probability And Trigonometry etc’.

अभी आप इन्हीं टॉपिक्स पर ज्यादा फोकस करें, ताकि आपकी क्लास 10th का सिलेबस भी कवर होता रहे और JEE की तैयारी भी शुरू हो जाये। इसके बाद क्लास 11th में आते-आते आपकी प्रिपरेशन स्पीड पकड़ने लगेगी और टॉपिक्स को समझना भी पहले से आसान होता चला जायेगा।

स्टेप: 2. कोचिंग मटेरियल

कोचिंग मटेरियल तो आपके पास होना ही चाहिए। कोचिंग क्लास की स्पेसिलिटी ये होती है कि वो आपको काफी प्रैक्टिस मटेरियल प्रोवाइड कराती है और आपको एग्जाम पैटर्न से फैमिलियर बना देती है, जिससे आपके अंदर से एग्जाम्स फोबिया कम हो जाता है और आप अच्छे से परफॉर्म कर पाते हैं। इसीलिए अगर आप कोचिंग इंस्टिट्यूट ज्वाइन नहीं कर रहे हैं तो कोई बात नही, लेकिन कोचिंग मटेरियल आप जरूर से कलेक्ट कर सकते हैं। आपके दोस्त अगर कोचिंग में हैं, तो आप उनसे मटेरियल ले सकते हैं और कुछ इंस्टीट्यूट मटेरियल भी उपलब्ध करवाते हैं। इसलिए आप आसानी से प्रैक्टिस शीट्स, नोट्स और मॉक टेस्ट की कॉपीज भी ले सकते हैं।

स्टेप: 3. राइट स्टडी मटेरियल

राइट स्टडी मटेरियल चूज करें क्योंकि एग्जाम्स कोई भी हो अगर सही स्टडी मटेरियल न हो तो कड़ी मेहनत भी बेकार जा सकती है। इसलिए अपने स्टडी मटेरियल के लिए अच्छे से रिसर्च करें। इसमें कोचिंग स्टडी मटेरियल आपकी हेल्प तो करेगा ही। 11th और 12th क्लास की बुक्स भी आपका बेस तैयार कर देंगी, लेकिन इनके अलावा भी आपको ऑथेंटिक बुक्स की जरुरत होगी। जिसके लिए आपको इंटरनेट पर डीप रिसर्च करना होगा।

स्टेप: 4. रियलिस्टिक टाइम टेबल

एक रियलिस्टिक टाइम टेबल बनाना आपको बहुत जरुरी है। अभी आपको क्लास 10th पर फोकस करना और उसके साथ-साथ IIT JEE की तैयारी भी शुरू करनी है तो ध्यान दीजिएगा कि आपको बोर्ड एग्जाम्स पर फोकस करना है और जेईई की तैयारी सिर्फ शुरू करनी है, वो भी 10th क्लास के सिमिलर्स टॉपिक्स के साथ। इसलिए टाइम टेबल आपको ऐसा बनाना होगा, जो बोर्ड टाइम टेबल को डिस्टर्ब न करे और न ही आप एक्स्ट्रा बर्डन डाले क्योंकि सबसे पहले 10th क्लास में बेस्ट परफॉर्म करना जरुरी है। इसके लिए आप 1 हफ्ते में 9 से 10 घंटे का टाइम जेईई के सिलेबस को दे सकते हैं और इस दौरान आपको प्रैक्टिकल क्वेश्चन की ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करनी होगी, ताकि ये आपकी आदत में आ जाये।

स्टेप: 5. फेनमैन टेक्निक

फेनमैन टेक्निक से आपको बहुत मदद मिल सकेगी। Feynman Technique आपके कॉन्सेप्ट्स को क्लियर करने में बहुत मदद करेगी। इस टेक्निक का यूज करने के लिए आपको एक टॉपिक को अच्छी तरह से रीड करना होगा। उसके बाद उसे एकदम से इन्वेर्बेल वे में एक्सप्लेन करना होगा। इसे बोलकर या लिखकर भी एक्सप्लेन कर सकते हैं, लेकिन इसका लेवल इतना सिंपल होना चाहिए कि ये एक बच्चे को भी समझ में आ जाये और उसके बाद आपको ये टॉपिक एक टीचर की तरह किसी को पढ़ाना होगा। आप अपने दोस्तों के साथ ऐसा कर सकते हैं और आप अकेले में इस टॉपिक को इस तरह एक्सप्लेन कर सकते हैं जैसे टीचर क्लास रूम में करते हैं।

इस प्रोसेस में आपको जिन पॉइंट्स पर आपको प्रॉब्लम आती है, उन्हें क्लियर करते जाइये और तब-तक एक्सप्लेन करिये, जब-तक आपको एक टॉपिक पूरी तरह से क्लियर न हो जाये। इस तरह प्रिपेयर करने से आप उस टॉपिक को कांसेप्ट को कभी नही भूलेंगे और न ही कभी कंफ्यूज होंगे और आपके पास IIT JEE की तैयारी करने के लिए 3 साल का टाइम है, जिसमे आप आसानी से इस टेक्निक का यूज करके अपना हर कॉन्सेप्ट्स क्लियर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:

आईआईटी जैम क्या है?

आईआईटी जैम कैसे क्लियर करें?

बिना कोचिंग के इंजीनियरिंग एग्जाम कैसे क्लियर करें?

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों, इस आर्टिकल में बताये गए स्टेप्स और इम्पोर्टेन्ट बातों को ध्यान में रखकर आप 10th क्लास से IIT JEE की प्रिपरेशन शुरू कर सकते हैं। यहाँ पर हम आपको एक छोटा सा सजेशन और देना चाहेंगे कि अगर आप वाकई में अपनी पढ़ाई को लेकर बहुत सीरियस हैं, तो आप बड़े ग्रुप में स्टडी करने के बजाय अपने एक या दो क्लोज्ड फ्रेंड्स के साथ पढ़ाई करें, जो आईआईटी जेईई की प्रिपरेशन कर रहे हों और आपकी तरह ही फोकस्ड और सिंसियर हों। Google

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *